Saturday, November 30metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

यूपी: सीएम योगी ने किया सफाई के महाभियान का आगाज, गोमती नदी साफ करने की दिलाई शपथ

यूपी: सीएम योगी ने किया सफाई के महाभियान का आगाज, गोमती नदी साफ करने की दिलाई शपथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार सुबह आठ बजे गोमती सफाई अभियान का आगाज किया। राजधानी लखनऊ के बैराज घाट से इस अभियान की शुरुआत हुई। गऊ घाट से 1090 चौराहे तक चलने वाले इस अभियान में नगर निगम, सिंचाई विभाग सहित कई विभागों के हजारों कर्मचारी शामिल हुए। अधिकारियों के अलावा सफाई अभियान में भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी जुटे। जिला प्रशासन की ओर से शुरू हुए इस अभियान में प्रदेश के मंत्री, भाजपा विधायक और पार्टी पदाधिकारियों ने भी शिरकत की। महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि गोमा की सफाई के लिए पार्टी की ओर से निर्णय लिया गया है। अभियान सुबह शुरू होगा, जिसमें कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक, आशुतोष टंडन, डॉ. रीता बहुगुणा जोशी, स्वाती सिंह, सुरेश तिवारी, डॉ. नीरज बोरा, सुरेश श्रीवास्तव, महानगर महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी, अंजनी श्रीवास्तव, पुष्कर शुक्ला समेत कई पार्षद व कार्यकर्ता मौजूद रह
जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, एक ने किया आत्मसमर्पण

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, एक ने किया आत्मसमर्पण

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आज सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए, जबकि एक आतंकी ने आत्मसमर्पण कर दिया। मुठभेड़ के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। इलाके में सेना का सर्च अॉपरेशन जारी है। जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मुठभेड़ में उलझा लिया। मुठभेड़ उस समय शुरू हुई, जब सुरक्षाबलों को गांव में अपने ठिकाने की तरफ आते देख आतंकियों ने फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। जवानों ने त्वरित कार्रवाई कर उन्हें मुठभेड़ में उलझा लिया। इस बीच, इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं। कुलगाम मुठभेड़ में अब तक दो आतंकी मारे गए हैं। एक आतंकी ने आत्मसमर्पण कर दिया। इस बीच, मुठभेड़स्थल पर बड़ी संख्या में जमा आतंकी समर्थकों और सुरक्षाबलों के बीच झड़पें भी शुरू हो चुकी हैं। वहीं, जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी. वैद्य ने ट्वीट कर चाद्दर क्षेत्र में सुरक्षाबलों
गरीबी से तंग आकर एक परिवार के तीन लोगों ने की आत्महत्या

गरीबी से तंग आकर एक परिवार के तीन लोगों ने की आत्महत्या

मुंबई मुंबई के कफ परेड में शुक्रवार को एक परिवार के तीन लोगों द्वारा खुदकुशी करने से सनसनी फैल गई। मृतकों की शिनाख्त प्रवीण पटेल (40), वीणा पटेल (35) और प्रभु पटेल (11) के रूप में हुई है। डीसीपी मनोज शर्मा ने बताया, 'पुलिस को घर से सात-आठ पेज का एक सूइसाइड नोट मिला है। इसमें प्रवीण ने लिखा कि परिवार अपनी छोटी बेटी की कैंसर से मौत की वजह से अवसाद में था। उसने खुदकुशी का कारण गरीबी भी बताया और अपने इलाकों के दर्जनों लोगों पर भी आरोप लगाया। पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है। प्रवीण पटेल ने दो शादियां की थीं।' सूत्रों के अनुसार, दो दिन से पटेल परिवार के घर का दरवाजा बंद था, जिसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा तो घर में तीन लोग रस्सी से लटके मिले। पुलिस ने तीनों लाशों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने केंद्र को लिखा पत्र, बैंकों को निर्देशित करने की मांग

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने केंद्र को लिखा पत्र, बैंकों को निर्देशित करने की मांग

मुंबई महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर मांग की है कि सभी बैंकों को यह निर्देश दिए जाएं कि किसानों को फसल के लिए दिए जाने वाले लोन में तेजी दिखाई जाए। सीएम ने लिखा कि यह खरीफ की फसल के लिए उपयुक्त समय है और लोन के वितरण में देरी की वजह से किसानों को नुकसान हो रहा है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने पत्र में लिखा है, 'सभी मंत्रियों को यह निर्देश दे दिए गए हैं कि वे फसल ऋण के वितरण की प्रक्रिया पर नजर रखें। हालांकि, नैशनलाइज्ड और प्राइवेट बैंक से इस तरह के रवैये की अपेक्षा नहीं की गई थी। बैंकों द्वारा बारिश का मौसम आ जाने के बावजूद ऋण देने में ढिलाई बरती जा रही है।' बता दें कि किसानों द्वारा देशव्यापी हड़ताल बुलाए जाने के बाद फडणवीस का पत्र सामने आया है। विरोध कर रहे किसानों ने ऋण में छूट और उनकी फसल की सही कीमत और स्वामिनाथन कमिशन की सिफारिशों मे
मुंबई में ‘ओढ़नी गैंग’ की महिलाएं लूट रही हैं दुकानें

मुंबई में ‘ओढ़नी गैंग’ की महिलाएं लूट रही हैं दुकानें

मुंबई कल्याण में एक ही रात में छह दुकानों की चोरी में ओढ़नी गैंग की करतूत उजागर हुई है। यह चोरियां सीसीटीवी में कैद हो गई हैं। पुलिस के अनुसार कल्याण-पश्चिम के सहजानंद चौक इलाके में एक ही रात में 6 दुकानों में चोरी हुई। मध्यरात्रि को हुई चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। आम तौर पर लोग महिलाओं पर शक नहीं करते। इसी का फायदा उठाकर मध्यरात्रि के बाद 4 महिलाओं की टोली पहले दुकान के बाहर खड़ी हो कर उसकी जांच करती थीं। अगल-बगल देखती रहती थीं कि कोई आया तो नहीं और मौका ताड़कर दुकानों में चोरी कर या कैश लेकर फरार हो जातीं। सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस इस घटना से कल्याण में व्यापारियों में दहशत का माहौल है। इस मामले में बाजारपेठ पुलिस ने अज्ञात महिलाओं पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस सीसीटीवी का भी सहारा ले रही है, जिसमें महिलाएं दिख रही हैं।
17 साल बाद ‘हिसाब मांगने’ दाऊद के भाई ने व्यापारी को किया फोन

17 साल बाद ‘हिसाब मांगने’ दाऊद के भाई ने व्यापारी को किया फोन

मुंबई व्यापार में अकाउंट अमूमन हर साल ऑडिट होता है, पर दाऊद के भाई अनीस इब्राहिम ने मुंबई के एक होटेल मालिक से 17 साल पुराने बिजनस का हिसाब मांगा और उससे 50 लाख रुपये देने को कहा। जब व्यापारी ने उसे यह रकम देने से मना कर दिया, तब अनीस ने अपने शूटर रामदास रहाणे को इस व्यापारी की हत्या की सुपारी दे दी। रहाणे को शुक्रवार को मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। डीसीपी दिलीप सावंत ने बताया, ‘हमने उसके पास से एक पिस्टल व दो कारतूस भी जब्त किए हैं।’ जिस होटेल मालिक से हफ्ता मांगा जा रहा था, उसकी दुबई में एक अन्य होटेल व्यापारी के साथ पार्टनरशिप थी। इस दूसरे व्यापारी का साल 2001 में दुबई में ही मर्डर कर दिया गया। अनीस ने उस दौरान मृतक के पार्टनर से कहा कि जो आदमी मारा गया, वह हमारा आदमी था। उसके होटेल में हमने रुपये निवेश किए थे। इसीलिए इस होटेल में तुम्हारा कुछ नहीं। उसने उस दौरान कई
महाराष्ट्र प्लास्टिक बंदी: जानिए, पहले दिन कहां-कहां हुई कार्रवाई

महाराष्ट्र प्लास्टिक बंदी: जानिए, पहले दिन कहां-कहां हुई कार्रवाई

मुंबई शनिवार से महाराष्ट्र में प्लास्टिक पर बंदी लागू होने के बाद मुंबई-ठाणे से लेकर कल्याण और नासिक तक कार्रवाई की गई। जहां एक ओर जागरूकता के अभाव के कारण पहले दिन कई जगह भ्रम की स्थिति नजर आई, वहीं दूसरी ओर प्लास्टिक बैन के डर से कुछ दुकानदारों ने दुकानें बंद रखीं। इन सबके बीच पाबंदी का पालन नहीं करने वालों से हजारों किलोग्राम प्लास्टिक जब्त किया गया। वहीं, कुछ जगहों पर जुर्माना भी वसूला गया। प्लास्टिक बंदी के बाद जानिए पहले दिन की कार्रवाई का हाल: लोअर परेल के मॉल में 11 दुकानों पर ऐक्शन मुंबई में पाबंदी के पहले दिन कई जगह जुर्माना वसूलने की बजाय जागरूकता पर जोर दिया गया। हालांकि, भिवंडी, अंबरनाथ, उल्हासनगर, ठाणे और मीरा-भयंदर समेत अन्य जगहों पर जरूर कुछ लोगों से जुर्माना वसूला गया। बीएमसी ने शनिवार को लोअर परेल के फीनिक्स मॉल की 11 दुकानों पर कार्रवाई की। इनमें से 10 से जुर्माना व
बुजुर्ग दंपति की  हत्या करने वाले आरोपी नागपुर से गिरफ्तार

बुजुर्ग दंपति की हत्या करने वाले आरोपी नागपुर से गिरफ्तार

नई दिल्ली: मुंबई पुलिस ने बीते दिनों खार इलाके में एक बुजुर्ग दंपति की हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मंबई से नागपुर भाग गया था. पुलिस ने बाद में उन्हें नागपुर से गिरफ्तार किया है. पुलिस की शुरुआती पूछताछ में पता चला है घटना में शामिल दोनों आरोपियों ने लूट के इरादे से बुजुर्ग दंपति की हत्या की थी और बाद में लूटे गए पैसे को लेकर अपने गांव भागने की तैयारी में थे.गौरतलब है कि 86 साल के नानक मखीजानी अपनी 84 साल की पत्नी दया मखीजानी खार के साथ एकता इलाइट बिल्डिंग में अकेले ही रहते थे. उनका बेटा विदेश में रहता है. बुजुर्ग दंपति के बेटे ने अपने माता - पिता की देखभाल के लिए घर में नौकरानी रखा था. पुलिस के अनुसार नौकरानी ने ही घर में लूट और बुजुर्गों की हत्या की योजना बनाई थी.डीसीपी अनिल कुंभारे के मुताबिक 20 साल की आरोपी युवती पा
जम्मू से शाह का निशाना- लश्कर और आजाद का बयान एक कैसे, राहुल गांधी दें जवाब

जम्मू से शाह का निशाना- लश्कर और आजाद का बयान एक कैसे, राहुल गांधी दें जवाब

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को जम्मू में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे. जम्मू-कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी का गठबंधन समाप्त होने के बाद अमित शाह की यह पहली रैली है. इस रैली से अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्‍होंने कहा, 'गुलाम नबी आजाद के बयान का समर्थन लश्‍कर करता है. राहुल इसका जवाब दें.' बता दें, पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के मौके पर अमित शाह जम्मू पहुंचे हैं. अमित शाह ने कहा, 'पहले जम्‍मू कश्‍मीर आने के लिए परमिट की जरूरत पड़ती थी. उस वक्‍त जम्‍मू कश्‍मीर में तिरंगा नहीं पहरा सकते थे. यहां अलग प्रधानमंत्री बैठता था. श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी ने इस मुद्दे को उठाया था. उन्‍होंने जब तिरंगा फहराने का प्रयास किया तो उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया गया और जम्‍मू की जेल में उनकी हत्‍या कर दी गई. उनके बलिदान को कोई नहीं भूल सकता है. शाह ने कहा,
पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना, कहा- एक परिवार के महिमामंडन में महान सपूतों को भुला दिया गया

पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना, कहा- एक परिवार के महिमामंडन में महान सपूतों को भुला दिया गया

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के दौरे पर गये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी परिवार का नाम लिए बगैर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि एक परिवार के महिमा मंडन के लिए देश के महान सपूतों को भुला दिया गया. पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के राजगढ़ के मोहनपुरा में वृहद सिचाई परियोजना के लोकार्पण के बाद कहा, "बीते चार वर्षों में इस सरकार ने हर वर्ग के लिए काम किया, पहले की सरकारों को ऐसा करने से रोका नहीं गया था लेकिन जिस दल की सरकार ने दशकों तक देश पर राज किया, उन्होंने देशवासियों के सामर्थ्य पर भरोसा नहीं किया." पीएम मोदी ने बगैर किसी का नाम लिए कहा, "जो लोग देश में भ्रम और झूठ फैला रहे हैं, उन्हें जमीनी हकीकत का पता ही नहीं है, इस देश में सिर्फ एक परिवार को महिमामंडित करने का काम किया गया और महान सपूतों को भुला दिया गया." पीएम मोदी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को याद करते हुए उनके द्वारा भूमि स