
टाटा एआईए ने बीमा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए मुंबई में ‘प्लेज टू प्रोटेक्ट’ पहल का आयोजन किया
मुंबई, 25 फरवरी 2025: टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस (टाटा एआईए), भारत की अग्रणी निजी जीवन बीमा कंपनियों में से एक ने मुंबई में अपनी ‘प्लेज टू प्रोटेक्ट’ पहल की शुरूआत करके जीवन की रक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को रेखांकित किया है। यह पहल वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में एक लाख लोगों की जान बचाने के कंपनी के महत्वाकांक्षी लक्ष्य का हिस्सा है।
इस पहल के तहत, टाटा एआईए ने मुंबई भर में अपनी अलग-अलग शाखाओं में कई सामुदायिक सहभागिता गतिविधियों का आयोजन किया था:• सेंट एंड्रयूज चर्च, फोर्ट: वंचित समुदायों से 35 बच्चों को नाश्ता और दोपहर का भोजन दिया। इसमें टाटा एआईए से 6 लोगों ने भाग लिया था।• बोईसर शाखा: एक सरकारी स्कूल के 200 से अधिक छात्रों को नोटबुक, पेन और बिस्किट उपहार में दिए। इसमें टाटा एआईए से 15 लोगों ने भाग लिया था।• खारघर शाखा: अनाथालय में भोजन वितरण अभियान का आयोजन किया, जिसमें 45 ब