Thursday, January 1metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

मुंबई भाजपा का पदभार संभालेंगे मंगल प्रभात लोढ़ा

मुंबई भाजपा का पदभार संभालेंगे मंगल प्रभात लोढ़ा

मुंबई : मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस एवं भाजपा के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत दादा पाटिल की उपस्थिति में मुंबई प्रदेश भाजपा के नवनियुक्तअध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा शुक्रवार को अपना पदभार संभालेंगे। मुंबई भाजपा के दादर स्थित वसंत स्मृति भवन कार्यालय में 19 जुलाई को दोपहर 1 बजे होने वाला यह कार्यक्रम नव संकल्प सम्मेलन के रूप में आयोजित किया गया है। कई मंत्रियों, सांसदों, विधायकों व नगरसेवकों की उपस्थिति में होनेवाले इस आयोजन में बहुत बड़ी संक्या लोग उपस्थित रहेंगे। भाजपा के इस नव संकल्प सम्मेलन में उच्च शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े, शिक्षा मंत्री आशीष शेलार, गृह निर्माण राज्यमंत्री योगेश सागर, महिला व बाल विकास राज्यमंत्री विद्या ठाकुर सहित उत्तर मुंबई के सांसद, गोपाल शेट्टी, उत्तर मध्य मुंबई की सांसद पूनम महाजन एवं उत्तर पूर्व मुंबई के सांसद मनोज कोटक भी लोढ़ा के मुंबई प्रदेश भाजपा के अध्यक्
मुंबई विश्वविद्यालय के 236 छात्रों को मिले 0 अंक

मुंबई विश्वविद्यालय के 236 छात्रों को मिले 0 अंक

मुंबई : मुंबई विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ डिस्टेंस एंड ओपन लर्निंग की प्रथम वर्ष की परीक्षा में शून्य अंक प्राप्त करने वाले सैकड़ों छात्रों के बारे में चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है। बीए प्रथम वर्ष का परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया। इस परिणाम में, 236 छात्रों ने विभिन्न विषयों में शून्य अंक प्राप्त किए। इसलिए, एक बार फिर से आइडल और विश्वविद्यालय परीक्षाओं के कार्यपद्धति पर सवाल खड़ा हो गया है। नतीजा उन छात्रों के लिए एक बहुत बड़ा झटका है, जो नौकरी के साथ साथ आनेवाले और भी परीक्षाओं की भी तैयारी कर रहे है। विश्वविद्यालय की इस लापरवाही के कारण छात्रों ने अब रिवैल्यूवेशन के लिए विश्वविद्यालय से शुल्क ना लेने की मांग की है। परिणाम 16 जुलाई को घोषित किया गया था अप्रैल-मई में 'आइडल' में बीए प्रथम वर्ष की परीक्षा के लिए सात हजार छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 5,909 छात्रों ने परीक
कांग्रेस के सामने राकांपा ने रखा फिफ्टी-फिफ्टी फॉर्मूला

कांग्रेस के सामने राकांपा ने रखा फिफ्टी-फिफ्टी फॉर्मूला

मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्ष एकजुट होने की कवायद में है, लेकिन शरद पवार की पार्टी राकांपा ने मौके की नजाकत को भांपते हुए कांग्रेस के सामने फिफ्टी-फिफ्टी फॉर्मूला रख दिया है। विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर मुंबई में हुई बैठक में राकांपा ने साफ कर दिया है कि उसे कांग्रेस के बराबर सीटें चाहिए। ऐसे में सवाल उठता है कि ख्या राकांपा के फॉर्मूले पर कांग्रेस सहमत होगी। राकांपा के एक नेता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि लोकसभा चुनाव के बाद परिस्थितियां बदल चुकी हैं। पिछले दो लोकसभा चुनावों में राकांपा ने कांग्रेस से बेहतर प्रदर्शन किया है। इस बार भी हम कांग्रेस से कम सीटों पर लड़कर उनसे ज्यादा सीटें जीतने में कामयाब रहे हैं। ऐसे में हमें कांग्रेस के बराबर विधानसभा सीटें मिलनी चाहिए। बता दें कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और राकांपा मिलकर चुनावी मैदान में उतरे थे। महाराष्
उत्तर-प्रदेश से महाराष्ट्र तक कर्मठ व जुझारू बीजेपी नेता के रूप में जाने जाते है अरविंद सिंह ‘दारा’

उत्तर-प्रदेश से महाराष्ट्र तक कर्मठ व जुझारू बीजेपी नेता के रूप में जाने जाते है अरविंद सिंह ‘दारा’

विनोद तिवारी नालासोपारा: विधानसभा चुनाव की नजदीकी देखते हुये नालासोपारा शहर में स्वघोषित विधायको की भरमार लग गयी है नगर सेवक का चुनाव भी ना जीत पाने व्यक्ति खुद को भावी आमदार लिख कर सोसल मीडिया पर प्रचार कर रहे है।लेकिन नालासोपारा विधानसभा 132 की जनता तय करेगी कि उनका नेता बनने के लिए काबिल कौन है ? रही बात अरविंद सिंह(दारा) का तो वो उत्तर भारतीय के चहिते है व उत्तर भारतीयों के सुख दुःख में खड़ा हो कर एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज भी निभाते है,जबकि अन्य नेता सिर्फ उत्तर भारतीय के वोट बैंक को जमा करने के लिए उन्हें गुमराह करते है जरूरत पड़ने पर दूर दूर तक नजर नहीं आते है नालासोपारा विधानसभा 132 में उत्तर भारतीय की संख्या अधिक है यहाँ बीजेपी से उत्तर भारतीय को सीट मिला तो जीत का नगाड़ा बजने से कोई रोक नहीं रोक पायेगा,नालासोपारा विधानसभा 132 बीजेपी का सीट भी सूझ बूझ से दिया गया तो ही बीजेपी
बीमा कंपनीयोंको शिवसेना का अल्टीमेटम

बीमा कंपनीयोंको शिवसेना का अल्टीमेटम

मुंबई : केंद्र और राज्य की सरकार की सहयोगी दल शिवसेना ने बीमा कंपनी के खिलाफ मोर्चा निकाला। बुधवार को शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में बीकेसी में निकाले गए बीमा कंपनी के खिलाफ मोर्चे में शिवसेना के बड़ी संख्या में नेता और पदाधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान मोर्चे को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने फसल बीमा कंपनियों से किसानों को वक्त पर मुआवजा देने की बात करते हुए उन्हें 15 दिन का अल्टीमेटम दिया और कहा कि इस 15 दिन के भीतर अगर किसानों के खातों में मुआवजा जमा नहीं कराया गया, तो शिवसेना दोबारा बीमा कंपनी के खिलाफ अपने स्टाइल में तीव्र आंदोलन करेगी। इसके बाद शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे भारती एक्सा इंसुरेंस कंपनी को पत्र लिखकर 15 दिन के भीतर किसानों को फसल बीमा की मुआवजा देने की मांग की है। बता दें कि राज्य में सूखाग्रस्त इलाकों में किसानों को बीमा कंपनियों से मुआवजा न मिलने के का
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेनापति के रूप में दादा को मिली जवाबदारी : मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेनापति के रूप में दादा को मिली जवाबदारी : मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस

मुंबई : भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में उपस्थित राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेनापति के रूप में मंत्री चंद्रकांत पाटिल की हुई नियुक्ति पर मुझे पूरा विश्वास है कि संगठन को मजबूती मिलेगी। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल की सराहना करते हुए सीएम फड़नवीस ने कहा कि दादा के लिए संगठन का कार्य कोई नया नहीं है। पिछले 25 वर्षों से वे संगठन का कार्य करते आ रहे हैं। राज्य में तहसील से लेकर जिला स्तर तक उन्हें संगठन की सारी जानकारियां हासिल हैं, जो पार्टी के बड़ा लाभ पहुंचाएगा। सीएम फड़नवीस ने कहा कि भाजपा देश की ऐसी पार्टी है, जिसमें एक साधारण कार्यकर्ता पार्टी का अध्यक्ष तक बन सकता है। साल 2014 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली भारी जीत के बाद राज्य में हमारी सरकार बनने के बाद बीते साढ़े चार
सिडको बनाएगा खारघर-सीबीडी बेलापुर कोस्टल रोड

सिडको बनाएगा खारघर-सीबीडी बेलापुर कोस्टल रोड

नवी मुंबई: सायन-पनवेल महामार्ग पर खारघर से लेकर सीबीडी-बेलापुर, नेरुल और सानपाडा तक आए दिन होने वाले यातायात जाम से निजात मिलने के आसार दिख रहे हैं। सिडको प्राधिकरण खारघर से सीबीडी बेलापुर तक कोस्टल रोड का निर्माण करेगा। बहुप्रतीक्षित यह योजना खाड़ी किनारे के मैंग्रोव को बचाए रखने के नियमों के चलते कई वर्षों से अटकी थी। सूत्रों ने बताया कि कुछ समय पहले समुद्री खाड़ी के किनारों से लेकर 50 मीटर तक के क्षेत्र को छोड़कर अब निर्माणकार्य किया जा सकता है। यह राहत के मिलने के बाद अब सिडको की इस कोस्टल रोड योजना के साकार होने का मार्ग खुल गया है। प्राथमिक आकलन के अनुसार, इस कोस्टल रोड के निर्माण पर करीब 273 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यदि सब कुछ योजना के अनुसार हुआ, तो अगले महीने निविदा जारी की जा सकती है। कोस्टल मार्ग के बन जाने से खारघर, तलोजा, कामोठे, कलंबोली और पनवेल शहर के लोग मुख्य सायन-पनवेल महा
मृतक के परिवार ने नायर अस्पताल के तीन डॉक्टरों पर हमला किया

मृतक के परिवार ने नायर अस्पताल के तीन डॉक्टरों पर हमला किया

मुंबई : मध्य मुंबई में नगर निगम संचालित नायर अस्पताल के तीन रेजिडेंट डॉक्टरों पर रविवार को एक मरीज के परिजन ने हमला किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने कहा कि गंभीर रूप से बीमार राजकिशोर दीक्षित (50) की इलाज के दौरान मौत होने के बाद शाम को उनके परिजनों ने डॉक्टरों पर हमला किया। उन्होंने बताया, ‘जैसे ही चिकित्सकों ने मरीज को मृत घोषित किया, तभी उनके 13 से 15 रिश्तेदारों ने वार्ड संख्या 23 में अफरा-तफरी मचा दी और डॉक्टरों के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया।' पुलिस ने कहा, 'उन्होंने सुरक्षा गार्डों के साथ-साथ डॉक्टरों पर भी हमला कर दिया।’ उन लोगों ने अस्पताल की संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
मुंबई में एच1एन1 से इस सीजन की हुई पहली मौत

मुंबई में एच1एन1 से इस सीजन की हुई पहली मौत

मुंबई : मुंबई की गोवंडी निवासी एक 26 वर्षीय महिला की शनिवार को संदिग्ध इन्फ्लूएंजा एच1एन1 से मौत हो गई। मॉनसून के इस सीजन की एच1एन1 से होने वाली यह पहली मौत है। स्वाइन फ्लू के नाम से प्रचलित एच1एन1 से इस साल मुंबई में चार और महाराष्ट्र में 191 लोगों की जान जा चुकी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गोवंडी की एक 26 वर्षीय महिला को अस्पताल में 8 जुलाई को भर्ती किया गया था, जहां रविवार को उसकी मौत हो गई। अस्पताल से जुड़े एक डॉक्टर ने बताया कि स्वाइन फ्लू के साथ मरीज को मधुमेह की भी शिकायत थी। बीएमसी स्वास्थ्य विभाग की कार्यकारी अधिकारी डॉ. पद्मजा केसकर ने कहा कि मरीज की मौत स्वाइन फ्लू से हुई है या नहीं, इसकी जांच 'डेथ कमिटी' की बैठक में की जाएगी। जल्द ही यह बैठक होगी। शहर के चिकित्सकों का कहना है कि वे बुखार और सांस संक्रमण के कई मामलों का इलाज कर रहे हैं। दक्षिण मुंबई के एक डॉक्टर ने क
फर्जी पहचानपत्र, ड्युप्लिकेट सिम कार्ड की मदद से उड़ाए 3.3 करोड़, गिरफ्तार

फर्जी पहचानपत्र, ड्युप्लिकेट सिम कार्ड की मदद से उड़ाए 3.3 करोड़, गिरफ्तार

मुंबई : साइबर पुलिस ने शनिवार को एक शख्स को एक बिजनसमैन के बैक अकाउंट से 3.3 करोड़ रुपये उड़ाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि अमानतुल्ला शेख ने सिम कार्ड चुराकर ओटीपी के जरिए चोरी की। स्कूली किताबें छापने वाले बिजनसमैन ने 12 जुलाई को पुलिस से शिकायत की थी। साइबर सेल ने ट्रांजकैक्शन्स का पता लगाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शेख ठेकेदारी का काम करता है और उसे बिजनसमैन के बारे में मोबाइल नंबर समेत कई जानकारियां हासिल थीं। उस खुद को बिजनसमैन बताते हुए मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर से कहा कि कि उसका फोन खो गया है और वह कार्ड ब्लॉक कराना चाहता है। उसने फर्जी दस्तावेज देकर नया सिमकार्ड ले लिया। उसके बाद उसने बिजनसमैन के अकाउंट से ट्रांजैक्शन करने शुरू कर दिए। उसने 3.3 करोड़ में से 25 लाख अपने अकाउंट में जमा किए। 1.5 लाख से सोना खरीदा और 4 लाख से दूसरा सामान। पुलिस ने उसका बैंक अकाउंट फ्रीज