Wednesday, November 27metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

एटीएस के तीन अधिकारियों पर फर्जी रेड और चोरी करने का केस दर्ज

एटीएस के तीन अधिकारियों पर फर्जी रेड और चोरी करने का केस दर्ज

मुंबई महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के डोंबिवली इलाके के निवासी गुलाम मकबूल कासिम शेख ने तीन अज्ञात ऐंटी टेररिजम स्क्वॉड (एटीएस) अधिकारियों के खिलाफ जबरदस्ती घर में घुसने, नकली पहचान बताने और घर में चोरी करने का केस दर्ज करवाया है। आरोप है कि ये तीनों लोग 25 अप्रैल को शेख की गैरमौजूदगी में घर में घुसे, घर की तलाशी ली और वहां से लगभग 60,000 रुपये की कई चीजें चुरा लीं। एक स्थानीय टीवी चैनल में पत्रकार शेख के मुताबिक, वह 25 अप्रैल को अपने एक रिश्तेदार की तलाश में बाहर गए थे, उसी वक्त इन लोगों ने घर में रेड मारी। वहां काम कर रहे बढ़ई ने उन्हें रोका भी लेकिन वह नहीं माने। शेख को सूचना मिली तो वह माहिम से तुरंत अपने घर की ओर चल पड़े। शेख जिस रिश्तेदार से मिलने गए थे, वह टेलिफोन एक्सचेंज रैकेट केस में वॉन्टेड हैं। 60,000 रुपये का सामान चोरी शिकायत के मुताबिक, एस असिस्टैंट पुलिस इंस्पेक्टर अ
होटेल-रेस्तरां में कुत्ते-बिल्ली का मांस? आधी हुई नॉन-वेज खाने की बिक्री

होटेल-रेस्तरां में कुत्ते-बिल्ली का मांस? आधी हुई नॉन-वेज खाने की बिक्री

कोलकाता पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में इन दिनों रेस्ट्रॉन्ट्स और ढाबों में नॉन-वेज खाने की बिक्री लगभग आधी हो गई है। लोगों को आशंका है कि यहां पर कुत्ते और बिल्लियों के मांस लोगों को परोसे जा रहे हैं। मामला इतना गंभीर हो गया है कि होटेल ऐंड रेस्ट्रॉन्ट्स असोसिएशन ऑफ ईस्टर्न इंडिया (एचआरएईआई) ने अपने सदस्यों को अडवाइजरी जारी करके रजिस्टर्ड सप्लायर्स से ही मीट खरीदने को कहा है। दरअसल, कोलकाता के राजाबाजार में एक बर्फ फैक्ट्री में छापेमारी के दौरान सामने आया कि यहां मरे हुए जानवरों का मांस प्रोसेस करके होटेल और रेस्तरां में बेचा जाता था। इस दौरान पैक्ड और बिकने के लिए तैयार मरे हुए जानवरों का 20 टन मांस जब्त किया गया। साउथ कोलकाता में बिरयानी की दुकान चलाने वाले शेख शमीम ने बताया कि उनकी दुकान पर होने वाली बिक्री में 60 पर्सेंट की कमी हो गई है। उन्होंने कहा, 'सामान्य दिनों में हम 2
मोदी नाम के सहारे कर्नाटक के भंवर को भी पार करने की कोशिश, पीएम करेंगे करीब 15 रैलियां।

मोदी नाम के सहारे कर्नाटक के भंवर को भी पार करने की कोशिश, पीएम करेंगे करीब 15 रैलियां।

बेंगलुरु कर्नाटक की सत्ता पर काबिज होने के लिए आज अंतिम जंग का आगाज होने जा रहा है। 12 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग होने जा रही है। इससे पहले पीएम आज कर्नाटक से अपने धुंआधार चुनावी कैंपेन का आगाज करेंगे। हालांकि सिद्धारमैया ने पीएम मोदी को घेरते हुए एक बार फिर मतदाताओं को यह संदेश देने की कोशिश की है लड़ाई सिद्धारमैया बनाम मोदी की है। उधर राहुल गांधी और अमित शाह का आक्रामक चुनावी कैंपेन भी जारी है। आइए आपको 5 बिंदुओं में बताते हैं इस फाइनल लड़ाई की पूरी तस्वीर...1- बीजेपी को अब मिलेगा 'मोदी नाम' का सहारा पीएम मोदी को प्रचार में उतार अब बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी पूरे राज्य में 15 चुनावी रैलियां करेंगे। आज ही पीएम मोदी मैसूर, बेलगावि और उडपि में जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं। इससे पहले वह फरवरी में प्रचार के लिए कर्नाटक पह
इस हफ्ते उत्तर कोरिया के दौरे पर जाएंगे चीन के विदेश मंत्री

इस हफ्ते उत्तर कोरिया के दौरे पर जाएंगे चीन के विदेश मंत्री

बीजिंग: चीन विदेश मंत्री वांग यी इस हफ्ते उत्तर कोरिया के दौरे पर जाएंगे. उनके कार्यालय की तरफ से यह जानकारी दी गई. दोनों कोरियाई देशों के बीच हाल ही में ऐतिहासिक शिखर वार्ता हुई है. विदेश मंत्रालय ने संक्षिप्त बयान में कहा कि उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री के निमंत्रण पर वांग बुधवार और गुरुवार को पड़ोसी देश का दौरा करेंगे. वह वर्ष 2007 के बाद से उत्तर कोरिया का दौरा करने वाले पहले चीनी विदेश मंत्री होंगे. उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रमों को लेकर संयुक्त राष्ट्र की तरफ से उस पर लगाए गए कई प्रतिबंधों का चीन ने समर्थन किया था. बता दें कि अभी उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बीच बैठक को लेकर वैश्विक स्तर पर गहमागहमी है. हालांकि, अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीज जताई जा रही है कि कुछ सप्ताह में बैठक की तारीख पर से पर्दा उठ जाएगा.
आज भी 30 जिलों में मिल रहा है दूषित पानी

आज भी 30 जिलों में मिल रहा है दूषित पानी

मुंबई आजादी के 70 सालों बाद भी देश की एक बड़ी आबादी को पीने का स्वच्छ पानी नहीं मिल पा रहा है। महाराष्ट्र की सरकारी स्वास्थय लेबोरेट्री ने अपने एक अध्ययन में कहा है कि महाराष्ट्र के 30 जिलों में पानी के जो नमूने एकत्र किए गए हैं, उनमें से 30 जिलों के नमूने बताते हैं कि अभी भी वहां पानी दूषित मिल रहा है। इस दूषित पानी को पीने से हजारों नागरिक अनेक असाध्य बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। महाराष्ट्र पब्लिक हेल्थ लेबोरेट्री ने पानी के ये नमूने अनेक स्त्रोतों जैसे बोर वैल, कुंए, सरकारी तालाब, पानी के टैंकरों आदि से एकत्र किए हैं, जो गांव और शहरी क्षेत्रों से लिए गए हैं। पानी के इन नमूनों में भारी स्तर पर दूषित होने के लक्षण मिले हैं। उसने बताया है कि इन नमूनों में मुंबई शामिल नहीं है। अर्थात महाराष्ट्र के दो जिलों को छोड़कर (मुंबई में दो जिले हैं) बाकी 34 अन्य जिलों का यह अध्ययन है। ये नमूने
मुंबई में पुराने पनवेल के जल-संकट से मनपा हुई सतर्क

मुंबई में पुराने पनवेल के जल-संकट से मनपा हुई सतर्क

नवी मुंबई पुराने पनवेल क्षेत्र में चल रहे जल-संकट को देखते हुए पनवेल मनपा (नवी मुंबई महानगरपाल‍िका) जल-बचत को लेकर और सतर्क हो गई है। प्रशासन ने इस क्षेत्र में निर्माणाधीन व बनकर तैयार हो चुकी इमारतों की जलापूर्ति रोकने का आदेश दिया है। हालांकि स्थानीय निवासियों तथा नगरसेवकों ने इसका विरोध किया है। नगरसेवकों ने मनपा से अनुरोध किया है कि वह इस निर्णय पर पुनर्विचार करे। कई नगरसेवकों का कहना है कि जिन निवासियों व इमारतों को नल के कनेक्शन पहले से ही दिए गए थे, उनकी जलापूर्ति रोकना गलत है। ऐसा माना जा रहा है कि मॉनसून के आगमन और जलाशयों में पर्याप्त पानी जमा हो जाने तक पनवेल मनपा क्षेत्र में पीने के पानी का संकट बना रहने वाला है। नया कनेक्शन नहीं जलापूर्ति विभाग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि पनवेल मनपा उपायुक्त ने एक आदेश जारी कर कहा है कि निर्माणाधीन व बन चुकी नई इमारतों को जून तक पानी का
हल्की बारिश से सुहावना हुआ दिल्ली का मौसम

हल्की बारिश से सुहावना हुआ दिल्ली का मौसम

नई दिल्ली कई दिनों से झुलसाने वाली गर्मी के बाद रविवार रात में दिल्ली के कई इलाकों में बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया है। हालांकि दिन में काफी गर्मी थी लेकिन शाम में तेज हवा और बारिश के बाद मौसम का मिजाज बदला। दिन के समय सफदरजंग में 40.4 डिग्री सेल्सियस तापमान था जबकि पालम में रविवार को तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पार कर गया था। मौसम विभाग के अधिकारियों ने इसका श्रेय अनुकूल स्थानीय स्थिति को दिया है। उनका कहना है कि इस तरह की बारिश होना सीजन के इस समय के लिए नॉर्मल बात है। क्षेत्रीय मौसम विभाग के वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार तक इस तरह का मौसम रहने की उम्मीद है। अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश भी होगी। उन्होंने बताया, 'अगले कुछ दिनों तक हम बादल भरा आसमान देख सकेंगे। तेज हवा के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है। ये स्थानीय स्थिति के कारण संभव हुआ है। अगले कुछ दिनों तक अधिकत
IPL 2018: नाराज कोहली बोले, ऐसे तो हम जीतना डिजर्व नहीं करते

IPL 2018: नाराज कोहली बोले, ऐसे तो हम जीतना डिजर्व नहीं करते

बैंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए इंडियन प्रीमियर लीग का यह सीजन बहुत अच्छा नहीं रहा है। रविवार को टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 6 विकेट से हरा दिया। मैच के बाद कप्तान विराट कोहली अपनी टीम के फील्डिंग प्रदर्शन से काफी निराश नजर आए। कोहली ने कहा, 'अगर हम ऐसे फील्डिंग करते हैं तो हमें जीतने का कोई हक नहीं।' रॉयल चैलेंजर्स ने रविवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कई मौके गंवाए। टीम ने कुछ कैच छोड़े और साथ ही उनकी ग्राउंड फील्डिंग भी काफी खराब रही। कोहली ने कहा कि हमारी फील्डिंग बहुत खराब थी और अगर हम ऐसी फील्डिंग करते हैं तो हमें मैच जीतने का कोई अधिकार नहीं है। कोहली ने माना कि उनकी टीम ने अपेक्षानुरूप प्रदर्शन नहीं किया। उन्होंने कहा कि वह किसी खास बात का इशारा नहीं कर सकते। बैंगलोर की टीम अब पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है। कोहली ने
बेटे के साथ सड़क पर क्यों रह रही हैं सीनियर ऐडवोकेट?

बेटे के साथ सड़क पर क्यों रह रही हैं सीनियर ऐडवोकेट?

नई दिल्ली दिल्ली के मयूर विहार एक्सटेंशन के डिस्ट्रिक्ट पार्क के आसपास यहां के लोगों को सड़क किनारे एक महिला अपने बेटे के साथ अकसर दिख जाती हैं। कोई उन्हें कौतुहल भरी नजरों से देखता है तो कोई देखकर भी अनदेखा करता हुआ निकल जाता है लेकिन कोई इनके बारे में जानने की कोशिश नहीं करता है। यहां के स्ट्रीट वेंडर्स बताते हैं कि अगर महिला को कोई कुछ खाने के लिए देता है तो वह ले लेती हैं, लेकिन कभी किसी से भीख नहीं मांगती हैं। महिला तो फिर भी कभी-कभी बात करती हैं, मगर उनका बेटा कुछ नहीं बोलता है। महिला खुद को इलाहाबाद हाई कोर्ट की सीनियर ऐडवोकेट रेणु सुशील अग्रवाल बताती हैं। वह हर समय में अपने बेटे की केयर करती रहती हैं, मगर बेटे के बारे किसी को कुछ नहीं बताती हैं। वह कभी हिन्दी में बोलती है तो कभी इंग्लिश में बोलने लगती हैं। महिला अपने घर का अड्रेस 123/2 मारुतिपुरम फैजाबाद रोड लखनऊ बताती हैं। वह दि
निर्मल सिंह के विधानसभा स्पीकर बनाए जाने के कयास हैं।

निर्मल सिंह के विधानसभा स्पीकर बनाए जाने के कयास हैं।

जम्मू जम्मू-कश्मीर में सोमवार को महबूबा मुफ्ती मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल होने वाला है। सहयोगी बीजेपी के मंत्रियों के पिछले सप्ताह इस्तीफा देने के बाद मंत्रिमंडल में फेरबदल आवश्यक हो गया था। फेरबदल को देखते हुए राज्य के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता निर्मल सिंह ने भी पार्टी हाइकमान के आदेश पर रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। सिंह की जगह कविंद्र गुप्ता उनकी जगह लेंगे। सूत्रों के अनुसार निर्मल सिंह विधानसभा स्पीकर बन सकते हैं। खबरों के मुताबिक कुल आठ मंत्री शपथ ले सकते हैं। पीडीपी-बीजेपी गठबंधन वाली जम्मू-कश्मीर सरकार में कुछ नए चेहरों को भी जगह मिल रही है। निर्मल सिंह ने अपने इस्तीफे की पुष्टि करते हुए कहा, 'हां, मैंने अपना इस्तीफा सौंप दिया है ताकि बीजेपी से नया नेता डेप्युटी सीएम की कुर्सी संभाल सके।' अभीतक राज्य विधानसभा में स्पीकर की जिम्मेदारी संभाल रहे कविंद्र गुप्ता ने क