सीबीआई दाऊद के साथी सैम को भारत लाएंगी एजेंसियां
मुंबई, डी-कंपनी के मुन्ना झिंगाड़ा के भारत प्रत्यर्पण की कानूनी लड़ाई की कोशिशों के बीच सीबीआई दाऊद गैंग के एक और सदस्य सैम को इंडिया लाने की तैयारी कर रही है। मुंबई पुलिस के एक टॉप रैंक के अधिकारी ने एनबीटी से इस खबर की पुष्टि की। इस अधिकारी के अनुसार, सैम का नाम महाराष्ट्र एटीएस के उस केस में सामने आया था, जिसमें कुछ महीने पहले जोगेश्वरी से मिर्जा फैजल खान और गांधी धाम से अल्लारखा अबू बकर मंसूरी पकड़ा गया था। सैम इसके अलावा यूपी एएटीएस के केस में भी वॉन्टेड है। इन दो केसों में सैम के साथ फारुख देवाड़ीवाला भी शामिल है। दोनों को कुछ महीने पहले दुबई में पकड़ा गया था, उसी के बाद फैजल और अल्लारखा की भारत में गिरफ्तारियां हुई थीं। बाद में पाकिस्तान ने फारूख देवाड़ीवाला को अपना नागरिक बताकर दुबई पुलिस से उसे पाकिस्तान डिपोर्ट करवा दिया, लेकिन सैम को वह पाकिस्तान नहीं बुलवा पाया।
दुबई की जेल म