Thursday, November 28metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

ग्राहक से किया खराब व्यवहार, बैंक पर जुर्माना, मांगनी होगी लिखित माफी

ग्राहक से किया खराब व्यवहार, बैंक पर जुर्माना, मांगनी होगी लिखित माफी

मुंबई यह खबर बैंक स्टाफ के खराब व्यवहार से परेशान लोगों का साहस बढ़ाने वाली है। मुंबई के एक बैंक स्टाफ ने ग्राहक के साथ खराब व्यवहार किया तो बैंक पर उपभोक्ता फोरम ने जुर्माना किया है। इतना ही नहीं उपभोक्ता फोरम ने यह भी आदेश दिया है कि बैंक पीड़ित से लिखित माफी मांगे।यह केस एनकेजीएसबी बैंक के ग्राहक और पेशे से डॉक्टर पेशे से डॉक्टर इरफाना सिद्दकी ने उपभोक्ता फोरम में दायर किया था। फैसला देते हुए उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष एसडी मडके और सदस्य एसवी कलाल ने कहा कि एनकेजीएसबी बैंक के कर्मचारी ने उनके एक ग्राहक के साथ खराब बर्ताव किया। कर्ला के रहने वाले डॉ. सिद्दकी ने बताया कि 2016 में उन्हें रुपयों की सख्त जरूरत थी। उनके घर के बगल में स्थित बैंक उनका जॉइंट अकाउंट था। वह वहां रुपये निकालने पहुंचीं। बैंक स्टाफ ने उन्हें बिद्ड्रॉल स्लिप से रुपये देने से इनकार कर दिया। उसने कहा कि बिना चेक
किसान सीख रहे आय दोगुनी करने का गुर, दी जा रही ट्रेन‍िंग

किसान सीख रहे आय दोगुनी करने का गुर, दी जा रही ट्रेन‍िंग

भिवंडी भिवंडी के किसानों की आर्थिक आय दोगुनी करने के लिए तालुका कृषि विभाग ने निवली में किसान कल्याण कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में कृषि विभाग की तरफ से 135 किसानों को ट्रैक्टर, पॉवर ट्रिलर एवं खेती के उपयोग के लिए अन्य उपकरण उपलब्ध कराए गए। इस कार्यशाला में किसानों को खेती का उत्पादन बढ़ाने और पशु संवर्धन की जानकारियां दी गईं। विभिन्न प्रकार की तकनीक द्वारा आधुनिक खेती करके उत्पादन बढ़ाने के उद्देश्य के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर तालुका कृषि अधिकारी आबासाहेब वाक्चोरे ने बताया कि कृषि विभाग की तरफ से 135 किसानों को ट्रैक्टर, पॉवर ट्रिलर एवं खेती के उपयोग के लिए अन्य उपकरण उपलब्ध कराए गए। तालुका कृषि विभाग द्वारा निवली में आयोजित किसान कल्याण कार्यशाला में किसानों का मार्गदर्शन करने के लिए भिवंडी पंचायत समिति के गटविकास अधिकारी अशोक सोनटक्के, तालुका कृषि अध
चेन्नै में डिफेंस एक्सपो 2018 के समय भारतीय टैंक

चेन्नै में डिफेंस एक्सपो 2018 के समय भारतीय टैंक

मुंबई ठाणे नगर निगम ने स्थानीय अदालत से निजी भूखंड पर ठोस कचरा डालने की इजाजत नहीं मिलने संबंधी आदेश को बंबई हाई कोर्ट में चुनौती दी, लेकिन यहां से भी उसे कोई राहत नहीं मिली। न्यायमूर्ति मृदुला भटकर ने कहा कि जब ठाणे की एक जिला अदालत और एक न्यायाधीश का यह मानना है कि निगम उक्त स्थल पर ठोस कचरे को गैरकानूनी ढंग से डाल रहा है तो फिर नगर निकाय उस मुकदमेबाजी में क्यों उलझा हुआ है। न्यायमूर्ति ने इसके लिए निकाय को फटकार भी लगाई। पिछले हफ्ते के आदेश में न्यायमूर्ति भटकर ने नगर निकाय को याद दिलाया कि वह एक ‘सार्वजनिक संस्था’ है और उसे ‘नागरिकों के प्रति अनुकूल रवैया’ अपनाना चाहिए और जनहित का मुद्दा आने पर प्रतिपक्ष को निजी वादी के जैसा व्यवहार नहीं करना चाहिए। उच्च न्यायालय नगर निगम की ओर से दायर दूसरी अपील की सुनवाई कर रहा था। यह अपील ठाणे जिला एवं सत्र न्यायालय के उस आदेश के खिलाफ दायर की
भारत के डिफेंस सिस्टम्स को MSMEs से कैसे मिलेगी रफ्तार?

भारत के डिफेंस सिस्टम्स को MSMEs से कैसे मिलेगी रफ्तार?

चेन्नै डिफेंस कॉरिडोर की घोषणा के बाद देश के डिफेंस सिस्टम को MSMEs से रफ्तार मिल सकती है। जानकारों का कहना है कि तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में डिफेंस कॉरिडोर बनने से मैन्युफैक्चरर्स का काम आसान हो जाएगा। इस कॉरिडोर को लेकर प्रारंभिक काम शुरू भी हो गया है। 2025 तक भारत सरकार के आयात कम करने के टारगेट को पूरा करने के लिए क्लस्टर्स बनाए जाएंगे। सुंदरम आर. करीब 3 दशकों से मिलिटरी एयरक्राफ्ट के पार्ट्स बना रहे हैं, लेकिन सलेम में यूनिट के मालिक के लिए यह इतना आसान नहीं था। पूरी तरह से स्थापित कारोबार के बावजूद उनके जैसे उद्यमियों को काफी दौड़भाग करनी पड़ती है। एयरक्राफ्ट के पुर्जों के टेस्ट और उसे सर्टिफ़ाई कराने के लिए उन्हें कई दिनों तक इंतजार करना पड़ता है। इसके बाद ही असेंबलिंग यूनिटों में इसकी आपूर्ति की जाती है। हालांकि अब उन्हें उम्मीद है कि केंद्र सरकार द्वारा डिफेंस कॉरिडोर की घो
सिद्धारमैया ने पीएम मोदी, अमित शाह और बीजेपी को भेजा कानूनी नोटिस

सिद्धारमैया ने पीएम मोदी, अमित शाह और बीजेपी को भेजा कानूनी नोटिस

बेंगलुरु एक अप्रत्‍याशित घटनाक्रम में कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, बीएस येदियुरप्‍पा और भारतीय जनता पार्टी को छह पन्‍ने का कानूनी नोटिस भेजा है। सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री मोदी से चुनावी भाषणों के दौरान कांग्रेस सरकार पर लगाए गए आरोपों के लिए माफी मांगने की मांग की है। इस नोटिस में बीजेपी के राज्‍य में चुनावी विज्ञापन का हवाला दिया गया है। इस विज्ञापन में सिद्धारमैया सरकार को निशाना बनाया गया है। हमारे सहयोगी चैनल टाइम्‍स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धारमैया ने धमकी दी है कि अगर बीजेपी और पीएम मोदी ने माफी नहीं मांगी तो वह आपराधिक और मानहानि का मुकदमा करेंगे। उधर, कांग्रेस ने धमकी दी है कि वह इस मामले में 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा करेगी। इससे पहले अपने चुनावी भाषणों में पीएम मोदी ने सिद्धारमैया और उनकी सरकार पर निशाना साधा था। प
सुप्रीम कोर्ट ने पठानकोट ट्रांसफर किया कठुआ गैंगरेप केस, सीबीआई जांच की मांग खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने पठानकोट ट्रांसफर किया कठुआ गैंगरेप केस, सीबीआई जांच की मांग खारिज

नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट ने कठुआ गैंगरेप मामले की सुनवाई को पंजाब ट्रांसफर कर दिया है। हालांकि शीर्ष अदालत ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग ठुकरा दी। कोर्ट ने फैसला देते हुए कहा कि मामले की रोजाना सुनवाई और रिकॉर्डिंग भी होगी। अब इस मामले की अगली सुनवाई 9 जुलाई को होगी। आपको बता दें कि जम्मू के कठुआ में एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप कर उसकी हत्या कर दी गई थी। इस मामले को लेकर देशभर में काफी बवाल मचा था। यहां तक कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया में भी इसकी आलोचना की गई थी। इसके साथ ही कोर्ट ने जम्मू और कश्मीर सरकार को पठानकोट में मामले की सुनवाई के लिए सरकारी वकील नियुक्त करने की अनुमति भी दी है। साथ ही सरकार को पीड़िता के परिवार, उनके वकील और गवाहों को पर्याप्त सुरक्षा देने को कहा है। केस पठानकोट ट्रांसफर करने से पहले कोर्ट ने उधमपुर, जम्मू, रामबन समेत कई जगहों पर विचार किया था। हालांकि पीड़िता
जब न्‍याय की सुनवाई के लिए रात को लगी अदालत, जज ने सुबह 3.30 तक निपटाए 100 मामले

जब न्‍याय की सुनवाई के लिए रात को लगी अदालत, जज ने सुबह 3.30 तक निपटाए 100 मामले

मुंबई: बंबई हाईकोर्ट में ग्रीष्म अवकाश से पहले शुक्रवार को आखिरी कार्यदिवस पर अधिकतर न्यायाधीश जहां शाम पांच बजे तक लंबित मामलों और अत्यावश्यक सुनवाई से जुड़े मामलों को निपटाते रहे तो वहीं एक न्यायाधीश ने अपनी अदालत में शनिवार सुबह तक सुनवाई की. वह उन मामलों की सुनवाई कर रहे थे जिनमें अत्यावश्यक आधार पर अंतरिम राहत मांगी गई थी. न्यायमूर्ति शाहरूख जे कथावाला ने खचाखच भरी अदालत में सुबह साढ़े तीन बजे तक सुनवाई की और इस दौरान जिरह सुन याचिकाओं पर आदेश पारित किये. अदालत में न्यायाधीश के रहने तक मौजूद एक वरिष्ठ वकील ने कहा, ‘अदालत कक्ष उन वरिष्ठ अधिवक्ताओं, वकीलों और याचिकाकर्ताओं से भरा हुआ था जिनके मामलों की सुनवाई हो रही थी. उनकी अदालत में करीब 100 से ज्यादा दीवानी याचिकाएं लगी थीं जिनमें अत्यावश्यक आधार पर अंतरिम राहत मांगी गई थी.’ यह पहला मौका है जब न्यायमूर्ति कथावाला अदालत में इतनी देर त
सड़क के हक को लेकर भिड़े रेलवे और आईएसबीटी, विवाद बढ़ता देख बुलानी पड़ी पुलिस

सड़क के हक को लेकर भिड़े रेलवे और आईएसबीटी, विवाद बढ़ता देख बुलानी पड़ी पुलिस

नई दिल्ली 200 मीटर की तीन लेन सड़क रेलवे और आईएसबीटी के बीच विवाद का मुद्दा बन गई है। रेलवे अथॉरिटी और आईएसबीटी आंनद विहार इस सड़क को लेकर एक-दूसरे के सामने आ गई है। दोनों अथॉरिटी सड़क के इस्तेमाल और मालिकाना हक को लेकर अड़े हैं। वहीं यह मामला मंगलवार रात को इतना बढ़ गया कि बीच बचाव के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा। यह सड़क आनंद विहार आईएसबीटी से 50 मीटर दूर चौधरी चरण सिंह मार्ग से शुरू होती और आनंद विहार रेलवे स्टेशन के पास खत्म होती है। इस सड़क को अभी पब्लिक के लिए खोला जाना है। बस टर्मिनल को ऑपरेट करने वाला दिल्ली ट्रांसपोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट कॉर्पोरेशन (डीटीआईडीसी) इस सड़क को बस टर्मिनल के सेकंड ऐंट्री पॉइंट के तौर पर इस्तेमाल करना चाहता है। वहीं दूसरी तरफ रेलवे इस सड़क को रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक रास्ते के तौर पर इस्तेमाल करना चाहता है। हालांकि रेलवे ने यहां सड़
मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने पूर्व अध्यक्ष और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री निजलिंगप्पा का अपमान किया

मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने पूर्व अध्यक्ष और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री निजलिंगप्पा का अपमान किया

चित्रदुर्ग कर्नाटक के चित्रदुर्ग चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने स्थानीय वीरों और वीरांगनाओं का सम्मान करने की जगह सुल्तानों का सम्मान किया। मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर दलितों और बाबा साहेब भीम राव आंबेड़कर का अपमान करने का भी आरोप लगाया। मोदी ने कहा कि जो पार्टी गरीबों का 'वेलफेयर' नहीं कर सकती, यहां के लोगों को उस पार्टी का 'फेयरवेल' कर देना चाहिए। मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, 'कांग्रेस पार्टी न तो दिलवाली है और न ही दलितवाली, यह तो डीलवाली पार्टी है।' 'दलित वीरों का हुआ अपमान' मोदी ने कहा, 'मैं दलित मां की कोख से पैदा हुई उस वीरांगना वीरा मरकडी को नमन करता हूं, जिसने अक्रांताओं को मुंह तोड़ जवाब दिया था। साहस और शौर्य क्या होता है, यह हम उस दलित वीरांगना से सीख सकते हैं।' उन्होंने कहा कि एक ऐसी प
कैश की किल्लत: 100 रुपये के मटमैले नोटों की वजह से बढ़ सकती है समस्या

कैश की किल्लत: 100 रुपये के मटमैले नोटों की वजह से बढ़ सकती है समस्या

पुणे कई राज्यों में कैश की किल्लत के बीच अब 100 रुपये के पुराने, मटमैले नोटों की वजह से संकट और गहरा सकता है। बैंकर्स का कहना है कि 200 और 2000 रुपये के नोटों की तरह 100 रुपये मूल्य के नोटों, खासकर जो एटीएम कैसेट में फिट हो सकें, की सप्लाई भी कम है। उन्होंने कहा, 'ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि 100 रुपये के उपलब्ध अधिकतर नोट मटमैले और एटीएम में डालने लायक नहीं हैं। उनमें से कुछ तो 2005 से भी पुराने हैं।'बैंकर्स ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) से इस समस्या पर तुरंत ध्यान देने का आग्रह किया है। एक पब्लिक सेक्टर बैंक के करंसी मैनेजर ने कहा, 'RBI 100 रुपये के नए नोट तेजी से लाए नहीं तो 500 रुपये के नोटों पर आने वाले दिनों में अत्यधिक दबाव होगा।' नोटबंदी के तुरंत बाद RBI ने 100 रुपये के नोटों की सप्लाई को बड़ी मात्रा में बढ़ाया था। 2016-17 में (नोटबंदी से पहले) 100 रुपये के 550 करोड़ पीस नोट चल