
पनवेल क्षेत्र में बढ़ी बांग्लादेशियों की घुसपैठ, 70 गिरफ्तार
नवी मुंबई : पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद पनवेल क्षेत्र में बिना आव्रजन व वैध दस्तावेज के अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों की संख्या बढ़ती जा रही है। खास बात यह है कि सख्त नियमों के होते हुए इन बांग्लादेशियों को बहुत आसानी से किराए के कमरे मिल जाते हैं। पता चला है कि बांग्लादेशी प्रवासियों को किराए का कमरा देने वाले मकान मालिकों में से बहुत से पुलिस को इनकी जानकारी तक नहीं देते हैं। इसका असर यह हो रहा है कि समूचे पनवेल और उरण क्षेत्र तक अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। हालांकि पुलिस उसी रफ्तार से इन्हें पकड़ भी रही है। बांग्लादेशी पश्चिम बंगाल के किसी न किसी जिले के तहसील और गांव के स्थानीय निवासी होने के नकली कागजात दिखाकर और बताकर खुद के भारतीय होने का दावा करते हैं।
एक आकलन के अनुसार, पनवेल, उरण, तलोजा और नवी मुंबई को मिलाकर इस समय करीब 10 से 15 हजार बा