हॉस्पिटल में हुए किडनी रैकेट मामले की जांच पर पीड़ित परिवार ने संदेह जताया
मुंबई : राज्य सरकार के सबसे बड़े हॉस्पिटल में हुए किडनी रैकेट मामले की जांच पर पीड़ित परिवार ने संदेह जताया है। परिवार का आरोप है कि प्रशासन द्वारा जांच में गड़बड़ियां की जा रही हैं। परिवार इस बारे में मुख्यमंत्री को पत्र लिखने की तैयारी कर रहा है।
बता दें कि मामले की जांच जे.जे. अस्पताल के 3 सदस्यी डॉक्टरों की एक टीम कर रही है। शुक्रवार को पीड़ित के भाई जाकिर हुसैन को डायरेक्ट्रेट ऑफ मेडिकल एजूकेशन ऐंड रिसर्च (डीएमईआर) कार्यालय पर स्टेटमेंट देने के लिए बुलाया गया था। स्टेटमेंट दर्ज कराकर बाहर आने के बाद जाकिर ने जांच पर संदेह जताते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। अस्पताल के जिस व्यक्ति के ऊपर आरोप है, वह डीएमईआर में अक्सर दिखता है। स्टेटमेंट के समय जांच समिति द्वारा मुझे एक पेपर पर हस्ताक्षर करने को कहा गया, जिसमें किडनी रैकेट से जुड़ी बातें लिखी गई थीं। प