Saturday, November 16metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

मनपा ने ध्वस्त किया पुरानी जर्जर इमारत

मनपा ने ध्वस्त किया पुरानी जर्जर इमारत

भिवंडी, मनपा अधिकारियों द्वारा धोखादायक एवं जर्जर इमारतों को तोड़ने की कार्रवाई न किए जाने के कारण उनकी संख्या बढ़ती जा रही है। भविष्य में होने वाली इस प्रकार की दुर्घटनाओं से बचने के लिए मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने मनपा अधिकारियों को धोखादायक एवं जर्जर इमारतों को तोड़ने का आदेश दिया है। जिसके तहत सहायक आयुक्त सोमनाथ सोष्टे ने नजराना चौक के पास स्थित ६५ वर्ष पुरानी जीवन ज्योति हाउसिंग सोसायटी नामक चार मंजिली एक जर्जर इमारत को जेसीबी लगाकर ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रभाग समिति क्रमांक-पांच के सहायक आयुक्त सोमनाथ सोष्टे ने बताया कि नजराना चौक के पास स्थित जीवन ज्योति हाउसिंग सोसायटी की इमारत लगभग ६५ वर्ष पुरानी थी। चार मंजिली इस इमारत के भूमितल में ९ दुकान और ऊपर की मंजिल पर ३० परिवार रहते थे। लेकिन इमारत पुरानी होने के कारण दीवारों में दरारें आ गई थी और वह जगह-जगह टूटने लगी
रिजर्व बैंक ने पीएमसी बैंक खाताधारकों को दी राहत, निकाल सकेंगे १०,००० रुपए

रिजर्व बैंक ने पीएमसी बैंक खाताधारकों को दी राहत, निकाल सकेंगे १०,००० रुपए

मुंबई, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (पीएमसी बैंक) के परेशान ग्राहकों को राहत देते हुए जमाकर्ताओं के लिए निकासी की सीमा को बढ़ाकर बृहस्पतिवार को 10,000 रुपये कर दिया है। रिजर्व बैंक के इस कदम से सहकारी बैंक के 60 प्रतिशत ग्राहकों को मदद मिलेगी। . आरबीआई ने मंगलवार को पीएमसी बैंक पर छह महीने के लिए कई पाबंदियां लगाई थीं। जिससे हजारों जमाकर्ताओं के बीच अफरा-तफरी मच गई। रिजर्व बैंक ने इससे पहले पीएमसी खाताधारकों के लिये निकासी की सीमा 1,000 रुपये तय की थी। इसके अलावा इस अवधि में बैंक द्वारा नया कर्ज देने पर भी रोक लगाई गई है। . आरबीआई को पीएमसी बैंक में एनपीए कम करके बताने समेत कई अनियमितताएं मिली थीं, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया। रिजर्व बैंक ने विज्ञप्ति में कहा, जमाकर्ताओं को उनके बचत/चालू या किसी अन्य जमा खाते में रखी कुल शेष राशि में से पहले निकाले ग
भारंगी नदी में डूबने से छात्र की मौत

भारंगी नदी में डूबने से छात्र की मौत

भिवंडी, मुंबई के घाटकोपर से शाहपुर स्थित मानस मंदिर में पिकनिक मनाने के लिए आए एक छात्र की भारंगी नदी में डूबने से मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार घाटकोपर स्थित वीरजी लदाभाई छात्रावास में रहने वाले ४० छात्रों का एक समूह शाहपुर के पास स्थित मानस मंदिर में पिकनिक मनाने के लिए आया था। जिसमें से कुछ छात्र रविवार को पास ही में स्थित भारंगी नदी में स्नान करने के लिए चले गए थे, जहां नदी में स्नान करने के दौरान वंदन धर्मसी (18) भारंगी नदी की गहराई का अंदाजा नहीं लगा सका जिसके कारण वह नदी में डूबने लगा। नदी में स्नान करने के लिए उसके साथ गए अन्य छात्रों ने उसे बचाने का हरसंभव प्रयास किया, लेकिन उसे बचा नहीं पाए जिसके कारण नदी में डूबने से वंदन धर्मसी की मौत हो गई है। वहीं भिवंडी के कामवारी नदी में स्नान करने के लिए ख़ाड़ीपार से आया एक युवक नदी में डूब गया । जिसका शव नहीं मिला है। अग्निशमन दल के जवान उस
 शरद पवार के खिलाफ ED ने दर्ज की एफआईआर

 शरद पवार के खिलाफ ED ने दर्ज की एफआईआर

मुंबई : महाराष्ट्र में चुनाव से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दो प्रमुख नेताओं की मुश्किलें बढ़ गई हैं। चुनाव से पहले एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और उनके भतीजे अजीत पवार के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र के चर्चित कोऑपरेटिव बैंक घोटाले में केस दर्ज किया है। ईडी ने शरद पवार समेत 70 अन्य लोगों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग समेत अन्य मामलों में केस दर्ज किया है। करीब 25 हजार करोड़ के इस घोटाले में पहले मुंबई पुलिस की ओर से भी एक एफआईआर दर्ज की गई थी। बता दें कि बॉम्बे हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र स्टेट कोऑपरेटिव बैंक घोटाला मामले में कोर्ट में पेश किए गए तथ्यों के आधार पर शरद पवार और अन्य आरोपियों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था। इस मामले में पूर्व में मुंबई पुलिस ने पिछले महीने ही एक एफआईआर दर्ज की थी। साल 2007 से 2011 के बीच हुए इस घोटाले में महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों के बैंक अधिकारियों
आदित्य पंचोली को में अग्रिम जमानत

आदित्य पंचोली को में अग्रिम जमानत

मुंबई : अभिनेता आदित्य पंचोली को दिंडोशी की सत्र न्यायालय ने दुष्कर्म के एक मामले में राहत देते हुए अग्रिम जमानत दे दी है। न्यायाधीश एचबी गायकवाड ने आदित्य पंचोली की दायर अग्रिम जमानत याचिका स्वीकार कर ली। याचिका में पंचोली ने महिला द्वारा लगाए गए आरोपों से इनकार किया है। वर्सोवा पुलिस ने महिला की शिकायत पर जून में पंचोली के खिलाफ धारा 376 (दुष्कर्म), 323 (हमला) 328 (जहर देकर किसी को नुकसान पहुंचाना) और 384 (रंगदारी) के तहत मामला दर्ज किया था। महिला भी कलाकार है और आरोप था कि पंचोली ने 2004 से 2009 के बीच उनका यौन शोषण किया। महिला का दावा है कि इस अवधि के दौरान वह जब कभी पुलिस के पास जाने की कोशिश करती थी, तब पंचोली उसकी पिटाई करते थे और अपने घर में बंधक बना लेते थे। महिला के मुताबिक पंचोली ने उससे उसकी अंतरंग तस्वीरें परिवार और दोस्तों को नहीं दिखाने के बदले एक करोड़ रुपये की मांग की थी
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का मुंबई दौरा रद्द

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का मुंबई दौरा रद्द

मुंबई : आगामी 26 सितंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह का प्रस्तावित मुंबई दौरा रद्द कर दिया गया है। खबर थी कि 26 सितंबर को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह  मुंबई आकर शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ युति की घोषणा करेंगे, लेकिन अब यह दौरा कुछ विशेष कारणों के कारण रद्द कर दिया गया है। सूत्रों का कहना है कि  शिवसेना के साथ युति पर चर्चा पूरी हो चुकी हैं, लेकिन पितृपक्ष महीना चलने के कारण भाजपा युति की घोषणा नवरात्रि के पहले दिन यानी 28 सितंबर को करना चाहती है। सूत्रों  के अनुसार भाजपा और शिवसेना की युति की घोषणा 28 सितंबर को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और शिवसेना पक्ष उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में होने की संभावना है। बता दें कि  विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच युति होगी या नहीं? इसको लेकर कई दिनों से तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही है। इन अटकलों पर मुख्यमंत्री देवेंद्
मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे करेंगे सीट बंटवारे की घोषणा : पाटिल

मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे करेंगे सीट बंटवारे की घोषणा : पाटिल

मुंबई : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा और शिवसेना के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर अंतिम समझौते की घोषणा मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे करेंगे। यहां प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पाटिल ने कहा कि वे सीट बंटवारा मुद्दे पर वह भविष्य में कोई  टिप्पणी नहीं करेंगे। राज्य में 21 अक्टूबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए एक परस्पर सहमति वाले सीट बंटवारा फॉर्मूला तक पहुंचने के लिए भाजपा और शिवसेना के  शीर्ष नेता गहन चर्चा कर रहे हैं। इस घटनाक्रम के मद्देनजर पाटिल का यह बयान आया है। पाटिल ने कहा कि गठबंधन पर बातचीत आखिरी चरण में है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस  और शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे बातचीत को निष्कर्ष तक ले जा रहे हैं। वे इस पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से भी चर्चा कर रहे हैं,
टेंपो ने रौंदा, महिला की मौत, 3 घायल

टेंपो ने रौंदा, महिला की मौत, 3 घायल

भिवंडी: पद्मानगर स्थित गणेश टॉकीज के पास तेजगति से जा रहे एक टेंपो ने एक महिला को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई, वहीं 3 अन्य लोग घायल हो गए। इस मामले में भिवंडी शहर पुलिस ने टेंपो चालक के विरुद्ध मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। सुरेखा अडागटला (58) सब्जी खरीदने निकली थीं। इसी बीच वहां से गुजर रहे टेंपो का संतुलन बिगड़ गया और सुरेखा से टकरा गया। अडागटला को रौंद दिया।
70 हजार घूस लेते पीडब्ल्यूडीकर्मी अरेस्ट

70 हजार घूस लेते पीडब्ल्यूडीकर्मी अरेस्ट

ठाणे: बार ऐंड रेस्त्रां को साउंड प्रूफ का प्रमाणपत्र देने के लिए 70 हजार रुपये की घूस लेते ठाणे पीडब्ल्यूडी विभाग के जूनियर इंजिनियर को ठाणे एसीबी ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, नवी मुंबई के कोपरखैरणे स्थित सफायर बार ऐंड रेस्त्रां की तरफ से प्रमाणपत्र के लिए आवेदन किया गया था। मैनेजर ने जब पीडब्ल्यूडी विभाग में संपर्क किया, तो वहां कार्यरत जूनियर इंजिनियर विनोद गंभीरे ने 80 हजार घूस की मांग की। इसके बाद मामला 70 हजार रुपये में तय हुआ।
डॉन दाऊद इब्राहिम गैंग के मुंबई में आखिर क्यों बंद हो गए कॉल्स?

डॉन दाऊद इब्राहिम गैंग के मुंबई में आखिर क्यों बंद हो गए कॉल्स?

मुंबई : डॉन दाऊद इब्राहिम ने मुंबई में आखिरी कॉल कब किया था, इसको लेकर मुंबई पुलिस के पास कोई रेकॉर्ड नहीं है, लेकिन पुलिस का हमेशा दावा रहा कि उसके गैंग के पाकिस्तान में बैठे पंटर नियमित रूप से मुंबई कॉल्स करते रहे हैं। आश्चर्यजनक रूप से पिछले दो महीने में आने वाले इन कॉल्स में काफी कमी आई है। जांच एजेंसियां इस राज का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं। एक अधिकारी ने बताया, 'पिछले दो-तीन महीने में दो बड़े घटनाक्रम हुए। हमने दाऊद के भतीजे रिजवान को जुलाई के तीसरे सप्ताह में गिरफ्तार किया और 5 अगस्त से जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटा दिया गया। अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद पाकिस्तान से आने वाली हर लाइन, कॉल सर्विलेंस पर है। हो सकता है कि आईएसआई द्वारा पाकिस्तान में बैठे डी कंपनी के लोगों को खास निर्देश दिए गए हों कि तुम लोग अपने पाकिस्तान में होने का सबूत न छोड़ो अन्यथा भारत अंतराष्ट्रीय मंच पर