Wednesday, January 15metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

वास्तु शास्त्र

पंचांग: 21 दिसंबर 2017

पंचांग: 21 दिसंबर 2017

राष्ट्रीय मिति मार्गशीर्ष 30 शक संवत् 1939 पौष शुक्ला तृतीया बृहस्पतिवार विक्रम संवत् 2074। सौर पौष मास प्रविष्टे 7 रवि उल आखिर 02 हिजरी 1439 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 21 दिसम्बर सन् 2017 ई०। उत्तरायण, दक्षिणगोल, शिशिर ऋतु। राहुकाल अपराह्न 1 बजकर 30 मिनट से 3 बजे तक तृतीया तिथि सायं 7 बजकर 58 मिनट तक उपरांत चतुर्थी तिथि का आरंभ, उत्तराषाढ़ नक्षत्र सायं 6 बजकर 18 मिनट तक उपरांत श्रवण नक्षत्र का आरंभ, व्याघात योग अगले दिन सुबह 6 बजकर 35 मिनट तक उपरांत हर्षण योग का आरंभ, गर करण सायं 7 बजकर 58 मिनट तक उपरांत वणिज करण का आरंभ। चन्द्रमा दिन रात मकर राशि पर संचार करेगा। आज ही सूर्य सायन मकर में रात्रि 9 बजकर 58 मिनट, उत्तरायण, शिशिर ऋतु प्रारंभ।
पंचांग: 19 दिसंबर 2017, मंगलवार

पंचांग: 19 दिसंबर 2017, मंगलवार

राष्ट्रीय मिति मार्गशीर्ष 28 शक संवत् 1939 पौष शुक्ला प्रतिपदा मंगलवार विक्रम संवत् 2074। सौर पौष मास प्रविष्टे 5 रवि उल अव्वल 29 हिजरी 1439 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 19 दिसम्बर सन् 2017 ई०। दक्षिणायण, दक्षिणगोल, हेमन्त ऋतु। राहुकाल अपराह्न 3 बजे से 4 बजकर 30 मिनट तक प्रतिपदा तिथि अपराह्न 2 बजकर 39 मिनट तक उपरांत द्वितीया तिथि का आरंभ, मूल नक्षत्र पूर्वाह्न 10 बजकर 9 मिनट तक उपरांत पूर्वाषाढ़ नक्षत्र का आरंभ। वृद्धि योग अगले दिन तड़के 4 बजकर 49 मिनट तक उपरांत ध्रुव योग का आरंभ, बव करण अपराह्न 2 बजकर 39 मिनट तक उपरांत कौलव करण का आरंभ। चन्द्रमा दिन रात धनु राशि पर संचार करेगा। आज ही चन्द्र दर्शन, मुहूर्त 30, उत्तरश्रृंगी 5।
पंचांग: 18 दिसंबर 2017, सोमवार

पंचांग: 18 दिसंबर 2017, सोमवार

राष्ट्रीय मिति मार्गशीर्ष 27 शक संवत् 1939 पौष कृष्णा अमावस्या सोमवार विक्रम संवत् 2074। सौर पौष मास प्रविष्टे 4 रवि उल अव्वल 28 हिजरी 1439 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 18 दिसम्बर सन् 2017 ई०। दक्षिणायण, दक्षिणगोल, हेमन्त ऋतु। 9 बजे तक। अमावस्या तिथि मध्याह्न 12 बजे तक उपरांत प्रतिपदा तिथि का आरंभ, ज्येष्ठा नक्षत्र प्रातः 7 बजकर 8 मिनट तक उपरांत मूल नक्षत्र का आरंभ, गण्डयोग अर्धरात्रोत्तर 3 बजकर 53 मिनट तक उपरांत वृद्धि योग का आरंभ, नाग करण मध्याह्न 12 बजे तक उपरांत बव करण का आरंभ। चन्द्रमा दिन रात धनु राशि पर संचार करेगा। आज ही सोमवती अमावस्या।
सुख शांति और धन लाभ के लिए घर में रखें ये चीजें

सुख शांति और धन लाभ के लिए घर में रखें ये चीजें

लाफिंग बुद्धा  अगर आपको आर्थिक सफलता पाना है तो लॉफिंग बुद्धा निश्चित ही आपकी मदद करेगा। अपने लिविंग रूम में मुख्य द्वार से तिरछी दिशा में एक लाफिंग बुद्धा बैठा दें। ऐसा करने पर घर में सुख और समृद्धि में बढ़ोतरी होती है। ध्यान रखें लॉफिंग बुद्धा मुख्य द्वार के एकदम सामने न रखें। बुद्धा समृद्धि के देवता हैं। इनकी मुस्कान में ही समृद्धि है। तीन टांगों वाला मेंढक  तीन टांगों वाला मेंढक बहुत भाग्यशाली माना जाता है। फेंगशुई के अनुसार मुंह में सिक्के लिए हुए तीन टांगों वाले मेंढक की उपस्थिति बहुत महत्वपूर्ण होती है। इसे अपने घर के भीतर मुख्य दरवाजे के आसपास रखना चाहिए। मेंढक को रसोई या शौचघर के भीतर ना रखें। ऐसा करना दुर्भाग्य को आमंत्रित करता है। ड्रैगन का जोड़ा  फेंगशुई के अनुसार ड्रैगन का जोड़ा समृद्धि का प्रतीक है। इनके पैर के पंजों के मोती सबसे ज्यादा उर्जा संजोए हुए होते हैं। फेंग