Friday, November 22metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

मुंबई : तलाक के बाद पत्नी को गुजारा भत्ता नहीं

मुंबई : तलाक के बाद पत्नी को गुजारा भत्ता नहीं

मुंबई : बॉम्बे हाई कोर्ट ने तलाक के बाद व्यभिचारी पत्नी की भरण-पोषण की मांग को नकार दिया है। हाई कोर्ट ने कहा कि व्यभिचारी पत्नी को तलाक के बाद गुजारा भत्ता के लिए पात्र नहीं ठहराया जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के अनुसार तलाक के बाद पत्नी गुजारा भत्ता के लिए पात्र होती है, लेकिन पत्नी का व्यभिचार सिद्ध होने के बाद तलाक होने पर गुजारा भत्ता लागू नहीं होता है। ऐसे मामले में अगर पति स्वेच्छा से गुजारा भत्ता देना चाहता है, तो वह दे सकता है। अगर उस गुजारा भत्ता का पत्नी विरोध करती है, तो पति उसे देने से नकार भी सकता है। इसके बाद हाई कोर्ट ने सांगली जिला न्यायालय के फैसले को बरकरार रखते हुए महिला की गुजारा भत्ता की अपील खारिज कर दी। इस मामले में दोनों का विवाह 6 मई 1980 को हुआ था। विवाह के 20वर्ष के बाद सांगली पारिवारिक न्यायालय ने 27 अप्रैल 2000 को तलाक हो गया। इसमें पति ने पत्नी पर व
झारखंड के एनसीपी विधायक कमलेश कुमार सिंह ने की शरद पवार से मुलाकात

झारखंड के एनसीपी विधायक कमलेश कुमार सिंह ने की शरद पवार से मुलाकात

मुंबई : झारखंड विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने वाले एनसीपी के एकमात्र उम्मीदवार कमलेश कुमार सिंह ने बुधवार को पार्टी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की। एनसीपी ने पार्टी के आधिकारिक ट्वीट से बताया कि पलामू जिले की हुसैनाबाद विधानसभा सीट से निर्वाचित हुए कमलेश सिंह ने पुणे में पवार से शिष्टाचार मुलाकात की। एनसीपी ने ट्विटर पर लिखा कि सिंह को पवार ने शुभकामनाएं दीं। बाद में उन्होंने एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले से भी मुलाकात की। झारखंड में एनसीपी का खाता खोलने वाले कमलेश सिंह, कांग्रेस के पूर्व नेता कृपाशंकर सिंह के समधी हैं। कमलेश ने आरजेडी प्रत्याशी संजय कुमार सिंह यादव को 9914 मतों से चुनाव में पराजित किया है। कमलेश को 41215 मत हासिल हुए थे। वहीं आरजेडी उम्मीदवार को 31301 वोट मिले। कमलेश सिंह वर्ष 2005 में एनसीपी के टिकट पर पहली बार विधायक बने थे। बाद में वह लगातार दो चुनाव हार गए, लेकिन शरद पव
अंडरवर्ल्ड के खिलाफ मुंबई क्राइम ब्रांच का ऑपरेशन, विक्रोली शूटआउट के 2 आरोपी अरेस्ट

अंडरवर्ल्ड के खिलाफ मुंबई क्राइम ब्रांच का ऑपरेशन, विक्रोली शूटआउट के 2 आरोपी अरेस्ट

मुंबई : अंडरवर्ल्ड के खिलाफ मुंबई क्राइम ब्रांच का ऑपरेशन फिर शुरू हो गया है। दो अलग-अलग केसों में विक्रोली शूआउट के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही 25 साल से फरार अंडरवर्ल्ड के एक आरोपी को भी पकड़ा किया है। पिछले हफ्ते विक्रोली में शिवसेना उपविभाग प्रमुख चंद्रशेखर जाधव पर अंधाधुंध गोलियां चलाई गईं थी। जाधव जब 19 दिसंबर को सुबह अपने बेटे के साथ एक मंदिर से दर्शन कर लौट थे, तब शूटर सागर मिश्रा उनके नजदीक यह बोलकर पहुंचा था कि डॉन प्रसाद पुजारी ने उन्हें मारने के लिए भेजा है। इसके बाद उसने एक साथ छह राउंड गोलियां चला दीं। कुछ गोलियों पास से निकल गईं लेकिन कुछ गोलियां जाधव को लगीं भी। इसके बाद जब सागर ने भागने की कोशिश की, तो पब्लिक ने उसे घेर लिया और बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। इसमें वह बुरी तरह घायल हो गया। वह अभी भी अस्पताल में भर्ती है। जब सीनियर इंस्पेक्टर अजय सावंत और सचिन
राजकोट : कांग्रेस के पूर्व विधायक और बीजेपी के पूर्व सांसद दोषी करार

राजकोट : कांग्रेस के पूर्व विधायक और बीजेपी के पूर्व सांसद दोषी करार

राजकोट : राजकोट शहर में कलेक्टर कार्यालय में तोड़फोड़ के 11 साल पुराने मामले में स्थानीय अदालत ने मंगलवार को पूर्व विधायक और पूर्व सांसद सहित 10 लोगों को दोषी ठहराते हुए एक साल कैद की सजा सुनाई है. राजकोट की अदालत ने 2008 में दर्ज उपद्रव और तोड़फोड़ के मामले में  इंद्रनील राज्यगुरु, कांग्रेस के नेता और बीजेपी के पूर्व सांसद देवजी फतेपारा, गोविंद राणपरिया, अशोक डांगर, मोहम्मद जावेद पीरजादा सहित 10 कांग्रेसी नेताओं को दोषी ठहराते हुए एक साल की सजा सुनाई और 5-5 हजार का जुर्माना लगाया है. हालांकि सभी दोषियों को पांच-पांच हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी गई. राजकोट की अदालत ने जब फैसला सुनाया तो उस वक्त कांग्रेसी विधायक जावेद पीरजादा के साथ तीन आरोपी मौजूद नहीं थे, कोर्ट ने इन्हें दो दिन में हाजिर होने का निर्देश दिया है. बता दें कि भूमि कब्जा मामले में तत्कालीन कांग्रेस विधायक कुंवरजी बवाल
नागपुर : अजित के क्लीन चिट पर संकट के बादल

नागपुर : अजित के क्लीन चिट पर संकट के बादल

नागपुर : सिंचाई प्रकल्पों में हुए कथित 70 हजार करोड़ के घोटाले को लेकर जनमंच और अतुल जगताप की ओर से दायर जनहित याचिकाओं पर 20 दिसंबर को हलफनामा दायर कर भले ही एसीबी डीजी परमबीर सिंह ने तत्कालीन डीजी बर्वे के हलफनामा के कुछ अंशों से इत्तेफाक नहीं जताया हो, लेकिन अब नया हलफनामा दायर कर तत्कालीन डीजी द्वारा भी वीआईडीसी की रिपोर्ट पर संज्ञान लिए जाने का खुलासा करते हुए स्वयं के हलफनामा में दिए अंश का खंडन किया है, जिससे क्लीन चिट देने के कुछ आधारों में से एक इस आधार पर स्पष्टीकरण दिए जाने से पुन: क्लीन चिट पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं.
16 वर्षीय लड़की और दूर के रिश्तेदार ने की आत्महत्या

16 वर्षीय लड़की और दूर के रिश्तेदार ने की आत्महत्या

नयी दिल्ली :  उत्तरी दिल्ली के बवाना क्षेत्र में एक सोलह वर्षीय लड़की और उसका दूर का रिश्तेदार पंखे से लटके हुए पाए गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि ऐसी आशंका है कि दोनों ने साथ आत्महत्या करने की योजना बनाई होगी। पुलिस को घटना की सूचना सोमवार शाम तीन बजे मिली। पुलिस उपायुक्त (बाह्य उत्तरी) गौरव शर्मा ने कहा, “लड़की बवाना में विजय नगर कालोनी की रहने वाली थी और गोविन्द (20) राजस्थान के कोटा जिले का निवासी था। दोनों ने खुद को सीलिंग पंखे से लटका लिया।” डीसीपी ने बताया कि लड़की की नोटबुक से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ जिस पर दोनों के दस्तखत थे। सुसाइड नोट के अनुसार दोनों रिश्तेदार थे और उनकी शादी नहीं हो सकती थी इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया।
सेंध लगाकर करता था चोरी, 36 लाख के गहने जब्त

सेंध लगाकर करता था चोरी, 36 लाख के गहने जब्त

मुंबई : ठाणे ग्रामीण पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया है, जो अकेले ही सेंध लगाकर चोरी को अंजाम देता था। आरोप है कि राजेंद्र पटेल दिन दहाड़े ही घरों के ताले तोड़ता था और भीतर रखे गहनों और रुपयों को लेकर गायब हो जाता था। पटेल पिछले दो सालों से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था और वह पहली बार पुलिस के हत्थे चढ़ा है। अंधेरी में रहने वाला पटेल सुबह अंधेरी से मीरारोड, भाईंदर, नालासोपारा और विरार के लिए लोकल ट्रेन पकड़कर निकलता था। फिर घटना को अंजाम देकर रात तक अंधेरी वापस पहुंच जाता था। पुलिस की पकड़ में न आए, इसलिए वह अंधेरी पहुंचने पर मोबाइल बंद कर लेता था। राजेंद्र पटेल को पकड़ने के लिए पुलिस ने अंधेरी स्टेशन के बाहर तीन सीसीटीवी कैमरे लगाए थे और दो पुलिस वाले रात-दिन वहां नजर रखे हुए थे। चोरी के गहनों को पटेल खुद कहीं नहीं बेचता था और वह गहने अपने दोस्त रोहित रेशम को द
उद्धव के बारे में सोशल नेटवर्किंग साइट्सपोस्ट करना पड़ा भारी, शिवसैनिकों ने मुंडवा दिया आधा सिर

उद्धव के बारे में सोशल नेटवर्किंग साइट्सपोस्ट करना पड़ा भारी, शिवसैनिकों ने मुंडवा दिया आधा सिर

मुंबई : सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बारे में पोस्ट लिखना मुंबई के वडाला में रहने वाले एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। उद्धव ठाकरे के बारे में फेसबुक पोस्ट लिखने से गुस्साए शिवसैनिकों ने वडाला टीटी के शांति नगर निवासी हीरामणि तिवारी के साथ न सिर्फ बदसलूकी की, बल्कि आधे सिर का सरेआम मुंडन कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वडाला टीटी पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि तिवारी की शिकायत पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने में जुटी है, जबकि दूसरे पक्ष को कानून व्यवस्था हाथ में नहीं लेने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। साथ ही, तिवारी को भी नोटिस जारी कर किसी तरह की हिंसात्मक गतिविधि नहीं करने की चेतावनी दी गई है। मुंबई पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी प्रणय अशोक ने बताया कि वडाला टीटी पुलिस ने दोनों पक्षों क
फर्जी काजी, झूठा निकाह, मामला दर्ज

फर्जी काजी, झूठा निकाह, मामला दर्ज

वसई: वसई (पश्चिम) की रहने वाली एक महिला प्रोफेसर को सोशल मीडिया पर दोस्ती महंगी पड़ गई। सोशल मीडिया पर दोस्त बने शख्स ने झूठा निकाह कर महिला के साथ न सिर्फ ठगी की, बल्कि रेप भी किया। निकाह के लिए आरोपी काजी भी हैदराबाद से लाया था। दिव्यांग प्रोफेसर ने आरोप लगाया कि हैदराबाद निवासी मोहम्मद अनवर मोइनुद्दीन ने फर्जी काजी बनकर मई 2019 को मोइनुद्दीन से निकाह कराया था। ठगने के साथ ही शारीरिक संबंध बनाने के बाद मारपीट कर वसई में छोड़कर चला गया और धमकी भी दी।
पालघर: नागझरी इलाके में बाइक को मारी ठोकर, दो की मौत

पालघर: नागझरी इलाके में बाइक को मारी ठोकर, दो की मौत

पालघर: मनोर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के नागझरी इलाके में एक अज्ञात वाहन ने बाइक को ठोकर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। मनोर के चिचपाडा निवासी नितिन विष्णु भोये (22) व शैलेश रामा भोये (24) बाइक से मनोर से बोईसर जा रहे थे। चिल्हार-बोईसर रोड के नागझरी गांव के पास पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को ठोकर मार दी। हादसे में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।