Thursday, September 19metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

राजपूत समाज की सहमति बिना ‘पद्मावती’ रिलिज न हो: आठवले

राजपूत समाज की सहमति बिना ‘पद्मावती’ रिलिज न हो: आठवले

मुंबई : केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि फिल्म पद्मावती का नाम बदलने से काम नहीं चलेगा। फिल्म से उन आपत्तिजनक दृश्यों को हटाना ही होगा जिसे लेकर राजपूत समाज का विरोध है। इस संबंध में वे जल्द ही सेंसर बोर्ड अध्यक्ष प्रसून जोशी से मुलाकात करेंगे। आठवले ने कहा कि राजपूत समाज की सहमति के बगैर 'पद्मावत' फिल्म रिलीज नहीं की जाए। राजपूत समाज के विरोध के चलते फिल्म निर्माता ने इसका नाम बदल दिया, लेकिन फिल्म के कथानक व दृश्यांकन में बदलाव नहीं किया गया। राजपूत समाज को जिन दृश्यों पर आपत्ति है, उसे फिल्म से निकाले बगैर सेंसर बोर्ड को प्रदर्शन की अनुमति नहीं देनी चाहिए।मुंबई : केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि फिल्म पद्मावती का नाम बदलने से काम नहीं चलेगा। फिल्म से उन आपत्तिजनक दृश्यों को हटाना ही होगा जिसे लेकर राजपूत समाज का विरोध है। इस संबंध में वे जल्द ह
रसोईघर में लगी आग,

रसोईघर में लगी आग,

भिवंडी: भिवंडी के तीसरा निजामपुरा में डायमंड कंपाउंड स्थित एक घर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से रसोईघर में रखे फ्रिज के कंप्रेशर में अचानक विस्फोट होने से आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन दल के जवान घटनास्थल पर पहुंच गए और जल्द ही आग पर नियंत्रण पा लिया गया। हालांकि रसोईघर में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया।
बलात्कारी को उम्रकैद

बलात्कारी को उम्रकैद

नालासोपारा: वसई सत्र न्यायालय ने 2013 में एक नाबालिग लड़की से बलात्कार दोषी को उम्रकैद की सजा सुनाई है। जानकारी के अनुसार, नालासोपारा में 2013 में 12 वर्षीय लड़की को पड़ोसी जनार्दन कदम ने घर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। 4 साल बाद केस की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने आरोपी को दोषी ठहराते हुए उसे उम्रकैद की सजा सुनाई है।
बाल विवाह पर सभी DM को नोटिस

बाल विवाह पर सभी DM को नोटिस

नई दिल्ली दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने सभी डीएम को नोटिस भेजकर राजधानी में होने बाल विवाह के मामलों की जानकारी मांगी है। डीसीडब्ल्यू की चीफ स्वाति जयहिंद ने लिखा है कि पिछले कुछ समय में बाल विवाह की शिकायतें सामने आई हैं। कुछ मामलों में पाया गया है कि बाल विवाह निषेध कानून का पालन नहीं हो रहा है। न्होंने कहा है कि आयोग यह कानून लागू कैसे हुआ है, इसका रिव्यू करेगा। इसी सिलसिले में नोटिस भेजा गया है। आयोग ने कई सूचनाएं मांगी हैं, जिनका जवाब 25 जनवरी तक दाखिल करना होगा। नोटिस में पूछा है कि 2013 से अब तक राजधानी में बाल विवाह के कितने मामले सामने आए, इन शिकायतों पर क्या कार्रवाई की गई है? क्या बाल विवाह निषेध अधिकारी अपने इलाके में जागरुकता करने के लिए कैंप लगाते हैं? क्या वे समय-समय पर रिपोर्ट डीएम को सौंपते हैं और इस कानून का पालन कराने में उन्हें किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है?
हत्या करने के बाद नाबालिग आरोपी को मिले 500 रुपये, शिवसेना नेता अशोक सावंत हत्याकांड

हत्या करने के बाद नाबालिग आरोपी को मिले 500 रुपये, शिवसेना नेता अशोक सावंत हत्याकांड

मुंबई, समता नगर पुलिस के तहत शिवसेना के पूर्व नगरसेवक अशोक सावंत की हत्या के मामले में जिस नाबालिग को पुलिस ने हिरासत में लिया है, उसे मुख्य आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद सिर्फ 500 रुपये दिए थे। यह जानकारी पुलिस सूत्रों से मिली है। सूत्र बताते हैं कि पूछताछ में नाबालिग आरोपी ने बताया कि फरार चल रहे तीनों मुख्य आरोपी वाघमारे, माने और शिंदे ने उसे मुंबई में अपना घर, गाड़ी और अच्छे से रहने का भरोसा देकर यह काम करने के लिए कहा था। नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उसने ही सबसे पहले अशोक सावंत पर चाकू से वार सात से आठ बार वार किए थे, जबकि ऑटोरिक्शा में बैठे तीनों मुख्य आरोपियों ने सावंत पर कम से कम 15 बार चाकू मारे थे। इस वारदात में सावंत बुरी तरह से जख्मी होकर वही गिर पड़ा और आरोपी ऑटोरिक्शा और बाइक पर बैठकर भाग गए। भागने के दौरान मुख्य आरोपियों ने उसे 500 रुपये देकर मुंबई से पुणे भाग

मैकडॉनल्ड्स को नोटिस,खराब गुणवत्ता पर

मुंबई, महाराष्ट्र के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने रेस्तरां सेवा उपलब्ध कराने वाले मैकडॉनल्ड्स के एक आउटलेट को कथित तौर पर खाद्य सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करने पर चेताया है। खाद्य सुरक्षा मानकों के उल्लंघन को लेकर एफडीए ने मुंबई के लोअर परेल के हाई स्ट्रीट फिनिक्स के मैकडॉनल्ड्स आउटलेट पर अचानक निरीक्षण किया था। इस दौरान पाया गया कि खाना अस्वच्छ परिस्थितियों में पकाया जा रहा था। इसके अलावा लाइसेंस की प्रति भी नहीं दिखाई दे रही थी। एफडीए ने रेस्तरां श्रृंखला को नोटिस जारी करके 15 दिनों में स्थितियां सुधारने के लिए कहा है, अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, मैकडॉनल्ड्स की फ्रैंचाइजी चलाने वाली हार्डकस्टल रेस्तरां ने कहा कि वे मामले को गंभीरता से देख रहे हैं।खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के अनुसार, होटल और रेस्तरांओं की रसोई की स्थिति साफ-सुथरी होनी चाहिए और खाद्य पदार्थ बनाने वाले भी प
जीएसटी रेड में जब्त हुआ 94 करोड़ का पार्सल, हीरा कारोबारी टेंशन में

जीएसटी रेड में जब्त हुआ 94 करोड़ का पार्सल, हीरा कारोबारी टेंशन में

मुंबई जीएसटी रेड की पहली मार अंगाड़िया वर्कर्स पर पड़ी है जिनके द्वारा भेजा गया 94 करोड़ की राशि का कूरियर पिछले हफ्ते मुंबई में जब्त हुआ। इसमें शुद्ध हीरे, सोने के बिस्किट, जूलरी और कैश जैसे बहुमूल्य वस्तुएं शामिल थीं। इस छापे से रत्न कारोबारियों को अपने बिजनस में नुकसान होने का डर है जो इन कूरियर के अनौपचारिक लेकिन विश्वसनीय नेटवर्क पर निर्भर हैं।जीएसटी विभाग अब इनकम टैक्स और कस्टम ऑफिशल्स की मदद से इस सोने के बिस्किट का सॉर्स पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि कहीं ये विदेश में निर्मित और तस्करी कर यहां लाए गए तो नहीं है। दरअसल 5 जनवरी को अंगाड़िया वर्कर्स के गुजरात से मुंबई आए 85 कूरियर्स को बरामद किया गया और आधिकारिक कागजात न होने पर इसकी खेप को जब्त कर दिया गया। इस मामले में मुंबई के हीरा कारोबारी और जौहरियों ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि अंगाड़िया सर्विस, इंडस्ट्री में पिछले
मुंबई में शिवसेना कॉर्पोरेटर की चाकू घोपकर हत्या

मुंबई में शिवसेना कॉर्पोरेटर की चाकू घोपकर हत्या

मुंबई शिवसेना के पूर्व कॉर्पोरेटर अशोक सावंत की रविवार को मुंबई के कांदिवली इलाके में अज्ञात बदमाशों ने चाकू घोपकर हत्या कर दी। दो बार कॉर्पोरेटर रहे सावंत सहायक पुलिस आयुक्त सुभाष सांवत के भाई हैं और आतंकवाद निरोधी दस्ते में शामिल हैंपुलिस ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब वह एक मित्र के साथ मुलाकात के बाद घर लौट रहे थे। वाहन में सवार दो बदमाश उनके समतानगर स्थित घर के बाहर प्रतीक्षा कर रहे थे। बदमाशों ने उन्हें पहले नमस्ते किया और फिर चाकू घोपकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर हत्यारे फरार हो गए। सूचना पाकर समता नगर पुलिस स्टेशन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्हें अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने सावंत को मृत घोषित कर दिया। क्राइम ब्रांच के एक सूत्र ने बताया कि हत्यारों के चेहरे सीसीटीवी फुटेज में आ गए हैं। उनकी पहचान कर ली गई है। उन्होंने बताया कि एक आरोपी जग्गा इलाके का कुख्यात बदमा
मेफेड्रिन पावडर के तस्कर गिरफ्तार

मेफेड्रिन पावडर के तस्कर गिरफ्तार

ठाणे : मध्य प्रदेश से लाए गए नशीले मेफेड्रिन (एमडी) पावडर को ठाणे और आस-पास बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश ठाणे पुलिस ने किया है। पुलिस ने गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से 16 लाख 44 हजार रुपये मूल्य का 822 ग्राम पावडर जब्त किया है। पुलिस ने अकरम खान, रईसुद्दीन शेख और अजय जाधवन को गिरफ्तार किया है। पुलिस एक अन्य आरोपी भोला की तलाश कर रही है। ठाणे के अतिरिक्त आयुक्त मकरंद रानडे के अनुसार, मादक पदार्थ मेफेड्रिन के साथ एक युवक के ठाणे के नितिन कंपनी परिसर में आने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर उपायुक्त अभिषेक त्रिमुखे और सहायक आयुक्त मुकुंद हातोटे के मार्गदर्शन और वरिष्ठ निरीक्षक जयराज रणवरे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जाल बिछाया। पुलिस ने स्वागत होटल के पास संदिग्ध अकरम खान को पकड़ा और उसके पास से मेफेड्रिन पावडर को जब्त किया। पूछताछ में अकरम ने मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी र

युवक की मौत

नालासोपारा: तुलींज पुलिस स्टेशन क्षेत्र के बिलालपाडा इलाके में करंट लगने से 24 वर्षीय युवक की मौत हो है। जानकारी के अनुसार, पूर्व के बिलालपाडा स्थित यादव चॉल सरस्वती वेल्फेयर सोसायटी निवासी योगेश ललन सिंह की किराना की दुकान है। वह दुकान में बिजली की लाइन ठीक कर रहा था, तभी उसे करंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई।