विपक्ष की मांग, जहां रखे हैं ईवीएम, वहां लगाएं नेटवर्क जैमर
मुंबई : ईवीएम की पुख्ता सुरक्षा की मांग की जा रही है। विपक्ष ने मांग की है कि जहां भी ईवीएम रखी गई हैं वहां पर नेटवर्क जैमर लगाए जाए। इसके अलावा वोटिंग मशीनों के आसपास किसी को भी जाने की अनुमति नहीं दी जाए, खासकर उम्मीदवारों को। इस सिलसिले में सोमवार को महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिलकर ज्ञापन भी दिया। इस मुलाकात के बारे में चव्हाण ने बताया कि चुनाव आयोग से उन्होंने लिखित मांग की है कि जिस स्ट्रॉन्गरूम में ईवीएम को रखा जाए, वहां पर और उसके आसपास के इलाकों में 'नेटवर्क जैमर्स' लगाए जाएं। उन्होंने दावा किया कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों से मोबाइल फोन टावर, वाई-फाई नेटवर्क दूसरे बेतार नेटवर्कों का इस्तेमाल कर छेड़छाड़ की जा सकती है, इसलिए इन्हें रोकने के लिए ऐसे जैमर्स लगाने की जरूरत है। चव्हाण ने कहा, 'इन जैमरों को गणना प्रक्रिया के दौरान भी स्थापित









