Wednesday, November 20metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

2 बीवियों को ‘खुश’ रखने के लिए छापे 5 लाख के नकली नोट, गिरफ्तार

2 बीवियों को ‘खुश’ रखने के लिए छापे 5 लाख के नकली नोट, गिरफ्तार

मुंबई : मुंबई पुलिस ने एक स्क्रिप्टराइटर को कथित रूप से जाली नोट छापने और करीब 15 लाख रुपये मार्केट में जारी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि उसकी दो बीवियां हैं जिनके गुजारा भत्ता और उन्हें खुश रखने के लिए उसने ऐसा किया। मुंबई के बोरिवली स्थित एसवी रोड में पुलिस ने आरोपी देव कुमार रामरतन पटेल (37) को रंगे-हाथ पकड़कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी उस समय बैग के साथ संदिग्ध रूप से घूम रहा था। उसके बैग की जांच करने के बाद जाली नोट सामने आए। पुलिस ने बताया कि आरोपी रामरतन पटेल कई टीवी सीरियल की स्क्रिप्ट लिख चुका है जिसमें ईश्वर एक अपराध भी शामिल है। पुलिस ने आरोपी के नालासोपारा घर में छानबीन की जहां से 5 लाख रुपये के नकली नोट मिले। इसमें 2 हजार, पांच सौ और 200 के जाली नोट थे। पुलिस ने आरोपी के घर से एक कंप्यूटर, स्कैनर और प्रिंटर भी जब्
ड्रेनेज चेंबर में उतरे 2 किसानों की दम घुटने से मौत, 4 बेहोश जबकि 1 का अब तक सुराग नहीं

ड्रेनेज चेंबर में उतरे 2 किसानों की दम घुटने से मौत, 4 बेहोश जबकि 1 का अब तक सुराग नहीं

महाराष्‍ट्र: महाराष्‍ट्र के औरंगाबाद में शहर के बाहरी इलाके में स्थित एक ड्रेनेज चेंबर में उतरे दो किसानों की दम घुटने से मौत हो गई। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने चार किसानों को बचा लिया जबकि एक किसान का अब तक पता नहीं चल पाया है। साझे में खेती करने वाले इन किसानों ने फसलों की सिंचाई के लिए ड्रेनेज चेंबर में इलेक्ट्रिक मोटर लगाया था। जानकारी के मुताबिक, किसान जनार्दन साबले (55) इलेक्ट्रिक मोटर में आई खराबी को चेक करने के लिए सबसे पहले ड्रेनेज चेंबर में उतरे। जब काफी देर तक जर्नादन चेंबर से बाहर नहीं निकले तो बाहर खड़े उनके रिश्‍तेदारों ने उन्‍हें आवाज दिया। कोई जवाब न पाकर छह अन्‍य किसान रामकिशन माने (47), उमेश कावड़े (40), दिनेश दाराके (37), नवनाथ कावड़े (40), प्रकाश वाघमारे (55) और रमेश्‍वर दांबे (27) जनार्दन को ढूंढने के लिए चेंबर में उतरे। थोड़ी ही देर के बाद चेंबर में
दक्षिण-मध्य मुंबई सबसे छोटा निर्वाचन क्षेत्र

दक्षिण-मध्य मुंबई सबसे छोटा निर्वाचन क्षेत्र

मुंबई : लोकसभा चुनाव की मतदाता सूची में कई तरह की दिलचस्प जानकारियां सामने आ रही है। मतदाताओं की संख्या के आधार पर राज्य का सबसे छोटा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र दक्षिण-मध्य मुंबई निर्वाचन क्षेत्र है, जबकि सबसे बड़ा निर्वाचन क्षेत्र ठाणे लोकसभा हैं। कोकण का रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग लोकसभा क्षेत्र एकमात्र ऐसा निर्वाचन क्षेत्र है जहां पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है। उत्तर मुंबई में सबसे ज्यादा किन्नर मतदाता हैं। मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन में आने वाला ठाणे लोकसभा मतदान क्षेत्र मतदाताओं की संख्या से लिहाज से सबसे बड़ा निर्वाचन क्षेत्र है। सबसे ज्यादा पुरुष मतदाता भी इसी निर्वाचन क्षेत्र में हैं। ठाणे लोकसभा चुनाव क्षेत्र में 23 लाख 7 हजार 232 मतदाता हैं जहां 12 लाख 60 हजार 81 पुरुष मतदाता हैं। जो महाराष्ट्र के सभी निर्वाचन क्षेत्र में सबसे ज्यादा हैं। महिला मतदाताओं की संख्
ऑफिस बॉय लगा रहा था रेलवे में नौकरी, गिरफ्तार

ऑफिस बॉय लगा रहा था रेलवे में नौकरी, गिरफ्तार

मुंबई : खार पुलिस में मुंबई सेंट्रल रेलवे सकार शेड में काम करने वाले 22 साल के एक ऐसे ऑफिस बाय को गिरफ्तार किया है, जो पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु के नाम पर वॉट्सऐप ग्रुप बनाकर लोगों को मंत्री जी से निजी पहचान बताकर ठगी करता था। पुलिस की गिरफ्त में आए इस शातिर अपराधी का नाम जितेंद्र घाडी है, जिसकी गिरफ्तारी मालाड-स पुलिस ने की। पुलिस के अनुसार, आरोपी जितेंद्र एक वाट्सऐप ग्रुप बना रखा है, जिसका नाम ‘सुरेश प्रभु फैंस क्लब’ है। इस ग्रुप के जरिए वह अक्सर सुरेश प्रभु का फोटो, कार्यक्रम, मुंबई से संबंधित समारोह एवं रेलवे विभागों का दौरा करने के दौरान वायरल हुई तस्वीरों को पोस्ट किया करता था। इससे लोगों को लगता था कि उसके प्रभु के साथ अच्छे संबंध हैं। इस वजह से लोग उसको नौकरी के लिए आग्रह करने लगे और एक दिन जितेंद्र के दिमाग मे खुराफात सूझी। उसने रेलवे में टीसी, फोर्थ ग्रेड कर्मचारी और अन्य जगहो
सफाई करने उतरे मजदूर की मौत, ४ अस्पताल में

सफाई करने उतरे मजदूर की मौत, ४ अस्पताल में

मुंबई : शनिवार की आधी रात को ग्रांट रोड स्थित पानी के चेंबर की सफाई करने उतरे ५ मजदूरों में से एक की मौत हो गई, जबकि ४ अन्य बेसुध हो गए। आनन-फानन में उन्हें पास के नायर अस्पताल ले जाया गया, जहां अब उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। बीएमसी आपदा प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार, अगस्त क्रांति मैदान के पास वॉटर चेंबर की सफाई के साथ ही पाइप लाइन में आई लीकेज को दूर करने के लिए ५ मजदूर गए थे। एक मजदूर वहां काम कर रहा था कि अचानक चेंबर में गिर गया। उसे बाहर निकालने के लिए उसके दूसरे साथी भी अंदर उतरे, मगर चेंबर में मौजूद गैस की चेपट में आने से उनका दम घुटने लगा और वे बेसुध हो गए। उन सभी को नायर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक को मृत घोषित कर दिया गया। अस्पताल के डीन डॉ. रमेश भारमल ने कहा 'शनिवार की मध्य रात्रि में ५ लोगों को अस्पताल लाया गया था। इसमें से एक की पहले ही मौत हो चुकी थी। मृतक की प
भीख मांगने के आड़ में महिलाओं से छेड़छाड़

भीख मांगने के आड़ में महिलाओं से छेड़छाड़

मुंबई : समता नगर पुलिस ने एक ऐसे किन्नर गैंग के मुखिया को गिरफ्तार किया है, जो है आम इंसान लेकिन किन्नर का भेष धारण कर भीख मांगने का काम करता था। इतना ही नही भीख मांगने के दौरान वह महिलाओं और युवतियों को छेड़ने का भी काम करता था। इस बाबत शिकायत मिलने पर समता नगर पुलिस ने कलवा के गोलाई नगर का रहने वाला ५० वर्षीय सुभाष जगन सनीसे को गिरफ्तार किया है। सुभाष पर आरोप है कि वह किन्नर (हिजड़ा) का भेष बनाकर कलवा से भीख मांगने के लिए कांदीवली आता था। इस दौरान वह रास्ते में किसी सुनसान जगह पर रूककर अपनी भेषभूषा को हटाकर किन्नर का रूप में धर लेता और भीख मांगता था। मौका देखकर भोलीभाली लड़कियों को आशीर्वाद देने के नाम पर छेड़ता भी था। पुलिस के मुताबिक, यह मामला तब सामने आया जब मंगलवार को इलाहाबाद बैंक के पास भीख मांगने के दौरान सुभाष के खिलाफ एक महिला ने छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया। महिला की शिकायत पर पुलिस न
भिवंडी का मनपा अस्पताल, खुद ही बीमार है

भिवंडी का मनपा अस्पताल, खुद ही बीमार है

भिवंडी : करीब १० लाख की आबादी वाले भिवंडी और आसपास के क्षेत्र को चिकित्सा सुविधा के नाम पर लंबा सफर करना पड़ता है। कारण भिवंडी के सबसे बड़े अस्पताल में सुविधाओं की कमी है। इसी वजह से मुंबई की ओर आने से वहां की जनता को भी दिक्कत होती है और मुंबई के अस्पतालों पर भी बोझ बढ़ता है। भिवंडी मनपा के इंदिरा गांधी मेमोरियल (आईजीएम) अस्पताल को राज्य सरकार द्वारा लगभग छह साल पहले उप-जिला अस्पताल का दर्जा तो दे दिया गया, फिर भी यहां दिक्कतों का अंबार है। मरीजों की बढ़ी संख्या का बोझ और सुविधाओं की कमी के चलते अस्पताल का हाल-बेहाल है। भिवंडी मनपा के इस इकलौते अस्पताल में दवाओं सहित संसाधनों की भारी कमी से लोगों को दिक्कत हो रही है। छोटी-छोटी बीमारियों से पीड़ित आने वाले लोगों को भी ठाणे सिविल हॉस्पिटल में भेज दिया जा रहा है। ग्रामीण इलाकों से भी मरीजों के आने के कारण अस्पताल में प्रतिदिन ८०० से १,००० तक ओपीड
१०वीं बोर्ड परीक्षा की उत्तर-पुस्तिका जांचने का समय बढ़ाने की मांग

१०वीं बोर्ड परीक्षा की उत्तर-पुस्तिका जांचने का समय बढ़ाने की मांग

मुंबई : १०वीं बोर्ड परीक्षा की उत्तर-पुस्तिका जांच रहे शिक्षकों ने पेपर जांचने के समय में बढ़ोतरी करने की मांग की है। टीचर डेमोक्रेटिक प्रâंट के उपाध्यक्ष राजेश पंड्या के अनुसार परीक्षा खत्म होने के १० दिनों के भीतर शिक्षकों को उत्तर-पुस्तिका जांचने का काम खत्म करना होता है, लेकिन डिस्पैच में लगने वाले समय की वजह से उनके पास परीक्षा के तीन दिन बाद पेपर पहुंचते हैं। डिस्पैच में तीन दिन बर्बाद होने से सात दिन में शिक्षकों को २५० से लेकर ३५० पेपर जांचने का दबाव होता है। इसीलिए बोर्ड को पेपर जांचने का समय १० दिन से बढ़ा कर १५ दिन कर देना चाहिए। पेपर जांचने के दौरान एक गलती होने पर शिक्षकों पर १० रुपये का दंड लगाया जाता है। राजेश के अनुसार पेपर जांचने के साथ शिक्षकों को स्कूल में पढ़ना भी होता है, ताकि निर्धारित समय में पाठ्यक्रम को पूरा किया जा सकें। इस वर्ष सेंटर पर जाने के लिए शिक्षकों को मिलने
कोहली बोले, गलत फैसलों के चलते नहीं जीत पाए आईपीएल

कोहली बोले, गलत फैसलों के चलते नहीं जीत पाए आईपीएल

बेंगलुरु : विराट कोहली ने कहा है कि गलत फैसलों के कारण ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का एक भी सीजन नहीं जीत पाई है। RCB के कप्तान कोहली ने शनिवार को आरसीबी की ऐप के लॉन्च के मौके पर यह बात कही। कोहली के साथ आशीष नेहरा और टीम के कोच कोहली ने कहा, 'अगर आप गलत फैसले लेते हैं तो फिर आपको हार का सामना करना पड़ता है। बड़े मैचों में हमारे निर्णय लेने की क्षमता अच्छी नहीं रही है। जिन टीमों के निर्णय संतुलित रहे हैं उन्होंने आईपीएल में जीत हासिल की है।' उनकी टीम के फैंस के बारे में पूछने पर 30 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, 'इतने वर्षों में हम तीन बार फाइनल में पहुंचे। तीन बार सेमीफाइनल में हारे। कभी चैंपियन नहीं बने लेकिन फिर भी सीजन की शुरुआत से पहले हमारे उत्साह में कोई कमी नहीं है। और यही बात मेरे लिए बहुत मायने रखती है। और यह तभी हो सकता है जब आपके पास
ब्रिज गिरा, लोग मरे, उद्धव ठाकरे चुनाव प्रचार में: धनंजय मुंडे

ब्रिज गिरा, लोग मरे, उद्धव ठाकरे चुनाव प्रचार में: धनंजय मुंडे

मुंबई: सीएसटी के पास फुट ओवर ब्रिज के गिरने के बाद विपक्षी पार्टियों ने बीएमसी में सत्तारूढ़ शिवसेना और शिवसेना पार्टी के प्रमुख उद्ध‌व ठाकरे को निशाना बनाया है। राकांपा नेता और विधानसभा में नेता विपक्ष धनंजय मुंडे ने शुक्रवार को ट्वीट कर उद्धव ठाकरे पर हमला बोला। मुंडे ने लिखा, तेरे रंग में घुल-मील गए इस कदर! उद्धव ठाकरे युति के प्रेम में इस कदर डूब गए हैं कि जनता के प्रति उनकी संवेदनाएं भोथरी हो गईं हैं। दुर्घटनास्थल पर पहुंचने की बजाय उद्धव ठाकरे चुनावी प्रचार के लिए अमरावती पहुंच गए हैं। क्या 6 लोगों की जान की कीमत का अंदाजा है/ बुलेट ट्रेन पर निशाना: पुल हादसे के बाद राकांपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रॉजेक्ट मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना को निशाना बनाया। राकांपा के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि उच्च गति वाली रेल परियोजना पर खर्च किए जा रहे धन को महानगरों और आसप