
दाऊद की एक और संपत्ति की होगी नीलामी
मुंबई
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की एक और प्रॉपर्टी नीलाम होगी। इस संबंध में सरकार की तरफ से अखबारों में विज्ञापन जारी कर दिया गया है। नीलामी 9 अगस्त को होगी। उस दिन दाऊद के अलावा भी 8 अन्य लोगों की संपत्तियों की नीलामी होगी।सूत्रों के अनुसार, 9 अगस्त को साफेमा यानी स्मगलिंग ऐंड फॉरेन एक्सचेंज मैनिपुलेटर्स (फॉरफीचर ऑफ प्रॉपर्टी) ऐक्ट के तहत भिंडी बाजार स्थित दाऊद की एक संपत्ति नीलाम होने जा रही है। साफेमा के तहत सरकार ने मुंबई के अलावा औरंगाबाद, वलसाड, दमन, सूरत और अहमदाबाद की कुल 9 संपत्तियों की नीलामी के लिए भी बोली आमंत्रित की है। इन 9 में से सिर्फ एक प्रॉपर्टी दाऊद के परिवार की है, जो पाकमोडिया स्ट्रीट पर स्थित है।
इस प्रॉपर्टी का बेस प्राइस यानी आधार मूल्य 79,43,000 रुपए निर्धारित किया गया है। बोली लगाने वाले को डिपॉजिट यानी बयाना राशि के रूप में 25 लाख रुपए जमा करने होंगे। इस