बदनाम हो रही थी पुलिस, आखिर पकड़ा गया यूक्रेन के राजदूत का मोबाइल झपटने वाला
नई दिल्ली
लालकिले के सामने यूक्रेन के राजदूत का मोबाइल छीनने की 'हिमाकत' करने वाला आखिरकार पुलिस के हाथ आ गया है। ये अलग बात है कि उसने चार महीने तक दिल्ली पुलिस की कई टीमों को खूब दौड़ाया और छकाया, फिर भी चोरी-चकारी से बाज न आया। पुलिस ने उससे चोरी की एक बाइक रिकवर की है, जो उसने पिछले महीने चोरी की थी।आरोपी का नाम अजय कुमार है, वह नंदनगरी ए-4/110 में रहता है। उसने मोबाइल छीनने के बाद अपने साथी राजेंद्र प्रसाद को दे दिया था। राजेंद्र को नंदनगरी पुलिस ने अरेस्ट कर मोबाइल रिकवर कर लिया था। उससे पूछताछ में पता चला कि वारदात को अंजाम देने वाला असली 'खिलाड़ी' अजय कुमार है। अजय ने ही लालकिला घूम रहे यूक्रेन के राजदूत के साथ पहले सेल्फी खिंचवाई, फिर मोबाइल झपटकर भाग गया। राजदू त ने ऐंबैसी पहुंचकर गृह मंत्रालय के साथ-साथ पुलिस कमिश्नर को ई-मेल भेजकर वारदात की सूचना दी। दिल्ली पुलिस की बदनामी हो