
बोरीवली में बिना नोटिस, बिना आदेश… मनपा की बुलडोजर तानाशाही!
के. डिवाइन लॉन्स ध्वस्त, हाईकोर्ट में मामला फिर भी तोड़फोड़!
मुंबई । बोरीवली वेस्ट स्थित एक्सर रोड पर बना K. Divine लॉन्स एंड कन्वेंशन हॉल अचानक बीएमसी की तानाशाही का शिकार बन गया। करोड़ों की लागत से बना यह हॉल न केवल इलाके का एक जाना-माना वेडिंग डेस्टिनेशन था, बल्कि वर्षों से लोगों की खुशियों का गवाह भी रहा। लेकिन शनिवार की सुबह सब कुछ बदल गया जब वार्ड ऑफिसर संध्या नांदेडकर ने बिना किसी पूर्व सूचना, बिना किसी लीगल नोटिस और बिना पुलिस सुरक्षा की मांग के इस हॉल को बुलडोजर से रौंद दिया।
सवाल ये उठता है कि क्या बीएमसी का कोई भी काम अब मनमानी से ही होगा? वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक से जब हमारे पत्रकार ने बात की तो उन्होंने साफ बताया कि “हमसे किसी भी प्रकार की सुरक्षा की मांग नहीं की गई थी। फिर भी हमें जब खबर मिली कि डिमोलिशन चल रहा है, तो हमने फौरन पुलिस गाड़ी भेजी ताकि कानून-व्यवस्था न ब