दाऊद की ‘मोती’ कमाई का खुला राज
मुंबई: ब्रिटिश पुलिस ने पिछले पखवाड़े डी कंपनी के जिस जबीर मोती को गिरफ्तार किया था, उसके बारे में मुंबई पुलिस को पता चला है कि उसकी कमाई दाऊद इब्राहिम के भाई अनीस इब्राहिम से भी ज्यादा है।
एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि जबीर मोती ने दाऊद के निर्देश पर पूरी दुनिया में 3,000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का निवेश किया है। इस अधिकारी ने कहा, ‘दाऊद को पता है कि उसका भाई अनीस दुनिया की तमाम जांच एजेंसियों के रेडार पर है। इसीलिए अनीस की हर वैध-अवैध कमाई जांच के घेरे में जरूर आएगी। जबीर मोती के साथ ऐसा नहीं था। पिछले पखवाड़े गिरफ्तारी से पहले तक वह गुमनाम प्यादा था। इसीलिए दाऊद ने मोती के मार्फत मिडल ईस्ट, यूके, यूरोप, अफ्रीका और दक्षिण पूर्व एशिया में हजारों करोड़ की प्रॉपर्टी बनाई। मोती ने रियल इस्टेट में सबसे ज्यादा निवेश किया। दाऊद का धंधा गोल्ड स्मगलिंग का रहा है, लेकिन जावेद मोती ने दाऊद के न