महाराष्ट्र सरकार की रिपोर्ट के बाद बॉम्बे हाई कोर्ट ने टाली सुनवाई
मुंबई
बॉम्बे हाई कोर्ट ने मंगलवार को मराठा आरक्षण पर महाराष्ट्र सरकार के प्रगति रिपोर्ट दाखिल करने के बाद इस मामले में चल रही सुनवाई को 10 सितंबर तक के लिए टाल दिया। इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने अदालत में दाखिल की गई अपनी प्रगति रिपोर्ट में कहा कि उसे उम्मीद है कि 15 नवंबर तक पिछड़ा वर्ग आयोग आरक्षण के मसले पर अपनी रिपोर्ट दे देगा। महाराष्ट्र सरकार की प्रगति रिपोर्ट को देखने के बाद बांबे हाई कोर्ट ने मामले की सुनवाई 10 सितंबर तक के लिए टाल दी है। बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पिछले दिनों ऐलान किया था कि राज्य के तमाम नेताओं और विभिन्न क्षेत्रों से बातचीत के बाद मराठाओं को आरक्षण देने का फैसला लिया गया है।
उन्होंने कहा, 'राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के नेताओं के साथ आज मीटिंग हुई और मराठाओं को कानूनी तरीके से आरक्षण देने के लिए एक संयुक्त बयान पर दस्तखत क