Sunday, December 22metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

बुजुर्ग फ्लैट मालिक को 40 साल बाद मिला इंसाफ

बुजुर्ग फ्लैट मालिक को 40 साल बाद मिला इंसाफ

मुंबई किरायेदार से अपने फ्लैट को खाली कराने के लिए एक 87 वर्षीय बिजनसमैन की 40 साल की कठोर तपस्या आखिरकार सफल हुई। बॉम्बे हाई कोर्ट ने मुंबई के मालाबार हिल स्थित फ्लैट में कब्जा करने वाले आरोपी किरायेदार को 8 हफ्तों के अंदर उसे खाली करने का आदेश दिया है।बॉम्बे हाई कोर्ट के जस्टिस गिरीश कुलकर्णी ने बताया, 'यह एक क्लासिक केस था जहां किरायेदार कोई मामूली आदमी नहीं बल्कि अमीर शख्स था जो कई बिजनस में इंगेज था। उसने फ्लैट मालिक को 40 साल तक उनकी प्रॉपर्टी से दूर रखा। 87 वर्षीय बिजनसमैन राजस्थान के रहने वाले हैं और अपने परिवार के साथ मुंबई अपने फ्लैट में शिफ्ट होना चाहते हैं।' जज ने बताया कि ट्रायल और अपीलीय दोनों ही कोर्ट में सफलता मिलने के बाद भी फ्लैट मालिक को इतने साल तक अपनी प्रॉपर्टी का लुत्फ उठाने के लिए इंतजार करना पड़ा। दरसअल इसके पीछे वजह है किराया कानून, जिसका फायदा किरायेदार को
राज ठाकरे ने कार्टून के जरिए मोदी-शाह पर कसा तंज, राहुल की तारीफ

राज ठाकरे ने कार्टून के जरिए मोदी-शाह पर कसा तंज, राहुल की तारीफ

मुंबई महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे अपने चाचा और शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की तरह कार्टून बनाने के लिए चर्चित हैं। इस बार राज ठाकरे ने गुजरात चुनाव के नतीजों को आधार बनाकर कार्टून के जरिए इशारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधा है।राज ठाकरे ने कार्टून की शुरुआत में मराठी में लिखा है, जिंकलं कोण आणि हरलं कोण? यानी जीता कौन और हारा कौन? कार्टून में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का कद पीएम मोदी और अमित शाह के मुकाबले काफी बड़ा दिखाया गया है। नीचे इस कार्टून में लिखा है- गुजरात के चुनाव नतीजों का निष्कर्ष। राज ठाकरे के इस कार्टून में मोदी और शाह को एक नंबर पर दिखाते हुए उनके कद को राहुल गांधी के मुकाबले काफी घटाकर दिखाया गया है। इस कार्टून में राहुल गांधी नंबर दो पर जरूर हैं लेकिन उनका कद बहुत बड़ा नजर आ रहा है। गौरतलब है कि गुजरात व
महाराष्‍ट्र सरकार का आदेश, ई-सेवा केंद्रों पर बेचें पतंजलि के उत्‍पाद

महाराष्‍ट्र सरकार का आदेश, ई-सेवा केंद्रों पर बेचें पतंजलि के उत्‍पाद

मुंबई महाराष्ट्र में निवास प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड और पासपोर्ट से जुड़ी सेवाओं को जनता को मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए ई-सेवा केंद्रों पर अब योग गुरु बाबा रामेदव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद के उत्पादों को भी एक 'सेवा' के रूप में लिस्टेड किया गया है। हालांकि इसके लिए कंपनी और महाराष्ट्र सरकार के बीच कोई करार नहीं हुआ है।वर्ष 2006 में हरिद्वार में बाबा रामदेव द्वारा स्थापित छोटी सी कंपनी अब विशालकाय एफएमसीजी कंपनी बन गई है जिसके दो लाख कर्मचारी हैं। वित्त वर्ष 2017 में पतंजलि की सेल 10,561 करोड़ रुपये थी। महाराष्ट्र सरकार ने ई-सेवा केंद्रों के जरिए पतजंलि के उत्पादों को बेचने का कदम ऐसे समय पर उठाया है, जब रामदेव की कंपनी ने ई-कॉमर्स के क्षेत्र में व्यापक स्तर पर उतरने का ऐलान किया है और फ्लिपकार्ट, ऐमजॉन जैसी 8 कंपनियों के साथ करार किया है। महाराष्ट्र सरकार न
अस्पतालों ने नहीं दी जगह, रेबीज से 7 साल के मासूम की मौत

अस्पतालों ने नहीं दी जगह, रेबीज से 7 साल के मासूम की मौत

मुंबई शहर के ट्रैफिक कॉन्स्टेबल संदीप सर्वे ने रेबीज की वजह से अपने सात साल के बेटे को खो दिया। 26 दिसंबर को एक आवारा कुत्ते के काटने के बाद संदीप ने बेटे को सारे वैक्सीन भी लगवाए थे, लेकिन इसके बावजूद शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। सर्वे के लिए अस्पताल में बेटे को भर्ती कराने की कोशिशें नाकाम होना बुरे सपने जैसा साबित हुआ। गुरुवार रात 8:30 बजे से सात घंटे तक चार अस्पतालों में भटकने के बाद उन्हें इकलौते बेटे अर्नव के लिए बेड नहीं मिला।थक-हारकर संदीप ने मेन पुलिस कंट्रोल रूम फोन किया और डीसीपी रश्मि कारांडिकर की मदद से उन्हें बेटे के लिए शुक्रवार करीब 3:30 बजे अगरपाड़ा के नायर अस्पताल में जगह मिली। वहां आधे घंटे बाद ही बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टरों और अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे सर्वे ने कहा, 'पहली बार मुझे एहसास हुआ कि आम आदमी के लिए जिंदगी कितनी मुश्किल है। मे
लॉटरी में क‍िस्‍मत आजमाना चाहती है महाराष्‍ट्र सरकार

लॉटरी में क‍िस्‍मत आजमाना चाहती है महाराष्‍ट्र सरकार

राजकुमार सिंह, मुंबई वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने के बाद से राज्य की तिजोरी पर बुरा असर पड़ा है। चालू वित्तीय वर्ष में सरकार ने कमाई का जो लक्ष्य निर्धारित किया था, वह पूरा होता नहीं दिख रहा है। ऐसे में सरकार छोटे-छोटे मदों से आय बढ़ाने पर जोर दे रही है, ताकि कमाई में आई कमी की भरपाई कर सके। लॉटरी भी उसी में से एक है।महाराष्ट्र को लॉटरी से महज 132 करोड़ रुपये की आय होती है। इसमें भी करीब 125 करोड़ रुपये की आय अन्य राज्यों की लॉटरी से होती है। मतलब, महाराष्ट्र सरकार को अपने राज्य की लॉटरी से सालाना महज 7 करोड़ रुपये की ही कमाई होती है। सरकार इसे बढ़ाने के लिए कई कदम उठा रही है। लॉटरी होगी ऑनलाइन देश के कई राज्यों से निकलने वाली लॉटरी ऑनलाइन हो गई है, किंतु महाराष्ट्र में अभी भी पेपर वाली लॉटरी चलाई जाती है। अब राज्य सरकार ने तय किया है कि वह भी लॉटरी का कारोबार ऑनलाइन करेगी।
आपदा प्रबंधन कानून ढंग से लागू न करने को लेकर महाराष्ट्र सरकार को फटकार

आपदा प्रबंधन कानून ढंग से लागू न करने को लेकर महाराष्ट्र सरकार को फटकार

मुंबई बॉम्बे उच्च न्यायालय ने आपदा प्रबंधन कानून के प्रावधानों को प्रभावी ढंग से लागू नहीं करने को लेकर महाराष्ट्र सरकार को फटकार लगाई है और साथ ही मुंबई में शीघ्र जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण स्थापित करने के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए।न्यायमूर्ति ए एस ओक और न्यायमूर्ति एम एस सोनाक की खंडपीठ ने सरकार से मुंबई और उपनगरीय मुंबई में 31 जनवरी तक प्राधिकार गठित करने के निर्देश दिए। अदालत एनजीओ मराठवाड़ा अनुशेष निर्मूलन आनि विकास मंच के अध्यक्ष संजय लखे पाटिल की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी। याचिका में कम वर्षा के कारण अनेक हिस्सों में हर साल पड़ने वाले सूखे से किसानों को होने वाली समस्या का मुद्दा उठाया गया था। याचिका में सरकार को आपदा प्रबंधन कानून 2005 को लागू करने के निर्देश देने की मांग की गई थी, साथ ही सूखे को कम करने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी मांगी थी। खंडपीठ न
छत्तीसगढ़: ‘नायक’ फिल्म की तर्ज पर पार्षद ने की एक दिन का सीएम बनाने की मांग, बोले- सबकुछ बदल दूंगाछत्तीसगढ़: ‘नायक’ फिल्म की तर्ज पर पार्षद ने की एक दिन का सीएम बनाने की मांग, बोले- सबकुछ बदल दूंगा

छत्तीसगढ़: ‘नायक’ फिल्म की तर्ज पर पार्षद ने की एक दिन का सीएम बनाने की मांग, बोले- सबकुछ बदल दूंगाछत्तीसगढ़: ‘नायक’ फिल्म की तर्ज पर पार्षद ने की एक दिन का सीएम बनाने की मांग, बोले- सबकुछ बदल दूंगा

रायपुर छत्तीसगढ़ के लोक सुराज अभियान में प्रदेश के नागरिक सरकार के सामने अपनी मांग, शिकायत और सुझाव रखते हैं। प्रदेश के दुर्ग जिले से एक ऐसी मांग आई, जिसने लोगों के जेहन में फिल्म 'नायक' के अनिल कपूर की याद ताजा कर दी है। दरअसल, लोक सुराज अभियान के तहत दुर्ग के एक पार्षद ने प्रदेश की समस्याओं को खत्म करने के लिए 'एक दिन का मुख्यमंत्री' बनाने की अपील की है। पार्षद का दावा है कि वह एक दिन में प्रदेश की सभी मांगें पूरी कर देंगे। आवेदनकर्ता वार्ड 42 कसारीडीह दुर्ग के कांग्रेसी पार्षद प्रकाश गीते हैं।पार्षद ने अपने आवेदन में कहा है, 'मुझे एक दिन का मुख्यमंत्री बना दिया जाए। मैं सबकुछ बदल दूंगा।' प्रकाश ने बताया कि संपूर्ण नगरीय निकाय और ग्रामीण क्षेत्र में गदंगी का आलम है। उन्होंने कहा कि यहां सड़क, नाली, भवन और अन्य विकास कार्य गुणवत्ताहीन हैं। इसमें सुधार की जरूरत है। गीते का कहना है कि छत्त
सेंट्रल लाइन पर 14 जनवरी को मेगाब्लॉक

सेंट्रल लाइन पर 14 जनवरी को मेगाब्लॉक

मुंबई मुंबई लोकल की सेंट्रल रेलवे लाइन पर 14 जनवरी रविवार को मेगाब्लॉक होगा। सबअर्बन सेक्शन्स में रख-रखाव के लिए मेगाब्लॉक किया जाएगा। इस दौरान कम ट्रेनें चलने के कारण भीड़ अधिक हो जाएगी। सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ ने लोगों से इस दौरान रिस्क न लेने के लिए कहा है।सीपीआरओ ने कहा है कि यात्रियों को गौरतलब है कि उपनगरीय रेल नेटवर्क की विभिन्न परियोजनाओं को फास्ट ट्रैक पर लाने की कवायद भी तेज होती दिख रही है। मध्य रेलवे के हार्बर लाइन पर सीएसएमटी और पनवेल के बीच एलिवेटेड कॉरिडोर का प्रस्ताव काफी लंबे समय से है। इसकी बजट में घोषणा भी हो चुकी है। खास बात यह है कि अब इस प्रॉजेक्ट को प्राथमिकता मिलने वाली है। इसकी वर्तमान लागत राशि 10870.27 करोड़ रुपये हैं, योजना पूरी होते-होते यह राशि 12,331 करोड़ रुपये हो जाएगी।
दिलीप कुमार का बंगला हड़पने की कोशिश में बिल्डर के खिलाफ केस दर्ज

दिलीप कुमार का बंगला हड़पने की कोशिश में बिल्डर के खिलाफ केस दर्ज

मुंबई, मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने वयोवृद्ध अभिनेता दिलीप कुमार के बांद्रा स्थित बंगले पर धोखे से कब्जा करने की कोशिश के आरोपी बिल्डर को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि समीर भोजवानी नाम का बिल्डर बांद्रा के पाली हिल स्थित उन दो प्लाटों पर अपने मालिकाना हक का दावा कर रहा था जिस पर दिलीप कुमार का बंगला स्थित है। पुलिस को शक है कि बिल्डर समीर भोजवानी ने बंगला हड़पने के लिए कुछ फर्जी कागजात बनवाए हैं।उल्लेखनीय है कि दिलीप कुमार की पत्नी और पूर्व अभिनेत्री सायरा बानो ने हाल ही में पुलिस से संपर्क साधा और बिल्डर भोजवानी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस उपायुक्त पराग मनारे ने बताया कि इसी के आधार पर सोमवार को बिल्डर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि दर
भाई-बहन के यौन शोषण के आरोप में धार्मिक शिक्षक को 20 साल की जेल

भाई-बहन के यौन शोषण के आरोप में धार्मिक शिक्षक को 20 साल की जेल

मुंबई विशेष पॉक्सो ऐक्ट कोर्ट ने मंगलवार को 30 साल के धार्मिक शिक्षक को 20 साल की सजा सुनाई है। शिक्षक पर एक भाई और उसकी बहन का यौन शोषण करने का आरोप है। 13 वर्षीय बच्चे ने कोर्ट को बताया था कि 2015 में वह एक धार्मिक संस्थान में जाता था। वहां पर यह शिक्षक बाकी बच्चों से बाहर जाने के लिए कहता। सबके जाने के बाद वह बच्चे को लैपटॉप पर अश्लील विडियो दिखाता। उसके बाद वही सब करने के लिए बच्चे से कहता। बच्चे ने आरोप लगाया कि शिक्षक उसका यौन शोषण करता था। उसने बताया कि डर की वजह से उसने शुरुआत में अपना माता-पिता से यह बात छिपाई। यह बात सामने तब आई जब उसकी 11 साल की बहन ने उनकी मां को शिक्षक की हरकतों के बारे में बताया। शिक्षक बच्ची का भी यौन शोषण करता था। जब माता-पिता ने बच्चे से इस बारे में पूछा तो उसने भी अपनी आपबीती कह डाली। बच्ची ने बताया कि पूछताछ के दौरान बचाव पक्ष ने आरोप लगाया कि