मुंबई बारिश के भयावह फोटो, जोरदार आवाज और जमीन में धंसी कारें
मुंबई में बारिश कहर बरपा रही है. कई इलाकों में पानी भर गया. बारिश के कारण वडाला के एंटोप हिल में लेलॉयड एस्टेट बिल्डिंग से सटी निर्माणधीन बिल्डिंग की जमीन धंसक गई.इससे आसपास की बिल्डिंग के लोग फंसे रहे, जिन्हें मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की टीम ने बचाया. जमीन धंसकने के कारण करीब 15-20 कारें मलबे के नीचे गिर गई. जिन्हें क्रेन की मदद से निकाला जा रहा है.
मालूम हो कि जिस जगह जमीन धंसकी उसके बगल में 32 मंजिला इमारत है. इसके हर फ्लोर पर करीब चार परिवार रहते हैं. गनीमत रही कि लोगों को वक्त रहते निकाल लिया गया और बिल्डिंग को क्षति नहीं पहुंची.
लेलॉयड एस्टेट बिल्डिंग में रहने वाले एक शख्स ने लोगों ने बताया कि, "सुबह 4 बजे हम सो रहे थे. तभी अचानक जोरदार आवाज आई. जब हमने घर से बाहर आकर देखा तो होश उड़ गए. बिल्डिंग से सटी जमीन धंसक गई. कई कारें गड्ढे में जा गिरी. शुक्र है बिल्डिंग के लोग सुरक्षित