
महिलाओं के गहने लेकर कहता पेड़ छूकर आओ और चंपत हो जाता ठग बाबा
मुंबई
मुंबई की अग्रिपाडा पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जो बाबा बनकर बुजुर्ग औरतों को ठगता था। उसके साथ इस गोरखधंधे में एक महिला भी शामिल है। अग्रिपाडा पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक नागेश पुराणीक ने शक के आधार पर इन दोनों ठगों को भायखला स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर जब पूछताछ की, तो उन्होंने इस बात का खुलासा किया। आरोपियों ने बताया कि वे दोनों मंदिरों में जाने वाली बुजुर्ग महिलाओं को सर्वाधिक शिकार बनाते थे।
इस तरह देते थे वे दोनों वारदात को अंजाम
ठगी को अंजाम देने के लिए सबसे पहले आरोपी मछिंद्र सोनावणे शिकार (बुजुर्ग महिलाओं) के पास जाता और खुद को सिद्ध बाबा बताकर उनकी तकलीफ दूर करने की बात कहकर उन्हें बातों में उलझाता। इस दौरान सोनावणे की सहयोगी आरोपी रेहाना सय्यद भी वहां आती और बाबा के पैर पकड़ लेती।
फिर रेहाना जोर-जोर से कहती कि यह बाबा बहुत पहुंचे हुए हैं, इनकी द