एटीएस के तीन अधिकारियों पर फर्जी रेड और चोरी करने का केस दर्ज
मुंबई
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के डोंबिवली इलाके के निवासी गुलाम मकबूल कासिम शेख ने तीन अज्ञात ऐंटी टेररिजम स्क्वॉड (एटीएस) अधिकारियों के खिलाफ जबरदस्ती घर में घुसने, नकली पहचान बताने और घर में चोरी करने का केस दर्ज करवाया है। आरोप है कि ये तीनों लोग 25 अप्रैल को शेख की गैरमौजूदगी में घर में घुसे, घर की तलाशी ली और वहां से लगभग 60,000 रुपये की कई चीजें चुरा लीं। एक स्थानीय टीवी चैनल में पत्रकार शेख के मुताबिक, वह 25 अप्रैल को अपने एक रिश्तेदार की तलाश में बाहर गए थे, उसी वक्त इन लोगों ने घर में रेड मारी। वहां काम कर रहे बढ़ई ने उन्हें रोका भी लेकिन वह नहीं माने। शेख को सूचना मिली तो वह माहिम से तुरंत अपने घर की ओर चल पड़े। शेख जिस रिश्तेदार से मिलने गए थे, वह टेलिफोन एक्सचेंज रैकेट केस में वॉन्टेड हैं।
60,000 रुपये का सामान चोरी
शिकायत के मुताबिक, एस असिस्टैंट पुलिस इंस्पेक्टर अ