गुजरात में बना था कातिलाना ड्रग, कई सौ करोड़ का ड्रग विदेश भेजे जाने का शक
मुंबई, ऐंटी-नार्कोटिक्स सेल की आजाद मैदान यूनिट ने तीन दिन पहले हजार करोड़ रुपए का फेंटानिल ड्रग जब्त किया था। जांच में पता चला है कि इसका उत्पादन गुजरात में हुआ था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि ड्रग की फैक्ट्रियों की तलाश में मुंबई से चार टीमें गुजरात के चार शहरों राजकोट, अहमदाबाद, वडोदरा और वापी भेजी गई हैं। इस अधिकारी के अनुसार, सभी आरोपी बहुत ही शातिर हैं। वे जांच अधिकारियों को काफी घूमा रहे हैं लेकिन उनके मोबाइल लोकेशन के आधार पर इतना स्पष्ट है कि वह फेंटानिल ड्रग का कारोबार गुजरात से ही कर रहे थे। गुजरात में फेंटानिल ड्रग के प्रडक्शन की बात ने जांच एजेंसियों के इसलिए होश उड़ा दिए हैं, क्योंकि अभी तक यह ड्रग चीन में ज्यादा बनाई जाती थी। जांच में यह भी बात सामने आई कि इस ड्रग को एयर कार्गो के जरिए मैक्सिको भेजा जाना था। आरोपियों ने जो मोडस ऑपरेंडी बनाई थी, उसमें वह मिक्स प्र