
दाऊद इब्राहिम और छोटा राजन की जगह लेना चाहता था हथियारों का यह लुटेरा
मुंबई
हाल ही में नासिक में पुलिस ने बज्जू उज्मान अकबर बादशाह उर्फ सुका पाशा और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया था। बादशाह पर एक हफ्ते पहले यूपी के शस्त्रागार से 25 राइफल, 19 रिवॉल्वर, एक मशीनगन और 4126 जिंदा बुलेट्स चुराने का आरोप है। पुलिस से पूछताछ में उसने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
जांच से जुड़े एक सूत्र का कहना है, 'बादशाह ने पुलिस को बताया कि उसका आइडिया अंडरवर्ल्ड डॉन बननेका था। उसे लगता है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और छोटा राजन के दिन लद चुके हैं। उस खाली जगह लेने की बारी उसके जैसे युवाओं की है।
बादशाह पर खतरनाक हथियारों का नशा सोशल मीडिया पर भी दिखाने का था। यही वजह है कि वह सोशल मीडिया पर खुलकर हथियारों के साथ खिंचवाई गई खुद की तस्वीरों को पोस्ट करता था।
पाकिस्तान से कनेक्शन?
हालांकि, जांच से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि उसके सारे दावों पर यकीन करना मुश्कि