बीजेपी नेताओं की हत्या, विरोध में सड़क पर कार्यकर्ता
मध्य प्रदेश में सरकार बदलते ही अपराध और अपराधियों का तरीका भी बदल गया है. महज एक सप्ताह में हुई 4 राजनीतिक हत्याओं और बीजेपी नेताओं पर हमलों का मामला जोर-शोर से उठ रहा है. रविवार को बड़वानी में भाजपा के मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकरे को बेरहमी से हत्या के बाद अब इसकी गूंज दिल्ली तक सुनाई दे रही है. बीजेपी ने इन हत्याओं को राजनीतिक करार दिया है और इसके खिलाफ वह सड़कों पर उतर आई है.
कब और कैसे हुई बीजेपी नेताओं की हत्याएं
रविवार को बड़वानी में भाजपा के मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकरे को बेरहमी से मार डाला गया. वह सुबह की सैर पर निकले थे तभी उनकी पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गई. मनोज के चेहरे पर चोट के गंभीर निशान मिले हैं. शव के पास खून से सना हुआ पत्थर भी मिला था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अभी हत्यारों के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है. पिछले पांच दिंनो में तीन हत्याएं।प्रदेश म