Thursday, April 3metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

कुर्ला में समाजसेवक आशीष जाधव द्वारा भव्य इफ्तार पार्टी का आयोजन संपन्न

कुर्ला में समाजसेवक आशीष जाधव द्वारा भव्य इफ्तार पार्टी का आयोजन संपन्न

बृजेश सिंह मुंबई। कुर्ला पश्चिम स्थित एचडीआईएल बिल्डिंग, कोहिनूर सिटी हॉस्पिटल के सामने भव्य इफ़्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस इफ़्तार पार्टी का आयोजन किया जाने-माने युवा समाजसेवक आशीष जाधव द्वारा श्री ओम दत्त प्रतिष्ठान के माध्यम से किया गया। इस आयोजन में सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हुए और इफ़्तार का आनंद लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री मो. आरिफ नसीम खान, शिवसेना घाटकोपर पश्चिम विधानसभा समन्वयक इमरान शेख और आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली शामिल हुए। इसके अलावा कई समाजसेवकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें संतोष माने उर्फ छोटू भाई, निलेश कांबले, जीतू शहाने, राम भाई, आशु भाई, कुणाल भाई, अब्बू भाई, मतीन भाई और राम भाई जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं। आशीष जाधव के इस आयोजन की सभी ने सराहना की। एक स्थानीय निवासी ने संवाददाता से बात करते हुए कहा, “हिं
कालीना में शिवसेना विधानसभा प्रमुख दशरथ सकपाळ द्वारा कुणाल कामरा के ख़िलाफ आक्रोश मोर्चा

कालीना में शिवसेना विधानसभा प्रमुख दशरथ सकपाळ द्वारा कुणाल कामरा के ख़िलाफ आक्रोश मोर्चा

बृजेश सिंह मुंबई। स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गए हैं। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने पर शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश फैल गया है। राज्यभर में शिवसेना समर्थकों ने पुलिस थानों में शिकायत दर्ज कराते हुए कुणाल कामरा के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। मामला तब तूल पकड़ा जब कुणाल कामरा ने अपने एक कॉमेडी शो में एकनाथ शिंदे को “गद्दार” कहते हुए उन पर व्यंग्य कसा। यह बयान सामने आते ही शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं ने इसे अपने नेता का अपमान बताते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। मुंबई से लेकर पुणे, ठाणे, नासिक और नागपुर समेत महाराष्ट्र के कई जिलों में शिवसेना समर्थकों ने पुलिस में शिकायतें दर्ज कराईं और जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई की मांग की। मुंबई में शिवस
मालाड में भारत विकास परिषद और राज फाउंडेशन ने छात्रों को किया सम्मानित

मालाड में भारत विकास परिषद और राज फाउंडेशन ने छात्रों को किया सम्मानित

बृजेश सिंह मुंबई, मालाड पश्चिम स्थित रीगल बैंक्वेट हॉल में भारत विकास परिषद और राज फाउंडेशन द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उन छात्रों को सम्मानित किया गया जिन्होंने स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम के तहत बैंकिंग और रिटेल कोर्स सफलतापूर्वक पूरा किया। समारोह में बैंकिंग कोर्स के 6वें बैच और रिटेल कोर्स के 7वें व 8वें बैच के छात्रों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए और उनकी उपलब्धियों की सराहना की गई। मुख्य अतिथि अजीत जैन (मैनेजिंग डायरेक्टर - IPCA लैबोरेट्रीज) और डॉ. सुधा सुब्रमण्यम (डायरेक्टर - टैलेंट सर्च सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड) ने छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर राज फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कौशल विकास (स्किल डेवलपमेंट) कार्यों पर भी प्रकाश डाला गया। राज फाउंडेशन केवल युवाओं को प्रशिक्षण ही नहीं देता, बल्कि बड़ी कंप
कुर्ला में मुंबई अमन फाउंडेशन द्वारा भव्य इफ्तार पार्टी का आयोजन

कुर्ला में मुंबई अमन फाउंडेशन द्वारा भव्य इफ्तार पार्टी का आयोजन

मुंबई (बृजेश सिंह): कुर्ला पश्चिम स्थित शांति निकेतन बिल्डिंग में मुंबई अमन फाउंडेशन के अध्यक्ष और मनसे के जनहित और विधि कक्ष के महाराष्ट्र उपाध्यक्ष उबैद अहमद असलम खान के नेतृत्व में एक भव्य इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शहर की कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की और सामूहिक इफ्तार के जरिए भाईचारे और सौहार्द का संदेश दिया। इस खास मौके पर विनोबा भावे नगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक - रवीन्द्र क्षीरसागर, सलीम डीलक्स, शकील सिद्दीकी, शिवसेना नेता अजगर शेख, बिल्डर राजा कुरैशी, नथानी ग्रुप के चेयरमैन मनोज नथानी, गोवंडी की नगरसेविका रुखसाना सिद्दीकी, नगरसेवक कप्तान मलिक, शिवसेना नेता बुलेट पाटील, इमरान मंसूरी, आदित्य दुबे और एडवोकेट सुधीर खातू समेत कई राजनीतिक दलों के नेता और समाजसेवी मौजूद रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हुए और स
औरंगजेब बन गए हैं उबाठा के नए देवता- संजय निरुपम

औरंगजेब बन गए हैं उबाठा के नए देवता- संजय निरुपम

शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम की तीखी आलोचना मुस्लिम वोटों के लिए उबाठा का हिंदू विरोधी रुख नागपुर हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों पर बुलडोजर चलाने की मांग मुंबई, नागपुर हिंसा में दंगाइयों का समर्थन करने वाले उबाठा के लिए औरंगजेब अब नए पूज्य देवता बन गए हैं, ऐसी कड़ी आलोचना शिवसेना के उपनेता और प्रवक्ता संजय निरुपम ने आज की। उन्होंने कहा कि मातोश्री पर जल्द ही छत्रपति शिवाजी महाराज और बालासाहेब ठाकरे की तस्वीरों की जगह औरंगजेब की तस्वीर लगाई जाएगी। मुंबई में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में निरुपम ने उबाठा गुट पर जोरदार हमला बोला। निरुपम ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री को तैमूर की जितनी चिंता है, उससे कहीं ज्यादा संजय राउत को महाराष्ट्र के दंगाइयों की चिंता है। निरुपम ने मुस्लिम वोटों के लिए हिंदू विरोधी रुख अपनाने के लिए मुल्ला संजय राउत की कड़ी आलोचना की। नागपुर हिंसा में दंगाइयों
मैनेजिंग ट्रस्टी बनते ही सुहैल खांडवानी द्वारा हाजी अली दरगाह पर सेहरी का आयोजन

मैनेजिंग ट्रस्टी बनते ही सुहैल खांडवानी द्वारा हाजी अली दरगाह पर सेहरी का आयोजन

मुंबई : मुंबई के माहिम दरगाह के मैनेजिंग ट्रस्टी और हाजी हाली दरगाह ट्रस्ट के ट्रस्टी से मैनेजिंग ट्रस्टी की नियुक्ति के बाद हाजीअली दरगाह पर सुहैल खांडवानी द्वारा मित्रों के लिए मध्य रात्रि सेहरी का आयोजन इतवार कि रात को किया गया।  सेहरी कि दवात नेता और उनके प्रिय मित्रों को दवात का न्योता भेजा गया था । पहली बार मध्य रात्री को दरगाह के आंगन में में दावतरखी गयी थी । दरगाह में रोशनी आलीशान सजावट की 
कुर्ला में शिव जन्मोत्सव पर हुआ भव्य आयोजन, ‘श्रीमंतयोगी’ नाटक ने बटोरी सराहना

कुर्ला में शिव जन्मोत्सव पर हुआ भव्य आयोजन, ‘श्रीमंतयोगी’ नाटक ने बटोरी सराहना

मुंबई (बृजेश सिंह) । कुर्ला पश्चिम स्थित सुंदरबाग लेन में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना और शिव स्वराज्य संस्था के संयुक्त तत्वावधान में भव्य शिव जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन के प्रमुख आयोजक नरेश तारी (मनसे शाखा अध्यक्ष, 164) और विवेक राय (संस्थापक/अध्यक्ष - शिव स्वराज्य संस्था) थे, जिन्होंने इस कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।इस कार्यक्रम में सैकड़ो स्थानीय महिलाओं को गृहउपयोगी वस्तु जैसे कुकर वितरण किया गया। इस अवसर पर अनेक गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से महेंद्र भानुशाली (मनसे विभाग अध्यक्ष, चांदिवली), संजय तिवारी (समाजसेवक), बाबू बत्तेली (रा.क.पा. नेता), अनिल गलगली (RTI कार्यकर्ते), रियाज वजीर मुल्ला, अजीज भाई, रत्नाकर शेट्टी (रा.क.पा. नेता), मारुति हॉटकर, उदय नाईक, सुभाष मेस्त्री (विश्व हिंदू परिषद, कुर्ला प्रखंड) और दिनेश ह
मुंबई अमरदीप दैनिक अखबार का सोलहवां साल रहा बेमिसाल, महाराष्ट्र गौरव अवार्ड से सजी भव्य शाम

मुंबई अमरदीप दैनिक अखबार का सोलहवां साल रहा बेमिसाल, महाराष्ट्र गौरव अवार्ड से सजी भव्य शाम

मुंबई। अखबार केवल खबरें ही नहीं देता, बल्कि समाज और सरकार के बीच सेतु का काम करता है। यह नागरिकों की समस्याओं को आवाज देता है और सरकार की नीतियों पर पैनी नजर रखता है। इसी प्रतिबद्धता के साथ दैनिक मुंबई अमरदीप पिछले 16 वर्षों से अपनी पत्रकारिता के माध्यम से समाज की सेवा कर रहा है। इस वर्षगांठ के अवसर पर एक भव्य आयोजन का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को महाराष्ट्र गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया। 16 मार्च को यह समारोह अजंता पार्टी हॉल, गोरेगांव पश्चिम में आयोजित किया गया, जहां दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। धड़क कामगार यूनियन नेता अभिजीत राणे के नेतृत्व में इस भव्य आयोजन में उद्योगपति प्रह्लाद अग्रवाल, ओमप्रकाश सिंह, समाजसेविका नीलम तेली जैन, नीतू सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अखबार के समर्पित कार्य को सराहते हुए उपस्थित अतिथियों और पत्रक
कृष्णा योगा सेवाभावी संस्था द्वारा भव्य ‘नारी तू नारायणी’ एवं होली मिलन समारोह का आयोजन

कृष्णा योगा सेवाभावी संस्था द्वारा भव्य ‘नारी तू नारायणी’ एवं होली मिलन समारोह का आयोजन

पत्रकार बृजेश सिंह ठाणे। कृष्णा योगा सेवाभावी संस्था द्वारा एक भव्य कार्यक्रम “नारी तू नारायणी” और होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और समाज में महिलाओं की भूमिका को सम्मानित करना था। कार्यक्रम की आयोजिका उमा माली, जो कि कृष्णा योगा सेवाभावी संस्था की अध्यक्षा एवं भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा (ठाणे शहर) की जिला सचिव हैं, ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम ठाणे पश्चिम के ज्ञानानंद स्कूल, खंडू रागणेकर चौक, वीर सावरकर पथ, महाराष्ट्र विद्यालय, गजानन महाराज मठ के पास विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया गया, जहां सैकड़ों लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य रूप से कल्याण जिला प्रमुख गोपाल लांडगे और अग्रवाल समाज के प्रसिद्ध समाजसेवी महेश बंसीधर अग्रवाल उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में महिला
औरंगजेब की कब्र पर लाखों, मगर छत्रपति शिवाजी महाराज के मंदिर को सिर्फ ₹250!

औरंगजेब की कब्र पर लाखों, मगर छत्रपति शिवाजी महाराज के मंदिर को सिर्फ ₹250!

हिंदू जनजागृति समिति राज्य संघटक सुनील घनवट ने उठायी आवाज़ लवकुश तिवारी हिंदू जनजागृति समिति ने आरटीआई द्वारा प्राप्त किए जानकारी के अनुसार एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा औरंगजेब की कब्र के रखरखाव पर लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, जबकि महाराष्ट्र ही नहीं पूरे भारत के गौरवशाली योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज के एकमात्र मंदिर को राज्य सरकार द्वारा केवल ₹250 मासिक सहायता दी जाती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, वर्ष 2021-22 में औरंगजेब की कब्र के रखरखाव पर ₹2,55,160 और वर्ष 2022-23 (नवंबर तक) ₹2,00,626 खर्च किए गए। अब तक कुल मिलाकर करीब ₹6.50 लाख रुपये इस कब्र की देखरेख पर खर्च हो चुके हैं। इसके विपरीत, सिंधुदुर्ग किले में स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज के मंदिर को सरकार से मात्र ₹250 प्रति माह की सहायता मिलती है, जो महाराष्ट्र की सांस्कृतिक धरोह