Friday, January 2metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

कोस्टल रोड परियोजना पर रोक लगाने से हाई कोर्ट का इनकार

कोस्टल रोड परियोजना पर रोक लगाने से हाई कोर्ट का इनकार

मुंबई : बॉम्बे हाई कोर्ट ने शुक्रवार को बीएमसी की महत्वाकांक्षी परियोजना कोस्टल रोड के कार्य को एक बार फिर रोकने से इनकार कर दिया। हाई कोर्ट ने यह फैसला याचिकाकर्ता, बीएमसी और राज्य सरकार का पक्ष सुनने के बाद दिया। बीएमसी के वकील अनिल साखरे ने कोर्ट को बताया कि वर्तमान में प्राथमिक स्तर पर शुरू हुए काम को रोकने पर हर दिन 11 करोड़ रुपये का नुकसान होगा। राज्य सरकार के वकील मिलिंद साठे ने कहा कि सीआरजेड-एक के तहत आने वाले कोस्टल रोड के अतिसंवेदनशील भाग को सभी आवश्यक अनुमतियां मिली हैं इसलिए याचिकाकर्ता के दावे में तथ्य नहीं है। सुनवाई के दौरान वरली कोलीवाड़ा नाखवा और वरली मच्छीमार सर्वोदय सहकारी सोसायटी ने अपना पक्ष रखा। इस दौरान प्रियदर्शिनी पार्क से वरली कोलीवाड़ा के दरम्यान 9 किलोमीटर तक कोस्टल रोड परियोजना के कार्य को स्थगित करने की मांग की गई। याचिकाकर्ताओं की मांग का प्रशासन ने विरोध किय
चुनावी सीजन में शहर की सेहत बिगाड़ रहा कचरा

चुनावी सीजन में शहर की सेहत बिगाड़ रहा कचरा

मुंंबई : पालघर लोकसभा चुनाव को लेकर वसई विरार मनपा के अधिकारियों की व्यस्तता वसईकर पर भारी पड़ रही है। स्वच्छता विभाग लावारिश नजर आ रहा है। बेलगाम हुए सुस्त सफाईकर्मी कचरा नहीं उठा रहे हैं। हाल यह है कि वसई-विरार मनपा क्षेत्र की सड़कों के किनारे जगह-जगह कचरों के ढेर लगे हैं। साफ-सफाई न होने से फैली गंदगी से मच्छरों की तादाद बढ़ गई है। लोग पहले ही उमस व गर्मी से परेशान थे, मच्छरों ने उनकी मुसीबत और बढ़ा दी है। सड़कों किनारे पड़े कचरे से न सिर्फ इंसानों पर, बल्कि हानिकारक प्लास्टिक खाने से पशुओं पर बुरा असर पड़ रहा है। हालत यह है कि जिस आमजन के भरोसे राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवार को जिताने की तैयारियां कर रही है, उसकी ही सुध लेने वाला कोई नही दिखाई दे रहा है। मनपा अधिकारी चुनाव में व्यस्त होने की बात कहकर पल्ला झाड़ रहे है। वहीं लोगों का कहना है कि इन दिनों मनपा के सफाईकर्मी बहुत कम दिखाई देते
बीजेपी उम्मीदवार डॉ. जय सिद्धेश्वर स्वामी ने खुद को भगवान कहा

बीजेपी उम्मीदवार डॉ. जय सिद्धेश्वर स्वामी ने खुद को भगवान कहा

मुंबई : चुनावी कैंपेन के दौरान आपने नेताओं को अटपटे भाषण देते हुए सुना होगा। कुछ ऐसा ही महाराष्ट्र में भी हुआ है। वहां सोलापुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार डॉ. जय सिद्धेश्वर स्वामी ने खुद के भगवान होने का दावा किया है। उन्होंने मतदाताओं से कहा है कि चुनाव के दौरान छुट्टियों का सीजन है, इसलिए देवदर्शन के लिए मत चले जाना। भगवान तुमसे बात नहीं करेंगे। मैं ही तुम्हारा बोलने वाला भगवान हूं। डॉ. जय सिद्धेश्वर स्वामी ने आगे कहा, 'अगर तुम दर्शन करने गए, तो तुम्हें पुण्य नहीं मिलेगा, भगवान नहीं मिलेगा, तुम्हें उल्टे पैर लौटना होगा। तुम्हारे पैसे खर्च होंगे, तुम्हें समाधान भी नहीं मिलेगा।' बता दें कि जयसिद्धेश्वर स्वामी लिंगायत समाज के धर्मगुरु हैं और पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा ने उन्हें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा है। दलित नेता प्रका
दहेज के लिये बहू को रखते थे भूखा, पुलिस ने पति और सास को किया गिरफ्तार

दहेज के लिये बहू को रखते थे भूखा, पुलिस ने पति और सास को किया गिरफ्तार

कोल्लम : भारत में वैसे तो दहेज लेना अपराध है, लेकिन अभी भी देश में लोग इस परंपरा से उबर नहीं पाए हैं. आज भी शादी विवाह में दहेज के लेन-देन की परंपरा चली आ रही है, जिसकी खामियाजा महिलाएं भुगतती हैं. कुछ ऐसा ही मामला केरल के कोल्लम से आई, जब कथित रूप से दहेज की मांग को लेकर एक 27 वर्षीय महिला को उसके ही पति और सास ने कई दिनों तक भूखा रखा, जिसके बाद उस महिला की मौत हो गई. पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद स्थानीय लोगों के बीच आक्रोश उत्पन्न हो गया. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और पड़ोसियों के हवाले से कहा कि कोल्लम के नजदीक करुनागापल्ली निवासी तुषारा को कई दिन तक उचित भोजन नहीं दिया गया. वह महिला भीगे चावल और चीनी के घोल पर ही जी रही थी. जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन उसने यहां सरकारी अस्पताल में दम तोड़ दिया. पुलिस के मुताबिक
बनावटी शराब के अड्डे पर पुलिस का छापा,२० पर मामला दर्ज

बनावटी शराब के अड्डे पर पुलिस का छापा,२० पर मामला दर्ज

विनोद तिवारी पालघर : जिला पुलिस मादक पदार्थ,बनावटी शराब के अड्डे,गैरकानूनी तरीके से शराब विक्री व जुआर जैसे अवैध धंधों के पर अभियान चला रही है,जिसको लेकर जिले की पुलिस विभिन्न पुलिस स्टेशन के क्षेत्रों में कार्यवाई पर जोर दिये है,गैर कानूनी शराब के कारोबार पर पालघर पुलिस ने 24 स्थानों पर छापा मार कार्रवाई के साथ २० लोगों पर मामला भी दर्ज की है कार्यवाई में पुलिस ने लाखों रुपये का माल भी जप्त किया है।मिली जानकारी से पालघर जिला के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के आदेशानुसार वसई,अपर पुलिस अधीक्षक विजयकांत सागर और योगेश चव्हाण के मार्गदर्शन में जिले के अलग - अलग पुलिस स्टेशन क्षेत्र में अवैध रूप से शराब विक्री और दारू बनाने वाली हाथभट्टी पर कार्यवाई कर रही है।पुलिस अधीक्षक कार्यालय के जनसंपर्क अधिकारी(पी एस आई) हेमंत काटकर ने प्रेस नोट के माध्यम से बताया कि जिले के मनोर,वाड़ा,वसई,वालीव,बोईसर,सातपाट
सोने की तस्करी के गिरोह का पर्दाफाश, 100 किलो से अधिक सोना जब्त

सोने की तस्करी के गिरोह का पर्दाफाश, 100 किलो से अधिक सोना जब्त

मुंबई : राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने सोने की तस्करी के रैकेट के भंडाफोड़ का दावा किया है। उसने यहां 106.9 किलोग्राम सोना जब्त किया है। साथ ही इस मामले में सात लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है। डीआरआई ने एक खुफिया सूचना के आधार कार्रवाई करते हुए हाल ही में मुंबई के डोंगरी इलाके में दो वाहनों में छिपाकर रखे गए 100 किलोग्राम तस्करी के सोने को जब्त कर लिया। इस मामले में अब्दुल अहद जारोदारवाला, शेख़ अब्दुल अहद और शोएब ज़ारोदारवाला को हिरासत में लिया। शोएब और अब्दुल अहद ज़ारोदरवाला ने कथित तौर पर स्वीकार किया कि उन्हें निसार अलियार नाम के एक आदमी से कुल 200 किलोग्राम से अधिक तस्करी का सोना मिला था। इन्होंने बताया कि दोनों ने दलाली पर थोक बाजार में तस्करी का सोना बेचा और उनके ग्राहकों में से एक राजू उर्फ मनोज जैन थे जिन्होंने पूर्व में उनसे लगभग 100 किलोग्राम तस्करी का सोना खरीदा था। इस मा
कुर्ला स्टेशन मामले के बाद नींबू पानी बेचने वालों पर नजर

कुर्ला स्टेशन मामले के बाद नींबू पानी बेचने वालों पर नजर

मुंबई :  पिछले दिनों कुर्ला स्टेशन पर गंदे तरीके से नींबू पानी बनाने का विडियो सामने आया था। इस मामले के बाद बीएमसी ऐक्शन मूड में है। जानकारी के मुताबिक, शहर के नींबू पानी, बर्फ के गोले और अन्य जूस बेचने वालों पर बीएमसी की नजर है। इस मामले में उनकी जांच के अलावा दुकानदारों के पास उपलब्ध बर्फ और पानी के सैंपल भी लिए जा रहे हैं। बता दें कि सफाई को नजरअंदाज करके बनाए गए पेय पदार्थ किसी को भी बीमार कर सकते हैं। बीएमसी से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वैसे तो गर्मी आते ही हम बर्फ और पानी के सैंपल लेना शुरू कर देते हैं, लेकिन हाल के मामले को देखते हुए हमने संबंधित लोगों को जूस की दुकान चलाने वालों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। बीएमसी स्वास्थ्य विभाग की कार्यकारी अधिकारी डॉ. पद्मजा केसकर ने कहा कि इसके लिए सभी वॉर्ड के सदस्यों को आदेश दिया गया है। शरबत बनाने की विधि से लेकर उसमें क्या-क
लड़का महज 13 साल का है, जिसपर पहला केस 2014 में रजिस्टर हुआ था

लड़का महज 13 साल का है, जिसपर पहला केस 2014 में रजिस्टर हुआ था

13 की उम्र में हत्या में गिरफ्तार 8 की उम्र में हुई थी पहली FIR मुंबई : कुर्ला में 18 मार्च को जौनपुर के रमाशंकर यादव की हत्या कर दी गई थी। उस मामले में 13 साल के एक नाबालिग मुश्ताक कुरैशी (बदला हुआ नाम) को उसके दोस्त मोहम्मद सादिक शेख (19) के साथ गिरफ्तार किया गया है। मुश्ताक के खिलाफ पहली एफआईआर 2014 में आईपीसी की धारा 324 के तहत दर्ज हुई थी। तब वह महज आठ साल का था। 12 साल की उम्र में उसके खिलाफ धारा 307 में हत्या की कोशिश का दूसरा केस दर्ज हुआ था। 18 मार्च को सुबह 4:45 बजे मुश्ताक और सादिक अपने एक दोस्त से बाइक मांगकर लूट के इरादे से कुर्ला पहुंचे। डीसीपी दिलीप सावंत के अनुसार, रमाशंकर अगले दिन का तत्काल टिकट लेने के लिए कुर्ला टर्मिनस जा रहा था। उसे जोगेश्वरी में अपने चाचा से भी मिलना था। उसने बैग में उनके लिए मिठाई का डिब्बा रखा था। दोनों आरोपियों को लगा कि बैग में नोट हैं। उन्हों
एक ही नंबर की चल रही थीं 330 स्कूटी,2016 से अब तक 330 स्कूटी मालिकों को MH 03 TC 337 बोगस नंबर अलॉट किए

एक ही नंबर की चल रही थीं 330 स्कूटी,2016 से अब तक 330 स्कूटी मालिकों को MH 03 TC 337 बोगस नंबर अलॉट किए

मुंबई : एक वाहन को एक ही अस्थाई नंबर मिलता है, जिसे टीसी नंबर के नाम से जाना जाता है, लेकिन मुंबई में एक टीसी नंबर की 330 स्कूटी चल रही थीं। यह सनसनीखेज खुलासा तब हुआ, जब ट्रैफिक पुलिस ने घाटकोपर में एक महिला को नो एंट्री जोन में पकड़ा। एसीपी विनायक वस्त ने शुक्रवार को बताया कि महिला की स्कूटी पर MH 03 TC 337 नंबर लिखा हुआ था। पुलिस जब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को रोकती है, तो सबसे पहले उनके वाहन नंबर को लैपटॉप या मोबाइल में टाइप कर चेक करती है कि उनका कोई बकाया तो नहीं है। उसी में पता चला कि संबंधित वाहन नंबर वाली महिला को ट्रैफिक पुलिस को 1 लाख, 24 हजार, 700 रुपये देने हैं। जब महिला को इतना फाइन देने को कहा गया, तो उसने कहा कि उसने महज 8 दिन पहले एम/एस अर्चना मोटर्स, विक्रोली से यह स्कूटी 67 हजार रुपये में खरीदी है। इन आठ दिनों में उसने कोई भी ट्रैफिक कानून का उल्लंघन नहीं कि
प्रधानमंत्री योजना के नाम पर ऐसे हो रही ठगी

प्रधानमंत्री योजना के नाम पर ऐसे हो रही ठगी

 दिल्ली : कम ब्याज दर पर लोन देने का झांसा देकर ठगों ने एक युवती को जालसाजी का शिकार बनाया. दरअसल, एक युवती आर्थिक तंगी से गुज़र रही थी उसे पर्सनल लोन की ज़रूरत थी तभी उसकी दोस्त ने उसे एक पैम्पलेट दिखाया. जिसमें प्रधानमंत्री योजना के तहत कम ब्याज दर पर लोन देने की बात लिखी थी. इस पैम्पलेट पर बाकायदा किससे सम्पर्क करें उसका नंबर भी लिखा था. युवती लोन के लिए घूम-घूम कर थक चुकी थी. उसे जैसे ही ये पैम्पलेट दिखा उसका चेहरा खिल उठा. उसने फौरन उसपर लिखे नम्बर पर फोन किया. फ़ोन उठाने वाले शख्स ने उसे दावा किया कि उसे आसानी से लोन मिल जाएगा. इस योजना के तहत बस उसे कुछ फॉरमैलिटी पूरी करनी पड़ेगी. इसके बाद युवती को फोन करने वाले शख्स ने लोन के नाम पर ठगी की. आरोप है कि इन जालसाजों ने पीड़िता को बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर भी लाखों ऐंठ लिए. पुलिस ने इस बाबत दिल्ली के पार्लियामेंट पुलिस स्टेशन में जा