Friday, November 15metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

मुंबई हवाईअड्डे पर ढाई करोड़ की कोकीन के साथ ब्राजीलियाई गिरफ्तार

मुंबई हवाईअड्डे पर ढाई करोड़ की कोकीन के साथ ब्राजीलियाई गिरफ्तार

मुंबई मुंबई हवाईअड्डे पर सीआईएसएफ ने एक ब्राजीलियाई नागरिक को टेलकम पाउडर के डिब्बों में छिपाकर ढाई करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन की कथित तौर पर तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। मुंबई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आदिस अबाबा से यहां पहुंचे एफ नासीमन को संदेह के आधार पर रोका गया था। ब्राजीलियाई शख्स को दिल्ली जाना था। उसकी और उसके सामान की तलाशी ली गई, जिस दौरान टेलकम पाउडर के कुछ प्लास्टिक बॉक्स मिले। उन्होंने कहा कि कैप्सूलों में भरकर रखी गई कुल 475 ग्राम कोकीन उसके पास से बरामद की गई, जिन्हें पाउडर के डिब्बों में रखा गया था। अधिकारी ने कहा कि आगे की कार्रवाई के लिये व्यक्ति और कोकीन को मादक द्रव्य निरोधी अधिकारियों को सौंप दिया गया।
महाराष्ट्र की जेलों में भूतों का डेरा! एक्सपर्ट्स की मदद से दूर होगा अंधविश्वास

महाराष्ट्र की जेलों में भूतों का डेरा! एक्सपर्ट्स की मदद से दूर होगा अंधविश्वास

मुंबई जेल फांदकर भागने की कोशिश करने वाले कैदियों को रोकना, जेल में झगड़ों को निपटाना और अपराधियों को अनुशासन में रखना, जेल अधिकारियों के लिए इससे मुश्किल और क्या हो सकता है? इससे भी ज्यादा मुश्किल साबित हो रहा है महाराष्ट्र जेल में अधिकारियों का भूतों को भगाना। राज्य की जेलों में कैदियों की जेल वॉर्डन से यह शिकायत अब आम हो चुकी है कि उन्हें रात में कोई परछाईं दिखती है, पायल-घुंघरुओं की आवाज आती है और कई कैदियों पर भूत का असर है। कल्याण जेल में एक महिला कैदी की शिकायत थी कि अक्सर आधी रात में कोई उसे थपथपाता है और नींद खुलने पर वहां कोई नहीं होता। इसी तरह कुछ कैदियों ने तीन आंखों, लंबे बालों और उल्टे पैरों वाली तो कुछ ने सफेद साड़ी पहने चुड़ैल देखने का दावा किया है। बायकुला महिला जेल अधिकारी अरुणा मुगुतारो बताती हैं कि एक बार जब वह निरीक्षण पर आईं तो जेल परिसर में करीब एक दर्जन महिला कैदी
बनाई बनावटी वाहन बीमा पॉलिसी, चार गिरफ्तार

बनाई बनावटी वाहन बीमा पॉलिसी, चार गिरफ्तार

मुंबई दहिसर क्राइम ब्रांच ने बनावटी बीमा पॉलिसी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम पंकज गिरी, आनंद गिरी, योगेश मिश्र और सुशील दुबे हैं। सीनियर इंस्पेक्टर सुनील जाधव के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में दो ने बनावटी बीमा पॉलिसी बनाई थी, जबकि दो ने फर्जी सॉफ्टवेअर बनाया था। ये लोग पीयूसी वैन में बैठकर यह रैकेट चलाते थे। जब भी दोपहिया वाहन वाले इनसे संपर्क करते थे, आरोपी उनसे उनके वाहन की पॉलिसी वहीं बनाकर देने को वादा करते थे। उनके मोबाइल पर जो फर्जी सॉफ्टवेअर था, उसके जरिए वह वाहन का नंबर और बीमा का कोई भी नंबर दर्ज कर देते थे और वाहन चालक को इसका वॉट्सऐप कर उसका खुद ही प्रिंट आउट निकालने को कह देते थे। वाहन चालक से यह करीब 800 रुपये प्रीमियम ले लेते थे। वाहन के दुर्घटना ग्रस्त होने पर वाहन चालक को बीमा की रकम मिलती ही नही
देश को आईआईटी पर गर्व, ये न्यू इंडिया के स्तंभ हैं: मोदी

देश को आईआईटी पर गर्व, ये न्यू इंडिया के स्तंभ हैं: मोदी

नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मुंबई में आईआईटी बॉम्बे के 56वें दीक्षांत समारोह में इंजिनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर चुके छात्रों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आईआईटी बॉम्बे में इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए 1000 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया। उन्होंने आईआईटी छात्रों को सफलता के मंत्र भी दिए। प्रधानमंत्री ने आईआईटी को न्यू इंडिया का स्तंभ बताते हुए इसे इंडियन इन्स्ट्रुमेंट ऑफ ट्रांसफॉर्मेशन बताया। शनिवार को ही कैंपस में डिपार्टमेंट ऑफ एनर्जी साइंस ऐंड इंजिनियरिंग और सेंटर ऑफ इन्वाइरनमेंटल साइंस ऐंड इंजिनियरिंग की नई बिल्डिंग का पीएम के हाथों उद्घाटन का कार्यक्रम है। ​'यहां बैठे सभी लोग या तो शिक्षक हैं या भविष्य के लीडर' प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां से निकलने के बाद आपकी असल परीक्षा होगी, इसके लिए शुभकामनाएं। आईआईटी छात्रों को सफलता का मंत्र देते हुए प्रधानमंत्री न
लोकल के अंदर पुरुषों का अश्लील विडियो, रेलवे कराएगा जांच

लोकल के अंदर पुरुषों का अश्लील विडियो, रेलवे कराएगा जांच

मुंबई मुंबई में एक भीड़भरी लोकल ट्रेन में दो पुरुषों का अश्लील विडियो सामने आया है।कुछ वॉट्सऐप ग्रुप पर गुरुवार को शेयर हुई एक विडियो क्लिप में एक शख्स लोकल के अंदर एक पुरुष यात्री के साथ अश्लील हरकत करते दिख रहा है। इससे आम लोगों में बेहद नाराजगी है। रेलवे अब इस मामले की जांच कराने की तैयारी में है।29 सेकंड के मोबाइल विडियो में दो शख्स सेंट्रल रेलवे की एक ट्रेन में पायदान पर यात्रा करते नजर आ रहे हैं। इनमें से एक शख्स ईयरफोन लगाए हुए है और उसकी आंखें मोबाइल स्क्रीन पर टिकी हुई हैं। वह एक पीले रंग का बैग टांगे हुए है। जबकि दूसरा शख्स पहले शख्स के प्राइवेट पार्ट्स तक पहुंचकर अश्लील हरकत कर रहा है। वहीं इस दौरान उन दोनों के आस-पास मौजूद यात्री इस अजीबोगरीब घटना से बेखबर हैं। कब का है विडियो, जानकारी नहीं विडियो में जो शख्स सेक्शुअल इंजॉयमेंट हासिल कर रहा है, उसके चेहरे पर कोई भाव प्र
पत्नी की मौजूदगी में कारोबारी करता था बच्चियों से दुष्कर्म, अरेस्ट

पत्नी की मौजूदगी में कारोबारी करता था बच्चियों से दुष्कर्म, अरेस्ट

मुंबई जुहू पुलिस ने 54 वर्षीय एक कारोबारी के खिलाफ 14 साल और 16 साल की लड़कियों का अपहरण और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस काम में कारोबारी को उसकी 46 वर्षीय पत्नी भी मदद किया करती थी यानी पत्नी की मौजूदगी में आरोपी नाबालिगों के बलात्कार किया करता था। जुहू पुलिस के अनुसार, कारोबारी पर आरोप है कि पैसों का लालच देकर वह एक विधवा महिला से घर में झाड़ू-पोछा देने की आड़ में उसकी 16 वर्षीय बेटी के जिस्म का सौदा किया था। इस लड़की के साथ वह पत्नी की मौजूदगी में जुहू स्थित घर में दुष्कर्म किया करता था। कुछ दिन पहले लड़की की तबियत बिगड़ गई, तो कारोबारी ने विधवा औरत को दूसरी लड़की का इंतजाम करने को कहा। विधवा ने अपनी बेटी की 14 वर्षीय सहेली को बेटी की तबियत खराब होने का बहाना बनाकर कारोबारी के घर में -झाड़ू-पोछा करने के लिए भेज दिया। आरोप है कारोबारी ने
शीना बोरा मर्डर केस: इंद्राणी मुखर्जी ने सीबीआइ की स्‍पेशल कोर्ट में दायर की जमानत याचिका

शीना बोरा मर्डर केस: इंद्राणी मुखर्जी ने सीबीआइ की स्‍पेशल कोर्ट में दायर की जमानत याचिका

मुंबई, हाइप्रोफाइल शीना बोरा मर्डर केस में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने मुंबई की स्‍पेशल सीबीआइ कोर्ट में जमानत की याचिका दायर की है। इंद्राणी मुखर्जी अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या के मामले में मुंबई की भायखला जेल में बंद हैं। इस मामले में उन्‍हें 2015 में गिरफ्तार किया गया था। गौरतलब है कि साल 2012 में 24 अप्रैल को शीना बोरा की हत्या हुई थी। इस हत्‍या का खुलासा साल 2015 में हुआ, जब इंद्राणी के ड्राइवर श्यामवर राय को हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इंद्राणी पर आरोप है कि उसने अपने पूर्व पति संजीव खन्ना और ड्राइवर श्याम राय के साथ मिलकर इंद्राणी की पूर्व शादी से हुई बेटी शीना की हत्या कर दी थी। 25 अप्रैल को उसकी लाश को डिस्पोज कर दिया गया।
स्कूल में बंटे टैबलेट्स खाने से एक छात्रा की मौत, 200 से अधिक हॉस्पिटल में भर्ती

स्कूल में बंटे टैबलेट्स खाने से एक छात्रा की मौत, 200 से अधिक हॉस्पिटल में भर्ती

मुंबई मुंबई के एक स्कूल में बंटे टैबलेट्स को खाने के बाद बड़ी संख्या में बच्चों के बीमार होने का मामला सामने आया है। एक छात्रा की जहां मौत हो गई है, वहीं 200 से अधिक बच्चों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। मुंबई के शिवाजी नगर में बीएमसी संचालित स्कूल नंबर 4 के 211 बच्चों को घाटकोपर के राजावाड़ी हॉस्पिटल में तथा 36 बच्चों को गोवंडी के शताब्दी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मृत लड़की की शिनाख्त चांदनी साहिल शेख के तौर पर की गई है। बीएमसी के अनुसार 12 वर्षीय लड़की ने स्कूल में बंटी आयरन और फॉलिक एसीड की गोली ली थी। मृतक बच्ची के परिजनों के मुताबिक गुरुवार को स्कूल से लौटने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और रात में उसकी मौत हो गई। बच्ची की मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। कई सारे पैरंट्स अपने बच्चों को हॉस्पिटल में चेकअप के लिए ले गए। बीएमसी के मुताबिक बच्चों में खून की कमी दूर करने के म
बिहार और यूपी में बच्चियों से रेप पर चिंता, कब रुकेंगी ये भयानक वारदातें: सुप्रीम कोर्ट

बिहार और यूपी में बच्चियों से रेप पर चिंता, कब रुकेंगी ये भयानक वारदातें: सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट ने बिहार और यूपी के शेल्टर होम में में बच्चियों के साथ रेप और यौन शोषण के मामले को बेहद गंभीर बताते हुए चिंता जाहिर की है। सर्वोच्च अदालत ने पूछा है कि इस तरह की भयानक वारदातें कब रुकेंगी। अनाथालय में रेप मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने ये टिप्पणियां की हैं। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस मदन बी लोकूर, जस्टिस अब्दुल नजीर और जस्टिस दीपक गुप्ता की बेंच ने कहा, 'यूपी के प्रतापगढ़ में हाल में घटना हुईं और 26 महिलाएं शेल्टर होम से गायब पाई गई हैं। हाल में हमने देखा कि कई महिलाओं के साथ यूपी और बिहार में रेप हुआ है। ये सब क्या हो रहा है? कब ये घटनाएं रुकेंगी?' जस्टिस लोकूर ने कहा कि बिहार के मुजफ्फरपुर और यूपी के देवरिया में वारदात हुई है। इन शेल्टर होम्स को एनजीओ चला रहा था। ये सब कब रुकेगा? सुप्रीम कोर्ट में कोर्ट सलाहकार अपर्णा भट्ट ने कहा कि केंद्र सरकार को च
पत्नी की मौजूदगी में कारोबारी करता था बच्चियों से दुष्कर्म, अरेस्ट

पत्नी की मौजूदगी में कारोबारी करता था बच्चियों से दुष्कर्म, अरेस्ट

मुंबई जुहू पुलिस ने 54 वर्षीय एक कारोबारी के खिलाफ 14 साल और 16 साल की लड़कियों का अपहरण और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस काम में कारोबारी को उसकी 46 वर्षीय पत्नी भी मदद किया करती थी यानी पत्नी की मौजूदगी में आरोपी नाबालिगों के बलात्कार किया करता था। जुहू पुलिस के अनुसार, कारोबारी पर आरोप है कि पैसों का लालच देकर वह एक विधवा महिला से घर में झाड़ू-पोछा देने की आड़ में उसकी 16 वर्षीय बेटी के जिस्म का सौदा किया था। इस लड़की के साथ वह पत्नी की मौजूदगी में जुहू स्थित घर में दुष्कर्म किया करता था। कुछ दिन पहले लड़की की तबियत बिगड़ गई, तो कारोबारी ने विधवा औरत को दूसरी लड़की का इंतजाम करने को कहा। विधवा ने अपनी बेटी की 14 वर्षीय सहेली को बेटी की तबियत खराब होने का बहाना बनाकर कारोबारी के घर में -झाड़ू-पोछा करने के लिए भेज दिया। आरोप है कारोबारी ने