Wednesday, November 27metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

सीबीआई की तर्ज पर होगा ‘एसीबी’ का पुनर्गठन

सीबीआई की तर्ज पर होगा ‘एसीबी’ का पुनर्गठन

मुंबई महाराष्ट्र एंटि करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की वजह से इन दिनों एसीबी बदनामी झेल रहा है। ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर लगाम लगाने के लिए एसीबी को सीबीआई के तर्ज पर गठित करने की सरकार योजना बना रही है। इस मामले को एसीबी के महासंचालक विवेक फणसलकर ने काफी गंभीरता से लिया है। विभाग को पारदर्शी बनाने के लिए फणसलकर ने लातूर में एक अधिकारी और सातारा में एक कर्मचारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की है। उन्हें इन भ्रष्ट अधिकारियों के बारे में सूचना मिली थी। गौरतलब है कि एसीबी के तहत 7 विभाग आते हैं, जिनमें मुंबई, ठाणे,पुणे, कोल्हापुर, औरंगाबाद, नागपुर और नासिक का समावेश हैं। एसीबी से होंगे दूसरे विभागों में ट्रांसफर एसीबी की प्रतिष्ठा को बेहतर करने के लिए फणसलकर ने इस विभाग का पुर्नगठन करने का आदेश दिया है। इस विभाग के अलग-अलग कर्मचारियों को एसीबी से हटाकर उन्ह
चूहे ने कुतरी कोमा में पड़े मरीज की आंख? अस्पताल प्रशासन का इनकार

चूहे ने कुतरी कोमा में पड़े मरीज की आंख? अस्पताल प्रशासन का इनकार

मुंबई मुंबई के जोगेश्वरी स्थित बाल ठाकरे ट्रॉमा केयर हॉस्पिटल में भर्ती एक 27 वर्षीय मरीज के परिवार ने चौंकाने वाला आरोप लगाया है। परिवार का आरोप है कि एक चूहे ने उनके मरीज की दाहिनी आंख कुतर दी है। हालांकि अस्पताल ने इस आरोप से इनकार किया है और कहा है कि मरीज के परिवार ने ऐसा आरोप एक डॉक्टर के कहने पर लगाया है। ठाणे के रहने वाले परमिंदर गुप्ता का पिछले महीने बाइक चलाते वक्त ऐक्सीडेंट हो गया था। उनके एक हाथ में कोई हरकत नहीं हो रही थी, जिसके चलते उन्हें ठाणे के हाइलैंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। परमिंदर का जब सीटी स्कैन और एमआरआई कराया गया, तो उस वक्त वह बेहोश हो गए, जिसके बाद पता चला कि उनके दिमाग में खून के थक्के जम गए हैं। परमिंदर की बहन निर्मला ने कहा, 'डॉक्टर ने थक्के हटाने के लिए ऑपरेशन किया, मगर वह 8 मार्च को हुए ऑपरेशन के बाद से कोमा में हैं।' करीब 40 दिन तक अस्पताल में र
मौलवी के घर में प्रदर्शनकारियों ने की तोड़फोड़

मौलवी के घर में प्रदर्शनकारियों ने की तोड़फोड़

गाजियाबाद गाजीपुर से लापता हुई 10 साल की बच्ची के मदरसे में मिलने से गुस्साए जय शिव सेना संगठन के कथित कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार सुबह मौलवी के घर में तोड़फोड़ की। सूचना पर पहुंची साहिबाबाद पुलिस ने गुस्साए लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। मामला बढ़ा तो मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण एसएसपी वैभव कृष्ण और एसपी सिटी आकाश तोमर भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। इस दौरान एसएसपी ने मौलवी के घर और मदरसे के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ भी की। तोड़फोड़ करने के आरोप में पुलिस ने 8 नामजद सहित 20 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं शुक्रवार देर शाम दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 35 वर्षीय मौलवी गुलाम शाहिद को अरेस्ट कर लिया। जय शिव सेना संगठन के कथित कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का दावा किया था, लेकिन
100 प्रमुख संगठनों और एक्सपर्ट्स ने देश के बैंकिंग संकट को लेकर सरकार पर निशाना साधा।

100 प्रमुख संगठनों और एक्सपर्ट्स ने देश के बैंकिंग संकट को लेकर सरकार पर निशाना साधा।

मुंबई करीब 100 प्रमुख संगठनों और कई प्रमुख एक्सपर्ट्स ने देश के बैंकिंग संकट और इकॉनमी में कथित गिरावट को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। एक्सपर्ट्स ने कहा है कि नोटबंदी और उसके बाद पैदा हुए नकदी संकट ने बैंकों और इकॉनमी को डुबो दिया है। शुक्रवार को नैशनल अलायंस ऑफ पीपल्स मूवमेंट (NAPM) ने पत्र जारी कर बिंदुवार तरीके से समस्याओं को सामने रखा है। इस ओपन लेटर में एक्सपर्ट्स ने इस बात का जिक्र किया है कि पिछले कुछ हफ्तों से कई राज्यों के एटीएम सूख गए हैं। इसकी वजह से 8 नवंबर 2016 को हुई नोटबंदी के बाद के हालात फिर पैदा हुए हैं। देश नकदी संकट से फिर एक बार जूझ रहा है। हालांकि एक्सपर्ट्स ने नोटबंदी के बाद बमुश्किल 18 महीनों में ही दोबारा पैदा हुए नकदी संकट के पीछे कई वजहें गिनाई हैं। उन्होंने फाइनैंसल रिजॉलूशन ऐंड डिपॉजिट इंश्योरेंस (FRDI) बिल से उपजे भय, नए नोटों के हिसाब से एटीएम को रीकै
मोदी-शी बैठक: अनौपचारिक मुलाकात का एकमात्र एजेंडा है आपसी विश्वास

मोदी-शी बैठक: अनौपचारिक मुलाकात का एकमात्र एजेंडा है आपसी विश्वास

पीएम मोदी अपने दो दिवसीय अनौपचारिक चीन के दौरे पर वुहान शहर पहुंच गए हैं। पीएम मोदी आज चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे। मोदी के इस दौरे की 1998 के तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी के दौरे से तुलना की जा रही है, जिन्होंने उस समय चीन के नेता डेंग शियाओपिंग से मुलाकात की थी और 1962 के युद्ध के बाद से दोनों देशों के बीच आए रिश्तों की तल्खी को दूर करने की कोशिश की थी। वर्ष 2017 में डोकलाम विवाद ने दोनों देशों के संबंधों को फिर से निचले स्तर पर पहुंचा दिया था। इसके बाद यह मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है। भारत सरकार के सूत्रों का कहना है कि दोनों नेताओं के बीच बैठक का एकमात्र एजेंडा आपसी विश्वास है। शी-मोदी की बैठक पहले की तुलना में अलग होगी, क्योंकि इस बार बातचीत की कोरियोग्राफी नहीं की जाएगी और वहां केवल मंडारिन बोलने वाला एक भारतीय दुभाषिया मौजूद रहेगा। एक अधिकारी ने कहा, “यह व
येरवडा जेल को 18 साल बाद आई फरार कैदी की सुध

येरवडा जेल को 18 साल बाद आई फरार कैदी की सुध

अंबरनाथ सरकारी काम हमेशा देर से होते हैं, यह सभी को मालूम है, लेकिन येरवडा जेल के अधिकारियों ने 18 साल बाद फरार कैदी का मामला दर्ज कराकर एक अनोखा रिकॉर्ड कायम किया है। वर्ष 2000 में पैरोल पर छूटा अभियुक्त दंडप्पा लिंगप्पा पुजारी वापस जेल में लौटा ही नहीं। इतने सालों बाद नींद से जागे येरवडा जेल प्रशासन ने उसके निवास की जगह अंबरनाथ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है। अंबरनाथ के बुआ पाडा इलाके में 1991 एक हत्या हुई थी, जिसके आरोपी दंडप्पा लिंगप्पा पुजारी को 1995 में न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। वह कारावास के दौरान अच्छा बर्ताव कर रहा था, जिसके कारण उसे 26 फरवरी 2000 को 14 दिनों के पैरोल पर छोड़ा गया था। यह अवधि पूरी होने पर उसे 12 मार्च 2000 को जेल में हाजिर होना था, लेकिन वह हाजिर नहीं हुआ। 18 वर्ष बाद येरवडा जेल प्रशासन को अहसास हुआ कि कैदी पुजारी तो जेल में है ही नहीं
पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या

पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या

पालघर पालघर जिले के तलासरी पुलिस स्टेशन क्षेत्र के कोकाटपाडा गांव में बुधवार की रात एक पति ने मामूली विवाद को लेकर पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी। आरोपी पति ने अपने ही मासूम तीन बच्चों के सामने वारदात को अंजाम दिया और खून से लथपथ कुल्हाड़ी लेकर फरार हो गया। पड़ोसी द्वारा दी गयी घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर फरार आरोपी पति की तलाश में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार तलासरी के सूत्रकार स्थित कोकाटपाडा निवासी रध्या हाडल अपनी पत्नी लुसी व तीन बच्चों के साथ रहता है। बुधवार की रात करीब साढ़े 11 बजे पति पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। इसी बीच पति ने बच्चों के सामने पत्नी के सिर, गर्दन, पीठ, हाथ पर कुल्हाड़ी से कई वार कर दिए, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वारदात

2 लाख करोड़ कीमत का होगा ‘व‍िकास’

मुंबई शहर के व‍िकास के ल‍िए 10-20 हजार करोड़ नहीं, 2 लाख करोड़ रुपये! सही पढ़ा आपने। मुंबई के मंजूर हुए डिवेलपमेंट प्लान (डीपी) के बाद काफी बड़ी कीमत की जमीन को निर्माण कार्य के लिए खोल दिया गया है। वह जमीन, जो अब तक ‘नो डिवेलपमेंट जोन’ (एनडीजेड) में हुआ करती थी, डीपी में ऐसी 3,355 हेक्टेयर जमीन को परिवर्तित करके ‘स्पेशल डिवेलपमेंट जोन’ (एसडीजेड) में तब्दील कर दिया गया है। इसी एसडीजेड में एक-तिहाई हिस्सा सस्ते मकानों के लिए इस्तेमाल होगा, एक तिहाई जगह खुली जगह के रूप में रखी जाएगी और बाकी बची एक तिहाई जमीन का उपयोग जमीन मालिक खुद कर सकेगा। ऐसा आभास तो होता है कि दो-तिहाई जमीन मालिक छोड़ रहा है, मगर वास्तव में ऐसा नहीं है। इस ‘छोड़ी गई’ जमीन का एफएसआई भी वह अपने एक-तिहाई जमीन के टुकड़े पर इस्तेमाल कर सकेगा। पंकज जोशी, आर्किटेक्ट ने बताया क‍ि, 'मिल जमीनों के समय भी सस्ते घरों के सपने द
नाबालिग से बलात्कार के 18 साल पुराने मामले में सजा बरकरार

नाबालिग से बलात्कार के 18 साल पुराने मामले में सजा बरकरार

मुंबई नाबालिग लड़की से बलात्कार जैसे नृशंस अपराधों में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जा सकती, इस बात पर गौर करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट ने नाबालिग से बलात्कार के 18 साल पुराने एक मामले में 37 वर्षीय एक व्यक्ति की दोषसिद्धी और सजा को बरकरार रखा है। पिछले हफ्ते पारित आदेश में न्यायमूर्ति भारती डांगरे ने व्यक्ति द्वारा दाखिल अपील को खारिज कर दिया जो घटना के वक्त 19 वर्ष का था। पुणे की सत्र अदालत ने उसे लड़की से बलात्कार का दोषी माना था जो उस वक्त 16 साल की थी। अदालत के इस फैसले को व्यक्ति ने चुनौती दी थी। फरवरी 2002 में सत्र अदालत ने उसे सात साल कैद की सजा सुनाई थी। हाई कोर्ट ने उसे सजा काटने के लिए एक महीने के भीतर पुणे की सत्र अदालत में आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया। न्यायमूर्ति डांगरे ने अपने आदेश में कहा कि बलात्कार जैसे घृणित अपराध में ढिलाई नहीं बरती जा सकती। उन्होंने कहा कि यह बात सभी
2019 लोकसभा चुनाव से पहले जमीनी थाह लेंगे पीएम मोदी और अमित शाह।

2019 लोकसभा चुनाव से पहले जमीनी थाह लेंगे पीएम मोदी और अमित शाह।

लखनऊ बीजेपी के लिए लोकसभा और विधानसभा में उर्वर साबित हुए यूपी को केंद्रीय नेतृत्व यहां के नेतृत्व भरोसे छोड़ने के मूड में नहीं है। प्रदेश संगठन एवं सरकार की कसरत के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह खुद लोकसभा चुनाव के पहले यहां की जमीन नापेंगे और माहौल बनाएंगे। अमित शाह का जहां रात्रि प्रवास का कार्यक्रम बन रहा है, वहीं, विकास योजनाओं के बहाने मोदी भी यूपी मथेंगे। गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव में मिली हार के बाद बीजेपी यूपी को लेकर सबसे अधिक संजीदा है। एसपी-बीएसपी गठबंधन के उभार और दोहरी एंटी इनकंबेंसी के खतरे को भी पार्टी महसूस कर रही है। सबसे बड़ा संकट यह है कि अगर यूपी में संख्या अधिक घटी तो इसकी भरपाई कहीं और से करनी मुश्किल है। उत्तर भारत में बीजेपी एक तरह से अपने चरम पर है और दक्षिणी राज्यों में अपेक्षित विस्तार नहीं हो पाया है। इसलिए पार्टी यूपी