
कल्याण के गोविंदवाड़ी रोड पर लोहे की छड़ें गिरने से बड़े हादसे की आशंका…
कल्याण: कल्याण शहर के बाहर सबसे व्यस्त सड़क गोविंदवाड़ी रोड की हालत बेहद खराब है। इस सड़क पर कंक्रीट सड़क के नीचे लोहे की सरिया निकल आई है। किसी दोपहिया वाहन सवार का पहिया इन सरियों में फंसने या किसी भारी वाहन के पहिए इन सरियों में फंसने से इस सड़क पर बड़ा हादसा होने की आशंका राहगीर जता रहे हैं।इस सड़क पर नियमित रूप से यात्रा करने वाले यात्रियों को पता है कि सड़क पर लगे लोहे के सरिये बाहर निकल आये हैं. लेकिन अगर इस सड़क पर चलने वाले वाहन चालक को इन लोहे की सरियों के बारे में जानकारी न हो और वह तेज रफ्तार में हो तो उसके वाहन के इन सरियों में फंसने और गंभीर दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। भिवंडी, ठाणे से आने वाले अधिकांश वाहन दुर्गाडी किले से गोविंदवाड़ी लूप रोड से पैट्रीपूल होते हुए अपने गंतव्य तक जाते हैं।भारी बारिश होने पर भी कई बार गोविंदवाड़ी रोड पर पानी भर जाता है. इस रुके हुए प