Thursday, November 28metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

मस्जिद में 13 साल की बच्ची का रेप, मौलवी को उम्रकैद

मस्जिद में 13 साल की बच्ची का रेप, मौलवी को उम्रकैद

मुंबई 13 साल की एक बच्ची का बार-बार रेप करने और उसका अश्लील विडियो बनाने के दोषी पाए गए मस्जिद के एक 75 वर्षीय मौलवी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। मामले की सुनवाई यौन अपराध से बच्चों का विशेष संरक्षण ऐक्ट की अदालत द्वारा की गई। यह मामला चर्चा में तब आया था जब 2013 में पीड़िता के एक पड़ोसी ने कुछ लड़कों के मोबाइल पर उसकी क्लिप देखी। इसके बाद पड़ोसी ने पीड़िता के पैरंट्स को इस बारे में जानकारी दी और सतर्क किया। अभियोजन पक्ष ने कोर्ट में कहा कि दिसंबर 2012 में सुबह लगभग 11:30 बजे पीड़िता अपने दोस्तों के साथ परीक्षा देने स्कूल जा रही थी, तभी मौलवी ने उसे परीक्षा में काम आने वाले कुछ महत्वपूर्ण नोट्स देने के बहाने मस्जिद में बुलाया। पीड़िता के दोस्त तो वहां से चले गए लेकिन पीड़िता नोट्स के लिए वहीं रुक गई। इसके बाद मौलवी ने दरवाजा लॉक कर लिया और पीड़िता का रेप किया। मौलवी ने पीड़िता को धम
आईएलएस के स्विच ऑफ होने पर शुक्रवार को 600 फ्लाइट्स की उड़ान-लैंडिंग में हुई देरी

आईएलएस के स्विच ऑफ होने पर शुक्रवार को 600 फ्लाइट्स की उड़ान-लैंडिंग में हुई देरी

मुंबई मुंबई एयरपोर्ट में शुक्रवार को यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दरअसल अपग्रेड के लिए मुख्य नैविगेशन एड स्विच ऑफ होने की वजह से मुंबई आने-जाने वाली फ्लाइट्स 45 मिनट से एक घंटे लेट रहीं। ऐसा अनुमान है कि इस पूरे महीने फ्लाइट्स के करीब एक घंटे की देरी से उड़ान भरेंगी और लैंड करेंगी। बता दें कि ज्यादा एयर ट्रैफिक वाले एयरपोर्ट में इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) लाइफ सेवर का काम करता है, जो 5 जून तक मुंबई एयरपोर्ट के मुख्य रनवे 27 में उपलब्ध नहीं रहेगा। दरअसल एयरपोर्ट में नया और बेहतर उपकरण लगाया जा रहा है जिस वजह से आईएलएस को फिलहाल रोक दिया गया है। फ्लाइट ट्रैकिंग ऐप फ्लाइट राडार 24 के अनुसार, शुक्रवार को एयरपोर्ट में 230 फ्लाइट्स के आगमन और 350 फ्लाइट्स के प्रस्थान में देरी हुई। एक वरिष्ठ एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने बताया, 'आईएलएस के बिना, लैंड करने वाले फ्लाइट्स के बीच
नवी मुंबई में शुरू होगा ‘शून्य कचरा मुहिम’, जैव‍िक खाद संयत्र लगाने की अपील

नवी मुंबई में शुरू होगा ‘शून्य कचरा मुहिम’, जैव‍िक खाद संयत्र लगाने की अपील

नवी मुंबई घनकचरा व्यवस्थापन में देश भर के शहरों में सर्वोत्तम स्थान से सम्मानित होने के बाद समस्त निवासियों का आभार मानते हुए नवी मुंबई नवी मुंबई महानगरपाल‍िका (मनपा) आयुक्त डॉ. रामास्वामी एन. ने अब ‘शून्य कचरा मुहिम’ चलाने की बात कही है। उन्होंने शहरवासियों से इसमें सहयोग की अपील की है। मुहिम पर आधारित वार्षिक कलेंडर जारी किया गया है। इसके आधार पर नवी मुंबई मनपा द्वारा 2018-19 में हर महीने अलग-अलग स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसी के तहत मनपा आयुक्त ने ‘शून्य कचरा मुहिम’ चलाने की बात कही है। उन्होंने आम जन से अपील की है कि वे अपने घरों के गीले कचरे को घर की विशेष टोकरी में डालें व जैविक खाद बनाएं। डॉ. रामास्वामी ने बड़े होटलों, उद्योग समूहों से भी अपने परिसर में जैविक खाद निर्मित करने का संयंत्र लगाने व मनपा की शून्य कचरा मुहिम में सहयोग करने को कहा है। 'स्वच्छ भारत मिशन' के तहत 'स्वच
IPL 2018: केएल राहुल ने हार के बाद दिखाई ऐसी नाराजगी, फेंक दी अपनी ट्रॉफी

IPL 2018: केएल राहुल ने हार के बाद दिखाई ऐसी नाराजगी, फेंक दी अपनी ट्रॉफी

IPL 2018 MI VS KXIP: किंग्स इलेवन पंजाब पहले प्ले-ऑफ में पहुंचने के काफी करीब थी. लेकिन लगातार हार ने उनको बाकी सभी टीमों के साथ खड़ा कर दिया है. अब उन्हें भी प्ले-ऑफ में पहुंचने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ पंजाब रोमांचक मैच में हार गया. 186 रन का पीछा करते हुए पंजाब 183 रन बना पाया. पंजाब की तरफ से केएल राहुल ने 94 रन बनाए. उसके बाद भी पंजाब जीत नहीं सका. हार के बाद वो इतना निराश हो गए कि सिर पर हाथ रखकर बैठे रहे. इस पारी के लिए उन्हें स्टाइलिश प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी मिला.सोशल मीडिया पर खबर वायरल हो रही है कि नाराज केएल राहुल ने वो ट्रॉफी फैन्स को दे दी. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. मैच के बाद वो ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे थे. उसी वक्त फैन्स उनकी तरफ आ गए. सीढ़ियां चढ़ते वक्त उन्होंने क्राउड की तरफ अपनी ट्रॉफी फेक दी. एक तरफ फैन्स काफी ख
मुंबई कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का पुतला जलाया।

मुंबई कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का पुतला जलाया।

मुंबई कर्नाटक में बहुमत होने के बावजूद कांग्रेस-जेडीएस को सरकार बनाने का मौका न देने के कर्नाटक के राज्यपाल के फैसले के खिलाफ गुरुवार को मुंबई कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का पुतला जलाया। कर्नाटक के राज्यपाल के फैसले को लोकतंत्र की हत्या करार देते हुए इसके खिलाफ कांग्रेस ने शुक्रवार को देश भर में धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। इसी के तहत मुंबई में आजाद मैदान के पास ‘अमर जवान ज्योति’ पर मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना आंदोलन का आयोजन किया गया है। दोपहर 1 बजे से शाम पांच बजे तक चलने वाले इस आंदोलन में महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक चव्हाण, विरोधी पक्ष नेता राधाकृष्ण विखे पाटील समेत कांग्रेस के सांसद , विधायक, नगरसेवक, पदाधिकारी और कार्यकर्ता भाग लेंगे
यौन उत्पीड़न के लिए कर रहे ‘इमोजी’ का इस्तेमाल, कई मामले आए सामने

यौन उत्पीड़न के लिए कर रहे ‘इमोजी’ का इस्तेमाल, कई मामले आए सामने

मुंबई इंटरनेट और सोशल मीडिया के साथ ही तेजी से चैटिंग का चलन शुरू हुआ और इसमें एक क्रांति की तरह इमोजी उभरकर आए हैं। अपनी भावनाओं को शब्दों के साथ-साथ इमोजी की मदद से जाहिर करना आसान हो गया है। चेहरे की भाव-भंगिमाओं से लेकर फल-सब्जियों और यातायात के साधनों तक को इनमें शामिल किया गया है। अब इनका नकारात्मक स्वरूप सामने आ रहा है, जहां इमोजी का इस्तेमाल यौन उत्पीड़न के लिए किया जा रहा है। स्मार्टफोन्स और इंटरनेट पर बातचीत के लिए प्रयोग किए जाने वाले छोट आइकन्स को इमोजी कहते हैं। अब ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें ऑनलाइन उत्पीड़न और परेशान करने के लिए इमोजी का उपयोग किया जा रहा है। महाराष्ट्र स्टेट कमिशन फॉर विमिन ने हाल ही में ऐसे कई मामले दर्ज किए हैं। कमिशन की चेयरपर्सन विजया राहतकर ने कहा, 'हाल ही में ऐसे मामले ज्यादा देखने को मिल रहे हैं जिनमें इमोजी की मदद से महिलाओं को दूसरे पुरुष
दो फिदायीन की गिरफ्तारी के बाद भी नहीं सुलझा पालघर RDX का पेंच

दो फिदायीन की गिरफ्तारी के बाद भी नहीं सुलझा पालघर RDX का पेंच

मुंबई तीन दिन पहले महाराष्ट्र एटीएस चीफ अतुलचंद्र कुलकर्णी ने मीडिया से बातचीत में बताया था कि मुंबई, गुजरात और यूपी पर आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है। जिस मिर्जा फैजल खान को मुंबई हमले की जिम्मेदारी दी गई थी, उसे पिछले सप्ताह बेहरामबाग से गिरफ्तार किया गया था। जिस अल्लारखा अबू बकर मंसूरी को गुजरात में दहशत फैलाने की ट्रेनिंग दी गई थी, उसे बुधवार को पकड़ा गया है। कोर्ट ने उसे 25 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। अल्लारखा गुजरात के गांधीनगर का रहने वाला है। इस केस में एक तीसरे आरोपी का भी नाम आया है। भारत में उसकी लोकेशन जांच एजेंसियां अब तक ट्रेस नहीं कर पाई हैं। एटीएस सूत्रों का कहना है कि इन तीनों आरोपियों को पिछले महीने दुबई में गिरफ्तार फारूख देवाडीवाला ने पाकिस्तान में फिदायीन ट्रेनिंग के लिए भेजा था। ये लोग दुबई से नैरोबी वाली ऐसी फ्लाइट में बैठे थे, जो पाकिस्तान होकर जाती है। ब
नौकरी दिलाने के बहाने ठगी का खेल, ऑनलाइन लुट रहे लोग

नौकरी दिलाने के बहाने ठगी का खेल, ऑनलाइन लुट रहे लोग

मुंबई नौकरी देने वाली एजेंसियां या कंपनियां आकर्षक विज्ञापनों के जरिए लोगों को मुंबई एयरपोर्ट, फाइव स्टार होटलों या मल्टिनैशनल कंपनियों से लेकर विदेशों तक में आकर्षक वेतन पर नौकरी दिलाने का दावा करती हैं। हकीकत में इनमें से बहुत से आकर्षक विज्ञापनों के जरिए लोगों को नौकरी दिलवाने के बजाय उन्हें शातिराना तरीके से लूटा जा रहा है। कांदिवली के पोयसर निवासी दीपक झा (24) से नौकरी दिलाने के नाम पर एक गिरोह ने 53,200 रुपये ऐंठ लिए। दीपक की शिकायत पर समता नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। दीपक ने बताया कि 13 मार्च को एक नामचीन जॉब वेबसाइट पर नौकरी सर्च करने के दौरान वह एक एजेंसी के संपर्क में आए। संपर्क करने पर उनसे एचआरडॉटएयरलाइन्सरिक्रूटरएटइंडियाडॉट कॉम के जरिए मेल भेजकर नौकरी के लिए आवेदन करने को कहा गया। आवेदन पत्र के लिए 2,500 रुपये, यूनिफॉर्म के लिए 7,900 रुपये, प्रशिक्षण के लिए 15,900 रुप
अवैध वसूली के आरोप में मीरा भायंदर से बीजेपी कार्यकर्ता गिरफ्तार

अवैध वसूली के आरोप में मीरा भायंदर से बीजेपी कार्यकर्ता गिरफ्तार

ठाणे महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मीरा-भायंदर से एक बीजेपी कार्यकर्ता को एक महिला से कथित रूप से 5 लाख रुपये की अवैध वसूली के लिए गिरफ्तार किया गया है। आरोपी मुनाफ पटेल एक रियल एस्टेट एजेंट है। नया नगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बालाजी पंढरे ने कहा कि महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद बुधवार की रात आरोपी को गिरफ्तार किया गया। दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, पीड़ित महिला ने एक फ्लैट खरीदने के लिए साल 2010 में एक डेवलपर को 20 लाख रुपये का भुगतान किया था। पुलिस ने बताया कि डेवलपर ने ना ही फ्लैट दिया और ना ही पैसे लौटाए। इसके बाद महिला ने पटेल से मदद मांगी। वह उसकी मदद करने के लिए तैयार हो गया। पटेल ने महिला को इस स्थिति से बाहर निकलने के लिए 7 लाख रुपये की मांग की। साथ ही महिला को धमकी भी दी कि अगर वह पैसे नहीं दे पाती है तो फ्लैट और पैसे दोनों नहीं मिलेंगे। पुलिस को दी ग
कर्नाटक के नाटक का काउंटडाउन: कांग्रेस का आरोप, हमारे विधायक को बंधक बनाया, BJP विधायक पर भी डोरे?

कर्नाटक के नाटक का काउंटडाउन: कांग्रेस का आरोप, हमारे विधायक को बंधक बनाया, BJP विधायक पर भी डोरे?

बेंगलुरु कर्नाटक राजनीतिक संकट का फाइनल काउंटडाउन शुरू हो चुका है। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को सीएम पद की शपथ लेने वाले येदियुरप्पा को शनिवार 4 बजे बहुमत साबित करने का आदेश दिया है। बीजेपी को पहले इसके लिए राज्यपाल से 14 दिनों का समय मिला हुआ था। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश ने कर्नाटक की राजनीति में एक तरह से अफरातफरी मचा दी है। अपने विधायकों को फूट से बचाने के लिए कांग्रेस-जेडीएस ने उन्हें हैदराबाद पहुंचा दिया था। अब उन विधायकों को वापस लाने की तैयारियां हो रही हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उनके एक विधायक को एक केंद्रीय मंत्री ने बंधक बनाकर रखा है। वहीं, कांग्रेस की तरफ से भी बीजेपी विधायकों पर डोरे डालने की खबरें सामने आ रही हैं। अपने और जेडीएस के विधायकों को हैदराबाद से लाने की तैयारियों में जुटी कांग्रेस ने बीजेपी पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। दरअसल कांग्रेस के एक विधायक आनंद सिंह लापत