Tuesday, October 22metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

अररिया में बच्चा चोर समझ युवकों को पीटा, बचाने गई पुलिस तो पीटकर बनाया बंधक

अररिया में बच्चा चोर समझ युवकों को पीटा, बचाने गई पुलिस तो पीटकर बनाया बंधक

अररिया में भीड़ ने दो युवकों को बच्चा चोर समझकर पीटना शुरू कर दिया सूचना मिलने पर उन्हें बचाने गई पुलिस टीम को भी ग्रामीणों ने जमकर पीटा और बंधक बना लिया। घटना जिले के फारबिसगंज के जागीर हर हरियाबाड़ा का है। हालांकि ग्रामीणों की पिटाई के बाद सिमराहा पुलिस के दारोगा सहित दो पुलिसकर्मी भीड़ से बचकर निकल भागे लेकिन हवलदार और एक सिपाही को ग्रामीणों ने घंटों बंधक बनाए रखा। मामले की गंभीरता को देखते हुए कई थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। उधर घायल युवकों और पुलिसकर्मियों को फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल में इलाज के भर्ती कराया गया है। भीड़ की पिटाई से घायल एएसआई(दरोगा) का नाम श्याम कुमार बताया जाता है जबकि हवलदार का नाम राम अयोध्या प्रसाद, सिपाही राजीव कुमार, चालक मंजर आलम और एक अन्य पुलिसकर्मी शामिल है। वहीं दोनों युवक का नाम मो इनामुल पिता नईम एवं मोहम्मद रिजवान पिता ताहिर बताया जाता है जो अ
सैनिकों की कैंसर दवाएं खुले बाज़ार में बेचने वाले गैंग का पर्दाफाश, 2 अरेस्ट

सैनिकों की कैंसर दवाएं खुले बाज़ार में बेचने वाले गैंग का पर्दाफाश, 2 अरेस्ट

मुनाफ़े के लिए कोई कितना भी गिर सकता है. यहां तक कि सैनिकों के लिए महंगी कैंसर दवाइयों को खुले बाज़ार में भी बेच सकता है. दिल्ली पुलिस के एंटी-ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड (AATS) ने ऐसे ही एक गैंग का पर्दाफाश किया है. AATS- East को 20 सितंबर को इस गैंग के बारे में सूचना मिली. इसके मुताबिक एक गैंग कैंसर की ऐसी महंगी दवाओं को खुले बाज़ार में बेच रहा है जो सिर्फ ‘डिफेंस और ESI डिस्पेन्सरीज़’ के इस्तेमाल के लिए बनी हैं. इस सूचना को गंभीरता से लिया गया और जांच के लिए AATS इंस्पेक्टर दिनेश आर्य के नेतृत्व में टीम बनाई गई. टीम ने सुराग मिलने के बाद विकास मार्ग स्थित भारत पेट्रोल पम्प पर घेरा डाला. सुबह करीब 11.50 बजे एक संदिग्ध शख्स एक बैग के साथ स्कूटी पर आया. टीम ने संदिग्ध के बैग की तलाशी ली तो उसमें महंगी दवाओं के पांच पैकेट मिले. इन पैकेटों पर लिखा था- “Sale in Defence and ESI only”. संदिग्ध की पहचान
HC के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची राज्यसभा सांसद की पत्नी

HC के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची राज्यसभा सांसद की पत्नी

जदयू (JDU) के राज्यसभा सांसद डॉ. महेंद्र प्रसाद की पत्नी दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट चली गईं हैं. HC एचसी प्रसाद की 'दूसरी पत्नी' के बेटे द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी. 67 और 77 वर्षीय दोनों महिलाएं सांसद के साथ दिल्ली में उनके अधिकारिक आवास में रहती हैं. इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने 'लिव इन पार्टनर' के कथित शारीरिक शोषण की जांच के आदेश दिए थे. साथ ही सांसद महेंद्र प्रसाद का मेडिकल परीक्षण कराने का फरमान भी सुनाया था. सुप्रीम कोर्ट के समक्ष दायर की गई याचिका में आरोप लगाया गया कि उच्च न्यायालय के समक्ष की गई शिकायत लिव इन पार्टनर और सांसद पुत्र के बीच संपत्ति विवाद का परिणाम है. लगातार 7 बार से सांसद डॉ. महेंद्र प्रसाद का यह बेहद जटिल पारिवारिक विवाद अब सर्वोच्च न्यायालय में पहुंच गया है. लिव इन पार्टनर के बेटे ने ही सांसद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उच्
१०मिनट में रु.१० करोड़ लूटे!, फिल्मी अंदाज में दिनदहाड़े डकैती

१०मिनट में रु.१० करोड़ लूटे!, फिल्मी अंदाज में दिनदहाड़े डकैती

वसई-विरार : नालासोपारा में कल फिल्मी अंदाज में डवैâतों ने एक कंपनी को लूट लिया। १० मिनट में यहां १० करोड़ रुपए की लूट की गई है। आईटीआई (दी इंवेस्टमेंट ट्रस्ट ऑफ इंडिया) गोल्ड लोन कंपनी के नालासोपारा सेंटर पार्क स्थित आयरिस बिल्डिंग के शॉप क्रमांक-४ में शुक्रवार को दिन-दहाड़े डकैती की गई। हथियारबंद डकैत कंपनी के लॉकर में रखे करीब १० करोड़ रुपए के जेवरात मात्र १० मिनट में लेकर भाग गए। वारदात के वक्त घटनास्थल पर ६ बैंककर्मी मौजूद थे। डकैतों ने इस दौरान जूनियर ब्रांच मैनेजर व कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूटपाट की। शुक्रवार की सुबह फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में लगभग ६ हथियारबंद घुसे और डवैâती की वारदात को अंजाम दिया। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार डकैतों में से ६ लोगों ने चेहरे को कपड़े से ढंक रखा था। एक व्यक्ति बाहर खड़ी लाल रंग की टवेरा क्रमांक एमएच-३९ डी ३९० को साफ कर रहा था। लॉकर रूम में डकैतों ने ब्रांच
जीएसटी में कटौती, पर्यटन को बढ़ावा : पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल का दावा

जीएसटी में कटौती, पर्यटन को बढ़ावा : पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल का दावा

मुंबई : होटलों में किराए पर रूम लेना अब पर्यटकों को सस्ता पड़ेगा। केंद्र सरकार ने हाल ही में जीएसटी में कटौती की है, इससे होटल इंडस्ट्रीज के साथ पर्यटकों को भी बड़ी राहत मिली है। राज्य के पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल ने कहा कि इससे पर्यटन के लिए मशहूर मुंबई, पुणे, नागपुर, संभाजीनगर आदि क्षेत्रों में पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा। बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में संपन्न हुई जीएसटी परिषद की बैठक में होटलों के कमरों के किराए में से जीएसटी की कटौती की गई है। पहले जहां ७,५०० रुपए तक के किराए के रूम पर १८ प्रतिशत जीएसटी लागू किया गया था, उसे घटाकर अब १२ प्रतिशत कर दिया गया है, वहीं ७,५०० से अधिक किराएवाले रूम के लिए पहले २८ प्रतिशत जीएसटी लागू किया गया था, उसे भी सरकार ने घटाकर १८ प्रतिशत कर दिया है। इसके अलावा १ हजार रुपए तक के किराएवाले रूम पर जीएसटी लागू न करने
ठाणे की महापौर मीनाक्षी शिंदे को धमकाने वाला गिरफ्तार

ठाणे की महापौर मीनाक्षी शिंदे को धमकाने वाला गिरफ्तार

ठाणे: महापौर मीनाक्षी शिंदे को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम तथा छोटा शकील के नाम पर फोन कर धमकी देने वाले युवक को ठाणे पुलिस के हफ्ता वसूली निरोधी दस्ते ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए मुंब्रा निवासी वसीम सादिक अली मुल्ला के फोन को पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस ने घटना के पीछे किसी राजनीतिक वैमनस्यता की बात से इनकार किया है। डीसीपी दीपक देवराज के मुताबिक, वसीम मुल्ला ने करीब 8 वर्ष ओमान और सऊदी में नौकरी की थी और पिछले एक साल से वह बेकार था। 17 सितंबर को रात पौने 12 बजे अज्ञात व्यक्ति ने मीनाक्षी शिंदे के मोबाइल पर फोन किया था और खुद को डोंगरी में रहने वाला तथा दाऊद व छोटा शकील से जुड़ा बताया था। उसने धमकी के लहजे में कहा था कि ठाणे में बहुत विवाद करती हो, झगड़ा करती हो। ठीक से नहीं रहती हो। अगर ठीक से नहीं रही और अपने आचरण में बदलाव नहीं किया, तो तुम्हें उठा लिया जाएगा और परिवार के सदस्यों को
अंतरराष्ट्रीय अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़

अंतरराष्ट्रीय अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़

मुंबई : नवी मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के मध्यवर्ती कक्ष प्रकोष्ठ ने सानपाडा में अवैध रूप से चलाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में गुरुवार को 5 शातिर आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके नाम मंसूर अली कासिम शेख, मोहम्मद साजिद मोहम्मद जुनेद शेख, मोहम्मद जहीर साईमोहम्मद शेख, मिहम्मद फरहान मोहम्मद तसदीक शेख (चारों आरोपी ट्राम्बे, मुंबई के निवासी) तथा मुर्तुजा अख्तर मोटरवाला (निवासी मीरा रोड, ठाणे) बताए जा रहे हैं। छापे के दौरान पुलिस ने पाया कि वहां मंसूर अली कासिम शेख अपने साथियों के साथ 'कांसीअर्ज हेल्प केयर सॉल्यूशन सर्विसेज' नाम से रात के समय कॉल सेंटर चला रहा था। इस स्थान पर मंसूर अली कासिम शेख 'टेक प्रॉसेस' तकनीक से इंटरनेट द्वारा अंतरराष्ट्रीय कॉल करके अमेरिकी नागरिकों को फंसाया जाता था। आरोपी लोग अमेरिकी नागरिकों को फोन पर यह कहकर डराते थे कि 'त
हुआ विवाद, तो यात्री की अंगुली काट ली

हुआ विवाद, तो यात्री की अंगुली काट ली

मुंबई : इस शहर के लिए लोकल ट्रेन जिंदगी है, लेकिन सफर सुहाना होने के बजाय तनाव भरा होता जा रहा है। खचाखच भरी ट्रेनों में छोटी-छोटी बातों पर बड़े-बड़े झगड़े हो रहे हैं। पिछले 2-3 दिनों से ऐसी ही घटनाएं सामने आ रही हैं, जिसने मुंबईकरों को भी शर्मसार किया है। लोकल ट्रेन में एक महिला यात्री से मारपीट करने की घटना अभी भूले ही नहीं थे कि एक ऐसा ही और मामला सामने आया है। मध्य रेलवे की तेज लोकल में यात्रा के दौरान खड़े रहने की जगह को लेकर दो यात्रियों में इतना झगड़ा बढ़ गया कि एक ने दूसरे की उंगली काट ली। यह घटना मध्य रेलवे पर शाम के समय आसनगांव लोकल में हुई है। मामला कुर्ला जीआरपी में दर्ज हुआ है। जीआरपी द्वारा बताया गया कि महेश डुंबरे नाम के यात्री के साथ यह घटना हुई है। आरोपी उसकी तर्जनी उंगली का ऊपरी हिस्सा काट गया। डुंबरे पिछले दस वर्षों से आसनगांव लोकल से ठाणे और दादर तक यात्रा करता है। लोक
2022 से पहले तैयार हो जाएगा समृद्धि महामार्ग : एकनाथ शिंदे

2022 से पहले तैयार हो जाएगा समृद्धि महामार्ग : एकनाथ शिंदे

मुंबई : समृद्धि महामार्ग का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। मुंबई से नागपुर को जोड़ने वाले इस महामार्ग पर दो साल बाद 150 की रफ्तार से गाड़ियां तेजी से दौड़ेंगी। सार्वजनिक लोकनिर्माण मंत्री एकनाथ शिंदे ने बांद्रा में महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (एमएसआरडीसी) के कार्यालय में अपने विकास कार्यों की जानकारी देते हुए यह बात कही। उन्होंने   कहा कि समृद्धि महामार्ग महाराष्ट्र के विकास की धुरी साबित होगी। समृद्धि महामार्ग में मुआवजे के मामले में शिंदे ने कहा कि देश में पहली बार ऐसा हुआ कि मुआवजे के मामले  में किसी तरह की कोई शिकायत नहीं आई। लोगों को सीधे उनके खातों में करीब 6850 करोड़ रुपए ट्रांसफर हुए हैं। समृद्धि महामार्ग के कारण विदर्भ, मराठवाड़ा और उत्तर महाराष्ट्र  के किसानों और उद्योग-धंधों को फायदा होगा। शिंदे ने कहा कि पिछली सरकार के दौरान सड़क विकास निगम 6 हजार करोड़ के घाटे में चला गया था, लेकिन प
फिर भूकंप के झटके

फिर भूकंप के झटके

पालघर : महाराष्ट्र के पालघर जिले के कुछ इलाकों में शुक्रवार दोपहर एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। पालघर में दोपहर 3.30 बजे भूकंप के झटकों के कारण आम लोगों के  बीच अफरा-तफरी मच गई। इस भूकंप के कारण कुछ मकानों को भी नुकसान होने की खबरें हैं, हालांकि प्रशासन की ओर से इस संबंध में अब तक कोई बयान जारी नहीं किया गया  है। स्थानीय नागरिकों के अनुसार, पालघर के तालसारी, डहाणू और दापचरी इलाकों में शुक्रवार दोपहर नागरिकों ने भूकंप के झटके महसूस किए। अचानक आए भूकंप के कारण लोग  अपने घरों से बाहर निकलकर सड़क पर भागते दिखे। वहीं झटकों के बाद कुछ देर तक इन इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। भूकंप के कारण इन इलाकों में कुछ मकानों  में नुकसान होने की सूचना है, हालांकि प्रशासन की ओर से अब तक इस संबंध में कोई बयान नहीं दिया गया है। बता दें कि इससे पहले जुलाई महीने के अंत में भी पालघर के कुछ इलाकों म