Saturday, November 22metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

बाइक चोर निकले डांस गुरु और उसके चेले, चोरी की 23 गाड़ियां बरामद

बाइक चोर निकले डांस गुरु और उसके चेले, चोरी की 23 गाड़ियां बरामद

दिल्ली: डांस अकादमी चलाने वाले एक डांस टीचर और उसके स्टूडेंट को दिल्ली पुलिस ने 100 से ज्यादा बाइक चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इनका तीसरा साथी भी पकड़ा गया जो मेरठ का रहने वाला है. दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल के मुताबिक 15 जनवरी को एक सूचना के बाद पुल प्रह्लादपुर इलाके से 22 साल के शुभम और 20 साल के सूरज को पकड़ा गया है. दोनों जिस बाइक पर थे वो भी चोरी की थी. पूछताछ में दोनों ने बताया कि वो अपने एक और साथी दीपक कश्यप के साथ दक्षिणी और दक्षिणी पूर्वी दिल्ली से बाइक चोरी करते हैं. उसके बाद गाजियाबाद से दीपक को भी गिरफ्तार किया गया. तीनों ने अब तक 100 से ज्यादा बाइक चोरी की है. गिरफ्तारी के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि चोर बाइक को मेरठ में 5000 रुपए में बेच देते थे. हैरानी वाली बात ये है कि शुभम पुल प्रह्लादपुर इलाके में मुस्कान डांस अकादमी चलाता है. मुस्कान
हार्दिक पटेल बनेंगे दूल्हा, बचपन की दोस्त किंजल संग लेंगे सात फेरे

हार्दिक पटेल बनेंगे दूल्हा, बचपन की दोस्त किंजल संग लेंगे सात फेरे

गुजरात के पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल जल्द‍ ही दूल्हा बनने जा रहे हैं. वह अपने बचपन की दोस्त किंजल पारीख के साथ 27 जनवरी को शादी करेंगे. किंजल पारीख अहमदाबाद के विरमगाम की रहने वाली हैं. हालांकि फिलहाल वो सूरत में रह रहीं हैं. हार्दिक पटेल के मुताबिक शादी काफी सादगीपूर्ण तरीके संपन्न होगी. जिसमें दोनों परिवारों के नजदीकी लोगों को ही शामिल होने का न्योता दिया जाएगा. अपनी शादी को लेकर हार्दिक पटेल का कहना है कि उन्होंने सादगीपूर्ण तरीके से शादी का फैसला इसलिए लिया क्योंकि हाल ही में उनकी बहन की शादी हुई थी और इसमें सभी रिश्तेदार शामिल हुए थे. इस शादी को सभी सामाजिक रीति-रिवाजों के साथ पूरा किया गया था. हार्दिक पटेल और किंजल सुरेंद्रनगर के एक मंदिर में फेरे लेंगे. इसके लिए 27 जनवरी 2019 की तारीख तय की गई है और इसमें चंद नजदीकी लोगों समेत महज 100 लोग ही शामिल होंगे. ह
बीजेपी नेताओं की हत्या, विरोध में सड़क पर कार्यकर्ता

बीजेपी नेताओं की हत्या, विरोध में सड़क पर कार्यकर्ता

मध्य प्रदेश में सरकार बदलते ही अपराध और अपराध‍ियों का तरीका भी बदल गया है. महज एक सप्ताह में हुई 4 राजनीत‍िक हत्याओं और बीजेपी नेताओं पर हमलों का मामला जोर-शोर से उठ रहा है. रविवार को बड़वानी में भाजपा के मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकरे को बेरहमी से हत्या के बाद अब इसकी गूंज द‍िल्ली तक सुनाई दे रही है. बीजेपी ने इन हत्याओं को राजनीत‍िक करार द‍िया है और इसके ख‍िलाफ वह सड़कों पर उतर आई है. कब और कैसे हुई बीजेपी नेताओं की हत्याएं रव‍िवार को बड़वानी में भाजपा के मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकरे को बेरहमी से मार डाला गया. वह सुबह की सैर पर निकले थे तभी उनकी पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गई.  मनोज के चेहरे पर चोट के गंभीर निशान म‍िले हैं. शव के पास खून से सना हुआ पत्थर भी मिला था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अभी हत्यारों के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है. पिछले पांच दिंनो में तीन हत्याएं।प्रदेश म
साल २०१६ में भी करीब १५४ डांस बार मालिकों ने लाइसेंस की अर्जी दी थी। सरकार ने

साल २०१६ में भी करीब १५४ डांस बार मालिकों ने लाइसेंस की अर्जी दी थी। सरकार ने

मुंबई : साल २०१६ में भी करीब १५४ डांस बार मालिकों ने लाइसेंस की अर्जी दी थी। सरकार ने आठ को छोड़कर बाकी की अर्जी लाइसेंस के लिए उपयुक्त नहीं मानी। इनमें सिर्फ तीन को ही लाइसेंस दिए गए। उनसे डिपाजिट के तौर पर दो-दो लाख रुपये ले लिए गए। कमला मिल आग के बाद जब इनके लाइसेंस रद्द हुए, तो उनकी डिपाजिट राशि भी वापस नहीं की गई। तीन और डांस बार मालिकों ने भी दो-दो लाख रुपये के डिमांड ड्राफ्ट बनवा लिए थे, पर पुलिस ने उन्हें यह कहकर लाइसेंस देने से मना कर दिया था कि हम बाकी को बाद में लाइसेंस देंगे। लेकिन वह समय कभी आया नहीं। शेष दो डांस बार मालिक वेट ऐंड वॉच का गेम देखते रहे। साल २०१६ में जब सुप्रीम कोर्ट ने डांस बार शुरू करने का आदेश दिया था, तो महाराष्ट्र सरकार ने इन्हें आरंभ करने के लिए २६ कड़ी शर्तें रख दी थीं। इनमें एक शर्त यह थी कि बार डांसर जिस डांस फ्लोर पर डांस करें, वहां तीन फीट ऊंचा एक घे
युवती की हत्या कर चेहरा कुचला

युवती की हत्या कर चेहरा कुचला

मुंबई: अंधेरी में १८ वर्षीय युवती के अपहरण के बाद दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस का कहना है कि युवती और आरोपी एक-दूसरे को जानते थे। दोनों में किसी बात पर झगड़ा चल रहा था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बदला लेने के लिए आरोपी ने युवती का घर से अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म किया। पहचान छुपाने के लिए उसने हत्या के बाद युवती के सिर को पत्थरों से कुचल दिया। हालांकि जोन-९ के डीसीपी परमजीत सिंह दाहिया ने बताया कि युवती के साथ दुष्कर्म की पुष्टि अभी नहीं हुई है।
ठाणे में पत्नी की हत्या कर पति ने की खुदकुशी

ठाणे में पत्नी की हत्या कर पति ने की खुदकुशी

ठाणे : एक व्यक्ति ने चरित्र संदेह के चलते पहले पत्नी की हत्या की और फिर खुद फांसी लगा ली। ठाणे शहर के श्रीनगर परिसर में यह घटना हुई। श्रीनगर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मृत दंपति की ५ वर्षीय बेटी घटना के समय घर में ही थी। पुलिस के अनुसार, ऑटो रिक्शा चालक सुनील सांगले (३९) पत्नी अर्चना (३५ ) और बेटी के साथ रहता था। अर्चना करीब के ही एक आईटी पार्क में बतौर सिक्योरिटी गार्ड नौकरी करती थी। सुनील को पत्नी के चरित्र को लेकर संदेह था, जिसके चलते दोनों में अक्सर झगड़ा होता था। पुलिस ने बताया कि झगड़े के बीच सुनील ने पत्नी का गला घोंट दिया और खुद फांसी लगा ली।
ऐसा कोई बचा नहीं, जिसमें भ्रष्टाचार हुआ नहीं: गोयल

ऐसा कोई बचा नहीं, जिसमें भ्रष्टाचार हुआ नहीं: गोयल

 मुंबई: पिछले साढ़े चार साल तक देश में राज करने वाली भाजपा अभी भी पिछली कांग्रेस सरकार के घोटाले और भ्रष्टाचार को नहीं भूल पाई है। आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी फिर पिछली मनमोहन सिंह सरकार के भ्रष्टाचार और घोटाले को चुनावी मुद्दा बनाएगी। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इसका संकेत दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में गोयल ने कांग्रेस शासन में हुए उन सभी घोटाले और भ्रष्टाचार का जिक्र किया जिसका पिछले लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ने प्रचार कर वोट हासिल किया था। गोयल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासन में ऐसा कोई सेक्टर नहीं बचा था जिसमें कांग्रेसियों ने घोटाले नहीं किए हो। किसी भी गठबंधन से फर्क नहीं पड़ता उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन को बेमेल गठबंधन करार देते हुए कहा कि किसी भी गठबंधन का भाजपा पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने दावा किया कि भाजपा को किसी भी गठबंधन से डर नहीं है। विपक्ष को पूरी छूट है वह
डांस बार के खिलाफ अध्यादेश पर विचार कर रही है  राज्य सरकार

डांस बार के खिलाफ अध्यादेश पर विचार कर रही है राज्य सरकार

मुंबई: महाराष्ट्र में फिर से डांस बार खोलने का मार्ग प्रशस्त करने वाले हाई कोर्ट के आदेश के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार इसे रोकने के लिए एक अध्यादेश लाने पर विचार कर रही है। हाई कोर्ट ने डांस बार को लाइसेंस देने और उनके संचालन पर प्रतिबंध लगाने वाले 2016 के एक कानून के कुछ प्रावधानों को गुरुवार को रद्द करते हुए कहा कि इन पर 'नियमन' हो सकते है लेकिन 'पूर्ण प्रतिबंध' नहीं। वरिष्ठ मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने शुक्रवार को बताया कि राज्य के सांस्कृतिक तानेबाने की रक्षा करने के लिए राज्य सरकार डांस बारों को फिर से खोलने से रोकने के लिए अध्यादेश लाने पर विचार कर रही है। मुनगंटीवार ने कहा कि राज्य सरकार हाई कोर्ट के फैसले का सम्मान करती है लेकिन वह अपने रुख पर कायम है कि डांस बार को खुलने नहीं दिया जा सकता। वित्त एवं योजना मंत्री ने बताया कि अगले सप्ताह राज्य मंत्रिमंडल की सा
महिला ने कोर्ट में धोखा देकर शादी करने का लगाया आरोप

महिला ने कोर्ट में धोखा देकर शादी करने का लगाया आरोप

मुंबई, बॉम्बे हाई कोर्ट ने महिला की शिकायत के बाद 47 वर्षीय एक पुरुष को चौथी बीवी से मिलने से रोक दिया है। पीड़ित महिला का कहना है कि आरोपी ने धोखा देकर उससे शादी की है तथा ससुराल वाले अब उसके दो महीने के बच्चे को सौंपने की मांग कर रहे हैं। 22 वर्षीय एक महिला ने बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट में यह शिकायत की थी कि उसके पति ने धोखा देकर शादी किया है। आरोपी पति इस समय धोखाधड़ी के एक मामले में दुबई की जेल में है। पति ने यह नहीं बताया कि उसकी पहले से ही तीन बीबियां और हैं। यह शिकायत महिला ने घरेलू हिंसा से महिलाओं को संरक्षण (डीवी) कानून, 2005 के तहत की है। महिला ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि उसका पति, उसकी मां और बहन उसे बार-बार अपने बेटे को उन्हें सौंपने की धमकी देते रहे हैं। लेकिन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 3 जनवरी को महिला की फरियाद को नहीं सुना। इस पर महिला ने हाई कोर्ट में गुहार लगाई और न्यायाध
मराठाओं का पिछड़ापन कम करेगा आरक्षण: सरकार

मराठाओं का पिछड़ापन कम करेगा आरक्षण: सरकार

मुंबई: शिक्षा और सरकारी नौकरियों में मराठा समुदाय को 16 प्रतिशत आरक्षण देने के अपने फैसले पर अडिग रहते हुए महाराष्ट्र सरकार ने बॉम्बे हाई कोर्ट से कहा है कि इस आरक्षण का उद्देश्य इस समुदाय को सामाजिक एवं आर्थिक पिछड़ेपन से बाहर निकालना है। सरकार ने समुदाय के आरक्षण को चुनौती देने वाली याचिकाओं के जवाब में उच्च न्यायालय में अपना हलफनामा दायर किया। हलफनामे में सरकार ने कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा तय की गई 50 प्रतिशत आरक्षण की अधिकतम सीमा सभी राज्यों पर लागू नहीं की जा सकती। महाराष्ट्र विधानमंडल ने 30 नवंबर 2018 को एक विधेयक पारित किया, जिसमें मराठाओं को शिक्षा और सरकारी नौकरियों में 16 प्रतिशत आरक्षण का प्रस्ताव था। सरकार ने मराठाओं को सामाजिक एवं शैक्षणिक रूप से पिछड़ा वर्ग घोषित किया है। हलफनामे में दावा किया गया कि सामाजिक एवं शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्ग के सृजन, मराठा समुदाय को इस श्र