मनपा ने ध्वस्त किया पुरानी जर्जर इमारत
भिवंडी, मनपा अधिकारियों द्वारा धोखादायक एवं जर्जर इमारतों को तोड़ने की कार्रवाई न किए जाने के कारण उनकी संख्या बढ़ती जा रही है। भविष्य में होने वाली इस प्रकार की दुर्घटनाओं से बचने के लिए मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने मनपा अधिकारियों को धोखादायक एवं जर्जर इमारतों को तोड़ने का आदेश दिया है। जिसके तहत सहायक आयुक्त सोमनाथ सोष्टे ने नजराना चौक के पास स्थित ६५ वर्ष पुरानी जीवन ज्योति हाउसिंग सोसायटी नामक चार मंजिली एक जर्जर इमारत को जेसीबी लगाकर ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रभाग समिति क्रमांक-पांच के सहायक आयुक्त सोमनाथ सोष्टे ने बताया कि नजराना चौक के पास स्थित जीवन ज्योति हाउसिंग सोसायटी की इमारत लगभग ६५ वर्ष पुरानी थी। चार मंजिली इस इमारत के भूमितल में ९ दुकान और ऊपर की मंजिल पर ३० परिवार रहते थे। लेकिन इमारत पुरानी होने के कारण दीवारों में दरारें आ गई थी और वह जगह-जगह टूटने लगी