Wednesday, November 27metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

व्हाट्सऐप पर वीडियो भेजकर पत्नी को तलाक दिया

व्हाट्सऐप पर वीडियो भेजकर पत्नी को तलाक दिया

मुंबई: मुंबई से सटे मीरा रोड में ट्रिपल तलाक़ का एक अनोखा मामला सामने आया है. लंदन रिटर्न दूल्हे ने व्हाट्सऐप से वीडियो भेजकर अपनी पत्नी को तलाक दे दिया. ट्रिपल तलाक को सुप्रीम कोर्ट द्वारा गैरकानूनी करार दिए जाने के बाद भी देश मे ट्रिपल तलाक की घटनाएं रुक नहीं रही हैं. एक पति ने व्हाट्सऐप से वीडियो भेज अपनी पत्नी को तलाक दे दिया. पत्नी का कहना है वो अलग होने के लिए तैयार है. लेकिन तलाक देश के कानून के हिसाब से ही हो, बस इसलिए कोई तलाक नहीं दे सकता कि उसे दुसरी शादी करनी है. मीरा रोड में रहने वाली फरहानाज़ खान की 25 मई 2012 को विरार के यावर मंसूर खान से शादी हुई थी. यावर शादी के पहले लंदन में रहता था. वहां उसने होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया है और अब विरार में चिकन की दुकान चला रहा है साथ मे भवन निर्माण से भी जुड़ा है. फरहनाज का दावा है कि उसके पिता ने 70 तोला सोना दहेज में दिया था. उसके बा
एनसीपी के दो कार्यकर्ताओं की हत्या

एनसीपी के दो कार्यकर्ताओं की हत्या

मुंबई : महाराष्ट्र के अहमद नगर में फिर से गोली चली है. इस बार राष्ट्रवादी के 2 कार्यकर्ता मारे गए. इसके पहले हुई गोलीबारी में शिवसेना के 2 कार्यकर्ताओं की मौत हुई थी. शनिवार शाम जिले के जामखेड़ तहसील की बाजार समिति में एनसीपी के युवा नेता योगेश रालेभात और राजेश रालेभात दुकान के सामने बैठे थे. तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार युवको ने अंधाधुंध गोली चलाकर दोनों की हत्या कर दी. हमलावर 3 थे और मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे. पुलिस के मुताबिक कुल 8 राउंड गोली चली है. दोनों की मौके पर ही मौत हों गई. इसके पहले केडगॉव में नगरपालिका चुनाव के परिणाम के दिन चली गोली में 2 शिवसैनिकों की हत्या कर दी गई थी.
पत्नी पर चाकू से हमला करके पति फरार

पत्नी पर चाकू से हमला करके पति फरार

नालासोपारा तुलींज पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अलकापुरी इलाके में गुरुवार को मामूली विवाद में एक पति ने पत्नी पर चाकू से कई वार कर दिए। वारदात के बाद आरोपी पति फरार हो गया। बुरी तरह जख्मी पत्नी को स्थानीय लोगों की मदद से अलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालात नाजुक बनी हुई है। पुलिस धारा 326 के तहत मामला दर्जकर आरोपी की तलाश में जुटी है। अलकापुरी स्थित साई लीला अपार्टमेंट निवासी अंजू शुक्ला (37) अपने पति मोहन शुक्ला व तीन बच्चों के साथ रहती है। वह दादर ने पेशंट संभालने का काम करती है, वहीं पति बेरोजगार है। गुरुवार की सुबह वह काम पर से घर आई, उस वक्त घर पर पति अकेला था। दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई, तो पति घर से चला गया। दोपहर 2 बजे वह वापस घर आया, तो दोनों में फिर से झगड़ा हुआ इसी दौरान मोहन ने अपने पास रखा चाकू निकाला और पत्नी के हाथ, मुंह और उंगलियों पर कई वार कर दिए
पुलिस मुख्यालय के नजदीक था दाऊद के ‘फरार’ साथी का ऑफिस

पुलिस मुख्यालय के नजदीक था दाऊद के ‘फरार’ साथी का ऑफिस

ठाणे ठाणे के मुंब्रा परिसर में केबल व्यवसाय को लेकर हुए विवाद के चलते बीस साल पहले हुए दोहरे हत्याकांड के फरार आरोपी दाऊद गिरोह से जुड़े तारिक अब्दुल करीम परवीन को ठाणे पुलिस के हफ्तावसूली निरोधी दस्ते ने गिरफ्तार किया है। घटना की मुख्य बात यह है कि पिछले कुछ सालों से 51 वर्षीय तारिक मुंबई पुलिस मुख्यालय से लगे अशोका शॉपिंग सेंटर में अपना ऑफिस शुरू कर रखा था, लेकिन मुंबई पुलिस को इसकी कोई भनक नहीं थी। इस बात को लेकर ठाणे पुलिस महकमा में आश्चर्य बना है। हफ्तावसूली निरोधी दस्ते के प्रमुख प्रदीप शर्मा के मुताबिक तारिक एक वक्त दाऊद का दाहिना हाथ समझा जाता था और वह मुंबई के छोटा शकील के नाम से अंडरवर्ल्ड में जाना जाता था। वर्ष 1994 में तारिक के भाई जुबेर की हत्या दाऊद गिरोह से जुड़े छोटा शकील ने करवा दी थी और उसके बाद तारिक छोटा शकील के जरिए ही दाऊद गिरोह से जुड़ गया था। ठाणे न्यायालय ने तारिक क
पाकिस्तान ने ‘सरकार के इशारे पर नहीं चलने’ के लिए मुंबई हमले के चीफ प्रॉसिक्यूटर को हटाया

पाकिस्तान ने ‘सरकार के इशारे पर नहीं चलने’ के लिए मुंबई हमले के चीफ प्रॉसिक्यूटर को हटाया

लाहौर पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने मुंबई आतंकवादी हमले के चीफ प्रॉसिक्यूटर को 'सरकार के बताए दिशानिर्देश पर नहीं चलने' के लिए उन्हें इस मुकदमे से हटा दिया है। यह जानकारी रविवार को एक अधिकारी ने दी। मुंबई हमले के साजिशकर्ताओं पर कानूनी शिकंजा कसने के भारत के प्रयास को इससे झटका लगा है। लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादी नवंबर 2008 में कराची से मुंबई नाव से पहुंचे थे और मुंबई में कई जगहों पर हमले किए थे, जिसमें 166 लोगों की मौत हो गई और 300 से अधिक जख्मी हो गए थे। चीफ प्रॉसिक्यूटर को हटाए जाने की जानकारी रखने वाले फेडरल इन्वेस्टिगेश एजेंसी (FIA) के एक अधिकारी ने कहा, 'गृह मंत्रालय ने FIA के विशेष अभियोजक चौधरी अजहर को इस हाई प्रोफाइल केस से हटा दिया है। वह 2009 से ही मुंबई आतंकवादी हमले में मुख्य अभियोजक के तौर पर प्रतिनिधित्व कर रहे थे।' उन्होंने कहा कि अजहर से कहा गया है दिया है। वह 2009 से ही
मुख्यमंत्री फडणवीस के करीबी विधायक लाड पर सुले का हमला

मुख्यमंत्री फडणवीस के करीबी विधायक लाड पर सुले का हमला

मुंबई मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के करीबी व विधान परिषद में भाजपा के सदस्य प्रसाद लाड कई तरह के भ्रष्टाचार के आरोप में उलझते जा रहे हैं। राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने ट्वीट के माध्यम से लाड पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि बीसीएएस ने साफ किया है कि लाड की कंपनी क्रिस्टल मानल तस्करी मामले में शामिल रही है। अब क्या लाड भाजपा के पवित्र नेता हो गए हैं। ट्वीट का जवाब सुले के ट्विट के जवाब में भाजपा के विधान परिषद सदस्य लाड ने कहा कि पवार साहब (शरद पवार) मुझसे हमेशा कहते थे कि आरोप लगने से आदमी बड़ा बनता है। ताई (सुले) के ट्विट से मेरा राजनीतिक कद बढ़ा दिया है। लाड ने कहा कि मैं जब राकांपा में था, तब भी व्यवसाय करता था इसलिए मेरे ऊपर आरोप लगाने से पहले सुले को जांच-पड़ताल करनी चाहिए थी। उन पर लगाए जा रहे आरोप राजनीति से प्रेरित हैं। उसमें कोई सच्चाई नहीं है। बीसीएएस ने अपनी गलती स्व
पत्रकार जे. डे हत्‍याकांड में आ गई फैसले की घड़ी

पत्रकार जे. डे हत्‍याकांड में आ गई फैसले की घड़ी

मुंबई पिछला एक महीना बॉलिवुड स्‍टार सलमान खान और स्‍वयंभू बाबा आसाराम पर राजस्थान की दो अदालतों द्वारा दिए गए फैसले की वजह से चर्चा में रहा। अब देश की नजरें मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार जे. डे की 7 साल पहले हुई हत्या से जुड़े मुकदमे पर है। 2 मई को सीबीआई अदालत इस केस में अपना फैसला सुनाएगी। जे.डे की 11 जून, 2011 में पवई में दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के दो साल पहले भारत भेजे जाने के बाद यह केस सीबीआई को सौंप दिया गया था। हालांकि इस केस की प्रारंभिक जांच लोकल पुलिस, मुंबई सीपी के स्क्वॉड से जुड़े वसंत ढोबले, राकेश शर्मा के अलावा मुंबई क्राइम ब्रांच की एक विशेष टीम ने की थी लेकिन केस डिटेक्ट क्राइम ब्रांच ने किया था। सीबीआई को ट्रांसफर होने से पहले इस केस में दो चार्जशीट भी उसी की ओर से ही कोर्ट में दायर की गई थीं। क्राइम ब्रांच की इस विशेष टीम के एक सदस्य तब के य
महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में पलटी तेज रफ्तार बस, 7 यात्री गंभीर रूप से घायल

महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में पलटी तेज रफ्तार बस, 7 यात्री गंभीर रूप से घायल

औरंगाबाद. महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में शनिवार सुबह एक स्टेट ट्रांसपोर्ट की बस हादसे का शिकार हो गई। हादसे के वक्त बस में तकरीबन 45 लोग सवार थे, जिसमें 7 गंभीर रूप से घायल हुए हैं। तेज रफ्तार की वजह से हुआ हादसा - ताजा जानकारी के मुताबिक, बस की रफ्तार तेज होने और अचानक ब्रेक लगने के कारण यह हादसा हुआ है। - घायलों में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें इलाज के लिए औरंगाबाद के घाटी हॉस्पिटल में ले जाया गया है। - हादसे के बाद औरंगाबाद-उस्मानाबाद हाईवे कुछ देर के लिए जाम भी रहा। यह बस नासिक से औरंगाबाद जा रही थी। - बस के ड्राइवर को भी गंभीर चोट लगी है। पलटने के कारण बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
युवा सेना के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे की मांग, भरे जाएं मुंबई यूनिवर्सिटी में खाली पद

युवा सेना के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे की मांग, भरे जाएं मुंबई यूनिवर्सिटी में खाली पद

मुंबई: मुंबई यूनिवर्सिटी के कुलपति के तौर पर नियुक्त हुए सुहास रघुनाथ पेडणेकर को बधाई देते हुए युवा सेना के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे ने शुक्रवार को यूनिवर्सिटी में खाली पड़े अन्य पदों पर भी नियुक्ति करने पर जोर दिया. शहर के रामनारायण रुइया कॉलेज के प्रधानाचार्य सुहास रघुनाथ पेडणेकर को शुक्रवार को मुंबई यूनिवर्सिटी का नया कुलपति नियुक्त किया गया. राज्य की सभी सरकारी यूनिवर्सिटियों के कुलाधिपति महाराष्ट्र के राज्यपाल विद्यासागर राव ने यह नियुक्ति की. आदित्य ने एक बयान में कहा, 'मैं सुहास पेडणेकर को कुलपति बनने की बधाई देता हूं. उनकी नियुक्ति करने के लिए राज्यपाल का भी शुक्रिया करता हूं.' उन्होंने कहा, 'पूर्व कुलपति को युवा सेना के विरोध प्रदर्शन के बाद हटाया गया. नए कुलपति के कंधों पर मुंबई यूनिवर्सिटी में पैदा हुई अव्यवस्थाओं को ठीक करने समेत बहुत सी जिम्मेदारियां हैं.' आदित्य ने कहा कि युवा स
महाराष्‍ट्र सरकार को आदेश, ‘घर नहीं दे सकते, तो पैसा दो’: HC

महाराष्‍ट्र सरकार को आदेश, ‘घर नहीं दे सकते, तो पैसा दो’: HC

मुंबई मुंबई उच्च न्यायालय ने महाराष्ट्र सरकार से कहा है कि यदि आप तनसा जल पाइपलाइन के आसपास से हटाए गए बेघरों को दूसरी जगह नहीं बसा सकते, तो उन्हें अपना घर ढूंढने या अन्‍‍‍य जगह बसाने के लिए पैसा देना चाहिए। उच्च न्यायालय ने इस महीने की शुरुआत में महाराष्ट्र के मुख्य सचिव से कहा था कि वे इस पाइपलाइन के आसपास से हटाए गए लोगों के लिए मुंबई में अन्य किसी जगह की तलाश करें। लेकिन शुक्रवार को मुख्य सचिव ने एक हलफनामा पेश करके कहा कि सरकार को उन्हें बसाने के लिए कोई जगह नहीं मिली है। मुख्य सचिव के बयान से खिन्न होकर कोर्ट ने कहा कि यदि सरकार का यह हाल है, तो उसे प्रभावित लोगों को भुगतान करना चाहिए। न्यायाधीश ए.एस. ओक ने कहा, 'क्योंकि सरकार इन लोगों को बसाने के लिए अन्य कोई जगह तय नहीं कर सकी है, इसलिए हम सरकार से यही कह सकते हैं कि सरकार के इस कदम से प्रभावित प्रत्येक आदमी को भुगतान करे। इ