20 साल से नरकीय जीवन जीने को मजबूर मालाड पूर्व के गणेशवाड़ी के लोग, टूटा शौचालय बना शर्म का कारण – अब नगरसेवक-आमदार-खासदार का होगा घेराव
मुंबई। मालाड पूर्व के कुरार गांव स्थित गणेशवाड़ी में संतोषी माता मंदिर के पास बने शौचालय की हालत पिछले 20 सालों से बदतर बनी हुई है, और अब जनता का सब्र टूट चुका है। “गणेश कृपा सेवाभावी संघ” के पास बना यह सार्वजनिक शौचालय न केवल जर्जर हो चुका है, बल्कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी खतरा बन गया है। यहां की महिलाओं को शौच के लिए अपने घर के पुरुषों को साथ ले जाना पड़ता है ताकि वे बाहर खड़े होकर उनकी सुरक्षा कर सकें, क्योंकि पहले कई बार नशे में धुत गर्दुल्लों ने महिलाओं की अस्मिता पर हमला करने की कोशिश की है।
स्थानीय निवासी बार-बार आमदार, खासदार और नगरसेवकों से शिकायतें करते रहे हैं। लेकिन अब 10 दिन बाद स्थानीय जनता ने तय किया है कि वे इन नगरसेवक, आमदार, खासदार के दफ्तरों का घेराव करेंगे। लेकिन सबसे बड़ी हैरानी की बात यह है कि इतने वर्षों की शिकायतों के बावजूद प्रशासन और नेताओं ने आंखें मूंद









