मौसम अलर्ट: आज व कल पश्चिमी यूपी में धूल भरी आंधी के आसार
उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर गुरुवार को भी धुंध छाई रही और गर्मी से लोग बेहाल रहे। मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार और शनिवार को भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में धूल भरी आंधी आ सकती है। पश्चिमी यूपी के अलावा राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चण्डीगढ़ और दिल्ली में भी 25 से 35 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी आने की चेतावनी भी जारी की गयी है। शुक्रवार को पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं। इसके बाद 17 और 18 जून को पूरे उत्तर प्रदेश में आंधी-पानी के आसार बन रहे हैं। गुरुवार को राजधानी लखनऊ और आसपास के अन्य जिलों में भी धुंध बनी रही। पुरवाई हवा के चलते उमस और चिपचिपी गर्मी से जनजीवन बेहाल रहा। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि जब तक बारिश नहीं होगी, आकाश में यह धुंध बनी रहेगी।
मुरादाबाद में गर्मी से बेहाल
मुरादाबाद। आसमान पर छाई धुंध के साथ ही उमस भरी गर