Tuesday, November 19metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

कोकण गृहनिर्माण व क्षेत्र विकास बोर्ड (MHADA) ने 2018 में लॉटरी के विजेताओं की योग्यता

कोकण गृहनिर्माण व क्षेत्र विकास बोर्ड (MHADA) ने 2018 में लॉटरी के विजेताओं की योग्यता

मुंबई: कोकण गृहनिर्माण व क्षेत्र विकास बोर्ड (MHADA) ने 2018 में लॉटरी के विजेताओं की योग्यता की जांच के लिए विशेष मुहिम शुरू की है। मुहिम को पहले दिन अच्छी प्रतिक्रिया मिली। 201 विजेताओं ने अपने दस्तावेज बोर्ड के पास जमा किए, जिसमें से 38 विजेता योग्य पाए गए हैं। बाकी के दस्तावेजों की जांच की जा रही है। सोमवार को 129 विजेताओं को टोकन भी दिया गया है। बोर्ड के मुताबिक, यह मुहिम बांद्रा पूर्व के गृहनिर्माण भवन परिसर में 8 फरवरी तक चलाई जाएगी। इसमें आवेदक सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे के बीच अपने दस्तावेज जमा करा सकते हैं। इस मुहिम के तहत 2018 में लॉटरी क्रमांक 274 और 276 की योजनाओं के विजेताओं की योग्यता भी जांची जा रही है। कोकण बोर्ड की तरफ से अगस्त में भी मुहिम चलाई गई थी, जो विजेता उस समय दस्तावेज जमा नहीं कर पाए थे, उन्हें भी अवसर दिया गया है। विजेताओं की सुविधा के लिए MHADA कार्यालय में स्थ
बीएमसी के बाला साहेब ठाकरे ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों की लापरवाही के कारण 5 मरीजों के आंखों की रोशनी छीनी

बीएमसी के बाला साहेब ठाकरे ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों की लापरवाही के कारण 5 मरीजों के आंखों की रोशनी छीनी

मुंबई: बीएमसी के बाला साहेब ठाकरे ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों की लापरवाही के कारण 5 मरीजों के आंखों की रोशनी जाने के बाद इस मामले में कार्रवाई शुरू हो गई है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, मोतियाबिंद की सर्जरी के लिए इस्तेमाल होने वाले 'स्कोप' को बिना साफ किए इस्तेमाल करने और ऑपरेशन थिअटर की सफाई के अभाव से आंखों में संक्रमण फैल गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने अस्पताल के सुपरिटेंडेंट को डिमोट करने के साथ ही, सर्जरी करने वाले डॉक्टर की छुट्टी कर दी गई है। बीएमसी से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को रिपोर्ट आने के बाद शुरुआती स्तर पर डॉक्टरों और अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण मरीजों के साथ ऐसी घटना घटी। बीएमसी की अडिशनल म्यूनिसिपल कमिश्नर आई.ए. कुंदन ने कहा, 'अस्पताल के लापरवाह रवैये को देखते हुए अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ. हरभान सिंह बावा का डिमोशन कर उन्हें दूसरे अस्पताल भेज दिय
बेटे के स्कूल में किया डांस तो पति ने बैट से किया हमला, घरेलू हिंसा का मामला दर्ज

बेटे के स्कूल में किया डांस तो पति ने बैट से किया हमला, घरेलू हिंसा का मामला दर्ज

मुंबई: मुंबई के डोंबिवली से 30 साल के शख्स के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज किया गया है। शख्स पर अपनी पत्नी को क्रिकेट बैट से मारने से आरोप है क्योंकि उसने अपने बेटे के स्कूल के एक कल्चरल इवेंट में डांस में भाग लिया था। 19 जनवरी को जब पीड़िता अल्पा कलोखे (25) फंक्शन के बाद घर लौटीं तो उनके पति ने स्कूल में डांस करने का विरोध करते हुए उनकी पिटाई कर दी। कुछ दिन पहले भी अल्पा ने जब इवेंट में भाग लेने की इच्छा जाहिर की थी तो दोनों के बीच काफी लड़ाई हुई थी। बाद में विवाद शांत हो गया था। इस बार अल्पा के डांस करने पर जब आरोपी पति सुनील ने नाराजगी जताई तो अल्पा ने भी उसका विरोध किया। इससे आपा खोकर सुनील ने क्रिकेट बैट से अल्पा के ऊपर हमला कर दिया जिससे उनके सिर, हाथ और पैर में गंभीर रूप से चोट आई।
राउत बोले- महाराष्ट्र में हम बड़े भाई थे, हैं और रहेंगे

राउत बोले- महाराष्ट्र में हम बड़े भाई थे, हैं और रहेंगे

मुंबई: लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में बीजेपी के अहम सहयोगी शिवसेना के तल्ख तेवर बरकरार हैं। मुंबई में पार्टी सुप्रीमो उद्धव ठाकरे के साथ शिवसेना के सांसदों की बैठक के बाद संजय राउत के बयान से इसके साफ संकेत मिले हैं। शिवसेना और बीजेपी के बीच अभी सीट बंटवारे पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हो पाया है। बता दें कि राज्य में इसी साल विधानसभा के चुनाव भी होने हैं। पिछली बार शिवसेना और बीजेपी ने अलग-अलग विधानसभा चुनाव लड़ा था। मुंबई में पार्टी नेताओं की बैठक से बाहर निकलते हुए राज्यसभा सांसद संजय राउत ने चेतावनी भरे लहजे में कहा, 'महाराष्ट्र में हम बड़े भाई हैं। हम बड़े भाई थे और बड़े भाई बने रहेंगे।' इससे पहले खबर थी कि बीजेपी के साथ गठबंधन के लिए शिवसेना ने कुछ शर्तें रखी हैं और दोनों पार्टियां समझौते के काफी करीब हैं। राउत से जब शिवसेना और बीजेपी के बीच बराबर-बराबर
भाई ने उसे डांटा था, बदला लेने के लिए उसने बच्चे की जान ले ली

भाई ने उसे डांटा था, बदला लेने के लिए उसने बच्चे की जान ले ली

मुंबई: मुंबई पुलिस ने एक 22 साल के युवक को गिरफ्तार किया है। नौशाद अंसारी नाम के इस युवक पर आरोप है कि उसने अपने भाई के सात वर्षीय बच्चे को अगवाकर उसकी हत्या कर दी। उसने अपने भाई ने उसे डांटा था, जिससे वह नाराज था और बदला लेने के लिए उसने बच्चे की जान ले ली। पुलिस ने नौशाद को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। देवनगर के रफी नगर में रहने वाले बच्चे पिता की ओर से शनिवार को शिवाजी नगर पुलिस में बच्चे के लापता होने की शिकायत की गई। पुलिस ने बच्चे को अगवा मानकर उसकी जांच शुरू कर दी। रविवार की सुबह बच्चे की लाश गोवंडी के पास सड़क पर पड़ी मिली। इंस्पेक्टर दीपक पगारे ने बताया कि बच्चे के परिवार में उसके माता पिता के अलावा चाचा नौशाद भी साथ रहता था। नौशाद जरी का काम करता था। पुलिस ने सभी से पूछताछ की गई तो नौशाद के जवाब से पुलिस संतुष्ट नहीं हुई। उन्हें उसके ऊपर कुछ शक हुआ। इतना ही नहीं पुलिस को पता च
10 रुपए के चलते शराब के नशे में महिला की हत्या कर खाड़ी में फेंका, ३६ घंटो में रिक्शा चालक गिरफ्तार

10 रुपए के चलते शराब के नशे में महिला की हत्या कर खाड़ी में फेंका, ३६ घंटो में रिक्शा चालक गिरफ्तार

मुंबई :बांगुर नगर पुलिस ने एक रिक्शा चालक को 40 वर्षीय महिला की हत्या के मामले गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार २४/१/२०१९, के दिन शाम ५ बजे के दरमियान बांगुर पुलिस स्टेशन की हद्द में, गणेश घात,गोरेगाव पश्चिम मुंबई में खाड़ी के पास के कीचड़ में एक महिला बेहोश पड़ी है ऐसी सूचना बांगुर नगर के पुलिस ठाणे के अधिकारियों को मिली। सुचना मिलते ही बांगुर नगर पुलिस थाने के अधिकारी व थाने अमलदार घटना स्थल पर पहुंचे। उस जगह खाड़ी के कीचड़ में पुलिस अधिकारियों को एक महिला की लाश मिली जिसकी उम्र लगभग ४० वर्ष थी लेकिन महिला कौन है इसकी जानकारी पाने के लिए पुलिस अधिकारियों आस पास की जगह में छान बीन शुरू की। पुलिस को पता चला के यह महिला का नाम नूरी है। इसके बाद वारदात की जगह पर महिला की माँ पहुँची और उसने पुलिस को बताया के “यह मेरी बेटी है। इसका नाम नाज़्मा उर्फ़ नूरी नेक मुहम्मद खान उम्र ४० वर्ष है”। म
खुद को गुजरात का डीजीपी बताने के साथ ही सत्ता तथा प्रशासन में ऊपर तक पहुंच बताने वाले एक ठग

खुद को गुजरात का डीजीपी बताने के साथ ही सत्ता तथा प्रशासन में ऊपर तक पहुंच बताने वाले एक ठग

मुंबई/वडोदरा: खुद को गुजरात का डीजीपी बताने के साथ ही सत्ता तथा प्रशासन में ऊपर तक पहुंच बताने वाले एक ठग को रेप केस में गिरफ्तार किया गया है। क्राइम ब्रांच ने गुजरात के रहने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा अमित शाह के साथ में अपनी फर्जी तस्वीर दिखाकर लोगों से ठगी करता था। क्राइम ब्रांच यूनिट XI ने इंस्पेक्टर चिमाजी आधव और घाग की अगुवाई में आरोपी भूपेंद्र व्यास को वडोदरा से अरेस्ट करने के बाद उसे मलवानी पुलिस को सौंप दिया। रेप का आरोप लगाने वाली एक विधवा महिला है, जिसके अनुसार 2017 में व्यास ने शादी का झांसा देकर उसके साथ होटल में रेप किया था। पुलिस के अनुसार आरोपी हिस्ट्रीशीटर है और वह सत्ता तथा प्रशासन में ऊपर तक पहुंच बताकर पैसे ऐंठता था। पुलिस ने बताया कि आरोपी व्यास अपने 'शिकार' को टार्गेट करने के लिए एसयूवी में घूमता था। इंस्पेक्टर आधव ने बताया, '201
तानाशाह की तरह व्यवहार कर रहे हैं मोदी: अशोक चव्हाण

तानाशाह की तरह व्यवहार कर रहे हैं मोदी: अशोक चव्हाण

मुंबई: कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख अशोक चव्हाण ने शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक तानाशाह की तरह बर्ताव कर रहे हैं और सत्तारूढ़ बीजेपी अपने राजनीतिक फायदे के लिए सामाजिक अशांति पैदा करने की कोशिश कर रही है। देश के 70वें गणतंत्र दिवस के मौके पर यहां कांग्रेस कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चव्हाण ने आरोप लगाया कि बीजेपी संविधान को कुचल रही है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट होने और संविधान को बचाने के लिए बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार को हटाए जाने का आह्वान किया।  चव्हाण ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी एक तानाशाह की तरह बर्ताव कर रहे हैं। सत्तारूढ़ पार्टी राजनीतिक फायदे के लिए सामाजिक अशांति पैदा करने की कोशिश कर रही है।’ उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार के सत्ता में आने के बाद से दलितों, अल्पसंख्यकों के ख
बॉम्बे हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार की यह कहकर काफी खिंचाई की है कि वह काफी ‘असंवेदनशील’ है,

बॉम्बे हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार की यह कहकर काफी खिंचाई की है कि वह काफी ‘असंवेदनशील’ है,

मुंबई: बॉम्बे हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार की यह कहकर काफी खिंचाई की है कि वह काफी 'असंवेदनशील' है, क्योंकि वह अप्रैल 2014 में हुए कुख्यात शक्ति मिल्स गैंगरेप के दोषियों को दी गई फांसी की सजा की पुष्टि करने के लिए शीघ्र सुनवाई करने में विफल रही है। न्यायाधीश एएस ओक और न्यायाधीश एएस गडकरी ने ट्रॉयल कोर्ट से पहले ही फास्ट ट्रैक कोर्ट ने आरोपियों को दोषी करार दे दिया था। लेकिन जून 2014 में महाराष्ट्र सरकार ने याचिका दायर करते हुए दोषियों को दी गई फांसी की सजा की हाई कोर्ट से पुष्टि कराने को कहा था। लेकिन इस मामले की सुनवाई तेजी से नहीं हो पा रही है। उसके बाद सुनवाई दिसंबर 2014 में हुई और फिर इस साल जनवरी में हुई, यानी चार साल बाद। कोर्ट ने कहा कि 'यह महत्वपूर्ण मामले हैं और हम नहीं जानते कि इतने महत्वपूर्ण मामलों में सरकार की असंवेदनशीलता पर क्या कहा जाए। क्या यह सरकार की ड्यूटी नहीं है कि व
खड़ी हुई कार में आग लगने से 15 कारें आई चपेट में

खड़ी हुई कार में आग लगने से 15 कारें आई चपेट में

मुंबई: मुंबई के पास वसई इलाके में रविवार तड़के खड़ी हुई एक कार में आग गई गई. इसके बाद आग ने वहां पास में खड़ी 15 और कारों को अपनी जद में ले लिया और तेजी से पूरे इलाके में फैल गई. घटना वसई के मालाजी पाड़ा क्षेत्र की है. हालांकि, अभी आग पर काबू पा लिया गया है. लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां अभी भी मौके पर मौजूद हैं. घटना में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है.