Thursday, April 3metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

कुर्ला में समाजसेवक आशीष जाधव द्वारा भव्य इफ्तार पार्टी का आयोजन संपन्न

कुर्ला में समाजसेवक आशीष जाधव द्वारा भव्य इफ्तार पार्टी का आयोजन संपन्न

बृजेश सिंह मुंबई। कुर्ला पश्चिम स्थित एचडीआईएल बिल्डिंग, कोहिनूर सिटी हॉस्पिटल के सामने भव्य इफ़्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस इफ़्तार पार्टी का आयोजन किया जाने-माने युवा समाजसेवक आशीष जाधव द्वारा श्री ओम दत्त प्रतिष्ठान के माध्यम से किया गया। इस आयोजन में सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हुए और इफ़्तार का आनंद लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री मो. आरिफ नसीम खान, शिवसेना घाटकोपर पश्चिम विधानसभा समन्वयक इमरान शेख और आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली शामिल हुए। इसके अलावा कई समाजसेवकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें संतोष माने उर्फ छोटू भाई, निलेश कांबले, जीतू शहाने, राम भाई, आशु भाई, कुणाल भाई, अब्बू भाई, मतीन भाई और राम भाई जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं। आशीष जाधव के इस आयोजन की सभी ने सराहना की। एक स्थानीय निवासी ने संवाददाता से बात करते हुए कहा, “हिं
अपना एक घंटा दान करें! मैत्रीबोध परिवार की मानवता से एक अर्जेंट अपील

अपना एक घंटा दान करें! मैत्रीबोध परिवार की मानवता से एक अर्जेंट अपील

विश्व एक महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़ा है, और अब सत्कर्म करने का समय आ गया है। मानव चेतना के उत्थान के लिए कार्यरत एक सामाजिक-आध्यात्मिक संस्था, मैत्रीबोध परिवार, सम्पूर्ण मानवता के लिए आप सभी को इस सामूहिक प्रार्थना में आमंत्रित करता है। 29 मार्च से 1 अप्रैल तक, कम से कम एक घंटा समर्पित करें – जब और जहाँ भी आप कर सकें। डिवाइन लाइट के सामने बैठें और दादाश्रीजी मंत्र का जाप करें। आपकी भागीदारी को सहज बनाने के लिए यह प्रार्थना डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाइव-स्ट्रीम की जाएगी, ताकि आप अपने घर से ही जुड़ सकें। हम सभी अपने भीतर और आसपास की परिस्थितियों से अनभिज्ञ नहीं हैं; लगातार बढ़ती अशांति समाधान की मांग कर रही है। विश्व को उपचार की आवश्यकता है, और हम सभी इसमें योगदान देने की शक्ति रखते हैं। आज जो चुनौतियाँ हमारे सामने हैं, वे मानवता और दैविक स्रोत के बीच गहरे असंतुलन के कारण उत्पन्न हुई हैं। इस संब
बांद्रा में एक 23 वर्षीय महिला को उसके पति ने लगा दी आग…

बांद्रा में एक 23 वर्षीय महिला को उसके पति ने लगा दी आग…

मुंबई: घरेलू हिंसा के एक भयावह मामले में, बांद्रा ईस्ट में एक 23 वर्षीय महिला को उसके पति ने बेवफाई के संदेह में कथित तौर पर आग लगा दी। पीड़िता की पहचान सिमरन सलमान कुरैशी के रूप में हुई है, जो गंभीर रूप से जल गई है और वर्तमान में कस्तूरबा अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना 21 मार्च को बांद्रा ईस्ट के बेहरामपाड़ा में दंपति के घर पर हुई। सिमरन के पति सलमान इरशाद कुरैशी (34), जो कपड़ों का व्यवसाय चलाते हैं, ने कथित तौर पर एक तीखी बहस के बाद उस पर हमला किया।पुलिस सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में पता चला है कि सलमान का अपनी पत्नी के साथ अक्सर विवाद होता था, अक्सर उस पर बेवफाई का आरोप लगाता था। बहस के दौरान, सलमान ने सिमरन पर मिट्टी का तेल डालने और माचिस से उसे आग लगाने से पहले मौखिक रूप से गाली-गलौज और शारीरिक हमला किया। उसकी चीखें सुनकर पड़ोसी घर पहुंचे और उसे बचाने म
मुंबई: 31 मार्च और 1 अप्रैल को बारिश का अनुमान

मुंबई: 31 मार्च और 1 अप्रैल को बारिश का अनुमान

मुंबई: मार्च के महीने में मुंबई के मौसम में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। अब अरब सागर से आने वाली हवाएं जल्द सेट होने लगी हैं, जिसके चलते दिन का तापमान लुढ़ककर गुरुवार को 31 डिग्री सेल्सियस पर आ गया था। गुरुवार की रात उमस का स्तर 81% था, वहीं शुक्रवार के दिन उमस का स्तर 56% था। तापमान के उतार-चढ़ाव के बीच अब बेमौसम बारिश की भी एंट्री हो गई है। इस बीच मौसम विभाग ने 31 मार्च को हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने और 1 अप्रैल को दोपहर या शाम में बिजली की गड़गड़ाहट के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है।मौसम विशेषज्ञ ऋषिकेश आग्रे ने बताया, अरब सागर से मुंबई की ओर आने वाली हवाएं अपने साथ काफी नमी लाएंगी, जिसके चलते बारिश का समीकरण बनेगा। अनुमान के अनुसार, 2 से 6 अप्रैल के बीच बेमौसम बारिश हो सकती है।दिन के तापमान में वृद्धिगुरुवार को महानगर का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस था, लेकिन शुक्रवार क
औरंगजेब बन गए हैं उबाठा के नए देवता- संजय निरुपम

औरंगजेब बन गए हैं उबाठा के नए देवता- संजय निरुपम

शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम की तीखी आलोचना मुस्लिम वोटों के लिए उबाठा का हिंदू विरोधी रुख नागपुर हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों पर बुलडोजर चलाने की मांग मुंबई, नागपुर हिंसा में दंगाइयों का समर्थन करने वाले उबाठा के लिए औरंगजेब अब नए पूज्य देवता बन गए हैं, ऐसी कड़ी आलोचना शिवसेना के उपनेता और प्रवक्ता संजय निरुपम ने आज की। उन्होंने कहा कि मातोश्री पर जल्द ही छत्रपति शिवाजी महाराज और बालासाहेब ठाकरे की तस्वीरों की जगह औरंगजेब की तस्वीर लगाई जाएगी। मुंबई में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में निरुपम ने उबाठा गुट पर जोरदार हमला बोला। निरुपम ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री को तैमूर की जितनी चिंता है, उससे कहीं ज्यादा संजय राउत को महाराष्ट्र के दंगाइयों की चिंता है। निरुपम ने मुस्लिम वोटों के लिए हिंदू विरोधी रुख अपनाने के लिए मुल्ला संजय राउत की कड़ी आलोचना की। नागपुर हिंसा में दंगाइयों
मैनेजिंग ट्रस्टी बनते ही सुहैल खांडवानी द्वारा हाजी अली दरगाह पर सेहरी का आयोजन

मैनेजिंग ट्रस्टी बनते ही सुहैल खांडवानी द्वारा हाजी अली दरगाह पर सेहरी का आयोजन

मुंबई : मुंबई के माहिम दरगाह के मैनेजिंग ट्रस्टी और हाजी हाली दरगाह ट्रस्ट के ट्रस्टी से मैनेजिंग ट्रस्टी की नियुक्ति के बाद हाजीअली दरगाह पर सुहैल खांडवानी द्वारा मित्रों के लिए मध्य रात्रि सेहरी का आयोजन इतवार कि रात को किया गया।  सेहरी कि दवात नेता और उनके प्रिय मित्रों को दवात का न्योता भेजा गया था । पहली बार मध्य रात्री को दरगाह के आंगन में में दावतरखी गयी थी । दरगाह में रोशनी आलीशान सजावट की 
कुर्ला में शिव जन्मोत्सव पर हुआ भव्य आयोजन, ‘श्रीमंतयोगी’ नाटक ने बटोरी सराहना

कुर्ला में शिव जन्मोत्सव पर हुआ भव्य आयोजन, ‘श्रीमंतयोगी’ नाटक ने बटोरी सराहना

मुंबई (बृजेश सिंह) । कुर्ला पश्चिम स्थित सुंदरबाग लेन में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना और शिव स्वराज्य संस्था के संयुक्त तत्वावधान में भव्य शिव जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन के प्रमुख आयोजक नरेश तारी (मनसे शाखा अध्यक्ष, 164) और विवेक राय (संस्थापक/अध्यक्ष - शिव स्वराज्य संस्था) थे, जिन्होंने इस कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।इस कार्यक्रम में सैकड़ो स्थानीय महिलाओं को गृहउपयोगी वस्तु जैसे कुकर वितरण किया गया। इस अवसर पर अनेक गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से महेंद्र भानुशाली (मनसे विभाग अध्यक्ष, चांदिवली), संजय तिवारी (समाजसेवक), बाबू बत्तेली (रा.क.पा. नेता), अनिल गलगली (RTI कार्यकर्ते), रियाज वजीर मुल्ला, अजीज भाई, रत्नाकर शेट्टी (रा.क.पा. नेता), मारुति हॉटकर, उदय नाईक, सुभाष मेस्त्री (विश्व हिंदू परिषद, कुर्ला प्रखंड) और दिनेश ह
मुंबई अमरदीप दैनिक अखबार का सोलहवां साल रहा बेमिसाल, महाराष्ट्र गौरव अवार्ड से सजी भव्य शाम

मुंबई अमरदीप दैनिक अखबार का सोलहवां साल रहा बेमिसाल, महाराष्ट्र गौरव अवार्ड से सजी भव्य शाम

मुंबई। अखबार केवल खबरें ही नहीं देता, बल्कि समाज और सरकार के बीच सेतु का काम करता है। यह नागरिकों की समस्याओं को आवाज देता है और सरकार की नीतियों पर पैनी नजर रखता है। इसी प्रतिबद्धता के साथ दैनिक मुंबई अमरदीप पिछले 16 वर्षों से अपनी पत्रकारिता के माध्यम से समाज की सेवा कर रहा है। इस वर्षगांठ के अवसर पर एक भव्य आयोजन का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को महाराष्ट्र गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया। 16 मार्च को यह समारोह अजंता पार्टी हॉल, गोरेगांव पश्चिम में आयोजित किया गया, जहां दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। धड़क कामगार यूनियन नेता अभिजीत राणे के नेतृत्व में इस भव्य आयोजन में उद्योगपति प्रह्लाद अग्रवाल, ओमप्रकाश सिंह, समाजसेविका नीलम तेली जैन, नीतू सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अखबार के समर्पित कार्य को सराहते हुए उपस्थित अतिथियों और पत्रक
कृष्णा योगा सेवाभावी संस्था द्वारा भव्य ‘नारी तू नारायणी’ एवं होली मिलन समारोह का आयोजन

कृष्णा योगा सेवाभावी संस्था द्वारा भव्य ‘नारी तू नारायणी’ एवं होली मिलन समारोह का आयोजन

पत्रकार बृजेश सिंह ठाणे। कृष्णा योगा सेवाभावी संस्था द्वारा एक भव्य कार्यक्रम “नारी तू नारायणी” और होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और समाज में महिलाओं की भूमिका को सम्मानित करना था। कार्यक्रम की आयोजिका उमा माली, जो कि कृष्णा योगा सेवाभावी संस्था की अध्यक्षा एवं भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा (ठाणे शहर) की जिला सचिव हैं, ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम ठाणे पश्चिम के ज्ञानानंद स्कूल, खंडू रागणेकर चौक, वीर सावरकर पथ, महाराष्ट्र विद्यालय, गजानन महाराज मठ के पास विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया गया, जहां सैकड़ों लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य रूप से कल्याण जिला प्रमुख गोपाल लांडगे और अग्रवाल समाज के प्रसिद्ध समाजसेवी महेश बंसीधर अग्रवाल उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में महिला
Take Care Of Your Newborn Baby’s Health, Give Them A Complete Nutritious Diet By Master Chef Vicky Sav Own Style

Take Care Of Your Newborn Baby’s Health, Give Them A Complete Nutritious Diet By Master Chef Vicky Sav Own Style

Papaya Puree (For Kids 3 To 9 Month) Selecting a good Papaya is easy choose one that is starting to fibers by turning from green to yellow. It should be a little soft, but not spongy. Peel and rots the Papaya Pulp or blend until smooth and serve Musk Melon Puree (For Kids 3 To 9 Month) Select a ripest Musk Melon. Rinse the Musk Mellon before removing the peel quorate or blend the pulp and serve