ठाणे में बारिश के मौसम में ठाणेवासियों को पानी की कमी… कूड़े की भी समस्या !
ठाणे: पिछले हफ्ते जहां भारी बारिश के कारण ठाणे के लोगों को पानी की कमी का सामना करना पड़ा, वहीं इसके बाद शहर में कचरा संग्रहण की कमी के कारण कई आवास परिसरों के बाहर कूड़ेदानों में कचरा जमा हो गया है. बरसात के मौसम में कूड़े की समस्या पैदा होने से बीमारी फैलने का डर रहता है।
पूर्व जन प्रतिनिधियों का आरोप है कि नगर पालिका के लैंडफिल में कूड़ा भंडारण के लिए पर्याप्त जगह नहीं होने के कारण ही यह समस्या उत्पन्न हुई है. नगर निगम प्रशासन दावा कर रहा है कि मानसून सीजन में कचरा प्लांट में सिस्टम फेल होने, कचरा परिवहन वाहनों के बंद होने और ट्रैफिक जाम के कारण कचरा परिवहन के फेरे कम होने से ठोस कचरा नियोजन का चक्र बिगड़ गया है.
ठाणे मनपा क्षेत्र में प्रतिदिन लगभग 1 हजार मीट्रिक टन कचरा उत्पन्न होता है। इसमें 60 फीसदी गीला कचरा और 40 फीसदी सूखा कचरा होता है. नगर निगम के पास अपना कचरा क्षेत्र नही