दिव्यांश की तलाश में जुटी हैं मुंबई पुलिस और बीएमसी
मुंबई : तीन साल के दिव्यांश सिंह की बस इतनी-सी गलती थी कि वह बुधवार की रात गोरेगांव के अंबेडकर नगर स्थित खोली से सामान खरीदने निकले पिता सूरजभान सिंह को ढूंढते-ढूंढते घर से निकल कर मेन रोड पर आ गया था। उसे पिता तो नहीं मिले लेकिन वह खुद कहां चला गया यह अभी तक किसी को पता नहीं चल पाया है। हालांकि, पुलिस और बीएमसी अभी भी उसकी तलाश में जुटे हैं। करीब तीन दिन तक युद्धस्तर पर गटर, सीवर, नाला, मैंग्रोव और समंदर की खाक छान मारने के बाद मुंबई फायर ब्रिगेड ने खोजबीन अभियान बंद कर दिया। दिव्यांश का सुराग नहीं मिलने पर एनडीआरएफ ने भी राहत और बचाव से हाथ पीछे कर लिए, लेकिन बीएमसी और मुंबई पुलिस को आस है कि दिव्यांश कहीं न कहीं जरूर मिल जाएगा।
मुंबई पुलिस के जोन-12 के डीसीपी डॉ. विनय कुमार राठौड़ अपने वरिष्ठ अधिकारी अडिशनल सीपी दिलीप सावंत के मार्गदर्शन में दिंडोशी पुलिस और जोन-12 के सैकड़ों पुलिसकर्म









