वसई-विरार में सड़कों पर लावारिस और अवैध पार्किंग पड़ सकती है भारी
विरार: वसई-विरार मनपा क्षेत्र में पार्किंग जोन नहीं होने की वजह से अब तक सिर्फ वसई की जनता परेशान थी, पर अब यह समस्या मनपा और ट्रैफिक पुलिस की फांस बन गई है। दरअसल, मुंबई उच्च न्यायालय ने सड़क किनारे पड़े लावारिस वाहनों को हटाने और नो पार्किंग जोन में अवैध तरीके से खड़े करने वालों पर कार्रवाई का आदेश दिया है।
वसई, नालासोपारा व विरार की मुख्य सड़कों, गलियों और मोहल्लों तक में सड़क किनारे लोग वाहन पार्क कर मुंबई या अन्य जगहों पर काम-काज के लिए चले जाते हैं। दुकानों के आगे की गई अवैध पार्किंग से जहां दुकानदार परेशान हैं, वहीं ट्रैफिक विभाग भी हैरान है। दुकानों के आगे अवैध पार्किंग हटाने के लिए लोग ट्रैफिक पुलिस को फोन करते हैं, लेकिन टोइंग वैन न होने से कार्रवाई नहीं हो पाती।
आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक, 30 लाख आबादी वाली वसई-विरार मनपा के पास कई आरक्षित भूखंड थे। जैसे पार्किंग, फेर