Saturday, November 16metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

शराब पीने के बाद ग्राहक ने बर्फ तोड़ने वाले औजार से हमला कर दिया

शराब पीने के बाद ग्राहक ने बर्फ तोड़ने वाले औजार से हमला कर दिया

मुंबई : पैसे मांगने को लेकर हुए विवाद में एक ग्राहक ने वेटर की हत्या कर दी। एन.एम.जोशी मार्ग पुलिस ने आरोपी ग्राहक शैलेश गुप्ता को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है। शैलेश पर गुरुवार की रात एलफिंस्टन इलाके में एक रेड रोज बार ऐंड रेस्तरां में खाने-पीने के दौरान शराब के नशे में रेस्तरां में मौजूूद वेटर गणेश पर बर्फ तोड़ने वाले नुकीले औजार से हमला करने का आरोप है। पुलिस के अनुसार, शैलेश ने अत्यधिक मात्रा में शराब पी ली थी, जिसका बिल काफी हो गया। वेटर गणेश ने जब अधिक बिल होने की बात कहते हुए उसको और शराब नहीं देने और बिल का भुगतान करने की बात कही, तो नाराज होकर शैलेश ने गणेश पर हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग गया। गंभीर जख्मी वेटर गणेश को लोगों ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से कुछ ही देर बाद फरार आरोपी शैलेश को गिरफ्
बीएमसी ने प्रेशर घटाया, पानी का संकट छाया

बीएमसी ने प्रेशर घटाया, पानी का संकट छाया

मुंबई: बारिश खत्म होते ही मुंबईकरों की समस्याएं बढ़ गई हैं। कई जगहों से पानी का दबाव कम होने की खबरें आ रही हैं। इस बीच, कई इलाकों में पाइपलाइन का काम होने से भी आपूर्ति बाधित है। हालांकि प्रशासन जल आपूर्ति में किसी भी प्र कार की कटौती न होने का दावा कर रहा है, लेकिन सूत्रों के अनुसार पानी का दबाव कम करके आपूर्ति की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने साल में एक बार के बजाय हर महीने जलस्तर की समीक्षा करने का फैसला किया है। आंकड़ों के अनुसार, मुंबई में रोज 3,800 मिलियन लीटर जल आपूर्ति की जाती है, लेकिन असल में आपूर्ति इससे ज्यादा की जाती है। महानगर को रोज 4,200 मिलियन लीटर पानी की जरूरत होती है, लेकिन झीलों में जलस्तर कम होने से इस अतिरिक्त जल आपूर्ति पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। सूत्र के अनुसार, सामान्य स्थिति में अतिरिक्त आपूर्ति कर दी जाती है, लेकिन अब यह संभव नहीं ह
आरटीई: निजी स्कूलों में 402 बच्चों को प्रवेश

आरटीई: निजी स्कूलों में 402 बच्चों को प्रवेश

मुंबई : मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम के तहत मुंबई के गैरअनुदानित स्कूलों में 25 प्रतिशत आरक्षित सीटों के लिए चौथी लॉटरी निकाली गई। इसमें 402 बच्चों का चयन किया गया। प्रवेश और स्कूल का नाम एसएमएस के जरिए अभिभावकों को भेज दिया गया हैं। इन बच्चों को 6 से 20 अक्टूबर के बीच स्कूलों में जाकर प्रवेश लेना है। शुक्रवार को बीएमसी के शिक्षा विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में 347 निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए लॉटरी प्रक्रिया शुरू हुआ। जिन बच्चों का आरटीई के तहत चयन हुआ है, उन्हें सभी दस्तावेजों के साथ संबंधित स्कूल में लेना अनिवार्य है। स्कूलों को भी हिदायत दी गई है कि अगर दस्तावेजों में नाम के स्पेलिंग में त्रुटि हो, तो भी विद्यार्थी को प्रवेश दें। अगर कोई स्कूल प्रवेश नहीं देता है, तो अभिभावक स्कूल के खिलाफ दादर पश्चिम स्थित उप शिक्षा अधिकारी अथवा चर्नी रोड के शिक्षा उपनिदेशा
एक्यूपंक्चर चिकित्सकों को मिलेगा स्थायी रजिस्ट्रेशन

एक्यूपंक्चर चिकित्सकों को मिलेगा स्थायी रजिस्ट्रेशन

मुंबई: डिग्री न होने के बावजूद अपने अनुभव के आधार पर एक्यूपंक्चर की प्रैक्टिस कर रहे हजारों चिकित्सकों को सामान्य डॉक्टरों की तरह रजिस्ट्रेशन मिलेगा। महाराष्ट्र एक्यूपंक्चर संगठन के सदस्यों ने गुरुवार को ‘डायरेक्टरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन ऐंड रिसर्च’ के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। इसके बाद चिकित्सा पद्धति को नियमित करने के लिए सरकार द्वारा बनाई गई ‘महाराष्ट्र एक्यूपंक्चर काउंसिल’ ने सभी को रजिस्ट्रेशन देने की मांग मान ली है। रजिस्ट्रेशन के वादे के बाद वहां मौजूद महाराष्ट्र एक्यूपंक्चर संगठन के सभी सदस्यों ने खुशी जताई। हालांकि इस रजिस्ट्रेशन में इतना फर्क जरूर रहेगा कि मेडिकल डिग्री रखने वाले चिकित्सकों को ‘ए’ वर्ग में रजिस्ट्रेशन दिया जाएगा, जबकि अनुभव के आधार पर आम एक्यूपंक्चर चिकित्सकों को ‘बी’ और ‘सी’ वर्गों में रजिस्ट्रेशन दिया जाएगा। इस मुद्दे पर आंदोलन की मुद्रा बनाकर आए एक्यूपंक्चर
रेलवे को ‘अपनी संपत्ति’ समझ घर ले जाते हैं लोग

रेलवे को ‘अपनी संपत्ति’ समझ घर ले जाते हैं लोग

मुंबई : यात्रा के दौरान आपने अकसर रेलवे स्टेशनों पर यह घोषणा सुनी होगी, 'रेलवे आपकी संपत्ति है...' आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि कुछ लोगों ने इस बात को ज्यादा गंभीरता से ले लिया है और वे रेल यात्रा के दौरान मिलने वाले सामान को अपनी संपत्ति समझ अपने साथ ही ले जाते हैं। पश्चिम रेलवे ने जो आंकड़े जारी किए हैं, उनके मुताबिक पिछले वित्तीय वर्ष में 1.95 लाख तौलिये लंबी दूरी की ट्रेनों से चुरा लिए गए। यही नहीं, 81,736 चादरें, 55,573 तकिया कवर, 5,038 तकिया और 7,043 कंबल भी चुराए जा चुके हैं। इनके अलावा 200 टॉइलेट मग, 1000 टैप और 300 से ज्यादा फ्लश पाइप भी हर साल चुराए जाते हैं। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील उदासी ने बताया कि अप्रैल से सितंबर 2018 के बीच 79,350 तौलिये, 27,545 चादरें, 21,050 तकिया के कवर, 2,150 तकिया और 2,065 कंबल चुराए गए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग ₹62 लाख रुपय
भिंडी बाजार की अकेली महिला किराएदार को देना होगा जुर्माना, नहीं तो जेल

भिंडी बाजार की अकेली महिला किराएदार को देना होगा जुर्माना, नहीं तो जेल

मुंबई के भिंडी बाजार के 4 हजार करोड़ रुपये के पुनर्विकास को रोकने के लिए अकेली महिला किराएदार ने सुप्रीम कोर्ट पहुंचकर खुद के लिए मुश्किल खड़ी कर ली है. कोर्ट ने सुग्रा बेगम को दो हफ्ते के अंदर 10 हजार रुपये का जुर्माना अदा करने या फिर गिरफ्तारी का आदेश दिया है. कोर्ट ने उन्हें आखिरी मौका देते हुए दो सप्ताह के अंदर भुगतान करने का आदेश दिया है. अगर कोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया गया तो गैर जमानती वारंट जारी किया जाएगा. जस्टिस राहिंटन एफ नरीमन की अध्यक्षता वाली पीठ ने यह आदेश दिया है. पिछले साल बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र हाउसिंग एण्ड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (एमएचएडीए) से बेगम को बेदखल करने और पुलिस अधिकारियों को मदद करने के लिए कहा था क्योंकि वह प्रशासन का सहयोग नहीं करती है. शारफली मुमजी चावला के ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाली बेगम इमारत में रहने वाली आखिरी थी. अन्य 53 किराएदारों ने अपना प
पीट-पीटकर खाड़ी में फेंका, बच गई जान पांच लोगों ने बदला लेने के लिए किया था हमला

पीट-पीटकर खाड़ी में फेंका, बच गई जान पांच लोगों ने बदला लेने के लिए किया था हमला

ठाणे : 'जाको राखे साइयां, मार सके न कोय।' एक घटना को देखते हुए यह कहावत चरितार्थ हो गई। ठाणे में एक युवक को पांच लोगों ने बुरी तरह पीटा और उसे अधमरा कर करीब 40 मीटर ऊंचे एक पुल से खाड़ी में फेंक दिया। लेकिन गंभीर रूप से घायल यह युवक न सिर्फ तैरकर किनारे आ गया, बल्कि खुद अस्पताल तक भी जा पहुंचा, जहां उसका इलाज जारी है। उधर, इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच जारी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 26 वर्षीय गोविंद चितलगिरि का येऊर के पास मंगलवार को कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया था। इसके बाद उन्होंने गोविंद को बुरी तरह से पीटा और फिर उसे मारने के उद्देश्य से कशेली ब्रिज से ठाणे की खाड़ी में धक्का दे दिया। आरोपी के खिलाफ मामला कराया था दर्ज चितलगिरि ने पुलिस को बताया कि बदला लेने के उद्देश्य से आरोपियों ने उस पर हमला किया है। गोविंद के मुताबिक, बीते 29 सितंब
प्लास्टिक बैन हुआ बेकार, बिक्री है बरकरार

प्लास्टिक बैन हुआ बेकार, बिक्री है बरकरार

मुंबई: समुचित विकल्प न होने की वजह से प्लास्टिक बैन नाकाम होता नजर आ रहा है। 23 जून से शुरू हुए इस बैन के बाद भले ही हजारों किलो प्लास्टिक जब्त की जा चुकी हो और महाराष्ट्र सरकार को जुर्माने में करोड़ों रुपये मिल चुके हों, लेकिन रोजमर्रा के इस्तेमाल से इसे दूर नहीं किया जा सका है। हफ्तेभर पहले राज्य सरकार ने प्लास्टिक के प्रयोग पर कार्रवाई तेज जरूर की, लेकिन दूध उत्पादकों समेत तमाम बड़ी कंपनियां कानून का पूरी तरह पालन करती नहीं दिखीं। प्लास्टिक बंदी को अधिक व्यावहारिक बनाने की जरूरत पानी की बोतलों पर भी 15 रुपये प्रति किलो की वापसी दर लिखकर बाजार में आ गई है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बोतलों को इकट्ठा कर आखिर दिया किसे जाए। बोतल क्रशिंग मशीन लगाने की योजना भी ठंडे बस्ते में चली गई है। क्या हैं दिक्कतें• महाराष्ट्र सरकार ने हर तरह की थैलियों सहित सभी प्रकार के प्लास्टिक पर पाबंद
‘मरीज के मुंह से निकल रहा था खून, चाय पी रही थीं नर्सें’

‘मरीज के मुंह से निकल रहा था खून, चाय पी रही थीं नर्सें’

मुंबई: शिवडी टीबी अस्पताल में डॉक्टरों और नर्सों का विवाद गहराने के बीच समाजसेविका बनकर अस्पताल पहुंचीं आईएएस अधिकारी आई.ए. कुंदन ने वहां लापरवाही का जो मंजर देखा, वह शर्मसार करने वाला है। उन्होंने वहां की दर्दनाक दास्तान बीएमसी सभागृह में बताई। बीएमसी की अडिशनल कमिश्नर आई. ए. कुंदन ने सदन में बताया, ‘शिवडी टीबी अस्पताल की लगातार आ रही शिकायतों के बाद मैंने बिना पूर्व सूचना के अस्पताल का निरीक्षण किया। एक वॉर्ड में इंतजाम ठीक नजर आया। नर्स ने मेरा परिचय पूछा, तो मैंने खुद को समाजसेविका बताया। मैं दूसरे वॉर्ड में जा रही थी, तो रास्ते में कई नर्सें चाय पीतीं दिखीं। सिक्युरिटी वाले गप्प मार रहे थे। गंभीर रूप से बीमार एक मरीज को परिजन ले जा रहे थे। उसके मुंह से खून निकल रहा था और वह खून से लथपथ था। नियम के अनुसार उसके साथ नर्स होनी चाहिए थी, लेकिन केवल वॉर्ड बॉय था।’ कुंदन ने सदन को बताय
“महिला को अभद्र शब्द बोलने वाले पर मामला दर्ज”आरोपी गिरफ्तार

“महिला को अभद्र शब्द बोलने वाले पर मामला दर्ज”आरोपी गिरफ्तार

नालासोपारा/एक तरफ पूरे देश में लोग महिला को सम्मान देते है और दूसरी तरफ कुछ अनपढ़ जैसे लोग महिला को अभद्र शब्दों द्वारा अपमानित करते है जो यह भूल जाते है कि हमारे घर में भी माँ,बहन और बेटी है ऐसा ही मूर्खता का एक प्रमाण संतोष भुवन, नालासोपारा पूर्व में देखने को मिला है। मामला क्या है ?? २९/०९/२०१८ को सोसल मीडिया पर सरिता प्रमोद दुबे(प्रभाग फ़ सभापति व वार्ड क्र.६७ नगर सेविका ब.वि.आ.) को अभद्र शब्दों से समरजीत विश्वकर्मा नामक व्यक्ति ने अपमानित किया था।महिला का अपमान संतोष योग्य नहीं था जिस वजह से पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी व अन्य सहयोगियों ने नालासोपारा पूर्व तुलिंज पुलिस में मामला दर्ज कराए व तुलिंज पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुये अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले समरजीत विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।