Friday, January 2metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

बॉस का दाऊद ने करवाया था मर्डर

बॉस का दाऊद ने करवाया था मर्डर

मुंबई : जिस ओबेद रेडियोवाला को दो दिन पहले अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित करके लाया गया, वह दो-ढाई दशक पहले मुंबई में अंडरवर्ल्ड सरगना हुसैन बस्तरा के यहां ड्राइवर था। बाद में उसका दाऊद इब्राहिम ने मुंबई में मर्डर करवा दिया। अंडरवर्ल्ड नेटवर्क की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने बताया कि हुसैन बस्तरा दाऊद के प्रतिद्वंद्वी गिरोह के लिए काम करता था। उसने दाऊद के परिवार की एक महिला को अपने यहां रखैल बनाकर रखा हुआ था। उस महिला के जरिए उसने डी कंपनी के बारे में अंदर की काफी जानकारी निकाली और प्रतिद्वंद्वी गिरोह के अलावा पुलिस को भी डी कंपनी की बहुत सी टिप्स दीं। उन दिनों डी कंपनी के काफी लोग जब मुंबई में एनकाउंटर में मारे गए, तो दाऊद को उस पर शक गया कि वह ही पुलिस को उसके गैंग के लोगों की जानकारी दे रहा है। इसके बाद दाऊद ने ब्यूटी पॉर्लर में काम करने वाली एक लड़की के जरिए उसके खिलाफ ट्रैप लगाया और
पीटर मुखर्जी की जमानत याचिका खारिज

पीटर मुखर्जी की जमानत याचिका खारिज

मुंबई : विशेष सीबीआई अदालत ने गुरुवार को शीना बोरा हत्याकांड के आरोपी पीटर मुखर्जी की जमानत याचिका खारिज कर दी। मुखर्जी ने हार्ट सर्जरी कराने के बाद स्वास्थ्य का हवाला देते हुए छह महीने के लिए जमानत मांगी थी। पिछले सप्ताह अदालत की अनुमति से मुखर्जी का एक निजी अस्पताल में हार्ट सर्जरी हुई है। उसे अस्पताल से जल्द छुट्टी मिल सकती है। इसीलिए मुखर्जी के स्वास्थ्य का हवाला देते हुए श्रीकांत शिवडे ने विशेष सीबीआई अदालत के न्यायमूर्ति जे.सी. जगदाले से जमानत की गुहार लगाई। उन्होंने ने कहा कि हार्ट सर्जरी के बाद मुखर्जी को शांतिपूर्ण और स्वस्थ माहौल में जीवन बिताने की जरूरत है। कई बार ऑपरेशन के बाद स्वस्थ होने में मरीज को सालभर का समय लग जाता है, इसलिए अदालत कम से कम 6 महीने के लिए जमानत दे। शिवडे ने अदालत से गुहार लगाई थी कि अगर मुखर्जी को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद जेल भेजा गया, तो उसकी मृत्य
बंद हुआ कुर्ला का फुटओवर ब्रिज, यात्री परेशान

बंद हुआ कुर्ला का फुटओवर ब्रिज, यात्री परेशान

मुंबई : मुंबई में मध्य रेलवे ने मंगलवार सुबह कुर्ला के पश्चिम और पूर्व को जोड़ने वाले फुटओवर ब्रिज को बंद कर दिया है। यात्रियों को इसकी बजाय पश्चिम-पूर्व को जोड़ने वाले भूमिगत मार्ग को इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है, जो इस समय गंदगी से भरा हुआ है। इस ब्रिज की खस्ता हालत की जिम्मेदारी न तो रेलवे प्रशासन लेना चाहता है और न मुंबई महानगरपालिका। रेल ऐक्टिविस्ट सुभाष गुप्ता ने बताया कि ब्रिज बंद करने की वजह पूछने पर बीएमसी और रेलवे प्रशासन एकदूसरे पर डाल रहे हैं। यह ब्रिज बंद करने के बजाय इससे सटे हुए रेलवे के अंदरूनी ब्रिज की मरम्मत की जरूरत है। रेलवे की हद से बाहर वाले फुटओवर ब्रिज से कुर्ला के सभी प्लैटफॉर्मों को जोड़ने वाले ब्रिज की स्थिति कहीं बदतर है। सुभाष ने दावा किया कि लोकल रेल के आने-जाने पर यह ब्रिज हिलने लगता है। रेलवे ने बिना नोटिस दिए अचानक ब्रिज बंद कर दिया और वैकल्पिक भूमिगत म
लोकसभा चुनाव में राज ठाकरे की पार्टी का कोई भी प्रत्‍याशी मैदान में नहीं है

लोकसभा चुनाव में राज ठाकरे की पार्टी का कोई भी प्रत्‍याशी मैदान में नहीं है

मुंबई : कहा जाता है कि राजनीति संभावनाओं का खेल है। शुक्रवार को यह एक बार फिर से सच साबित हो गया जब महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना के चीफ राज ठाकरे को कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन का स्‍टार प्रचारक बना दिया गया। मजेदार बात यह है कि लोकसभा चुनाव में एमएनएस कोई भी प्रत्‍याशी मैदान में नहीं है। यही नहीं एमएनएस का कोई भी विधायक विधानसभा में नहीं है। बीएमसी में उनका एक पार्षद भर है। इसके बाद भी कांग्रेस और एनसीपी ने मुंबई और राज्‍य के अन्‍य हिस्‍सों में उन्‍हें चुनाव प्रचार के लिए उतारा है। राज ठाकरे इसे एक मौके के रूप में देख रहे हैं। उनकी कोशिश है कि पार्टी को गुमनामी से बाहर निकालकर इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अपने पक्ष में हवा बना सकें। उधर, कांग्रेस-एनसीपी उनका इस्‍तेमाल शिवसेना के वोट काटने के लिए करना चाहती हैं। यही नहीं कांग्रेस-एनसीपी लंबे समय के लिए एमएनएस को जिंदा रखना चाहती हैं ता
पार्टियों को देना होगा प्रचार के समय का ध्यान 

पार्टियों को देना होगा प्रचार के समय का ध्यान 

मुंबई : केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों के दूरदर्शन और आकाशवाणी पर प्रक्षेपण और प्रसारण के लिए घंटे तय किए हैं। पार्टियां इतनी ही समय तक प्रचार-प्रसार कर सकती हैं। आयोग की तरफ से 7 राष्ट्रीय और 52 राज्यस्तरीय पार्टियों के लिए प्रचार के प्रक्षेपण और प्रसारण का मिनटों में समय तय किया गया है। दूरदर्शन और आकाशवाणी पर प्रचार करते समय पर प्रसारभारती महामंडल की तरफ से दिए गए समय, प्रचार सामग्री देना होगा। पार्टियों को हिदायत दी गई है कि प्रचार करते समय देश, जाति,धर्म और न्यायालय पर टीका-टिप्पणी न करें। सात राष्ट्रीय पार्टियों को प्रचार के लिए राष्ट्रीय चैनलों पर प्रक्षेपण और प्रसारण के लिए 600 मिनट मिलेंगे। राज्यस्तरीय माध्यमों पर प्रक्षेपण और प्रसारण के लिए 900 मिनट होंगे। 52 राज्यस्तरीय पार्टियों को राज्य में चैनलों पर प्रक्षेपण और प्रसारण
लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों का जोरशोर से प्रचार शुरू

लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों का जोरशोर से प्रचार शुरू

मुंबई : लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने जोरशोर से प्रचार शुरू कर दिया है। दक्षिण मुंबई से शिवसेना-भाजपा युती के उम्मीदवार और मौजूदा सांसद अरविंद सावंत ने मुंबादेवी मंदिर में मत्था टेककर सोमवार से प्रचार शुरू कर दिया है, तो मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेस उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा की प्रचार यात्रा भी शुरू हो चुकी है। 2014 में जहां डोर-टू-डोर कैंपेन का बोलबाला था, तो 2019 में इस पारंपरिक प्रचार के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी प्रचार जोरशोर से शुरू है। दोनों ही प्रत्याशियों ने अब तक किए गए प्रचार और जनसभाओं में दक्षिण मुंबई में चाल में रहने वालों को लुभाने का प्रयास किया है। इस कड़ी में अरविंद सावंत ने 30 मार्च को ट्वीट करते हुए बताया है कि लोकसभा में शिवड़ी बीडीडी चाल के मुद्दे को उन्होंने उठाया है। इस मामले में उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से किए गए प्रश्न का विडियो पोस्ट किया है
राजस्थान रॉयल्स ने खाता खोला, बैंगलोर की लगातार चौथी हार

राजस्थान रॉयल्स ने खाता खोला, बैंगलोर की लगातार चौथी हार

जयपुर : श्रेयस गोपाल (12 रन देकर 3 विकेट) की ‘गुगली’ की जादूगरी और जोस बटलर (59) की अगुआई में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को यहां संघर्षरत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ राजस्थान ने आईपीएल 2019 में अपना जीत का खाता खोला। बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर पार्थिव पटेल (41 गेंदों पर 67 रन) के अर्धशतक की मदद से 4 विकेट पर 158 रन बनाए। लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल के सामने उसका शीर्ष क्रम लड़खड़ा गया। पार्थिव के अलावा स्टोइनिस (28 गेंदों पर नाबाद 31) और मोईन अली (9 गेंदों पर नाबाद 18 रन) ने अंतिम ओवरों में रन बटोरकर बैंगलोर को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। युजवेंद्र चहल (17 रन देकर 2 विकेट) ने भी अपनी गुगली का जादू दिखाया लेकिन जब तक उन्हें गेंद मिली बटलर (43 गेंदों पर 59 रन) पांव जमा चुके थे। राजस्थान की तरफ से दूस
स्कूल में टीचर की खौफनाक हरकत, 23 बच्चों को दिया जहर

स्कूल में टीचर की खौफनाक हरकत, 23 बच्चों को दिया जहर

चीन : चीन के हेनान प्रांत में एक टीचर ने खौफनाक वारदात को अंजाम दे डाला. किंडरगार्टन के उस टीचर ने 23 बच्चों को नाइट्रेट के रूप में जहर दे दिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी टीचर को हिरासत में ले लिया है. जबकि जिआओजुओ के मेंगमेंग किंडरगार्टन के पीड़ित बच्चों को बेहोशी और उल्टी के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्टेट मीडिया के अनुसार मामला जिआओजुओ के मेंगमेंग किंडरगार्टन का है. एक रिपोर्ट के अनुसार, हालत में सुधार होने के बाद ज्यादातर बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. लेकिन उसके बावजूद बच्चे और उनके परिवार वाले इस घटना से काफी सहमे हुए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, एक बच्चे के परिजन ने कहा कि 25 मार्च को उन्हें किंडरगार्टन के एक शिक्षक ने फोन कर बताया कि उनके बच्चे ने कुछ खा लिया है. जिसके बाद उसने उल्टी की और बेहोश हो गया. स्टेट मीडिया ने उसी परिजन ली के हवाले से बताया कि वहां पहुंचन
हत्या जैसे जघन्य अपराधों में गिरफ्तारी से बचने के लिए हत्यारेकी सबूत मिटाने कोशिश

हत्या जैसे जघन्य अपराधों में गिरफ्तारी से बचने के लिए हत्यारेकी सबूत मिटाने कोशिश

मुंबई : हत्या जैसे जघन्य अपराधों में गिरफ्तारी से बचने के लिए हत्यारे अक्सर सबूत मिटाने की कोशिश करते हैं। इसके लिए लाश को गुम करने या मृतक का चेहरा बिगाड़ कर उसकी पहचान को छिपाने का प्रयास किया जाता है लेकिन अब ऐसे मामलों में हत्यारों का बचना आसान नहीं होगा। नई तकनीकों से मृतक का कृत्रिम चेहरा उनकी पहचान उजागर कर देगा और यह हत्यारों को दबोचने में पुलिस के लिए मददगार सिद्ध होगा। नवघर पुलिस की हद में मिली एक लावारिस लाश के मामले में केईएम अस्पताल के डॉक्टरों की मदद से पुलिस कुछ ऐसी ही तरकीब अपना रही है। बता दें कि २७ जनवरी को मुलुंड में ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे के पास पुलिस को एक लावारिस लाश मिली थी। किसी भारी वस्तु से कूच कर तथा बाद में जलाकर मृतक का चेहरा बुरी तरह बिगाड़ दिया गया था। हत्यारे नहीं चाहते थे कि मृतक की पहचान सामने आए। उक्त मृतक की शिनाख्त के लिए मामले की जांच कर रही नवघर पुलिस
विद्यार्थियों को उच्च दर्जे का शिक्षण मिले, इसके लिए राज्य सरकार ने ‘शिक्षा का अधिकार’ (आरटीई) के तहत प्रवेश प्रक्रिया

विद्यार्थियों को उच्च दर्जे का शिक्षण मिले, इसके लिए राज्य सरकार ने ‘शिक्षा का अधिकार’ (आरटीई) के तहत प्रवेश प्रक्रिया

भाइंदर : आर्थिक रूप से कमजोर और पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को उच्च दर्जे का शिक्षण मिले, इसके लिए राज्य सरकार ने ‘शिक्षा का अधिकार’ (आरटीई) के तहत प्रवेश प्रक्रिया शुरू की है। इस प्रवेश प्रक्रिया को मीरा-भाइंदर में उचित प्रतिसाद नहीं मिल रहा है। इस वर्ष स्कूलों में प्रवेश के लिए मात्र १६० आवेदन ही शिक्षा विभाग को प्राप्त हुए, जिनमें से ७० पात्र विद्यार्थियों के आवेदन मान्य किए गए हैं। इस योजना का अत्यल्प प्रतिसाद मिलने में ठाणे जिले में मीरा-भाइंदर दूसरे क्रमांक का शहर सिद्ध हुआ है। इस योजना का सबसे कम प्रतिसाद मुरबाड़ में मिला, जहां सिर्फ ५१ आवेदन ही प्रवेश के लिए प्राप्त हुए और सर्वाधिक प्रतिसाद अंबरनाथ शहर को मिला, जहां १ हजार १२४ आवेदन प्राप्त हुए। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत प्रवेश देने के लिए मीरा-भाइंदर शहर में ९१ स्कूलों का चयन किया गया है, जिनमें दुर्बल घटक के विद्यार्थिय