Friday, October 18metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

बुजुर्ग होंगे रिटायर, नौजवानों की होगी भर्ती

बुजुर्ग होंगे रिटायर, नौजवानों की होगी भर्ती

कोलकाता आने वाले समय में प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ( माओवादी ) फिर से आक्रामक होगा। इसके लिए पार्टी के अंदर खास तैयारियां चल रही हैं। अभी तक जिन बुजुर्ग नेताओं के कंधे पर संगठन का जिम्मा था उनकी जगह अब युवाओं को रखने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए अब बुजुर्ग नेताओं को रिटायर करके उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है।केंद्रीय नेतृत्व ने इस साल की शुरुआत में ही यह निर्णय ले लिया था पार्टी  के बुजुर्ग नेताओं को रिटायर किया जाए। इतना ही नहीं जो लोग महत्वपूर्ण जिम्मेदारी नहीं संभाल पा रहे हैं वह अपना पद खुद ही छोड़ दें और कोई दूसरा काम देखें। इसे देखते हुए कोलकाता में इसकी शुरूआत हो गई है। यहां पार्टी का परिपत्र देकर लोगों को आलाकमान का संदेश पहुंचाया जा रहा है। इसे देखते हुए जल्द ही पार्टी में बुजुर्गों की सेवा समाप्त की जाएगी। आपको बता दें कि पार्टी में बुजुर्ग सदस्यों की संख

सेल्फी के चक्कर में गई 2 छात्रों की जान

मेरठ सेल्फी  लेने के चक्कर में पानी के 150 फीट गहरे टैंक पर गए थ। अचानक पांव फिसलने से वे नीचे आ गए। घटना उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के सैनिक विहार इलाके की है।सैनिक विहार के डी पॉकेट में मेरठ विकास प्राधिकरण की करीब 150 फीट ऊंची पानी की टंकी है। 20 साल के दो छात्र शोसित सिंह और रिषभ शर्मा पानी की टैंक के पास पहुंचे। दोनों ने टंकी के आस पास तरह-तरह के पोज बनाकर सेल्फी ली उसके बाद दोनों ने उनकी गाड़ी टंकी के पास खड़ी करके उसके ऊपर चढ़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दोनों बहुत मस्ती में थे और जोर-जोर से गाने भी गा रहे थे। दोनों टैंक के ऊपर सेल्फी ले रहे थे अचानक एक छात्र का पांव फिसला और उसका संतुलन बिगड़ गया। दूसरे छात्र ने उसे बचाने के लिए उसका हाथ पकड़ने के लिए दौड़ा लेकिन दोनों टैंक के नीचे आ गिरे।दोनों के सिर पर गंभीर चोंटे आईं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें म

महाराष्ट्र: 17 साल में 26 हजार किसानों ने की आत्महत्या

मुंबई : राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटील ने शुक्रवार को विधानसभा में जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 17 साल में महाराष्ट्र में 26 हजार 339 किसानों ने आत्महत्या की है। इनमें से आधे किसानों ने बंजर जमीन और कर्ज की वजह से आत्महत्या किए जाने के आंकड़े हैं। वह नेता विपक्ष राधाकृष्ण विखे पाटील द्वारा किसानों की समस्या पर उठाए गए मुद्दे का जवाब दे रहे थे राजस्व मंत्री पाटील ने बताया कि वर्ष 2001 से अक्तूबर 2017 के बीच करीब 26,339 किसानों ने आत्महत्या की। इनमें से 12,805 किसानों ने कर्ज, बंजर जमीन और ऋण के भुगतान को लेकर दबाव के कारण यह कदम उठाया। पाटील ने कहा, इस साल एक जनवरी से 15 अगस्त के बीच मराठवाडा क्षेत्र के 580 किसानों ने आत्महत्या की। (इस साल) केवल बीड जिले में 115 किसानों की आत्महत्या की जानकारी मिली।
मां ने की बेटी को 1 लाख रुपये में बेचने की कोशिश, गिरफ्तार

मां ने की बेटी को 1 लाख रुपये में बेचने की कोशिश, गिरफ्तार

ठाणे आर्थिक तंगी ने एक मां को अपनी ही बेटी का सौदा करने के लिए मजबूर कर दिया। पेशे से वेट्रेस महिला ने अपनी 13 साल की बेटी को 1 लाख रुपये में बेचने की कोशिश की। महिला को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी महिला हाल ही में बिहार से ठाणे आकर अपनी दो बेटियों और पति के साथ रहने लगी है और भिवंडी के एक डांस बार में पिछले तीन महीने से काम कर रही है। बताया जाता है कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण महिला ने अपनी बेटी को बेचने का फैसला कर लिया। ऐंटी-ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल के सीनियर इंस्पेक्टर ने बताया कि जब उन्हें इस बारे में पता चला तो उन्होंने किसी को ग्राहक बनाकर महिला के पास भेजा। महिला इस ग्राहक से मिलने के लिए अपनी बेटी के साथ आई थी। जैसे ही उसने ग्राहक से पैसे लिए, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि महिला की दोनों बच्चियां अपनी नानी के साथ रहती थीं। दो महीने पहल
ध्वज-पताका, जयकारों संग निकली कलश यात्रा

ध्वज-पताका, जयकारों संग निकली कलश यात्रा

इलाहाबाद : जनकल्याण को श्रीश्री बांके बिहारी परिवार श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन करा रहा है। मिनी चौधरी गार्डन में होने वाली कथा की शुरुआत रविवार को कलश यात्रा से हुई। बैंडबाजा, ध्वज-पताका व बांके बिहारी का जयकारा लगाते हुए भक्तों का कारवां कलश लेकर सड़क पर निकला तो हर किसी की आंखें उनके ऊपर टिक गई। यात्रा में 151 कलशों के साथ पुरुष, महिला व बच्चे चल रहे थे। कथावाचिका पद्महस्ता भारती ने मधुर संगीत से परिपूर्ण श्रीमद्भागवत महापुराण के महत्व पर प्रकाश डाला। बोलीं कान्हा की लीला अद्भुत है, जिसे पवित्रता से आत्मसात किया जा सकता है। भागवत श्रवण से धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष चारों पुरुषार्थ की प्राप्ति होती है। वहीं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शशांक शेखर पांडेय ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठानों से सामाजिक वातावरण पवित्र होता है। आगामी कुंभ पर्व का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार उसके वैभव को बढ़ा

मेले के कई कई क्षेत्रों में बाकी हैं काफी कार्य

इलाहाबाद : महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के संगम दर्शन और पूजन के कारण संगम क्षेत्र की व्यवस्था चाक-चौबंद हो गई है। किंतु, कई क्षेत्रों में बिजली, पानी और सड़क का कार्य होना बाकी है। हालांकि, दावा किया जा रहा है कि 10 दिनों में सभी कार्य पूरा कर लिया जाएगा। गंगदीप में मुख्य मार्गो और गाटा मार्गो के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी गाटा मार्गो पर पानी की पाइप लाइन बिछाई जानी है। गंगदीप में नलकूप की बो¨रग भी गंगा की धारा की भेंट चढ़ गई है। इसलिए जलनिगम को वहां नई बो¨रग भी करानी पड़ेगी। बिजली के पोल तो गड़ गए हैं लेकिन तार और फिटिंग का कार्य होना बाकी है। इस क्षेत्र में चकर्ड प्लेट बिछाने का कार्य भी शुरू नहीं हुआ है। बहरहाल, झूंसी, दारागंज, रामानुज मार्ग, गंगोली-शिवाला मार्ग पर चकर्ड प्लेट बिछाने का कार्य रविवार को शुरू हो गया। संगम अपर मार्गो पर चकर्ड प्लेटें तेजी से बिछाई जा रही है। काली मार
रुझानों से गदगद पीएम नरेंद्र मोदी ने दिखाया विक्ट्री निशान

रुझानों से गदगद पीएम नरेंद्र मोदी ने दिखाया विक्ट्री निशान

नई दिल्ली गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव परिणाम के रुझानों में बीजेपी को मिल रही निर्णायक बढ़त से पीएम नरेंद्र मोदी गदगद दिखे। संसद की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे मोदी के चेहरे पर खुशी साफ देखी गई और उन्होंने विक्ट्री निशान दिखाया। गुजरात में दो चरणों में 9 और 14 दिसंबर को चुनाव हुए थे। रुझानों के देखते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है।
चोरी की कारों से खोलना चाहता था ओला-ऊबर जैसी कैब कंपनी

चोरी की कारों से खोलना चाहता था ओला-ऊबर जैसी कैब कंपनी

नई दिल्ली साउथ दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे कारचोर गैंग के मुखिया को पकड़ा है, जो जल्द ही ओला-ऊबर की तरह अपनी कैब कंपनी खोलना चाह रहा था। यह कंपनी आगरा में खोली जानी थी। इसके लिए उसने काम भी शुरू कर दिया था। यही नहीं कार चोरी करने के लिए वह बाकायदा एक कंपनी चला रहा था। इसमें कम से कम 40 लोग काम कर रहे थे। इनमें से कई को यह सैलरी और अधिक कार चुराने वाले कार चोर को ज्यादा इन्सेंटिव भी देता था। यही नहीं, कार चोरी करने और चोरी की गई कारों को बेचते वक्त वह मोबाइल जैमर का इस्तेमाल करता था ताकि कोई पुलिस को खबर न दे सके। डीसीपी रोमिल बानिया ने बताया कि इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें सुबोध यादव (37) और विपिन कुमार (42) हैं। कार चोर गैंग का चीफ सुबोध यादव बताया गया है। इन दोनों को सूचना के आधार पर एएटीएस के एसीपी पलविंदर सिंह चहल और इन्स्पेक्टर रिछपाल सिंह की टीम ने पकड़ा है।
यूनिवर्सल बेसिक स्कीम पर बहस चल रही है: वित्त सचिव

यूनिवर्सल बेसिक स्कीम पर बहस चल रही है: वित्त सचिव

नई दिल्ली फाइनैंस और एक्सपेंडिचर सेक्रटरी अशोक लवासा का कहना है कि रिफॉर्म के अगले दौर में बिना इजाजत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) वाले क्षेत्रों की संख्या बढ़ाई जा सकती है और साथ ही कुछ सेक्टर्स में इसकी सीमा में बढ़ोतरी हो सकती है। दीपशिखा सिकरवार और विनय पांडेको दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि इस सरकार का ध्यान योजनाओं पर अमल और उन्हें पूरा करने पर है: यूनिवर्सल बेसिक इनकम (यूबीआई) पर आपकी क्या सोच है? सब्सिडी को किस तरह से जरूरतमंद के हाथ में अच्छे ढंग से पहुंचाया जा सकता है, यूबीआई का अधिक लेना-देना इसी से है। इस पर विचार हो रहा है और अमल किया जाना चाहिए। इससे जुड़े सभी पक्षों को देखना चाहिए कि इसे किस तरह से एक योजना की शक्ल दी जा सकती है। एक्सपेंडिचर को बजट में काफी कम रखा गया है। यह जीडीपी का 12.7% है। यह कैसे होगा? रियल टर्म में एक्सपेंडिचर बढ़ रहा है। 7-8 साल पहले हम
कोहली की कप्तानी में साउथ अफ्रीका सीरीज जीत सकता है भारत: कुंबले

कोहली की कप्तानी में साउथ अफ्रीका सीरीज जीत सकता है भारत: कुंबले

बेंगलुरु भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच अनिल कुंबले ने कहा है कि विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में में टेस्ट सीरीज जीत सकती है। कोई भी भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में सीरीज नहीं जीत पायी है लेकिन कुंबले को भरोसा है कि कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम इस बार इतिहास रच सकती है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज की शुरुआत 5 जनवरी से हो रही है। बेंगलुरु में एक कार्यक्रम से इतर बातचीत में कुंबले ने कहा, 'मुझे यकीन है कि मौजूदा भारतीय टीम बेशक साउथ अफ्रीका में इतिहास रच सकती है।' कुंबले ने इसके साथ ही विराट कोहली की आक्रामक कप्तानी की तारीफ भी की। इतना ही नहीं उन्होंने कोहली की कमान में टीम इंडिया के हालिया प्रदर्शन की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, 'मुझे यकीन है कि कोहली की कप्तानी वाली टीम में यह हासिल करने की क्षमता है। वह अभी तक किए अच्छे काम को आगे बढ़ा सकते