Friday, November 22metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

शादी का झांसा देकर सिपाही ने किया रेप

शादी का झांसा देकर सिपाही ने किया रेप

लखनऊ : शहर की पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही ने इंस्पेक्टर की बेटी से पहले तो शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। इस बीच युवती गर्भवती हो गई। उसने इसकी जानकारी सिपाही को दी और उससे शादी करने की बात कही। इस पर सिपाही ने युवती को बहला-फुसलाकर उसका गर्भपात करवा दिया। इसके बाद भी सिपाही युवती का शारीरिक शोषण करता रहा। युवती ने इसकी शिकायत डीजीपी और मुख्यमंत्री पोर्टल पर की है। बरेली पुलिस लाइन में तैनात एक पुलिस अफसर के ड्राइवर सिपाही का प्रेम-प्रसंग पीलीभीत में तैनात इंस्पेक्टर की बेटी से हो गई। इंस्पेक्टर की बेटी इस समय लखनऊ में पढ़ाई कर रही रही है। सिपाही और उक्त युवती का प्रेम-प्रसंग धीर-धीरे परवान चढ़ गया और दोनों एक-दूसरे के काफी नजदीक आ गए। सिपाही ने युवती से शारीरिक संबंध भी बनाए। इस बीच युवती गर्भवती हो गई। युवती ने जब अपने गर्भवती होने की जानकारी प्रेमी सिपाही को दी तो उसने बहला फ
इनामी बदमाश मनोज नंगला एनकाउंटर में गिरफ्तार

इनामी बदमाश मनोज नंगला एनकाउंटर में गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा की थाना सूरजपुर पुलिस और यूपी एसटीफ की नोएडा यूनिट ने बुधवार रात एक मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने के बाद एक लाख रुपये के इनामी कुख्यात बदमाश मनोज भाटी को गिरफ्तार कर लिया। मनोज कुख्यात रणदीप भाटी और अनिल दुजाना का शार्प शूटर है और इस पर हत्या के 7 मामलों सहित 30 से अधिक केस दर्ज हैं। वहीं जनपद गौतम बुध नगर पुलिस ने कुख्यात बदमाश सुंदर भाटी व रणदीप गैंग के दो बदमाशों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) वैभव कृष्ण ने बताया कि बुधवार रात यूपी एसटीफ की नोएडा यूनिट और सूरजपुर थाना पुलिस ने एक लाख रुपये के इनामी कुख्यात बदमाश मनोज भाटी उर्फ राहुल निवासी नंगला थाना दादरी को पकड़ने के लिए उसके गांव नगला नयनसुख में दबिश दी। मनोज पुलिस को देख कर वहां से भाग गया। एसएसपी ने बताया कि जुनपद गांव के चौराहे के पास पुलिस को एक मोटरसाइकिल पर संदि
इनामी बदमाश मनोज नंगला एनकाउंटर में गिरफ्तार

इनामी बदमाश मनोज नंगला एनकाउंटर में गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा की थाना सूरजपुर पुलिस और यूपी एसटीफ की नोएडा यूनिट ने बुधवार रात एक मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने के बाद एक लाख रुपये के इनामी कुख्यात बदमाश मनोज भाटी को गिरफ्तार कर लिया। मनोज कुख्यात रणदीप भाटी और अनिल दुजाना का शार्प शूटर है और इस पर हत्या के 7 मामलों सहित 30 से अधिक केस दर्ज हैं। वहीं जनपद गौतम बुध नगर पुलिस ने कुख्यात बदमाश सुंदर भाटी व रणदीप गैंग के दो बदमाशों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) वैभव कृष्ण ने बताया कि बुधवार रात यूपी एसटीफ की नोएडा यूनिट और सूरजपुर थाना पुलिस ने एक लाख रुपये के इनामी कुख्यात बदमाश मनोज भाटी उर्फ राहुल निवासी नंगला थाना दादरी को पकड़ने के लिए उसके गांव नगला नयनसुख में दबिश दी। मनोज पुलिस को देख कर वहां से भाग गया। एसएसपी ने बताया कि जुनपद गांव के चौराहे के पास पुलिस को एक मोटरसाइकिल पर संदि
नए साल के जश्न पर जीजा को खाने पर बुला साला फोन पर करने लगा बात, फिर जो हुआ वो खौफनाक

नए साल के जश्न पर जीजा को खाने पर बुला साला फोन पर करने लगा बात, फिर जो हुआ वो खौफनाक

आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र के पल्हनी कोमल नगर कालोनी में हुई प्रदीप सिंह की हत्या के आरोप में जीजा को पुलिस ने बुधवार की रात बेलइसा रेलवे ओवर ब्रिज के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से पूछताछ में गिरफ्तारी जीजा ने खुलासा किया कि नए साल पर साले को दावत पर बुलाया था। दावत के दौरान साला एक युवती से मोबाइल पर बात कर रहा था। विरोध करने पर साले से विवाद हो गया। इस पर उसे गोली मार दी थी। पुलिस ने घटना में  प्रयुक्त रिवाल्वर भी बरामद कर लिया है।  बरदह थाना क्षेत्र के भगवतीपुर गांव निवासी अभिषेक सिंह उर्फ प्रिन्स पुत्र सुरेन्द्र सिधारी थाना क्षेत्र के पल्हनी के कोमल नगर कालोनी में किराए के मकान में परिवार सहित रहता है। नए साल की पूर्व संध्या पर अपने कमरे पर दावत दिया था। दावत में उसने अपने साला तरवा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर नवापूरा निवासी प्रदीप सिंह पुत्र गोबिन्द सिंह
पैसों की बारिश कर लोगों को लूटते थे ठग, अरेस्‍ट

पैसों की बारिश कर लोगों को लूटते थे ठग, अरेस्‍ट

मुंबई : अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ अभिनीत फिल्म 'दे दना दन' का एक गाना बहुत चर्चित हुआ था-'मैं बारिश कर दूं पैसे की जो तू हो जाए मेरी।' यह गाना फर्जी रुपयों की बारिश करके करोड़ों रुपये की ठगों करने वाले दो ठगों का भी पसंदीदा गीत है। इनमें से एक ठग निश्वित कुमार शेट्टी को तीन दिन पहले सीनियर इंस्पेक्टर महेश देसाई, संजीव गावडे, वाल्मिक कोरे की टीम ने गिरफ्तार किया था। दूसरे ठग अशोक कुमार गुप्ता को गुरुवार को पालघर जिले से पकड़ा गया। केस की जांच अधिकारी आशा कोरके नेको बताया कि गुप्ता की तीन पत्नियां हैं। ठगी की रकम इन तीन के अकाउंट्स में ट्रांसफर होती थी। फिर गुप्ता तक रकम पहुंचती थी। गुप्ता की एक पत्नी झारखंड में रहती है, दूसरे को नालासोपारा में उसने घर दिया हुआ है। वह अपनी तीसरी पत्नी के साथ पिछले कुछ दिनों से नालासोपारा में रहता था, लेकिन तीन दिन पहले जब उसे अपने साथी निश्वित कुमार शेट्टी की
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, शिवसेना ने महाराष्ट्र की झांकी की इजाजत नहीं देने पर केंद्र पर साधा निशाना

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, शिवसेना ने महाराष्ट्र की झांकी की इजाजत नहीं देने पर केंद्र पर साधा निशाना

मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और शिवसेना ने गुरुवार को मोदी सरकार पर गणतंत्र दिवस परेड के लिए महाराष्ट्र की झांकी की अनुमति नहीं देने के लिए निशाना साधा जहां एनसीपी ने इसे राज्य की जनता का अपमान बताया। एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने गुरुवार को दावा किया कि केंद्र ने गणतंत्र दिवस परेड के लिए गैर-बीजेपी शासित महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल की झांकियों को अनुमति नहीं दी है। उन्होंने केंद्र सरकार पर पूर्वाग्रह से ग्रस्त होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों ने स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और उनकी झांकियों को अनुमति नहीं देना लोगों का ‘अपमान’ जैसा है। सुले ने ट्वीट किया, 'केंद्र ने गणतंत्र दिवस पर परेड के लिए महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल की झांकियों को अनुमति नहीं दी है। यह देश का पर्व है और केंद्र से सभी राज्यों को प्रतिनिधित्व देने की उम्मीद है लेकिन सरकार पक्ष
मुंबई : ठाकरे के खिलाफ की थी विवादित पोस्ट, महिला शिवसैनिक ने शख्स पर उड़ेल दी स्याही

मुंबई : ठाकरे के खिलाफ की थी विवादित पोस्ट, महिला शिवसैनिक ने शख्स पर उड़ेल दी स्याही

मुंबई : महाराष्ट्र के बीड जिले में सोमवार को एक शख्स पर शिवसेना की महिला कार्यकर्ता ने स्याही उड़ेल दी। आरोप है कि शख्स ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट की थी, जिसके बाद नाराज महिला कार्यकर्ता ने उस पर स्याही डाली। बता दें कि इससे पहले वडाला में सीएम उद्धव के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने पर एक शख्स की शिवसैनिकों द्वारा पिटाई की गई थी। पिटाई के साथ-साथ शिवसैनिकों ने शख्स का मुंडन भी करा दिया था। दरअसल, उद्धव ठाकरे ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया में 15 दिसंबर की पुलिस कार्रवाई की तुलना जालियांवाला बाग से की थी। इसके बाद हीरामणि तिवारी (30) नाम के शख्स ने उद्धव ठाकरे के लिए सोशल मीडिया पर अपशब्दों का इस्तेमाल किया। हीरामणि 'राहुल तिवारी' नाम से फेसबुक अकाउंट चलाता था। यह पूरी जानकारी पुलिस के द्वारा दी गई। पुलिस अधिकारी ने कहा कि तिवारी ने कुछ लोग
शहर में गंदगी बढ़ी, मच्छरों से परेशान बस्तियां

शहर में गंदगी बढ़ी, मच्छरों से परेशान बस्तियां

मुंबई : शहर में नियमित रूप से साफ सफाई के अभाव के कारण इन दिनों अनेक क्षेत्रों में गंदगी बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. छोटी-छोटी बस्तियों के साथ-साथ शहर के मुख्य मार्गों पर भी गंदगी देखी जा सकती है. स्थानीय तेलीपुरा चौक, शरद बोस मार्ग, खंगर पुरा, सर्किट हाउस के सामने, ओपन थिएटर रोड़, स्टेशन चौक के आस पास का परिसर, रामदास पेठ, जठारपेठ, राऊतवाड़ी इसी तरह मंगरुलपीर रोड़, गौरक्षण रोड़, मलकापुर रोड़ पर स्थित बस्तियां आदि क्षेत्रों में मलकापुर रोड़ पर स्थित नित्यानंद नगर में सर्विस गली ने जंगली झाड़ियों को रूप धारण कर लिया है. इसी तरह पिछले कई वर्षों से यहां गंदा पानी भरा हुआ है. लेकिन अकोला मनपा का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है. मनपा द्वारा डीडीटी पावड़र का छिड़काव भी शहर में नहीं किया जा रहा है. शहर के सभी सब्जी बाजारों की स्थिति भी खराब है. मुख्य सब्जी बाजार जनता बाजार इसी तरह जठारपेठ सब्जी बाजार,
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महा विकास अघाड़ी में नहीं मिली सुनील राउत को तवज्जो, दे सकते हैं इस्तीफा

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महा विकास अघाड़ी में नहीं मिली सुनील राउत को तवज्जो, दे सकते हैं इस्तीफा

मुंबई : महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में आखिर महा विकास अघाड़ी का पहला मंत्री मंडल विसात आखिर हो ही गया जिसका महारष्ट्र की जनता कयास लगा रही थी। जहाँ इस मंत्रिमंडल विस्तार में कुल 36 मंत्रियों ने शपथ ली क्रमवार शपथ वही इसमें आदित्य ठाकरे को भी मंत्री पद दिया गया। वहीं ये भी प्रासंगिक था कि शिवसेना के ही तेज़तर्रार और कद्दावर नेता संजय राउत के भाई सुनील राउत की इस कैबिनेट में कोई भी जगह नहीं बनी। आपको बता दें की संजय राउत, शिव सेना के अग्रणी और प्रथम पंक्ति के बड़े नेता माने जाते हैं वहीं पार्टी प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के वह निकटतम और घनिष्ट मित्रों में से एक है। विदित हो कि कल सोमवार को महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया था और एनसीपी नेता अजित पवार ने उद्धव ठाकरे नीत सरकार में उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी । ये भी प्रासंगिक है कि पि
मामूली विवाद में भाई ने भाई का घर फूंका, मामला दर्ज

मामूली विवाद में भाई ने भाई का घर फूंका, मामला दर्ज

पालघर: विक्रमगड पुलिस स्टेशन क्षेत्र के खडकी गांव में दो भाइयों के बीच हुए मामूली विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई के घर को आग लगा दी। इससे पूरा घर खाक हो गया। जानकारी के अनुसार, खडकी गांव निवासी रामू सोमा टोकरे और छोटा भाई लक्ष्मण टोकरे आस-पास रहते हैं। दो दिन पहले दोनों भाइयों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। बड़े भाई रामू ने पुलिस स्टेशन में छोटे भाई के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी। इसी बात से नाराज होकर लक्ष्मण ने बड़े भाई के घर को आग लगा दी।