Saturday, November 16metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

कार्गो चुराने वाला आरोपी जेल में

कार्गो चुराने वाला आरोपी जेल में

मुंबई: कस्टम की एसआईआईबी द्वारा गिरफ्तार किए गए उस चोर को कोर्ट ने 3 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जिसने कस्टम कार्गो से कंटेनर चुराकर कॉस्मेटिक को क्रॉफर्ड मार्केट में बेच दिया था। कस्टम को इस मामले में ऐसे ही अन्य चोरों, दोषी आयातकों और कुछ सीएचए या कस्टम क्लियरिंग एजेंट की भी तलाश है। आरोपी मोहम्मद करीम कंटेनर में से सामान निकालकर मुंबई ले गया। कस्टम को इस मामले में चार और आरोपियों की तलाश है। पिछले महीने ने खबर छापी थी कि पनवेल स्थित अपोलो कंटेनर ‌फ्रेट स्टेशन (सीएफएस) से 40 फीट लंबे दो कंटेनर कस्टम अधिकारियों द्वारा निरीक्षण करने से पहले ही गायब कर दिए गए और इसमें रखा सामान बदमाशों ने क्रॉफर्ड मार्केट या विले पार्ले, अंधेरी, दादर, बांद्रा के आदि बाजारों में बेच दिया गया। इस घटना के बाद यह भी पता चला कि कुछ आयातक कागजों में तो कुछ अन्य चीज का दिखाते हैं, लेकिन वास्तव मे
तनुश्री ने साधा अब राज ठाकरे पर निशाना

तनुश्री ने साधा अब राज ठाकरे पर निशाना

मुंबई: अभिनेता नाना पाटेकर पर आरोप लगाने के बाद अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे पर निशाना साधा है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मनसे को गुंडों की पार्टी करार देते हुए दावा किया कि बाल ठाकरे की कुर्सी राज को नहीं मिली, इसलिए खुद को साबित करने के लिए वे अपने गुंडे तोड़फोड़ के लिए भेजते हैं। तनुश्री ने कहा, ‘तोड़फोड़ कौन करता है हमारी इंडस्ट्री में/ मनसे करती है न! ...राज ठाकरे को बाल ठाकरे की कुर्सी चाहिए थी। बेचारे को मिली नहीं, बाल ठाकरे के बेटे (उद्धव) को मिल गई। तो राज को साबित करना था कि पूरी दुनिया को कि मैं भी काबिल हूं। नालायक जब खुद को लायक साबित करने की कोशिश करता है, तो यही होता है। जिसे भी तोड़फोड़ करवानी होती है, वह मनसे से संपर्क करता है।’ तनुश्री ने यह भी कहा, ‘आज भी राज को तकलीफ हो रही है कि उसे लीडर क्यों नहीं मान रहे। जो औरतों की सुरक्षा करता है, वह ली
लाइसेंस के लिए 15 अक्टूबर तक जमा करने होंगे कागजात फेरीवालों को आखिरी मौका

लाइसेंस के लिए 15 अक्टूबर तक जमा करने होंगे कागजात फेरीवालों को आखिरी मौका

मुंबई: बीएमसी ने फेरीवालों को व्यवस्थित करने की कवायद के तहत उन्हें डोमिसाइल सहित अन्य कई कागजात जमा करने का आखिरी मौका दिया है। इसके लिए उन्हें 15 अक्टूबर तक की मोहलत दी गई है। ऐसा न करने पर वे लाइसेंस पाने का मौका गंवा सकते हैं। कागजात की पड़ताल के बाद इन्हें वैध घोषित कर लाइसेंस दिए जाएंगे, लेकिन इस प्रक्रिया में अभी समय लग सकता है। पहले बीएमसी का इरादा एक अक्टूबर को कुछ फेरीवालों को लाइसेंस देने का था। फेरीवाला यूनियन की ओर से इसके लिए अधिक समय दिए जाने और कागजात के विकल्प बढ़ाए जाने की मांग जोर पकड़ रही है। बीएमसी ने पत्र भेजकर 99,434 फेरीवालों को कागजात जमा करने का निर्देश दिया है। लेकिन दिक्कत की बात यह है कि लगभग 30 प्रतिशत व्यक्तियों को ये पत्र मिले ही नहीं हैं। जिन्हें ये पत्र मिले हैं, वे भी कागजात जमा करने के लिए धक्के खा रहे हैं। फेरीवाला यूनियन के एक प्रतिनिधि के अनुसार, बी
तापमान में हुए बदलाव के कारण पिछले दो दिनों से मुंबईकर गर्मी और उमस से परेशान

तापमान में हुए बदलाव के कारण पिछले दो दिनों से मुंबईकर गर्मी और उमस से परेशान

मुंबई: तापमान में हुए बदलाव के कारण पिछले दो दिनों से मुंबईकर गर्मी और उमस से परेशान हैं। आलम यह है कि अक्टूबर के पहले दिन ही तापमान 36 के पार हो गया। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक सूरज के ये तेवर जारी रह सकते हैं। मौसम में अचानक हुए इस बदलाव के बाद डॉक्टरों ने सतर्क रहने की हिदायत दी है। मौसम विभाग से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर-पश्चिम के ऊपर एक ऐंटिसाइक्लॉन बना है। इससे उत्तर की तरफ से चलने वाली गरम हवाएं नीचे की ओर आ रही हैं, नतीजतन तापमान में बढ़ोतरी दिख रही है। मौसम विशेषज्ञ दिनेश मिश्रा ने कहा, ‘जब मॉनसून विदाई की ओर होता है, तो तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलती है। राजस्थान के ऊपर बने ऐंटिसायक्लॉन के कारण वहां से मॉनसून की विदाई हुई है। वहीं इस वक्त चल रही उत्तर की तरफ से हवाओं का असर भी मौसम के बढ़ते तापमान में मददगार साबित हो रहा है। खाने में ह
नाले में डूबकर युवक की मौत

नाले में डूबकर युवक की मौत

पालघर: जिले के वाडा पुलिस स्टेशन क्षेत्र के कचाडफाटा स्थित नाले में 27 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, रत्नागिरी स्थित संगमेश्वर निवासी रणजीत गुरुनाथ कुवलेकर दोस्त युवराज चंद्रकांत आरज (33) के साथ वाडा स्थित मनिवली गांव में रहता था। घटना के दिन रणजीत ने आरज से कहा कि वह पास की नदी में नहाने जा रहा है। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटा, तो आरज ने उसकी खोजबीन की। इस दौरान रणजीत का शव कचाडफाटा स्थित नाले में मिला।
फेसबुक पर दोस्ती, फिर बलात्कार

फेसबुक पर दोस्ती, फिर बलात्कार

पालघर: केलवा पुलिस स्टेशन में 22 वर्षीय युवती ने शिकायत दर्ज कराई कि 2017 में पालघर के सरावली गांव निवासी एक युवक ने उससे फेसबुक पर दोस्ती की और बाद में उसे शादी का झांसा देकर अलग-अलग जगहों पर ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया। उसने कहा कि उसकी अश्लील फोटो खींचकर उसे ब्लैकमेल भी किया। पुलिस के अनुसार, तुलींज रोड युवती की अजीत परशुराम आबेलकर से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। बाद में दोनों मिलने लगे। आबेलकर ने उससे शादी का वादा किया और फरवरी 2018 को उसे केलवा बीच स्थित परिश्रम रिसॉर्ट में ले गया, उसके साथ बलात्कार किया। वह फोटो दिखाकर ब्लैकमेल कर बार-बार रेप करता रहा।
वसई विरार शहर मनपा के चिकित्सा विभाग ने गर्भपात कराने के आरोप में अस्पताल पर जड़ा ताला

वसई विरार शहर मनपा के चिकित्सा विभाग ने गर्भपात कराने के आरोप में अस्पताल पर जड़ा ताला

नालासोपारा: वसई विरार शहर मनपा के चिकित्सा विभाग ने नालासोपारा पूर्व में तुलिंज रोड पर स्थित अथर्व अस्पताल पर ताला जड़ दिया है। आरोप है कि इस अस्पताल में अवैध तरीके से महिलाओं का गर्भपात कराया जाता था। मनपा के चिकित्सा अधिकारी की शिकायत पर तुलिंज पुलिस ने अनेक धाराओं के तहत अस्पताल के तीन डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, जो फरार बताए हैं। प्राप्त सूचना के अनुसार, नालासोपारा में अथर्व हॉस्पिटल 2014 से मनपा की अनुमति के बिना चल रहा था। इसे चिकित्सा विभाग ने एनओसी और अन्य दस्तावेज नहीं दिए थे। 2015 में मनपा चिकित्सा विभाग की मुख्य तीन डॉक्टरों पर मामला दर्ज मनपा चिकित्सा अधिकारी की शिकायत पर हमने तीन डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल तीनों फरार हैं। हमारी टीम उनकी तलाश कर रही है। - जय कुमार सूर्यवंशी, पुलिस निरीक्षक, तुलिंज अधिकारी अनुपमा राणे ने इसे बंद करने का नोट
मोदी को मुश्किल में बचाते हैं पवार: राऊत

मोदी को मुश्किल में बचाते हैं पवार: राऊत

मुंबई: शिवसेना सांसद व पार्टी के प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी मुश्किल में होते हैं, तो शरद पवार उनके लिए बीच का रास्ता तलाश लेते हैं। भ्रम पैदा करना पवार का शौक है। राऊत ने भाजपा को सलाह दी है कि बोफोर्स मामले को न भूले। राऊत ने कहा कि पवार का यह मत भाजपा व मोदी के लिए सिर्फ तात्कालिक मदद है। पवार का वास्तविक मत महीनेभर के भीतर सामने आ जाएगा। मोदी के प्रति पवार का यह रवैया ज्यादा दिन टिकने वाला नहीं है। 2014 के विधानसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार बनाने के लिए राकांपा का समर्थन देना पहले से तय था। प्रफुल पटेल की पहल पर राकांपा का भाजपा को समर्थन देना रणनीति का हिस्सा था। मोदी से बड़े नेता बन गए राहुल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ करते हुए राऊत ने कहा कि राफेल विमान खरीद मामले में जिस तरह राहुल सचाई जनता के सामने ला रहे हैं, उससे वह
लव मैरिज से नाराज था भाई, बहन और जीजा को काट डाला

लव मैरिज से नाराज था भाई, बहन और जीजा को काट डाला

गुजरात के साणंद में दिल दहला देने वाला ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. जहां सरेआम एक नवदंपति की बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई. इस दोहरे हत्याकांड को मृतका के भाई ने अंजाम दिया. अब पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. डबल मर्डर की यह वारदात साणंद शहर के बस स्टैंड इलाके की है. जहां बीते बुधवार की देर शाम एक भाई ने खुद अपनी बहन और उसके पति को मौत की नींद सुला दिया. दरअसल, घर वाले पांच माह पहले प्रेम विवाह करने वाली उनकी बेटी तरुणा से खासे नाराज थे. लड़की अपने पति विशाल परमार के साथ शहर के दलित वास इलाके में रहती थी. उस शाम लड़की का भाई अचानक अपनी बहन तरुणा के घर जा पहुंचा. इससे पहले कि तरुणा और उसका पति विशाल कुछ समझ पाते, उसने तेजधार हथियार से अपनी बहन को काट डाला. ये मंजर देखकर लड़की का पति अपने एक पड़ोसी के घर में जाकर छिप गया. लेकिन कातिल के सिर पर खून सवार था. वो अपनी तरुणा के पति को तलाश
5 साल पहले हुई एक हत्या की गुत्थी फिरोजपुर पुलिस  ने सुलझा ली

5 साल पहले हुई एक हत्या की गुत्थी फिरोजपुर पुलिस ने सुलझा ली

पंजाब में फिरोजपुर पुलिस ने गुरुहरसहाय क्षेत्र में 5 साल पहले हुई एक हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. गुरुहरसहाय से 5 साल पहले लापता हुए जंगीर सिंह का कंकाल उसके ही घर से बरामद कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक जंगीर सिंह की पत्नी मनजीत कौर ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को चाय में जहर देकर मार दिया था, ताकि वह अपने प्रेमी कुलवंत सिंह के साथ रह सके. पांच साल तक दबे रहे इस कंकाल का राज तब अचानक सामने आया जब मनजीत कौर और उसके प्रेमी कुलवंत सिंह के बीच किसी बात को लेकर में अनबन हो गई और दोनों ने एक दूसरे के राज बेपर्दा कर दिए. मृतक जंगीर सिंह के भाई गुरमीत सिंह को पहले ही शक था कि उसके भाई की हत्या की गई है. परिवार वाले जब जंगीर सिंह के बारे में मनजीत कौर से पूछते तो वह यह कह कर बात टाल देती थी कि जंगीर सिंह किसी महिला के साथ भाग गया है. उधर, जब फिरोजपुर पुलिस ने मृतक की पत्नी मनजीत कौर और उसके प्र