रेलवे टिकटों पर जालसाजी का भंडाफोड़
मुंबई : पिछले कुछ दिनों से रेलवे के दलालों के खिलाफ लगातार चल रही कार्रवाई में फर्जी आईडी पर टिकट बुक कराने के मामले सामने आए हैं। दिवाली समेत अन्य त्योहारों की छुट्टियों के कारण टिकट की डिमांड काफी ज्यादा थी। रेलवे द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत 545 यात्रियों को सफर के दौरान रेलवे की विजलेंस टीम ने कार्रवाई की है। पकड़े गए यात्री फर्जी आधार कार्ड और रियायत की टिकट पर सफर कर रहे थे। पकड़े गए सभी यात्रियों ने दलालों से टिकट खरीदा था। जानकारी के मुताबिक रेलवे की विजलेंस टीम ने जिन यात्रियों को फर्जी टिकट के साथ पकड़ा है। वे यात्री किसी अन्य यात्री के नाम पर बनाए गए टिकट पर फर्जी आईडी कार्ड बनवाकर सफर कर रहे थे, जबकि कुछ यात्री ऐसे हैं, जो रेलवे द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को टिकट पर मिलने वाली रियायत का लाभ उठाकर फर्जी आई कार्ड के साथ उनका नाम और उम्र बदलकर सफर कर रहे थे। नकली आधार कार्ड के साथ सफ