Sunday, December 22metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

कचरा बीनने वालों के स्वास्थ्य की रक्षा करेगी पनवेल मनपा

कचरा बीनने वालों के स्वास्थ्य की रक्षा करेगी पनवेल मनपा

मुंबई पनवेल मनपा ने शहर भर में घूम-घूमकर विभिन्न कचरा बीनने वालों के स्वास्थ्य की रक्षा करने की योजना बनाई है। इसके लिए पनवेल मनपा ने 'एक्स अभियान' प्रारंभ किया है। शुरू में मनपा प्रशासन कचरा बीनने वाले उन लोगों को चिह्नित किया है जो शहर भर से सैनिटरी नैपकिन और डायपर जैसे अत्यंत संक्रमित और दूषित कचरे का दैनिक संकलन करते हैं।ऐसे कचरे को चुनने वाले लोग स्टाफिलॉकोकस, ई कोलाई,साल्मोनेला और आंत्र ज्वर या टाइफाइड (Staphylococcus, e-coli, salmonella & typhoid) जैसी घातक बीमारियों से अक्सर संक्रमित हो जाते हैं। पनवेल मनपा अपने इस अभियान में शहर के उन निवासियों को भी स्वच्छता की सीख देगी जो सैनिटरी नैपकिन और डायपर जैसे कचरे को बेहद लापरवाही से अपने दैनिक कचरे के साथ फेंक देते हैं। पनवेल मनपा की डीएमसी श्रीमती संध्या बावनकुले ने इसके लिए निवासियों के बीच विशेष जनजागरूकता अभियान शुरू किया है।
फिर खराब हुई मुंबई की हवा

फिर खराब हुई मुंबई की हवा

मुंबई सोमवार को एक बार फिर हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ने के साथ हवा की गुणवत्ता खराब रही। इस दौरान जहां मुंबई में हवा की गुणवत्ता खराब रही, वहीं कुछ इलाकों में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स(एक्यूआई) के स्तर में बढ़ोतरी के साथ यह बेहद खराब की श्रेणी में रही। सिस्टम ऑफ एयर क्वॉलिटी वेदर फोरकॉस्ट ऐंड रिसर्च के अनुसार, 247 एक्यूआई के साथ मुंबई की हवा खराब रही। बोरीवली और नवी मुंबई में 300 के ऊपर रहे एक्यूआई स्तर के साथ ही यहां की हवाओं की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रही। सोमवार को मुंबई के न्यूनतम तापमान में भी कमी देखने को मिली। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सांताक्रुज में अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस रहा। इसी तरह कोलाबा में अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सांताक्रुजा का न्यू
जब स्वस्थ युवा, तब देश में कुछ हुआ: सचिन तेंडुलकर

जब स्वस्थ युवा, तब देश में कुछ हुआ: सचिन तेंडुलकर

नई दिल्ली गुरुवार को सचिन तेंडुलकर राज्यसभा में पहली बार भाषण देने उठे थे लेकिन सदन में हंगामे के चलते ऐसा नहीं हो पाया। सचिन ने अपनी बात कहने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा के मनोनीत सांसद सचिन ने अपने फेसबुक अकाउंट और यूट्यूब पर अपनी स्पीच अपलोड कर देश को अपना विजन बताने की कोशिश की है। सचिन की यह स्पीच करीब 15 मिनट लंबी है।इस विडियो में सचिन ने स्वस्थ भारत का अपना विजन शेयर किया है। इस महान बल्लेबाज ने बताया कि भारत को स्पोर्ट्सिंग नेशन बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि भारत सिर्फ खेल को पसंद करने वाला देश नहीं बल्कि खेल खेलने वाला देश बनाना चाहते हैं।विडियो की शुरुआत करते हुए सचिन कहते हैं, 'मैं अक्सर सोचता हूं मुझे क्या चीज यहां लाई। फिर मैं पाता हूं कि क्रिकेट के मेरे बेबी स्टेप मेरे यहां होने का कारण हैं। और इस खेल ने मुझे मेरे जीवन के सब
इंडियन टॉइलट के इस्तेमाल के ‘फरमान’ पर बंटा बोहरा समाज

इंडियन टॉइलट के इस्तेमाल के ‘फरमान’ पर बंटा बोहरा समाज

बांद्रा बोहरा समुदाय के आध्यात्मिक गुरु सैयदना आलीकदर मुफद्दल मौला ने अपने समाज के लोगों से कहा है कि वे वेस्टर्न टॉइलेट की जगह इंडियन टॉइलट का इस्तेमाल करें। मौला का कहना है कि यह पहल अच्छी सेहत और संस्कृति को बचाने में मददगार है। बोहरा समुदाय के लोगों को इसके लिए मस्जिद के जरिए संदेश दिए जा रहे हैं।हालांकि, बोहरा समाज के कुछ लोगों ने इस संदेश को 'जबरन' थोपने पर सवाल भी उठाए हैं। बांद्रा में रहने वाली दाऊदी बोहरा समुदाय की सकीना से भी यह अपील की गई। उससे कहा गया कि अगर उसके घर में वेस्टर्न स्टाइल का टॉइलट है तो वह उसे इंडियन स्टाइल का बनवा ले। कई लोगों ने उठाए सवाल सकीना अपने समुदाय में इकलौती नहीं है जिसे इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बोहरा समाज के कई लोगों से यह गुजारिश की गई है। सकीना ने इस संदेश को मानने से मना कर दिया क्योंकि उसकी पीठ में दर्द रहता है। सकीना ने बताया कि उस
दाऊद इब्राहिम और छोटा राजन की जगह लेना चाहता था हथियारों का यह लुटेरा

दाऊद इब्राहिम और छोटा राजन की जगह लेना चाहता था हथियारों का यह लुटेरा

मुंबई हाल ही में नासिक में पुलिस ने बज्जू उज्मान अकबर बादशाह उर्फ सुका पाशा और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया था। बादशाह पर एक हफ्ते पहले यूपी के शस्त्रागार से 25 राइफल, 19 रिवॉल्वर, एक मशीनगन और 4126 जिंदा बुलेट्स चुराने का आरोप है। पुलिस से पूछताछ में उसने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। जांच से जुड़े एक सूत्र का कहना है, 'बादशाह ने पुलिस को बताया कि उसका आइडिया अंडरवर्ल्ड डॉन बननेका था। उसे लगता है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और छोटा राजन के दिन लद चुके हैं। उस खाली जगह लेने की बारी उसके जैसे युवाओं की है। बादशाह पर खतरनाक हथियारों का नशा सोशल मीडिया पर भी दिखाने का था। यही वजह है कि वह सोशल मीडिया पर खुलकर हथियारों के साथ खिंचवाई गई खुद की तस्वीरों को पोस्ट करता था। पाकिस्तान से कनेक्शन? हालांकि, जांच से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि उसके सारे दावों पर यकीन करना मुश्कि
मुंबई: आधार बना दिव्यांग के लिए मुसीबत, रुका वेतन

मुंबई: आधार बना दिव्यांग के लिए मुसीबत, रुका वेतन

मुंबई कई दिव्यांग बायोमैट्रिक व्यवस्था में लाचार नजर आते हैं। व्यवस्था होने के बावजूद उनको एक ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते हैं। ऐसा ही मामला बीएमसी  (मुंबई नगर निगम) कर्मचारी हंसा जाधव के साथ सामने आया। बायोमैट्रिक उपस्थिति लगाने में फेल रहने के बाद हंसा को नवंबर महीने का वेतन नहीं मिला। हंसा ने अपने वेतन लिए कई कई दफ्तरों के चक्कर लगाए। आधार सेंटर पर जाकर नए सिरे से पर्ची लाने को कहा गया। आधार अधिकारियों के अनुसार, इस तरह से किसी कर्मचारी का वेतन नहीं रोका जा सकता। यह है मामला बीएमसी ने कुछ महीने से बायोमैट्रिक उपस्थिति अनिवार्य कर दी है। इसके तहत कर्मचारी अंगूठा लगाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं। ऐसा न करने पर उनकी पगार काटने का निर्देश दिया गया है। इस महीने 3,800 कर्मचारियों का वेतन इस वजह से रोक दिया गया है। जाधव ने कहा, 'मेरे तो अंगूठे का निशान नहीं लगता, मैं क्या कर सकती हूं? म
4.5 लाख रुपये में नीलाम हुई जेल कैदी की बनाई पेंटिंग

4.5 लाख रुपये में नीलाम हुई जेल कैदी की बनाई पेंटिंग

मुंबई पत्नी और उनके वकील की हत्या मामले में आरोपी चिंतन उपाध्याय पिछले दो साल से जेल में हैं लेकिन जब बात पेंटिंग की आती तो वे बड़ी संजीदगी से खूबसूरत तस्वीर तैयार करते हैं। हाल ही में मुंबई की ठाणे जेल में कैदियों द्वारा तैयार की गई पेंटिंग्स की एक्सिबिशन में चिंतन की पेंटिंग 4.5 लाख रुपये में नीलाम हुई और इसकी खरीदार भी कोई और नहीं बल्कि अभिनेता आमिर खान की पत्नी किरण राव हैं। चिंतन की पेंटिंग में एक लंबे और पतले पैर वाले हाथी का चित्रण था। साथ ही यह स्पैनिश आर्टिस्ट सैल्वाडोर के काम के प्रभावित लग रही थी। जेल अधिकारियों ने मिरर को एक्सिबिशन के बारे में बताया, 'यह आर्ट फ्रॉम बिहाइंड बार्स (कला, सलाखों के पीछे) पहल का एक हिस्सा है जो शहर के एक स्कूल में 2 और 3 दिसंबर को आयोजित हुई थी। किरण ने जो पेंटिंग खरीदी उस पर उपाध्याय पिछले छह महीनों से काम कर रहे थे। चिंतन की ही एक दूसरी पेंटिं
अवैध धार्मिक स्थल तोड़ने गई मुंबई महानगर पालिका के खिलाफ हुए मौलाना

अवैध धार्मिक स्थल तोड़ने गई मुंबई महानगर पालिका के खिलाफ हुए मौलाना

मुंबई उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर कल्याण रोड स्थित नवी बस्ती इलाके में बनी एक अनधिकृत धार्मिक स्थल को तोड़ने गए मनपा +(मुंबई नगर पालिका) अतिक्रमण विभाग की टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा। भारी पुलिस बंदोबस्त के बावजूद स्थानीय नागरिकों ने धार्मिक स्थल तोड़े जाने का विरोध किया। नागरिकों ने उसके निर्माण को अधिकृत बताया है। कोटरगेट स्थित सुन्नी जामा  मस्जिद के पदाधिकारी मौलाना युसूफ रजा कादरी सैकड़ों लोगों के साथ महापौर जावेद दलवी के कार्यालय में गए। जहां मस्जिद  निर्माण को अधिकृत होने का दावा करते हुए उन्होंने महापौर से अनधिकृत मस्जिदों के निर्माण का दोबारा सर्वेक्षण करने की मांग की। फिर से जांच कराने की मांग मौलाना युसूफ रजा ने महापौर से कहा कि जब तक अनधिकृत मस्जिदों के निर्माण का सर्वेक्षण पूरा नहीं होता है, तब तक तोड़क कार्रवाई रोक दी जाए। नागरिकों ने महापौर से कहा कि मनपा को मस्जिद तोड़

हीरा फर्म की करोड़ों की संपत्ति जब्त

मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को यहां की एक हीरा तराशने वाली कंपनी की 58 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली। ऐसा कंपनी के विरुद्ध मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के बाद किया गया है। मामला 1478 करोड़ रुपये का है, जिसमें करीब 500 शैल कंपनियां शामिल थीं। यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट के तहत की गई है। यह संपत्ति मेसर्स राजेश्वर एक्सपोर्ट्स लि. की है। इस कार्रवाई में कंपनी की 10 अचल संपत्तियां, सोना और हीरा जड़ित आभूषण, जिनकी कीमत 58.16 करोड़ रुपये आंकी गई है, जब्त की गई है। यह फर्म रीतेश जैन और अमृतलाल जैन की है। धन की हेराफेरी हॉन्गकॉन्ग स्थित कई कागजी कंपनियों के जरिए की गई। इसी मामले में ईडी ने साल की शुरुआत में वहां की एक कागजी फर्म की महिला निदेशक को गिरफ्तार किया था।
महाराष्ट्र में बनेंगे 19,40,000 नए घर

महाराष्ट्र में बनेंगे 19,40,000 नए घर

मुंबई प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सन 2022 तक राज्यभर में 19 लाख 40 हजार नए घर बनाए जाएंगे। मुंबई में ही 11 लाख 30 हजार नए घर बनाने की योजना है। मुंबई में झोपड़ों को खत्म करने के लिए सरकार ने महानगर में विभिन्न जगहों पर 3,436 क्लस्टर तैयार किए हैं, जिसमें 830 क्लस्टर में जीपीएस सिस्टम से सर्वे कराया गया है। इन क्लस्टर में 2 लाख 45 झोपड़े हैं। मुंबई में एसआरए ने 1,86,145 नए घर तैयार किए हैं। सोमवार को विधान परिषद में राकांपा की सदस्य विद्या चव्हाण, किरण पावस्कर, प्रसाद लाड, प्रवीण दरेकर समेत अन्य सदस्यों ने मुंबई व महाराष्ट्र में गरीबों को घर मुहैया कराने को लेकर प्रश्न पूछा था। सदस्यों ने सरकार से पूछा कि 2000 से 2011 के बीच उन लोगों को घर देने का निर्णय लिया है, जो अपात्र हैं? अपात्र लोगों को सरकार निर्माण लागत या फिर रेडी रेकनर की दर से पैसा लेकर घर देगी। इसके एवज में इमारत बना