Thursday, October 24metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

एनसीपी नेता कैलाश रामचंदानी गिरफ्तार, पार्टी करेगी निष्कासित

एनसीपी नेता कैलाश रामचंदानी गिरफ्तार, पार्टी करेगी निष्कासित

मुंबई, गढ़चिरौली नक्सली हमले के मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के एक नेता कैलाश रामचंदानी को गिरफ्तार किया गया है। पिछली बार तहसील इकाई के अध्यक्ष का पद संभालने वाले कैलाश रामचंदानी उन आठ लोगों में शामिल हैं, जिन्हें हमले में उनकी कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया गया था। इस हमले में 15 पुलिसकर्मियों और एक नागरिक की मौत हो गई थी। एनसीपी के गढ़चिरौली इकाई के अध्यक्ष रवींद्र वासेकर ने कहा कि रामचंदानी को पार्टी से बर्खास्त कर दिया जाएगा। वासेकर ने रविवार को कहा कि पार्टी की नींव के समय से वह हमारे साथ हैं। उन्होंने पार्टी में कई पदों पर काम किया। वर्तमान में उनके पास कोई पद नहीं है। उन्होंने कहा कि मार्च में रामचंदानी को कुरखेड़ा तहसील इकाई के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था। हम तुरंत कार्रवाई करेंगे, उन्हें पार्टी से बर्खास्त कर देंगे। आरोपित नेता 12 जुलाई तक पुलिस हिरासत म
अशोक चव्हाण के बाद मिलिंद देवड़ा का भी इस्तीफा

अशोक चव्हाण के बाद मिलिंद देवड़ा का भी इस्तीफा

मुंबई। मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। उनका इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष पद से राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद पार्टी में शुरू हुई इस्तीफों की मुहिम की एक कड़ी माना जा रहा है। इससे पहले महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण भी अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं। मिलिंद देवड़ा को लोकसभा चुनाव के महीने भर पहले ही मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। लेकिन उनके नेतृत्व में मुंबई से कांग्रेस का एक बार फिर सूपड़ा साफ हो गया है। लगातार दूसरे लोकसभा चुनाव में मुंबई की सभी छह सीटें भाजपा-शिवसेना गठबंधन की झोली में गई हैं। यहां तक कि मिलिंद देवड़ा खुद अपनी सीट निकालने में भी असफल रहे। 26 जून को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बैठक में उन्होंने अपना पद छोड़ने की इच्छा जताई थी। मिलिंद के कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार उन्होंने राज्य
दिनदहाड़े महिला की चाकू घोंपकर हत्या, कैमरे में कैद हुई वारदात

दिनदहाड़े महिला की चाकू घोंपकर हत्या, कैमरे में कैद हुई वारदात

मुंबई. ठाणे के कल्याण के एपीएमसी मार्केट में एक महिला की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि युवती के बात नहीं करने से आरोपी युवक नाराज चल रहा था। बाजार जाते वक्त पीछा कर रहे थे दो युवक घटना शुक्रवार शाम की है। उल्हासनगर की रहने वाली 26 वर्षीय सनम करोटिया स्कूटी से सामान खरीदने के लिए बाजार गई थी। दो हत्यारे बाइक से उनका पीछा कर रहे थे। वह जैसे ही मार्केट में पहुंची, तभी एक युवक ने उन्हें जमीन पर गिरा दिया और चाकुओं से कई बार वार कर दिए। हमले में सनम की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, सनम के पेट में कई बार वार किए गए। आरोपी को पहले से जानती थी महिला घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने 23 वर्षीय आरोपी करण म
मुंबई के लालबाग, अंधेरी, साकीनाका, हिंदमाता, परेल, वरली और दादर इलाकों में भीषण बारिश

मुंबई के लालबाग, अंधेरी, साकीनाका, हिंदमाता, परेल, वरली और दादर इलाकों में भीषण बारिश

मुंबई. शहर के कई हिस्सों और आसपास के जिलों में सोमवार तड़के से बारिश जारी है। मुंबई के लालबाग, अंधेरी, साकीनाका, हिंदमाता, परेल, वरली और दादर इलाकों में भीषण बारिश के चलते सड़कों पर पानी जमा होने लगा है। स्काईमेट के मुताबिक, आज शहर में रुक-रुक कर भीषण बारिश की संभावना है। सप्ताह का पहला कामकाजी दिन होने के कारण आज दफ्तर जाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। कांजुरमार्ग -विक्रोली के बीच रेलवे ट्रैक पर पानी भर जाने के कारण लोकल ट्रेन की रफ्तार धीमी हुई है। विमानों के परिचालन पर पड़ा असर मुंबई एयरपोर्ट के प्रवक्ता के मुताबिक, शहर में जारी भारी बारिश के बाद मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे सुबह 9 बजे परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया था। हालांकि विजिविल्टी सही होने के बाद अब फिर एक बार परिचालन शुरू हुआ है लेकिन विमान आधा घंटे की देरी से उड़ रही है। बारिश का असर मुंबई के ट
ठाणे में एक शख्स की नाले में समाने से मौत,  मरीन ड्राइव में दो युवक डूबे

ठाणे में एक शख्स की नाले में समाने से मौत, मरीन ड्राइव में दो युवक डूबे

मुंबई. मुंबई में बरसात के बीच दो लोग मरीन ड्राइव में डूब गए। दोनों की तलाश की जा रही है। पुलिस के साथ-साथ नौसेना की टीम भी युवकों की तलाश कर रही है। बारिश का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र के मलाड, कल्याण और पुणे शहर में देखने को मिल रहा है। नाले में डूबा एक शख्स महाराष्ट्र में भिवंडी के औचितपाड़ा में बाढ़ के पानी से लबालब भरे नाले में एक युवक के डूबने से मौत हो गइ। जिला आपदा नियंत्रण ने शनिवार को यह जानकारी दी। मृतक की पहचान भिवंडी निवासी मोहम्मद आसिफ जैनुद्दीन सिद्दीकी (19) के रूप में हुई है। लोकल ट्रेन पर पेड़ गिरा शहर और आसपास के इलाकों में शनिवार की सुबह से ही बारिश जारी है। वहीं वीकेंड होने के बावजूद लोकल ट्रेनों में ज्यादा भीड़ नजर नहीं आई। बारिश और तेज हवाओं के कारण मुलुंड स्टेशन के शेड और लोकल ट्रेन पर पेड़ गिर पड़ा है। वहीं मुंबई से सटे पालघर में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। ठाण
केरल में पादरी को जेल, बॉयज होम में बच्चों के यौन शोषण का आरोप

केरल में पादरी को जेल, बॉयज होम में बच्चों के यौन शोषण का आरोप

केरल में एक ईसाई पादरी को बॉयज होम में बच्चों के यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पादरी का नाम फैंसिस जॉर्ज है और वह कोच्चि में सेक्रेड हार्ट्स बॉयज होम का डायरेक्टर है. बॉयज होम के बच्चों की शिकायत पर जॉर्ज की गिरफ्तारी हुई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि बॉयज होम के कुछ बच्चे वहां से भाग कर बाहर आए और एक राहगीर की मदद से अपने घर वालों को फोन किया. बच्चों ने फोन पर अपनी आपबीती सुनाई. बाद में घरवालों ने पुलिस से संपर्क किया और जॉर्ज के सारे भेद खुल गए. पल्लुरूथी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि पेरूम्पडम बॉयज होम के निदेशक जॉर्ज उर्फ जेरी (40) को बच्चों के माता-पिता की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि बच्चों के माता-पिता की शिकायत के आधार पर पादरी को हिरासत में लिया गया और रविवार को उसकी गिरफ्तारी हुई. सात बच्चों के म
हॉलीवुड फिल्म देख कर बनाया था दिल्ली बैंक डकैती का प्लान, 2 गिरफ्तार

हॉलीवुड फिल्म देख कर बनाया था दिल्ली बैंक डकैती का प्लान, 2 गिरफ्तार

दो जुलाई को दिल्ली के कृष्णा नगर में बैंक लूटने की कोशिश करने वाले दो बदमाशों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तीन नकाबपोश बदमाशों ने कृष्णा नगर के कोटक महिंद्रा बैंक में लूट की कोशिश की थी लेकिन वहां मौजूद गार्ड ने उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया था. इस दौरान बदमाशों ने गोलियां भी चलाई थीं. पुलिस ने प्रभजोत और सुखदेव नाम के दो बदमाश को पकड़ा है. एक आरोपी अभी भी फरार है. पुलिस के मुताबिक घटना कृष्णा नगर इलाके में बैंक एंक्लेव की है जहां कोटक महिंद्रा बैंक की शाखा है. 3 जुलाई को दोपहर अचानक बाइक सवार नकाबपोश बदमाश बैंक के बाहर पहुंचे. तीनों बदमाशों ने हेलमेट के अलावा कपड़े से अपने चेहरे ढंक रखे थे. एक आरोपी बाहर खड़ा रहा जबकि दो अंदर घुसने लगे. गड़बड़ लगने पर गार्ड ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की और हवा में फायरिंग कर दी. अफरा तफरी का माहौल देख बदमाश बैंक से भाग खड़े हुए. प्रभजोत और सुख
पत्नी के अपहरण की शिकायत पर युवक को पीटा, दो पुलिसकर्मी सस्पेंड

पत्नी के अपहरण की शिकायत पर युवक को पीटा, दो पुलिसकर्मी सस्पेंड

उत्तर प्रदेश पुलिस की शर्मनाक हरकत सामने आई है. पत्नी के अपहरण की शियाकत करने पर पुलिस ने पति की पिटाई कर दी. मामला मैनपुरी के कुरावली थाना क्षेत्र के एनएच 91 का है. पति और पत्नी बाइक से कहीं जा रहे थे, तभी कार सवार तीन बदमाशों ने बाइक रुकवा दी. बदमाशों ने पति की आंखों में स्प्रे डाला और पत्नी को अपने साथ लेकर चले गए. आरोप है कि महिला के साथ गैंगरेप किया गया लेकिन पुलिस का कहना है कि मेडिकल में रेप की पुष्टि नहीं हुई है. होश आने पर पति ने 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बिछवां थाने क्षेत्र की पुलिस ने युवक की बात को झूठ समझकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. मारपीट के दौरान पुलिस ने महिला के पति के हाथ की दो उंगलियां तोड़ दीं. उधर बदमाशों ने महिला को बेहोशी में एटा जिले की सीमा पर छोड़ दिया. होश में आने पर महिला ने अपने पति को कॉल किया. इसके बाद महिला ने मैन
नितेश राणे नौ जुलाई तक पुलिस हिरासत मे

नितेश राणे नौ जुलाई तक पुलिस हिरासत मे

मुंबई : राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण के उप अभियंता प्रकाश शेडेकर पर कीचड़ फेंकने के प्रकरण में कांग्रेस विधायक नितेश राणे सहित उनके 18 समर्थकों को 9 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है। गुरुवार को उन्हें गिरफ्तार किया गया था। शुक्रवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। नितेश राणे को पुलिस हिरासत में भेजने के कोर्ट के फैसले के बाद कणकवली के बाजार बंद कर दिए गए। नितेश राणे और उनके समर्थकों पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। नितेश ने पुलिस के समक्ष आत्मसर्मपण किया। हालांकि पुलिस स्टेशन जाने के बाद उनके समर्थकों ने उपद्रव मचाने की कोशिश की। शिवसेना नेताओं की तरफ इशारा करते हुए नितेश राणे ने कहा कि आप जो करना चाहते हैं, वह करो, लेकिन मुझे गिरफ्तार किया तो वे जीत जाएंगे। गुरुवार को कणकवली में कांग्रेस विधायक नितेश राणे और उनके सम
मुख्यमंत्री करेंगे सदस्यता अभियान का शुभारंभ

मुख्यमंत्री करेंगे सदस्यता अभियान का शुभारंभ

मुंबई : भारतीय जनता पार्टी द्वारा संगठन पर्व सदस्यता अभियान मेले का आयोजन शनिवार 6 जुलाई को शाम 6 बजे रंगशारदा सभागृह बांद्रा पश्चिम में आयोजित किया गया है। सदस्यता अभियान का शुभारंभ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस करेंगे। इस मौके पर प्रमुख अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और महाराष्ट्र भाजपा प्रभारी सरोज पांडे उपस्थित रहेंगी। पिछली बार भाजपा ने महाराष्ट्र में कुल 1 करोड़ 7 लाख सदस्य बनाए थे, इस बार के सदस्यता अभियान में कम से कम 20 प्रतिशत सदस्यों की बढ़ोतरी का लक्ष्य है, इस तरह महाराष्ट्र में 25 लाख नए सदस्य बनाए जाएंगे। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिन 6 जुलाई से अभियान की शुरुआत होगी और यह 10 अगस्त तक चलेगा। अभियान की शुरुआत 6 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। भाजपा की कोशिश हर समुदाय को पार्टी से जोड़ने की होगी। इसके लिए मिस्ड कॉल के साथ-साथ ऑफल