मुंबईः डूबी नाव के छात्रों को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन
मुंबई
महाराष्ट्र के पालघर जिले के दहानु तट में स्कूली बच्चों को पिकनिक ले जा रही एक निजी नौका डूब गई थी। इस घटना के एक दिन बाद रविवार को भी लापता छात्रों को तलाशने के लिए अभियान जारी रहा। तटरक्षक बल के एक प्रवक्ता ने बताया कि कल 35 छात्रों की गणना की गई थी, लेकिन छात्रों की कुल संख्या की पुष्टि नहीं हो पाई है। तट रक्षक बल के हेलीकॉप्टर ने दहानु खाड़ी के आसपास के पानी में खोज करने के लिए उड़ान भरी। उन्होंने बताया कि एक दूसरे हेलीकॉप्टर की मदद भी तलाशी अभियान में ली जायेगी।
दहानु में तट रक्षक बल का स्टेशन स्थानीय प्रशासन और स्कूल स्टाफ के साथ समन्वय कर रहा है ताकि छात्रों की सटीक संख्या की पुष्टि हो जाए। पुलिस ने पहले बताया था कि करीब 40 छात्रों को ले जा रही एक निजी नौका के कल डूबने से तीन लड़कियों की मौत हो गई थी और पांच अन्य के लापता होने का अंदेशा है।
पालघर पुलिस ने कल देर शाम न