Sunday, December 22metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

विदेश

बुजुर्ग महिला को ना केवल लूटा, बल्कि उसके साथ रेप भी किया

बुजुर्ग महिला को ना केवल लूटा, बल्कि उसके साथ रेप भी किया

असम : असम के बिश्वनाथ जिले में एक 60 वर्षीय महिला को राह चलते अंजान शख्स से लिफ्ट मांगना महंगा पड़ गया. आरोपी ने चाय के बागान में ले जाकर बुजुर्ग महिला को ना केवल लूटा, बल्कि उसके साथ रेप भी किया. इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बिश्वनाथ जिले के एसपी राकेश रोशन ने बताया कि महिला की शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है. शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह माहुलीगढ़ चाय बागान से पैदल इलाज करवाने के लिए बिश्वनाथ सिविल अस्पताल जा रही थी. उम्र हो जाने के कारण वह ठीक से नहीं चल पा रही थी. इस बीच उसने रास्ते में एक युवक से मदद मांगी. आरोपी युवक महिला को अस्पताल ले जाने के बजाय चाय के बागान ले गया. यहां उसने महिला के साथ रेप किया और उसके पास से 10 हजार रुपये लूट लिए. यही नहीं, आरोपी ने महिला के दोनों हाथ भी तोड़ दिए. दर्द के मारे महिला चाय के बागान म
150 महिलाओं को बनाया था हवस का शिकार, हैवान को मिली उम्रकैद

150 महिलाओं को बनाया था हवस का शिकार, हैवान को मिली उम्रकैद

अमेरिका  लैरी नासर का नाम अमेरिका में लड़कियों के लिए खौफ का दूसरा नाम बन गया था. दरअसल, वो इलाज के नाम पर युवतियों का यौन उत्पीड़न करता था. जब उसे गिरफ्तार किया गया, तब तक वो 150 से ज्यादा लड़कियों को अपना शिकार बना चुका था. जिमनास्टिक से जुड़े पूर्व डॉक्टर लैरी नासर को अमेरिका की एक शीर्ष अदालत ने ताउम्र कैद की सजा सुनाई थी. बात जनवरी 2018 की है. अमेरिका की अदालत में डॉक्टर लैरी नासर को पेश किया गया. उस पर इल्जाम था कि उसने इलाज के नाम पर कई युवतियों का यौन उत्पीड़न किया है. उसने कई लड़िकयों को जबरन अपनी हवस का शिकार बनाया है. हर किसी की निगाहें पर मिशिगन कोर्ट की जज के फैसले पर थी. भरी अदालत में जज ने फैसला सुनाया. अमेरिका में जिम्नास्टिक से जुड़े डॉक्टर लैरी नासर को जिंदगीभर कैद की सजा सुनाई गई. इस फैसले के बाद तय हो गया कि अब डॉक्टर लैरी नासर को जीवनभर जेल की सलाखों के पीछे ही रहना
अमेरिकी खुफिया एजेंसी का खुलासा

अमेरिकी खुफिया एजेंसी का खुलासा

अमेरिकी: लोकसभा चुनावों में अब बस कुछ ही वक्त बाकी है. माहौल बनना शुरू हो गया है. तमाम राजनीतिक पार्टियां चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी शुरू कर चुकी हैं. मगर आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी सिर्फ देश में ही नहीं हो रही है बल्कि सरहद के उस पार भी हो रही है. ये अलग बात है कि उनकी तैयारी का मकसद कुछ और है. अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने एक रिपोर्ट जारी कर कहा है कि पाकिसतान में बैठे आतंकवादी भारत में होने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान जगह-जगह दंगे फैलाने का मंसूबा बनाए बैठे हैं. गऊ रक्षा के नाम पर हंगामा काटा जाता है. लव जिहाद के नाम पर लोगों को मारा पीटा जाता था. वंदे मातरम के नाम पर हंगामा काटा गया. लोगों से ज़बरदस्ती जय श्री राम बुलवाया गया. हिंदुस्तान में समझदार लोग ऐसे हंगामों और मारपीट का समर्थन नहीं करते. बल्कि वो कानून पर यकीन रखते हैं. मगर हमारे देश में ऐसे कुछ लोग इधर भी है और कुछ उध
वो मेरा बेटा भी है और भाई भी, कोर्ट में चिल्लाई लड़की- आई लव यू पापा

वो मेरा बेटा भी है और भाई भी, कोर्ट में चिल्लाई लड़की- आई लव यू पापा

शेनॉन क्लिफ्टन अब 18 साल की हो चुकी हैं और पहली बार अपने नाम और पहचान के साथ बाहर आई हैं. ये वही लड़की है, जिसके मुकदमे ने पांच साल पहले पूरे यूके को हिलाकर रख दिया था. शेनॉन का पिता एक पीडोफाइल यानी बाल यौन अपराधी था और सात की उम्र से शेनॉन अपने पिता की यौन हिंसा का शिकार हो रही थी. पिता रोज अपनी बेटी का बलात्‍कार करता और उसे ये बात किसी को न बताने की धमकी देता. वो अपनी बेटी की पिटाई करता और उसे डरा-धमकाकर रखता था. 11 साल की उम्र में शेनॉन पहली बार प्रेग्‍नेंट हुई. डॉक्‍टर के पास जाने का मतलब था कि उसके बाप की काली करतूतों का पर्दाफाश हो जाता. इसलिए अपनी बेटी को डॉक्‍टर के पास ले जाने के बजाय पिता ने दूसरा ही क्रूर रास्‍ता चुना. उसने अपनी बेटी को इतना मारा और इतनी प्रताड़ना दी कि जन्‍म से पहले ही बच्‍चे का मिसकैरिज हो गया. 13 साल की उम्र में शेनॉन एक बार फिर प्रेग्‍नेंट थी. इस बार भी डॉक
14 साल से कोमा में रहने वाली एक महिला ने बच्चे को दिया जन्म

14 साल से कोमा में रहने वाली एक महिला ने बच्चे को दिया जन्म

करीब 14 साल से कोमा में रहने वाली एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया है. इसके बाद पुलिस यौन हिंसा की आशंका को लेकर जांच कर रही है. सवाल उठ रहे हैं कि महिला जिस हालत में थी, वह किसी को संबंध बनाने के लिए सहमति कैसे दे सकती है? thesun.co.uk की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला अमेरिका के एरिजोना का है. सूत्रों के मुताबिक, महिला की डिलिवरी से पहले हॉस्पिटल के स्टाफ को भी नहीं पता था कि वह प्रेग्नेंट है. अब अधिकारी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि बच्चे का पिता कौन है. महिला की पहचान उजागर नहीं की गई है. करीब 14 साल पहले डूबने की वजह से महिला कोमा में चली गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने 29 दिसंबर को बच्चे को जन्म दिया था और उसकी हालत बेहतर है. महिला को हॉस्पिटल में लगातार सहायता की जरूरत होती है. उसके कमरे में सामान्य तौर पर कोई भी आ जा सकता था. हालांकि, बच्चे के जन्म के बाद लोगों के आने-जाने को लेक
हेडली को भारत लाने की तैयारी में NIA26/11 हमले की रची थी साजिश

हेडली को भारत लाने की तैयारी में NIA26/11 हमले की रची थी साजिश

सरकार 2008 के मुंबई आतंकी हमले के साजिशकर्ता डेविड हेडली को अमेरिका से भारत लाने की कोशिश में है। विदेश राज्य मंत्री वी़ के़ सिंह ने बुधवार को बताया कि इस सिलसिले में नैशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की एक टीम 13-15 दिसंबर को अमेरिका गई थी और वहां के अधिकारियों से बातचीत की थी। भारत और अमेरिका के बीच 1997 की प्रत्यर्पण संधि के तहत 26/11 हमले के आरोपियों को भारत लाने की कोशिश की जा रही है। पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी हेडली पर मुंबई अटैक की साजिश रचने और रेकी करने का आरोप है। इस हमले में 166 लोग मारे गए थे, जिनमें 10 देशों के 28 नागरिक भी थे। हेडली इन दिनों मुंबई अटैक के सिलसिले में अमेरिका में 25 साल की सजा भुगत रहा है। वह इस मामले में अप्रूवर बन चुका है और कई खुलासे कर चुका है।
अमेरिका में बढ़ेगी भारतीयों की तादाद

अमेरिका में बढ़ेगी भारतीयों की तादाद

वॉशिंगटन : ग्रीन कार्ड के लिए पहले से तय सभी देशों का कोटा खत्म करने से अमेरिकी लेबर मार्केट में मौजूद भेदभाव खत्म होगा। साथ ही, अमेरिका की नागरिकता पाने वालों में भारतीयों और चीनियों की संख्या बढ़ेगी। यह बात अमेरिकी संसद की एक हालिया रिपोर्ट में कही गई है। ग्रीन कार्ड गैर-अमेरिकी नागरिकों को स्थाई रूप से अमेरिका में रहने और वहां काम करने की अनुमति देता है। कई सांसद ग्रीन कार्ड और कानूनी स्थाई निवासी दर्जा (एलपीआर) जारी करने में देश आधारित कोटे को खत्म करने संबंधी प्रस्ताव लाने का विचार कर रहे हैं। अमेरिकी कांग्रेस की स्वतंत्र अध्ययन शाखा सीआरएस का कहना है कि यदि रोजगार आधारित ग्रीन कार्ड या एलपीआर जारी करने में कोटा खत्म कर दिया गया तो इनके लिए भारतीय और चीनी नागरिकों के आवेदनों की लाइन लग जाएगी और उन्हें निपटाने में बहुत वक्त लगेगा। अभी भारतीयों का नुकसान, मौजूदा माइग्रेशन पॉलिसी के त
महिला यात्री संग की थी ‘गंदी बात,’ अब मिली 9 साल की सजा

महिला यात्री संग की थी ‘गंदी बात,’ अब मिली 9 साल की सजा

अमेरिका की एक अदालत ने एक भारतीय नागरिक को 9 साल कैद की सजा सुनाई है. उस शख्स पर एक फ्लाइट में महिला यात्री के साथ अश्लील हरकतें करने का आरोप था. इस मामले में उसे दोषी ठहराते हुए कोर्ट ने उसे 9 तक जेल में रखने की सजा सुनाई. दरअसल, दोषी शख्स तमिलनाडु का रहने वाला है. जिसकी पहचान प्रभु राममूर्ति के रूप में हुई है. 2015 में वह एच-1बी वीजा पर अमेरिका गया था. तभी से वहां प्रोफेशनल के तौर पर काम कर रहा था. समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक इसी साल 3 जनवरी को राममूर्ति प्लेन में सवार था. वह लॉस वेगास से डेट्रॉयट जा रहा था. आरोप है कि उसी फ्लाइट में उसने एक सहयात्री महिला के साथ अश्लील हरकते की. वारदात के वक्त वह महिला सो रही थी. पता चलने पर पीड़िता ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई. जब जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई. मुकदमा चला. गुरुवार को डेट्रॉयट की संघीय अदालत ने राममूर्ति को 9 साल कैद क
इटली के नाइटक्लब में भगदड़, 6 लोगों की मौत

इटली के नाइटक्लब में भगदड़, 6 लोगों की मौत

रोम, मध्य इटली के एनकोना के नजदीक स्थित एक नाइटक्लब में भगदड़ मचने से छह लोगों की मौत हो गई। दमकल विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी। विभाग ने ट्विटर पर एक बयान में कहा कि तेज गंध वाले किसी पदार्थ के वहां फैलने से लोगों में भगदड़ मच गई। दुखद है कि भगदड़ में छह लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हुए हैं। स्थानीय खबरों के अनुसार एड्रिएटिक तट स्थित ‘ब्लू लैंटर्न क्लब’ में इटली के रैपर सफेरा एब्बास्ता की प्रस्तुति देखने के लिए करीब 1,000 लोग मौजूद थे। घटना स्थानीय समयानुसार देर रात करीब 12 बजे हुई। अस्पताल ले जाए गए 16 वर्षीय एक किशोर ने मीडिया से कहा, ‘हम नाच रहे थे और कंसर्ट शुरू होने का इंतजार कर रहे थे, तभी हमें वहां कोई तेज गंध महसूस हुई।’ उसने कहा, ‘हम एक आपात द्वार की ओर दौड़े लेकिन वह जाम था और बाउंसर ने हमें वापस जाने को कहा।’
US में नाबालिग ने की बुजुर्ग भारतीय की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

US में नाबालिग ने की बुजुर्ग भारतीय की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

अमेरिका में एक और भारतीय नागरिक की हत्या कर दी गई है. इस बार 16 साल के एक नाबालिग ने 61 वर्षीय भारतीय की उस समय गोली मारकर हत्या की जब वह दूसरे शहर के लिए रवाना होने जा रहे थे. अमेरिका के न्यूजर्सी राज्य में 16 वर्षीय लड़के ने 61 वर्षीय भारतीय की गोली मारकर हत्या कर दी. 'द प्रेस अटालंटिक सिटी' ने खबर दी है कि वेंट्नोर शहर में सुनील एडला की उनके घर के बाहर गुरुवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. सुनील एडला तेलंगाना के मेडक जिले के रहने वाले थे. उन्हें उस समय गोली मारी गई जब वह रात 8 बजे न्यूजर्सी के वेंटनूर सिटी में अपने घर से अटलांटा सिटी के लिए निकल रहे थे. वह हॉस्पिटेलिटी उद्योग में नाइट ऑडिटर के रूप में कार्यरत थे. उन्हें इस महीने 2 महीने की लंबी छुट्टी लेकर अपनी मां का 95वां जन्मदिन मनाने और परिवार के साथ क्रिसमस मनाने के लिए भारत आना था. वह अटलांटिक काउंटी में बीते 30 बरस से रह र