पेड़ से नहीं हो पाया था जेजे शूटआउट
मुंबई
दाऊद इब्राहिम के पुराने साथी फारुख मोहम्मद यासीन मंसूरी की सीबीआई ने 1993 के मुंबई धमाकों में गुरुवार को कस्टडी ली। यही फारुख 1992 के चर्चित जेजे शूटआउट में भी आरोपी है। जेजे शूटआउट पर अब तक बहुत कुछ लिखा और दिखाया गया, पर उस केस से जुड़े एक अधिकारी ने उस वारदात की एक नई ही कहानी सुनाई—पेड़ की कहानी। इस अधिकारी का कहना है कि यह शूटआउट अस्पताल के बाहर लगे एक पेड़ पर बैठकर टेलिस्कोपिक राइफल से होना था, पर बाद में शूटर सीधे अस्पताल में ही घुस गए। कई बार हुई रेकी
12 सितंबर, 1992 को हुए उस शूटआउट में दो पुलिस वाले शहीद हो गए थे, जबकि एक घायल हो गया था। पुलिस की तरफ से हुई जवाबी कार्रवाई में दाऊद के चार लोग घायल हो गए थे। जब इस केस में कई आरोपी गिरफ्तार हुए, तो उन्होंने पूछताछ में बताया कि उन्होंने वारदात से पहले अस्पताल के अंदर और बाहर की कई बार रेकी की थी। इसी रेकी में उन्हें पता चला








