Friday, November 15metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

रेलवे टिकटों पर जालसाजी का भंडाफोड़

रेलवे टिकटों पर जालसाजी का भंडाफोड़

मुंबई : पिछले कुछ दिनों से रेलवे के दलालों के खिलाफ लगातार चल रही कार्रवाई में फर्जी आईडी पर टिकट बुक कराने के मामले सामने आए हैं। दिवाली समेत अन्य त्योहारों की छुट्टियों के कारण टिकट की डिमांड काफी ज्यादा थी। रेलवे द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत 545 यात्रियों को सफर के दौरान रेलवे की विजलेंस टीम ने कार्रवाई की है। पकड़े गए यात्री फर्जी आधार कार्ड और रियायत की टिकट पर सफर कर रहे थे। पकड़े गए सभी यात्रियों ने दलालों से टिकट खरीदा था। जानकारी के मुताबिक रेलवे की विजलेंस टीम ने जिन यात्रियों को फर्जी टिकट के साथ पकड़ा है। वे यात्री किसी अन्य यात्री के नाम पर बनाए गए टिकट पर फर्जी आईडी कार्ड बनवाकर सफर कर रहे थे, जबकि कुछ यात्री ऐसे हैं, जो रेलवे द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को टिकट पर मिलने वाली रियायत का लाभ उठाकर फर्जी आई कार्ड के साथ उनका नाम और उम्र बदलकर सफर कर रहे थे। नकली आधार कार्ड के साथ सफ
दहिसर : बैंक रिकवरी एजेंट से परेशान होकर कारोबारी ने की आत्महत्या

दहिसर : बैंक रिकवरी एजेंट से परेशान होकर कारोबारी ने की आत्महत्या

मुंबई : दहिसर स्थित कांदरपाडा में 40 वर्षीय एक व्यक्ति ने गुरुवार सुबह करीब सवा सात बजे अपने घर में आत्महत्या कर ली। एमएचबी पुलिस के मुताबिक, मृतक का नाम अमोल वैती है। वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। शायद इस वजह से उसने घटना को अंजाम दिया होगा। इस संबंध में एडीआर दर्ज कर पुलिस घटना की जांच कर रही है। एमएचबी पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रियल इस्टेट का कारोबार करने वाला अमोल पिछले कई वर्षों से विभिन्न बैंकों से लोन ले रखा था। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे मेसेज के अनुसार, भारी लोन की राशि से अमोल परेशान था। उसको कारोबार में घाटा हो रहा था। इस वजह से वह न तो बैंक का लोन और न ही क्रेडिट कार्ड का किस्त चुका पा रहा था। इससे तंग आकर उसने अपने घर में सिलिंग फैन में कपड़े का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। हालांकि, वायरल मेसेज में अमोल के हवाले से कहा जा रहा है कि वह बैंक लोन वसूली करने वाले एजेंटों
भिवंडी में अपहृत 17 वर्षीय लड़की की गला घोंटकर हत्या

भिवंडी में अपहृत 17 वर्षीय लड़की की गला घोंटकर हत्या

भिवंडी: हाइवे-दिवे से अपहरण की गई 17 वर्षीय लड़की की उसी की ओढ़नी से गला दबाकर हत्या कर दी गई। पुलिस का दावा है कि हत्यारों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस के अनुसार, नेहा विश्वकर्मा (17) मां के साथ 5 नवंबर की सुबह लगभग 4 बजे शौच के लिए गई थी। शौच के बाद मां तो वापस आ गई, नेहा नहीं आई थी। काफी देर बाद तलाश शुरू की गई। इसके बाद पिता राजेंद्र विश्वकर्मा ने नारपोली पुलिस स्टेशन में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई। बुधवार देर रात हाइवे-दिवे पेट्रोल पंप के पीछे झाड़ी में नेहा की लाश मिली।
पालघर:  फांसी लगाकर खुदकुशी मामले में 2 पर मामला दर्ज

पालघर: फांसी लगाकर खुदकुशी मामले में 2 पर मामला दर्ज

पालघर: मोखाडा पुलिस स्टेशन क्षेत्र में 28 अक्तूबर को 25 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। मृतका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में दो भाइयों पर मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार, गोपीनाथ लक्ष्मण सावरा (65) ने पुलिस को बताया कि रविन्द्र रामदास वलवी उसके घर आया और कहा कि उसकी बेटी अक्षरा का उसके भाई सुनील वलवी से अफेयर है और 4 महीने गर्भवती है। इस पर हुए झगड़े में अक्षरा ने खुदकुशी कर ली।
नालासोपारा: अवैध पिस्तौल रखने पर बिल्डर गिरफ्तार

नालासोपारा: अवैध पिस्तौल रखने पर बिल्डर गिरफ्तार

नालासोपारा: पुलिस ने अवैध रूप से पिस्तौल रखने के आरोप में एक चॉल बिल्डर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक पिस्तौल, 7 जिंदा कारतूस व एक मोबाइल जब्त किया है। पुलिस के अनुसार, सूचना मिली थी कि बिल्डर कैलाश सिंह भगवत सिंह राजपूत (41) पिस्तौल लेकर सिविक सेंटर, चन्द्रेश बिल्डिंग के सामने खड़ा है। पुलिस ने राजपूत को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से पिस्तौल बरामद हुई।
मुंबई में एक साल में 65 प्रतिशत बढ़े सर्पदंश के मामले

मुंबई में एक साल में 65 प्रतिशत बढ़े सर्पदंश के मामले

मुंबई : अगर आपको लगता है कि सर्पदंश के मामले केवल ग्रामीण इलाकों में देखने को मिलते हैं, तो शायद आप भूल कर रहे हैं। मुंबई जैसे मेट्रो शहर में न केवल सर्पदंश के मामले देखने को मिल रहे, बल्कि पिछले एक साल में इसमें 65 प्रतिशत की बढ़ोतरी भी हुई है। ताज्जुब की बात यह है कि मामलों में बढ़ोतरी के बावजूद इसके इलाज को लेकर लोगों में जागरूकता की कमी है। नतीजतन कई बार लोग न केवल देरी से इलाज के लिए आते हैं, बल्कि झाड़-फूंक के चक्कर में भी फंस जाते हैं। परेल स्थित हाफकिन इंस्टिट्यूट फॉर ट्रेनिंग, रिसर्च ऐंड टेस्टिंग से मिली जानकारी के अनुसार, 2017-18 में मुंबई में 259 सर्पदंश के मामले सामने आए थे, जो 2018-19 में 65 प्रतिशत बढ़कर 427 हो गए। इस दौरान राज्य में भी सांप काटने का शिकार होने वालों के मामले में बढ़ोतरी हुई है। हाफकिन की डायरेक्टर इंचार्ज डॉ. निशीगंधा नाइक ने कहा कि सर्पदंश के मामले पूरे देश
पोषित आहार न मिलने के कारण मुंबई के बच्चों में पोषण की कमी

पोषित आहार न मिलने के कारण मुंबई के बच्चों में पोषण की कमी

मुंबई : पोषित आहार न मिलने के कारण मुंबई के बच्चे प्रभा‌वित हो रहे हैं। नतीजतन उनका वजन सामान्य से कम है, यही नहीं इसके कारण उन्हें कई तरह की बीमारियां भी हो रही हैं। प्रजा फाउंडेशन की रिपोर्ट के अनुसार, आंगनवाड़ी के 17 प्रतिशत बच्चे और बीएमसी स्कूल में पढ़ने वाले 3 प्रतिशत बच्चों का वजन सामान्य से कम है। RTI के जरिए बीएमसी और ‘इंटिग्रेटेड चाइल्ड डिविलेपमेंट सर्विस’ (ICDS) से प्रजा को मिले जवाब के अनुसार, 2018-19 में आंगनवाड़ी के 2.86 लाख बच्चों की जांच की गई, इसमें से 48,849 यानी 17 प्रतिशत बच्चों में पोषण की कमी मिली। वहीं, बीएमसी स्कूल में पढ़ने वाले 2.26 लाख बच्चों की जांच की गई, जिसमें से 7,383 बच्चों का वजन उनकी उम्र के अनुसार, कम पाया गया। विशेषज्ञों के अनुसार, पोषित आहार की कमी से न केवल बच्चों का वजन कम होता है, बल्कि इससे उन्हें कई तरह की शारीरिक समस्याओं का भी सामना करना पड़ता
बीजेपी और सेना में कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं

बीजेपी और सेना में कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं

मुंबई : महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल अभी जारी है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और शिवसेना के बीच सरकार बनाने को लेकर गतिरोध समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रहा। मंगलवार को बीजेपी ने गेंद शिवसेना के पाले में डालते हुए कहा कि उसे अभी तक शिवसेना की ओर से कोई प्रस्ताव नहीं मिला है वहीं शिवसेना का कहना है कि मुख्यमंत्री व अन्य मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर उसने बीजेपी को काफी समय पहले ही प्रस्ताव दे दिया था। महाराष्ट्र की पिछली विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर को समाप्त हो रहा है। बीजेपी कोर कमिटी की मुख्यमंत्री आवास पर बैठक के बाद पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने कहा कि बीजेपी-सेना का गठबंधन जल्द ही सरकार बनाएगा चूंकि लोगों ने 'महायुती' को बहुमत दिया है। उन्होंने कहा, 'सरकार बनाने को लेकर अभी तक हमें शिवसेना की ओर से कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। वह जल्द ही हमें कोई प्रस्ताव देंगे। उ
विरार: धमकी देकर महिला से बलात्कार

विरार: धमकी देकर महिला से बलात्कार

विरार: विक्रमगड पुलिस स्टेशन क्षेत्र में रहने वाली एक महिला को एक शख्स ने धमकी देकर उसके साथ बलात्कार किया है। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, डोल्हारी गांव निवासी 35 वर्षीय महिला ने पुलिस को बताया कि 21 अक्टूबर की रात 9 बजे वह घर पर अकेली थी। तभी गांव का रहने वाला शख्स उसके घर आया और महिला तथा पति को जान से मारने की धमकी देकर बलात्कार किया।
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने सेट किया अपना अगला अजेंडा

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने सेट किया अपना अगला अजेंडा

मुंबई : एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने हालिया विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद अपना नया राजनीतिक अजेंडा सेट कर लिया है। उन्होंने कहा कि वह प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व वाले वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) को समर्थन देने वाले समाज के विभिन्न वर्गों को वापस अपने साथ लाने के लिए काम करेंगे। पवार ने यह बात एनसीपी के पराजित उम्मीदवारों को संबोधित करते हुए कही। रविवार को मुंबई में एनसीपी के पराजित उम्मीदवारों की हौसला आफजाई करने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उनके साथ बैठक की। बैठक में नेताओं ने पराजित उम्मीदवारों से बात के लिए तारीफ की उन्होंने चुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर दी। इस बैठक में पवार ने स्वीकार किया कि वीबीए ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में उनकी पार्टी की उम्मीदों पर पानी फेरा। पवार ने कहा कि हाल तक वीबीए का मताधार एनसीपी से जुड़ा था। उन्होंने दावा किया कि युवाओ