Tuesday, October 22metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

हत्या कर टंकी में डाला, 3 साल बाद कंकाल मिला

हत्या कर टंकी में डाला, 3 साल बाद कंकाल मिला

पालघर : एटीएस टीम ने वाडा पुलिस स्टेशन क्षेत्र स्थित एक फार्म हाउस में 3 साल पहले हुई हत्या का खुलासा किया है। घटना 28 दिसंबर 2016 की है। एक व्यक्ति ने अपने चचेरे भाई की हत्या कर लाश को शौचालय की टंकी में डाल दिया था। फिलहाल, एटीएस ने आरोपी को केरल से गिरफ्तार कर लिया है। वाडा के उसर इलाके में फकरुद्दीन खान चितलवाला के फार्म हाउस पर असम निवासी अमिनुल हक मोहम्मद मुनताज अली वॉचमैन था। इसी फार्म हाउस से लगे दूसरे में उसका चचेरा भाई सुई मंसूर मोहम्मद अकबर अली काम करता था। दोनों एक साथ खाना बनाते थे। किसी बात पर दोनों का विवाद हो गया और 28 दिसंबर को मंसूर ने अनिमुल की हत्या कर दी। लाश को शौचालय की टंकी में डाल दिया। 2 दिन बाद उसने वाडा पुलिस स्टेशन में अनिमुल के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच में पता चला कि मृतक की उम्र 17 साल थी और 17 मार्च 2017 को अपहरण का मामला दर्ज किया गया। पुलिस
नवरात्र में स्टेशनों पर महिला यात्रियों के लिए फ्री हेल्थ चेकअप

नवरात्र में स्टेशनों पर महिला यात्रियों के लिए फ्री हेल्थ चेकअप

मुंबई : नवरात्र के मौके पर मुंबई के उपनगरीय रेलवे स्टेशनों पर महिला यात्रियों को फ्री हेल्थ चेकअप की सुविधा दी जा रही है। मध्य, पश्चिम और हार्बर लाइन के स्टेशनों पर आपातकालीन मेडिकल सेवा देने वाली वन रूपी क्लीनिक की ओर से यह चेकअप वैध टिकट धारक महिला यात्रियों के लिए मुफ्त में किया जाएगा। वन रूपी क्लीनिक के राहुल घुले ने बताया कि रेलवे के सहयोग से नवरात्र के पावन अवसर पर महिलाओं के लिए मुफ्त में ब्लड प्रेशर और आंखों की जांच की जाएगी। घुले के अनुसार यदि जरूरत रही तो अडवांस टेस्ट भी रियायती दामों पर किए जाएंगे। घुले के अनुसार मुंबई में कामकाजी महिलाओं की संख्या बढ़ रही है। रेलवे ने भी इन महिलाओं के लिए अलग कोच के रूप में सुविधाएं दी हैं, तो स्वास्थ्य की जांच के लिए भी अवसर दिया जाना चाहिए। कामकाजी महिलाओं को दफ्तर और घर के काम के बीच स्वास्थ्य जांच के लिए कम ही समय मिलता है, ऐसे में इस सुवि
जल्द ही होगी युति की घोषणा: उद्धव ठाकरे

जल्द ही होगी युति की घोषणा: उद्धव ठाकरे

मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर हो रही देरी के बीच शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ बातचीत सही दिशा में आगे बढ़ रही है और अंतिम निर्णय की घोषणा जल्द ही की जाएगी। उद्धव ने कहा कि हम चुनाव मिलकर ही लड़ेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि वह शिवसैनिक को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाने का अपने पिता और शिवसेना के पूर्व प्रमुख दिवंगत बाल ठाकरे से किया वादा पूरा करेंगे। ठाकरे बांद्रा में रंग शारदा ऑडिटोरियम में पार्टी कार्यकर्ताओं और चुनाव में पार्टी के टिकट के आकांक्षी लोगों को संबोधित कर रहे थे। उद्धव ने कहा कि वह चाहते हैं कि भाजपा- शिवसेना एक बार फिर महाराष्ट्र में सत्ता में आए। उन्होंने कहा कि मैं महाराष्ट्र में सत्ता चाहता हूं, लिहाजा मैंने सभी टिकट के आकांक्षियों को बुलाया है। मैं सभी निर्वाचन क्षेत्रों में युति के उम्मीदव
बीएमसी कर्मी ने कार्यालय की इमारत से कूद कर की खुदकुशी

बीएमसी कर्मी ने कार्यालय की इमारत से कूद कर की खुदकुशी

मुंबई, बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक कर्मचारी ने दादर इलाके में स्थित अपने कार्यालय की इमारत की छठी मंजिल से बृहस्पतिवार को कथित रूप से कूद कर खुदकुशी कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 23 साल के सुमित कुराले ने सेनापति बापट रोड पर सीवेज ट्रीटमेंट केंद्र में स्थित नगर निकाय के अधीक्षक कार्यालय की इमारत की छत से सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर छलांग लगा दी। वह बीएमसी में चतुर्थ श्रेणी कर्मी था। अधिकारी ने बताया कि उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतक ठाणे जिले के डोम्बिवली का रहने वाला था। अधिकारी ने बताया कि अभी खुदकुशी करने के कारण का पता नहीं चला सका है। उन्होंने बताया कि दुर्घटनावश मौत का एक मामला दर्ज कर लिया गया है। .
नालासोपारा पश्चिम में एक महिला ने कराया दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज

नालासोपारा पश्चिम में एक महिला ने कराया दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज

नालासोपारा, नालासोपारा पश्चिम में एक महिला ने अपने पति सहित ४ लोगो के खिलाफ पुलिस स्टेशन में दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया है। मिली जानकारी के अनुसार नालासोपारा पश्चिम क्षेत्र की रहने वाली अंजू नामक महिला ने नालासोपारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करायी है कि जनवरी २०१६ से ५ सितंबर २०१९ के दौरान उसके पति अमित मिना , रामसाहस मिना (ससुर ),सुमित्रा मिना ( सास ) और अजित मिना ( देवर ) आदि लोग कहते थे कि अपने मायके जाकर १५ लाख रुपये लेकर वापस आ क्योंकि तेरे बाप ने कुछ नहीं दिया है। इतना ही नहीं आरोपी पति,सास और ससुर उसे मारते पीटते और गाली गलौज व शारीरिक और मानसिक प्रताड़ित भी करते थे। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस आरोपी पति,सास,ससुर और देवर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले की छानबीन जारी है।.
मनपा ने ध्वस्त किया पुरानी जर्जर इमारत

मनपा ने ध्वस्त किया पुरानी जर्जर इमारत

भिवंडी, मनपा अधिकारियों द्वारा धोखादायक एवं जर्जर इमारतों को तोड़ने की कार्रवाई न किए जाने के कारण उनकी संख्या बढ़ती जा रही है। भविष्य में होने वाली इस प्रकार की दुर्घटनाओं से बचने के लिए मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने मनपा अधिकारियों को धोखादायक एवं जर्जर इमारतों को तोड़ने का आदेश दिया है। जिसके तहत सहायक आयुक्त सोमनाथ सोष्टे ने नजराना चौक के पास स्थित ६५ वर्ष पुरानी जीवन ज्योति हाउसिंग सोसायटी नामक चार मंजिली एक जर्जर इमारत को जेसीबी लगाकर ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रभाग समिति क्रमांक-पांच के सहायक आयुक्त सोमनाथ सोष्टे ने बताया कि नजराना चौक के पास स्थित जीवन ज्योति हाउसिंग सोसायटी की इमारत लगभग ६५ वर्ष पुरानी थी। चार मंजिली इस इमारत के भूमितल में ९ दुकान और ऊपर की मंजिल पर ३० परिवार रहते थे। लेकिन इमारत पुरानी होने के कारण दीवारों में दरारें आ गई थी और वह जगह-जगह टूटने लगी
रिजर्व बैंक ने पीएमसी बैंक खाताधारकों को दी राहत, निकाल सकेंगे १०,००० रुपए

रिजर्व बैंक ने पीएमसी बैंक खाताधारकों को दी राहत, निकाल सकेंगे १०,००० रुपए

मुंबई, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (पीएमसी बैंक) के परेशान ग्राहकों को राहत देते हुए जमाकर्ताओं के लिए निकासी की सीमा को बढ़ाकर बृहस्पतिवार को 10,000 रुपये कर दिया है। रिजर्व बैंक के इस कदम से सहकारी बैंक के 60 प्रतिशत ग्राहकों को मदद मिलेगी। . आरबीआई ने मंगलवार को पीएमसी बैंक पर छह महीने के लिए कई पाबंदियां लगाई थीं। जिससे हजारों जमाकर्ताओं के बीच अफरा-तफरी मच गई। रिजर्व बैंक ने इससे पहले पीएमसी खाताधारकों के लिये निकासी की सीमा 1,000 रुपये तय की थी। इसके अलावा इस अवधि में बैंक द्वारा नया कर्ज देने पर भी रोक लगाई गई है। . आरबीआई को पीएमसी बैंक में एनपीए कम करके बताने समेत कई अनियमितताएं मिली थीं, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया। रिजर्व बैंक ने विज्ञप्ति में कहा, जमाकर्ताओं को उनके बचत/चालू या किसी अन्य जमा खाते में रखी कुल शेष राशि में से पहले निकाले ग
सांसद सुप्रिया सुले डेंगू से पीड़ित

सांसद सुप्रिया सुले डेंगू से पीड़ित

मुंबई, राकांपा नेता सुप्रिया सुले ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह डेंगू से पीड़ित हैं और डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। पुणे जिले के बारामती से लोकसभा सांसद सुले ने कहा कि हालांकि वह बीमार हैं ,लेकिन वह और उनकी टीम उनके क्षेत्र में बनी बाढ़ की स्थिति से निपटने और राहत से जुड़े कदम उठाने लिए सरकारी अधिकारियों से बातचीत कर रही हैं। राकांपा प्रमुख शरद पवार की बेटी सुले ने कहा कि हालांकि मुझे डेंगू है और डॉक्टर ने मुझे आराम करने की सलाह दी है। मैं और मेरी टीम सरकारी अधिकारियों के साथ बातचीत कर रही है ताकि संबंधित क्षेत्र में राहत और पुनर्वास से संबंधित कार्यों में तेजी आए। सुले ने बारिश संबंधित घटनाओं में हुई मौतों पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। पुणे जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ आने और दीवार गिरने की अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 12 लो
भारंगी नदी में डूबने से छात्र की मौत

भारंगी नदी में डूबने से छात्र की मौत

भिवंडी, मुंबई के घाटकोपर से शाहपुर स्थित मानस मंदिर में पिकनिक मनाने के लिए आए एक छात्र की भारंगी नदी में डूबने से मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार घाटकोपर स्थित वीरजी लदाभाई छात्रावास में रहने वाले ४० छात्रों का एक समूह शाहपुर के पास स्थित मानस मंदिर में पिकनिक मनाने के लिए आया था। जिसमें से कुछ छात्र रविवार को पास ही में स्थित भारंगी नदी में स्नान करने के लिए चले गए थे, जहां नदी में स्नान करने के दौरान वंदन धर्मसी (18) भारंगी नदी की गहराई का अंदाजा नहीं लगा सका जिसके कारण वह नदी में डूबने लगा। नदी में स्नान करने के लिए उसके साथ गए अन्य छात्रों ने उसे बचाने का हरसंभव प्रयास किया, लेकिन उसे बचा नहीं पाए जिसके कारण नदी में डूबने से वंदन धर्मसी की मौत हो गई है। वहीं भिवंडी के कामवारी नदी में स्नान करने के लिए ख़ाड़ीपार से आया एक युवक नदी में डूब गया । जिसका शव नहीं मिला है। अग्निशमन दल के जवान उस
प्रेमी ने मौत के घाट उतार दिया

प्रेमी ने मौत के घाट उतार दिया

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से प्रेम प्रसंग का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके जानने के बाद इंसान का प्रेम पर से ही भरोसा उठ जाए। दरअसल, बिजनौर से शादी का दबाव बनाने पर प्रेमिका की हत्या का मामला सामने आया है। नजीबाबाद से लापता युवती का शव कोटद्वार से दुगड्डा के बीच खाई में पड़ा मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेजा। युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के बीच शादी को लेकर अनबन हुई और युवक ने गला दबाकर प्रेमिका की हत्या कर डाली। सोमवार की शाम कोटद्वार से दुगड्डा के बीच खाई में पुलिस ने युवती का शव बरामद कर कब्जे में लिया। युवती की शिनाख्त नजीबाबाद के हिमालयन कालोनी निवासी सुरेश कश्यप की पुत्री मीनाक्षी के रूप में हुई। परिजनों न शव की पहचान की। परिजनों के अनुसार मीनाक्षी 16 सितंबर को लापता हुई थी। सुरेश पुत्र धर्मपाल निवासी हिमालयन कालोनी ने17 सितंबर को मीनाक्षी की